मनोरंजन

डार्क सर्कल दूर करने में मदद करेगी हल्दी
Posted Date : 05-Nov-2019 12:00:25 pm

डार्क सर्कल दूर करने में मदद करेगी हल्दी

क्या आपसे भी अक्सर लोग यही कहते हैं कि आप अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी दिखती हैं? क्या लोग अक्सर आपका चेहरा देखकर आपको बीमार और थका हुआ कहते हैं? अगर इन सभी सवालों का जवाब हां है तो इन सारी चीजों के लिए सिर्फ एक चीज है जिम्मेदार है और वह है आपकी आंखों के आसपास मौजूद काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स। फिर चाहे ये लैपटॉप या कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने देर तक काम करने की वजह से हो या फिर नींद पूरी न होने की वजह से या फिर दिनभर के काम और तनाव की वजह से...
वजह चाहे जो हो डार्क सर्कल्स आपके चेहरे की खूबसूरती छीन लेते हैं और आप अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी दिखने लगती हैं। ऐसे में अगर आप भी डार्क सर्कल्स की वजह से परेशान हैं तो स्ट्रेस लेने या फिर केमिकल्स से भरे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स यूज करने की बजाए किचन में मौजूद घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं और वह नुस्खा है हल्दी का। अच्छी बात ये है कि हल्दी का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और ये आंखों के आसपास की स्किन को हाइड्रेट कर डार्क सर्कल्स दूर करने में मदद करती है।
हल्दी का पेस्ट करेगा जादू जैसा असर
अपने ऐंटि-इन्फ्लेमेट्री और ऐंटिऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज की वजह से हल्दी, डार्क सर्कल्स को दूर करने में कारगर साबित हो सकती है। इसके लिए 2 चम्मच हल्दी पाउडर में 1 चम्मच दही और नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर पेस्ट बनाकर आंखों के आसपास मौजूद डार्क सर्कल्स पर अच्छी तरह से लगा लें। करीब 15-20 मिनट के लिए इस पेस्ट को लगा रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। बेहतर नतीजों के लिए हल्दी के इस पेस्ट को हर दिन सोने से पहले लगाएं और फिर देखें डार्क सर्कल्स कैसे गायब हो जाएंगे।
ये नुस्खे भी आएंगे काम
- ऑरेंज जूस में ग्लिसरीन मिलाएं और डार्क सर्कल पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। हफ्ते में 3 बार ये नुस्खा अपनाएं।
- टमाटर के जूस को आंखों के आसपास लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर पानी से धो लें।
- खीरे के जूस को हर दिन डार्क सर्कल्स पर लगाएं और 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। डार्क सर्कल्स कम हो जाएंगे।
- विटमिन ई से भरपूर बादाम का तेल भी डार्क सर्कल्स दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।

इंटरनेट पर छाया जाह्नवी कपूर का चांदनी लुक, मिलने लगे शादी के ऑफर
Posted Date : 04-Nov-2019 11:48:37 am

इंटरनेट पर छाया जाह्नवी कपूर का चांदनी लुक, मिलने लगे शादी के ऑफर

जाह्नवी कपूर को भले ही उनके जिम लुक के लिए कितना ही ट्रोल किया जाता रहा हो, लेकिन जाह्नवी ने ट्रोलर्स को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। और तो और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की स्टाइलिश ऐक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है। ट्रडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स को वह बड़ी ही आसानी से कैरी कर लेती हैं। 
हाल ही में जाह्नवी को वाइट कलर की साड़ी में स्पॉट किया गया। इसके साथ उन्होंने डीप बैक वाला स्टाइलिश ब्लाउज पहना था। जाह्नवी के इस लुक को देख फैन्स को श्रीदेवी की याद आ गई। लोगों ने जाह्नवी के इस लुक को फिल्म चांदनी वाली श्रीदेवी से कंपेयर कर दिया और कहा कि जाह्नवी को वाइट साड़ी में देख चांदनी जैसा फील आ रहा है।
वहीं एक फैन ने लिखा, जाह्नवी आप वाइट साड़ी में ज्यादा हॉट लगती हो। वहीं एक यूजर ने तो जाह्नवी को शादी के लिए प्रपोज ही कर दिया। उसने लिखा, जाह्नवी क्या आप मुझसे शादी करोगी?
बता दें कि जाह्नवी ने यह वाइट साड़ी अपनी फैमिली की दिवाली आफ्टर पार्टी में पहनी थी और इसमें वह काफी गॉर्जस लग रही थीं। उनकी बहनों यानी ऐक्ट्रेसेस सोनम कपूर और अंशुला कपूर ने भी उनकी खूब तारीफ की।
जाह्नवी के फिल्मी प्रॉजेक्ट्स की बात करें, तो वह आने वाले वक्त में रूहीअफ्जा,करगिल गर्ल और दोस्ताना 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। जहां रूहीअफ्जा एक हॉरर कॉमिडी है और उसमें राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, रॉनित रॉय और आमना शरीफ नजर आएंगी, वहीं करगिल गर्ल इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायॉपिक है, जिसमें जाह्नवी गुंजन के रोल में हैं। जबकि दोस्ताना 2 में उनके ऑपोजिट कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इसके प्रीच्ल में प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और गाने भी टॉप में रहे।

सूर्यवंशी के लिए गोलमाल की तरह कार्निवल सॉन्ग शूट करेंगे अक्षय कुमार
Posted Date : 04-Nov-2019 11:48:15 am

