होम्बाले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शन्स ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाअवतार नरसिम्हा का बहुप्रतीक्षित टीजऱ रिलीज़ किया है. अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी यह एनीमेटेड सीरीज़ भगवान विष्णु के सभी अवतारों की कहानियां पेश करने के उद्देश्य से बनाई गई महाअवतार सीरीज़ का पहला भाग है. महाअवतार नरसिम्हा टीजऱ में भक्त प्रह्लाद की कहानी और भगवान नरसिंह के अवतार का वर्णन किया गया है, जहां भगवान विष्णु ने बुराई के अंत और धर्म की पुन: स्थापना के लिए यह रूप धारण किया था. यह फिल्म दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है. यह फिल्म 3 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
टीजऱ में भव्य एनिमेशन, सांस्कृतिक विविधता और भक्तिमय माहौल को जीवंत किया गया है. इसे थ्रीडी में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म के जरिए वे भारतीय पौराणिक कथाओं और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर ले जाना चाहते हैं. महाअवतार नरसिम्हा को होम्बाले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. यह कांतारा के बाद होम्बाले फिल्म्स का दूसरा ऐसा प्रोजेक्ट है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म की अनसुनी कहानियों को बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश करता है. कांतारा ने कोला त्योहार की अनोखी कहानी को सामने लाकर दर्शकों का दिल जीता था.
फिल्म को लेकर निर्माता शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई का कहना है कि एनिमेशन के जरिए यह कहानी हर आयु वर्ग के दर्शकों तक पहुंचेगी. मकर संक्रांति पर इस टीजऱ की रिलीज़ से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है.
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रभास काफी समय से अपनी आगामी फिल्म द राजा साब को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान मारुथि ने संभाली है। यह इस साल बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
अब पोंगल के खास मौके पर द राजा साब से प्रभास की नई झलक सामने आ चुकी है, जिसमें अभिनेता का धांसू अवतार दिख रहा है।
इसके साथ प्रभास ने अपने प्रशंसकों को पोंगल की शुभकामनाएं दीं।
प्रभास ने इंस्टाग्राम पर द राजा साब का नया पोस्टर साझा किया है। उन्होंने पोंगल की बधाई देते हुए लिखा, इस त्योहार के मौसम में आप सभी को आनंद और खुशियों की शुभकामनाएं। जल्द ही मिलते हैं द राजा साब के साथ।
जाने-माने निर्देशक मारुथि फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता थमन एस इस फिल्म का संगीत देने वाले हैं।
टी जी विश्व प्रसाद इस फिल्म के निर्माता हैं।
वहीं, द राजा साब के डायरेक्टर मारुति ने भी प्रभास को पोस्टर साझा करते हुए देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, पिछली संक्रांति, जहां से यह सब शुरू हुआ. यह संक्रांति, आप सभी को 2025 में डार्लिंग के बेस्ट वर्जन का वादा करती है. हैप्पी संक्रांति. पोस्टर में प्रभास को लाइट येलो कुर्ता पहने लंबे बालों में देखा जा सकता है. ब्राउन सनग्लासेस और चेहरे पर बड़े स्माइल के साथ रिबेल स्टार काफी स्मार्ट लग रहे हैं.
प्रभास के नए लुक पर फैंस के काफी सारे रिएक्शन आए है. एक फैन ने डायरेक्टर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, यह रेंज लुक सुपर है, इसे पूरी फिल्म में बनाए रखें. एक फैन लिखा है, मेरे विचार से बाहुबली के बाद प्रभास का यह सबसे अच्छा लुक है. जहां कई फैंस ने मारुति और उनकी टीम को पोंगल और संक्रांति की शुभकामनाएं दी है वहीं, कई यूजर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट के अनाउंसमेंट की बात कही है.
द राजा साब की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. यह फिल्म जहां 10 अप्रैल को शेड्यूल की गई थी, वही इसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. मेकर्स ने अब तक द राजा साब की नई रिलीज डेट बारे में अपडेट नहीं दिया है.
