संजय लीला भंसाली ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की घोषणा कर दी है। यह भी तय हो गया है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसके बाद खबर है कि संजय लीला भंसाली जल्द ही अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर सकते हैं।
बीते दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह काफी चर्चा में थी। लेकिन सलमान खान के फिल्म छोड़ देने के बाद यह बंद हो गई। इसके बाद भंसाली ने आलिया भट्ट के साथ अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की घोषणा की थी। यह फिल्म हुसैन जैदी के उपन्यास द माफिया च्ीन्स ऑफ मुंबई पर बेस्ड है। सूत्रों के मुताबिक भंसाली जल्द ही अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा करेंगे। इस फिल्म के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन चर्चाएं जोरों पर हैं।
पिछले महीने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को भंसाली के ऑफिस में देखा गया था। चर्चा है कि एक बार फिर से यह जोड़ी भंसाली की फिल्म में दिखाई दे सकती है। इसके अलावा कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यन भी संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर दिखे थे। खबरों की मानें तो कार्तिक भी फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।
दिवाली जा चुकी है, लेकिन अभी भी इसका खुमार लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है। फिल्म स्टार्स और अन्य सिलेब्रिटीज भी इसके जोश से अभी बाहर नहीं निकल पाए हैं। तभी तो अभी भी सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और विडियो जमकर शेयर किए जा रहे हैं और वे वायरल भी हो रहे हैं।
ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एकता कपूर और राजकुमार राव डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माए गए सुपरहिट गाने अंखियों से गोली मारे थिरकते नजर आ रहे हैं। जिस धुन और देसी स्टाइल में दोनों नाच रहे हैं, वह काफी दिलचस्प है। उनके डांसिंग स्टाइल से आप भी रिलेट करने लगेंगे।
इस विडियो को एकता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। विडियो पोस्ट करते हुए एकता ने लिखा, इसे शेयर करना ही था। मुझे डांस करना नहीं आता पर मुझे लगता है कि जूम्बा और मेरे पार्टनर ने मेरी मदद की। दिवाली पर एक छोटा सा गेट टुगेजर जो बाद में राजकुमार राव के साथ मेरे डांस से और भी मजेदार हो गया।
बता दें कि राजकुमार राव ने अपना बॉलिवुड डेब्यू एकता कपूर के प्रॉडक्शन की फिल्म रागिनी एमएमएस से किया था और तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। इस फिल्म के बाद वह हाल ही में एकता के प्रॉडक्शन की ही फिल्म जजमेंटल है क्या में नजर आए।
हाउसफुल 4 रिलीज के काफी पहले से चर्चा में है। लेकिन रिलीज के बाद यह फिल्म अपने कलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। 25 अक्टूबर को रिलीज हुई हाउसफुल 4 ने 4 दिन में ही करीब 85 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि कुछ लोगों को यह आंकड़ा सही नहीं लग रहा है और उन्होंने इसे फेक बताया। इस पर अब फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले ऐक्टर अक्षय कुमार का जवाब आया है।
अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, हमें प्यार करने और हमारे साथ हंसने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया। आज हम जहां भी हैं वह आप सभी के प्यार की वजह से हैं। मैं अपने उन फैन्स और दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने बिना किसी शर्त हाउसफुल 4 को इतना प्यार दिया। हमें यह दिखाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया कि इस दुनिया में नफरत को सिर्फ प्यार से ही हराया जा सकता है।
बता दें कि हाउसफुल 4 घोषणा के वक्त से भी चर्चा में बनी हुई थी। ट्रेलर रिलीज होने के बाद भी फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया गया। लेकिन जब रिलीज हुई तो इसे फिल्म क्रिटिक्स ने बेहद खराब रिव्यूज दिए। लेकिन ऐसे रिस्पॉन्स के बाद भी हाउसफुल 4 जबरदस्त कमाई कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। शायद यही बात लोगों को हजम नहीं हुई और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। अपने इस ट्वीट के जरिए अक्षय ने इसी नेगेटिविटी का जवाब दिया है।
हाउसफुल 4 में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, चंकी पांडे, पूजा हेगड़े और बोमन ईरानी भी नजर आए। इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय को लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी से पहचान मिली थी और इसके बाद धारावाहिक नागिन से मौनी लोगों के बीच काफी चर्चित हो गईं।
इसके बाद मौनी ने बॉलीवुड में अपना किस्मत आजमाया, अपने अब तक के इस सफर में खुद के स्टारडम का श्रेय मौनी छोटे पर्दे को देती हैं और कहती हैं कि वह एक गर्वित टेलीविजन अभिनेत्री हैं।
साल 2007 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी में कृष्णा तुलसी के किरदार से मौनी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा, इसके बाद वह देवों के देव..महादेव, नागिन, जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क जैसे कार्यक्रमों में नजर आईं।
क्या अपने शूटिंग करियर का श्रेय वह छोटे पर्दे को देती हैं?
