बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर अब ट्रोलिंग की परवाह नहीं करतीं हैं। सोनाक्षी ने अपने मोटापे पर निशाना साधकर ट्रोलिंग करने वालों को करारा जवाब देते हुए आड़े हाथों लिया। सोनाक्षी ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें मिलने वाले संदेशों को पढ़ते हुए देखा जा सकता है।
सोनाक्षी ने वीडियो को शेयर कर कमेंट किया,कमरे में बैठे हाथी के बारे में बात करते हैं। वर्षों तक मुझे मेरे वजन के कारण ट्रोल किया गया। मुझे कभी भी इसपर रिएक्शन देने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि मेरा उद्देश्य इससे बड़ा है।
सोनाक्षी ने कहा,ट्रोल करने वाले वे लोग है जो सिर्फ तुम्हारे वाइब को मारना चाहते हैं। इन लोगों के पास हर समय दूसरों को जज करने के अलावा और कोई काम नहीं होताद्य इसलिए वे कुछ भी कहते हैं। कभी-कभी हमें गुस्सा, दु:ख या सुन्न महसूस करते हैं, लेकिन अब हम इसपर सिर्फ हंसते हैं क्योंकि ये लोग क्या हैं, एक मजाक है। 30 किलोग्राम वजन कम करने के बाद भी ट्रोलर्स इस पर कायम हैं। अब वह भाड़ में जाए क्योंकि सोनाक्षी यहां एक कारण से हैं। मैंने इसे वैसे ही बनाया है जैसे मैं हूं और मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। इनसे मेरा कुछ नहीं बिगड़ता, मेरा वजन भी नहीं और नहीं मेरी छवि को कोई नुकसान होता हैं। मुझे मेरा उद्देश्य बड़ा बनाता है।
सैफ अली खान की आने वाली फिल्म जवानी जानेमन पहले अगले महीने ही रिलीज होने वाली थी। हालांकि, लीड ऐक्टर के दूसरे कमिटमेंट्स के कारण यह पोस्टपोन हो गई है।
डायरेक्टर नितिन कक्कड़ के इस फैमिली ड्रामा में सैफ के अलावा तब्बू और न्यूकमर आलिया फर्नीचरवाला भी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 2020 के लिए बढ़ा दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि डायरेक्टर फिल्म के लिए सैफ के साथ एक प्रमोशनल सॉन्ग शूट करना चाहते हैं। इसके लिए ऐक्टर का एक खास लुक में होना जरूरी है लेकिन सैफ ने पहले ही एक दूसरे प्रॉजेक्ट की भी शूटिंग शुरू कर दी है और आगे उनका शेड्यूल और भी पैक्ड है। यही वजह है कि फिल्म के प्रमोशनल सॉन्ग में देरी हो रही है।
बता दें, जवानी जानेमन में पिता और बेटी के रिलेशनशिप को दिखाया जाएगा। फिल्म सैफ के प्रॉडक्शन हाउस में बन रही है। टीम ने बड़े पैमाने पर फिल्म की शूटिंग लंदन में की है।
साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म बिगिल ने बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगा दी है। मेगा बजट के इस स्पॉर्ट्स ड्रामा ने ग्लोबल मार्केट में सिर्फ 5 दिनों में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
यह तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो गई है। डायरेक्टर ऐटली की यह फिल्म टिकट विंडो पर नए बेंचमार्क सेट कर रही है। चूंकि 8 नवंबर तक कोई बड़ी रिलीज नहीं है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बिगिल डोमेस्टिक मार्केट में अपना प्रभुत्व बनाए रखेगी।
फिल्म का इंटरवेल सीच्ंस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। खास बात यह है कि यह डायरेक्टर ऐटली का भी फेवरिट सीन है। 180 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म में नयनतारा, जैकी श्रॉफ, योगी बाबू जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं।
बिगिल बॉलिवुड फिल्ममेकर करण जौहर को भी काफी पसंद आई है। कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ की थी। बता दें, लंबे वक्त से ऐसी चर्चा भी है कि शाहरुख खान अब डायरेक्टर ऐटली के साथ फिल्म कर सकते हैं।
साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से बॉबी देओल ने बतौर हीरो बॉलिवुड में धमाकेदार एंट्री की थी। इसके बाद, उन्होंने गुप्त, सोल्जर और अजनबी जैसी फिल्मों से कामयाबी का स्वाद चखा और करियर में उन्होंने कई असफलताओं का भी सामना किया। बॉबी का कहना है कि उन्होंने वाकई में अपने स्टारडम को भुनाया नहीं। बॉबी ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया, ‘मैंने वाकई में अपने स्टारडम को नहीं भुनाया, मुझे लगता है कि हर किसी की किस्मत लिखी होती है, लेकिन अगर आप कड़ी मेहनत करते रहे तो आगे का रास्ता कभी बंद नहीं होता। एक ऐक्टर के तौर पर आप हमेशा जिंदगी में काफी कुछ हासिल कर सकते हैं।’