सूर्यवंशी के लिए गोलमाल की तरह कार्निवल सॉन्ग शूट करेंगे अक्षय कुमार

हाउसफुल 4 में अपने ऐक्ट से फैंस को हंसाने वाले अक्षय कुमार अब एक बार फिर ऐक्शन मोड में लौटने को तैयार हैं। वह अगली फिल्म सूर्यवंशी में किक्स और पंच लगाते नजर आएंगे। 
फिल्म का एक महीने का लंबा शेड्यूल हैदराबाद में प्लान हुआ है जो कि नवंबर के आखिर तक चलेगा। एक ग्रैंड सॉन्ग पर भी काम चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अक्षय के साथ बड़े पैमाने पर एक कार्निवल सॉन्ग शूट करने की प्लानिंग की है। यह कुछ गोलमाल अगेन और सिंबा के डांस नंबर्स जैसा होगा। 
कहा जा रहा है कि गाना अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और सूर्यवंशी की बाकी स्टारकास्ट पर फिल्माया जाएगा। इसमें करीब 300 बैकग्राउंड डांसर भी शामिल होंगे।
रिपोर्ट की मानें तो अक्षय रामोजी फिल्म सिटी में एक कार चेज सीच्ंस भी शूट करेंगे जहां फिल्म का काफी हिस्सा फिल्माया जाना है। बता दें, सूर्यवंशी मार्च 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हाउसफुल 4 की शानदार कमाई से बेहद खुश हैं पूजा हेगड़े
Posted Date : 04-Nov-2019 11:48:03 am

हाउसफुल 4 की शानदार कमाई से बेहद खुश हैं पूजा हेगड़े

अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी है. पांच दिनों में ही इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी. अब फिल्म तेज़ी से 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है. ऐसे में फिल्म की पूरी टीम इस शानदार कमाई से काफी खुश है.
अभिनेत्री पूजा हेगड़े अपनी फिल्म हाउलफुल 4 के 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल होने से बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रशंसकों का आभार जताया है. पूजा ने कहा, जब फिल्म अच्छी कमाई करती है तो बेहद खुशी होती है क्योंकि इसका मतलब है कि दर्शकों को यह पसंद आई है और लोग इसे देख रहे हैं. हमने पागलपंती और हास्य से भरपूर फिल्म बनाई है और फिल्म को सराहने के लिए मैं दर्शकों की शुक्रगुजार हूं.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ‘हाउसफुल 4’ के छठे दिन की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. फिल्म ने बुधवार को छठे दिन 16.35 करोड़ रुपये का बेहतरीन बिजऩेस किया है. बुधवार की कमाई के बाद फिल्म का कुल कारोबार 128.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
आपको बता दें कि पूजा अपनी अगली फिल्म जान में प्रभास के साथ नजर आएंगी. अभिनेत्री फिलहाल सऊदी अरब में हैं.

इन फिल्मों में की गई अपनी ऐक्टिंग को बिल्कुल भी पसंद नहीं करतीं सान्या मल्होत्रा
Posted Date : 03-Nov-2019 11:29:57 am

इन फिल्मों में की गई अपनी ऐक्टिंग को बिल्कुल भी पसंद नहीं करतीं सान्या मल्होत्रा

ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को भले ही बधाई हो,दंगल और फोटोग्राफ जैसी फिल्मों में उनकी ऐक्टिंग के लिए सराहा गया हो। लेकिन वह इन फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं मानतीं।
सान्या ने बताया कि उन्हें दंगल, बधाई हो और फोटोग्राफ में अपनी ऐक्टिंग पसंद नहीं आई। उन्होंने आगे कहा कि वह खुद को लेकर बेहद कठोर हैं और अपनी परफॉर्मेंस की आलोचना करती रहती हैं।
सान्या नितेश तिवारी और विशाल भारद्वाज जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम कर चुकी हैं और उनकी ख्वाहिश है कि उन्हें हर फिल्ममेकर के साथ काम करने का मौका मिले। अब जल्द ही वह शकुंतला देवी की बायॉपिक में नजर आएंगी। इस फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में हैं, जबकि सान्या उनकी बेटी के रोल में दिखेंगी। इस फिल्म को अनुज मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं और यह 2020 में रिलीज होगी।

दबंग 3 में पुलिसवाली बनेंगी प्रीति जिंटा?
Posted Date : 03-Nov-2019 11:29:24 am

दबंग 3 में पुलिसवाली बनेंगी प्रीति जिंटा?

सलमान खान की दबंग 3 और भी धमाकेदार होने वाली है। इसकी अनाउंसमेंट के वक्त से ही फैन्स खूब एक्साइटेड थे और जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया। लेकिन अब इस फिल्म से प्रीति जिंटा का भी नाम जुड़ गया है। 
दरअसल प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। साथ में चुलबुल पांडे वाले लुक में सलमान खान हैं। इस फोटो के साथ प्रीति ने लिखा है, इस हैलोवीन में यूपी में किसी स्पेशल से मिली। बोलो कौन? सोचो और बोलो।
प्रीति के इस पोस्ट ने फैन्स के बीच बेचैनी बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में प्रीति जिंटा भी हैं। लेकिन देखते हैं कि इससे सस्पेंस कब उठता है। दबंग 3 को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। 20 दिसंबर को को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के जरिए महेश मांजरेकर की बेटी साई माजरेकर डेब्यू कर रही हैं। वहीं साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी इस फिल्म के जरिए बॉलिवुड में एंट्री करने जा रहे हैं।
दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान भी नजर आएंगे। जबकि चुलबुल पांडे के सौतेले पिता का रोल स्वर्गीय ऐक्टर विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना निभाएंगे। दबंग 2 और दबंग 3 में यह रोल विनोद खन्ना ने निभाया था।