इसके जवाब में मौनी ने कहा, श्रेय? मैं एक बहुत गर्वित टीवी एक्टर हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं, वह टीवी ने मुझे बनाया है। इसने मुझे सबकुछ दिया है। मैं हमेशा एकता (कपूर) की ऋणी रहूंगी। मैं जो कुछ भी हूं वह बालाजी टेलीफिल्म्स और एकता कपूर की वजह से हूं। मैंने टीवी में नौ साल काम किया है और इसके बाद मुझे ये चार बेहतरीन फिल्में मिली हैं, मुझे यह चांस लेना था क्योंकि अभी नहीं तो कब?
साल 2018 में 34वर्षीय इस अभिनेत्री ने फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में कदम रखा, इसमें उनके साथ अक्षय कुमार थे। इसके बाद वह रोमियो अकबर वॉल्टर में नजर आईं और अब मौनी, राजकुमार राव के साथ मेड इन चाइना में नजर आएंगी।
मौनी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं और मैं हमेशा से ही काफी संतुष्ट प्रकृति की इंसान रही हूं। मैं अपने वर्तमान को लेकर संतुष्ट हूं और भविष्य को लेकर बहुत लालची हूं और मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है क्योंकि जब आप अपने वर्तमान को 100 प्रतिशत देंगे तो आपकी जिंदगी में इसका लाभ आपको आगे मिलेगा।
आगे की क्या योजना है? इस पर मौनी ने कहा, मैं हर शैली में काम करना चाहती हूं, हर तरह का किरदार निभाना चाहती हूं, मैं एक लालची अभिनेत्री हूं और उम्मीद करती हूं कि मुझे मौके, किरदार, और अच्छे स्क्रिप्टर मिले।
हॉरर कॉमेडी शैली में अभिनेत्री कियारा आडवाणी की दो फिल्में अगले कुछ महीनों में आ रही हैं। कियारा लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी और भूल भुलैया 2 में वह कार्तिक आर्यन संग दिखाई देंगी।
कियारा ने कहा, मैंने कभी भी इस शैली (हॉरर-कॉमेडी) में काम करने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन लक्ष्मी बॉम्ब के बाद भूल भुलैया2 आ रही है, ये दोनों ही काफी अलग तरह की फिल्में हैं, इसलिए मैं बेहद उत्साहित हूं।
लक्ष्मी बॉम्ब के बारे में कियारा ने कहा, हमने इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और हम इसे बेहतरीन मनोरंजक बनाने की हम उम्मीद करते हैं क्योंकि मुझे यकीन है कि उम्मीदें काफी ज्यादा होंगी। मैं अक्षय कुमार सर की भूल भुलैया की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। यह पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसे मैंने देखा था।
भूल भुलैया 2 के निर्देशक अनीस बज्मी हैं और भूषण कुमार इसके निर्माता है। यह साल 2007 में आई हिट फिल्म भूल भुलैया की सीच्ेल है, अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था।
भूल भुलैया 2 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी।
राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित लक्ष्मी बॉम्ब साल 2011 में आई तमिल हिट फिल्म मुनी 2 : कंचना की रीमेक है। फिल्म में अक्षय के साथ कियारा भी हैं। यह फिल्म 22 मई, 2020 को रिलीज होगी।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने जबसे मीडिया के सामने अपने रिश्ते को कबूला है, तब से इनकी शादी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। कुछ दिन पहले ही आलिया-रणबीर की शादी का फेक कार्ड भी खूब वायरल हुआ।
जिसपर आलिया की मां सोनी राजदान ने अपनी सफाई भी दी। अब खबर आ रही है कि आलिया और रणबीर नवंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबर के मुताबिक, तो आलिया और रणबीर दो हफ्तों में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल फ्रांस में शादी करेगा।
उनकी शादी के लिए शेफ रितु डालमिया को केटरिंग के अरेंजमेंट के लिए अप्रोच किया गया है। बता दें कि अनुष्का-विराट की शादी में भी रितु ने ही केटरिंग सर्विस दी थी। हालांकि इस पर दोनों के परिवार से कोई आधिकारिक बयान नहीं मिल पाया है। आपको बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी बीते साल नवंबर में ही शादी की थी।
हालांकि दीपिका-रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कार्ड बकायदा पोस्ट कर फैंस को इसकी जानकारी दी थी। आलिया-रणबीर की फिल्मों की बात करें, तो आलिया इन दिनों अपनी पापा महेश भट्ट की फिल्म सडक़ की शूटिंग में व्यस्त हैं वहीं रणबीर ने भी शमशेरा की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में एक ऐड में नजर आया यह कपल आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करने जा रहा है। वहीं बीते दिनों उनकी शादी का फेक कार्ड भी वायरल हो चुका है जिसके बारे में आलिया ने कहा था कि उड़ती-उड़ती खबर है, उड़ती रहेगी।