बॉबी ने साल 2018 में चार साल के लंबे अंतराल के बाद ‘रेस 3’ से बड़े पर्दे पर वापसी की और अब उन्हें अपनी अगली पारी का इंतजार है। हाल ही में उनकी मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल इस दिवाली वीकेंड में रिलीज हुई है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी इस नई पारी की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जहां मुझे ऐसे किरदारों को निभाने का मौका मिला जो मेरे कंफर्ट जोन से बिल्कुल बाहर है। मुझे वाकई में अभी इस हैप्पी जोन में होने की खुशी है।’
नब्बे के दशक में बॉबी ने अपनी फिल्मों से दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था, अपने अब तक के इस सफर को वह किस तरह से देखते हैं? इसके जवाब में बॉबी ने कहा, ‘नब्बे के दशक और साल 2000 और उसके आसपास के सालों में यह सफर मेरे लिए काफी बेहतरीन रहा। अच्छा महसूस होता है कि मैं अभी भी काम कर रहा हूं और ऐसा अभिनेता बनने में सक्षम हूं जिसे अभी दिलचस्प किरदार निभाने का मौका मिलता है।’
रेस 3 और हाउसफुल 4 दोनों ही फिल्में मल्टीस्टारर है। क्या उन्हें इस तरह की फिल्मों में कई कलाकारों के बीच अपनी प्रतिभा के छिप जाने का डर रहता है? इस पर बॉबी ने कहा, ‘खुद के नजरअंदाज होने का यह सवाल कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं कभी सोचता ही नहीं हूं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि इन फिल्मों की फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना काफी अच्छी बात है, क्योंकि इन फिल्मों को देखने कई लोग जाते हैं। मेरे लिए जिसने अपने करियर की शुरुआत फिर से की है, यह युवा पीढ़ी द्वारा देखे जाने का एक बेहतर अवसर है, जिसने मेरे काम को उतना नहीं देखा है जितना कि पुरानी पीढ़ी ने देखा है।’
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी काफी चर्चा में है। अब जो अफवाहें उड़ती हुई सुनने में आ रही हैं, उनमें बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट के ऑपोजि़ट हो सकते हैं अजय देवगन।
जैसा कि हम सभी जानते हैं इस फिल्म में आलिया लीड रोल में नजर आनेवाली हैं। 1960 की कहानी के दर्शाने वाली इस फिल्म में रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की कहानी होगी, जिसमें आलिया पावरफुल किरदार में दिखेंगी। अब आलिया के ऑपोजि़ट अजय देवगन को देखना वाकई मजेदार होगा, जो गंगुबाई को माफिया डॉन का काम सिखाते हुए उनके प्यार में पड़ जाते हैं।
फिल्म से जुड़ा यह डिवेलपमेंट पिछले वीक ही हुआ है, जब अजय और भंसाली आनंद पंडित की दिवाली पार्टी में एक-दूसरे से मिले थे। दोनों घंटों एक-दूसरे से बातचीत करते दिखे और इसके कुछ दिन बाद दोनों भंसाली के ऑफिस में भी मिले। कहा जा रहा है कि डायरेक्टर ने ऐक्टर को दो अन्य फिल्मों का ऑफर दिया है, जिसमें अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होनेवाली उनकी फिल्म बैजू बावरा भी शामिल है। कहा जा रहा है कि अजय को तानसेन के रोल के लिए सम्पर्क किया गया है, लेकिन उन्हें गंगूबाई वाला कैरक्टर ज्यादा पसंद आया है।
इसके अलावा भंसाली ने उन्हें एक और ऐक्शन पैक्ड फिल्म का ऑफर दिया है। खैर, फिलहाल तो आलिया और अजय को साथ देखना वाकई फैन्स के लिए काफी मजेदार होगा। बता दें कि गंगूबाई मुंबई की माफिया च्ीन थी जिसका पहुंच माफिया से लेकर नेताओं तक थी। इसी पहुंच ने गंगूबाई को च्ीन बना दिया था।
इन दिनों ऐक्ट्रेस कृति सेनन बॉलिवुड की बिजी ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। हाल ही में उनकी फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज हुई है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। अब कृति ने अपनी अगली फिल्म मिमी की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का पहला शेड्यूल राजस्थान में शुरू हुआ है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए कृति सेनन ने कहा, इस महिला केंद्रित फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह फिल्म एक बहुत ही अहम मुद्दे पर प्रकाश डालती है।
कृति इस फिल्म को अपने करियर में मील का पत्थर मानती हैं क्योंकि उनके मुताबिक यह उनके करियर का अब तक का सबसे मजबूत रोल है। इस फिल्म की मुख्य कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द ही घूमती है।
कृति खुश हैं लेकिन साथ में नर्वस भी क्योंकि अभी उन्हें इस फिल्म के ढेरों तैयारियां करनी हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए कृति लुका छुपी डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और को-स्टार पंकज त्रिपाठी के साथ दोबारा काम करने जा रही हैं। इस फिल्म के अलावा कृति पानीपत में भी नजर आएंगी। साथ ही फिल्म पति पत्नी और वो में भी उनका एक स्पेशल अपियरेंस में नजर आएंगी।