मारुति की निर्देशित द राजा साब एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में प्रभास अहम भूमिका में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में वह डबल रोल में नजर आ सकते हैं. इस फिल्म में मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल उनकी हीरोइन के तौर पर दिखाई देंगी.
हरि हर वीर मल्लु के मेकर ने मकर संक्रांति/पोंगल के शुभ अवसर पर फिल्म का फर्स्ट सिंगल प्रोमो जारी किया है. प्रोमो में पवन कल्याण की झलक के साथ फुल सॉन्ग की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है. इस गाने को चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
मंगलवार को मेकर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हरि हर वीर मल्लु का फर्स्ट सिंगल प्रोमो जारी किया. इसे चार भाषाओं हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है. हरि हर वीर मल्लु का फर्स्ट सिंगल प्रोमो का यूट्यूब लिंक साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, म्यूजिकल तूफान की शुरुआत. हरि हर वीर मल्लु का पहला सिंगल प्रोमो अब रिलीज हो गया है.
प्रोमो की शुरुआत एक घने जंगल से होती है. बैकग्राउंड में पवन कल्याण की दमदार आवाज सुना जा सकता है, जो किसी को चेतावनी देते हुए कहते हैं, सुन ले... वीर मल्लु बात करे तो सुन ले. प्रोमो में पूरे गाने की रिलीज डेट की जानकारी भी दी गई है. 17 जनवरी को सुबह 10:20 बजे पूरा गाना रिलीज होगा.
हिंदी में हरि हर वीर मल्लु के फर्स्ट सिंगल को बात निराली टाइटल दिया गया है. तमिल में इसे केक्कणम गुरुवे, कन्नड़ में माथु केलय्या और मलयालम में केल्कणम गुरुवे नाम दिया गया है.
हरि हर वीर मल्लु में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन कल्याण अहम भूमिका में है. उनके साथ निधि अग्रवाल, बॉबी देओल और अन्य कलाकार स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी ने मिलकर इस फिल्म डायरेक्ट किया है. जबकि ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने म्यूजिक कंपोज किया है.
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग ऊई अम्मा से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना अजीब ओ गरीब रिलीज हुआ है। राशा और अजय देवगन की भतीजे अमन देवगन का ये गाना भी जबरदस्त हिट होता नजर आ रहा है। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है। जहां राशा के अंदाज ने दिल जीत लिया है, वहीं अमन के क्यूट एक्ट की जमकर तारीफ हो रही है।
इधर फिल्म आजाद का ये गाना रिलीज हुआ और उधर सोशल मीडिया पर तहलका मच रहा है। लोग इस गाने की तारीफें करते नहीं थक रहे। लोग केवल राशा और अमन की केमिस्ट्री की ही तारीफ नहीं कर रहे बल्कि इस गाने में जिस खूबसूरती से रेट्रो वाला लुक दिया गया है उसे देखकर भी वो दीवाने हो रहे हैं। वहीं काफी लोग तो बस अरिजीत की आवाज के ही मुरीज हुए जा रहे हैं।
एक ने कहा- उफ्फ!!! रेट्रो वाली मेलोडी, क्या फील है गाने में, अरिजीत है तो बात ही अलग है। एक और ने कहा- अरिजीत की आवाज में रेट्रो टच, लाजवाब है। वहीं काफी लोगों ने राशा और अमन की खूबसूरत जोड़ी की तारीफ की है और कहा है- कास्ट करने वाले की दात देनी होगी। लोगों ने यहां तक कह दिया है कि ये इस साल का बेस्ट सॉन्ग है।
बता दें कि इस खूबसूरत गाने अजीब ओ गरीब को आवाज दी है अरिजीत सिंह और हंसिका पारीक ने। वहीं अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के बोल लिखे हैं।
इससे पहले इस फिल्म का एक और गाना ऊई अम्मा रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाने में राशा थडानी के जलवा देख लोग दीवाने हो गए हैं और लगातार इसके बाद से उनकी चर्चा हो रही है। ये फिल्म आजाद 17 जनवरी, 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी भूत बंगला की शूटिंग शुरु हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि हेरा फेरी में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस तब्बू 25 साल बाद इस फिल्म में उनके साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. एक्ट्रेस अपने आगामी प्रोजेक्ट भूत बंगला के लिए अक्षय कुमार और मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं. ड्यून प्रोफेसी में अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीतने वाली तब्बू अब हॉरर-कॉमेडी की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.
तब्बू ने फिल्म के सेट पर अपने पहले दिन की एक झलक शेयर की, जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए क्योंकि अक्षय और तब्बू 25 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. वहीं प्रियदर्शन के साथ भी तब्बू 25 साल बाद कोलेब करने जा रही हैं. तीनों को कल्ट क्लासिक हेरा फेरी के लिए याद किया जाता है. तब्बू ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, हम यहां बंद हैं.
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, भूत बंगला का को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म की कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और स्क्रीन प्ले रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखा है. इसके अलावा डायलॉग रोहन शंकर के हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वामिका गब्बी अक्षय की फिल्म में शामिल हो गई हैं. भूत बंगला एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें अक्षय तीन महिला कलाकारों के साथ एक जादूगर की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म काले जादू पर आधारित है. भूत बंगला 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार पिछली बार सरफिरा में नजर आए थे वहीं उन्होंने स्त्री 2 में एक छोटा सा कैमियो भी किया था. अब उनकी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स है जो 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. वहीं तब्बू की पिछली फिल्म अजय देवगन के साथ औरों में कहां दम था थी. वहीं अब वे भूत बंगला की शूटिंग करने जा रही हैं.
०
जेनरेशन जी (जेन जेड) की शादी तय करना माता-पिता के लिए चुनौती साबित हो सकता है। ऐसा हम नहीं कह रहे, आज रिलीज हुआ फिल्म लवयापा का ट्रेलर संकेत दे रहा है। इस फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर लीड भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म मोहब्बत वाले महीने, जी हां फरवरी में आएगी। आज 10 जनवरी को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है और खूब मजेदार है।
फिल्म में आधुनिक जोड़ों की प्रेम की हकीकत दिखाई गई है। एक लडक़ा (जुनैद खान) और लडक़ी (खुशी कपूर) एक-दूसरे के प्यार में हैं। शादी करना चाहते हैं। लडक़ी के पापा (आशुतोष राणा) दोनों की शादी करने के लिए दोनों को आमने-सामने बिठाते हैं। वे नौकरी और करियर से जुड़े कोई सवाल नहीं पूछते। रिश्ता पक्का करने से पहले वे सिर्फ एक तरीका अपनाते हैं। एक दिन के लिए दोनों के फोन एक्सचेंज कर देते हैं। फिर क्या होता है? अरे वही, कथित सच्चे प्यार की पोल-पट्टी खुल जाती है। ट्रेलर देखकर खूब हंसी आएगी।
लवयापा में दो चर्चित सितारों के बच्चे परदे पर नजर आएंगे। ट्रेलर में कॉमेडी का भी डोज भरपूर है। बावजूद इसके ट्रे्लर देखने में दर्शकों की दिलचस्पी नजर नहीं दिख रही है। रिलीज के करीब ढाई घंटे बाद भी इसे दो लाख व्यूज तक नसीब नहीं हुए। खबर लिखे जाने तक लवयापा के ट्रेलर को पूरे 50 हजार व्यूज भी नहीं मिल पाए। फिल्म महाराज से ओटीटी डेब्यू करने वाले जुनैद बड़े परदे पर जब पहली बार आ रहे हैं, तो यह रुझान देख उनकी जान सांसत में है।
फिल्म लवयापा साल 2022 में आई तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक है। फिल्म 07 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक पहले ही रिलीज हो चुका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने जा रही फिल्म को दर्शक कितना प्यार देते हैं।