मनोरंजन

वाणी कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने सॉन्ग घुंघरू पर किया डांस, वायरल हुआ विडियो
Posted Date : 25-Nov-2019 11:15:35 am

वाणी कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने सॉन्ग घुंघरू पर किया डांस, वायरल हुआ विडियो

बॉलिवुड ब्यूटी प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ, कृति सैनन, वाणी कपूर, नुसरत भरूचा सहित कई बी-टाउन सिलेब्स हाल ही में एक बॉलिवुड की पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी की फोटोज और विडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। 
वाणी कपूर ने भी इस पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। अब सोशल मीडिया पर एक विडियो सामने आया है, जिसमें वाणी कपूर और प्रियंका चोपड़ा फिल्म वॉर के गाने घुंघरू पर डांस करते नजर आ रही हैं। डांस के दौरान वाणी कपूर ने ब्राउन कलर की ड्रेस तो प्रियंका चोपड़ा ने वाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है।
बता दें कि इस पार्टी में बॉलिवुड ब्यूटीज के अलावा एकता कपूर, राजकुमार राव, पत्रलेखा, अर्पिता खान शर्मा, आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप सहित अन्य फिल्मी सितारे भी शामिल हुए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वाणी कपूर अगली फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त के साथ नजर आएंगी। वहीं, प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई में हैं। बता दें कि वाणी कपूर को आखिरी बार फिल्म वॉर में तो प्रियंका चोपड़ा को फिल्म स्काई इज पिंक में देखा गया था।

वाणी कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने सॉन्ग घुंघरू पर किया डांस, वायरल हुआ विडियो के लिए इमेज परिणाम

एक जैसी ड्रेस में नजर आए रणवीर सिंह और रानी मुखर्जी
Posted Date : 25-Nov-2019 11:13:42 am

एक जैसी ड्रेस में नजर आए रणवीर सिंह और रानी मुखर्जी

बॉलिवुड में अगर ड्रेसिंग सेंस की बात की जाए तो शायद रणवीर सिंह का नाम भी लिया जाएगा। कई बार ऐसा भी होता है कि कोई दो सिलेब्रिटीज लगभग एक जैसे परिधान पहने भी दिखाई देते हैं। इसके बाद दोनों स्टार्स की तुलना भी की जाती है। ऐसा ही कुछ अजीब तब हुआ जब रणवीर सिंह और रानी मुखर्जी लगभग एक जैसे कपड़े पहने दिखाई दिए। 
गली बॉय स्टार ने हाल में दीपिका पादुकोण के साथ अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी। इस मौके पर एयरपोर्ट पर रणवीर ने फ्लोरल प्रिंट के डार्क कलर के कुर्ता पायजामा पहने हुए थे। इसके ऊपर उन्होंने नेहरू जैकेट और हेडस्कार्फ भी बना था।
दूसरी तरफ रानी मुखर्जी की भी हाल में एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह बिलकुल वैसा ही सलवार कुर्ता पहने दिखाई दीं। रानी ने यह ड्रेस एक इवेंट में पहनी थी। इसके साथ उन्होंने दुपट्टा और कोल्हापुरी चप्पलें भी पहनी हुई थीं।
हालांकि इस ड्रेस में रणवीर और दोनों ही काफी अच्छे लग रहे थे। अब किसका लुक ज्यादा अच्छा था यह तो फैन्स ही तय करेंगे।

100 करोड़ी फिल्मों का हिस्सा बनकर फूली नहीं समा रहीं भूमि पेडनेकर
Posted Date : 25-Nov-2019 11:12:46 am

100 करोड़ी फिल्मों का हिस्सा बनकर फूली नहीं समा रहीं भूमि पेडनेकर

ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों फूली नहीं समा रही हैं। आखिर उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बाला ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई जो कर ली है। भूमि को इससे ज्यादा इस बात की खुशी है कि इससे पहले भी उनकी एक फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनस कर चुकी है। 
बाला को दर्शकों का जो प्यार मिला, उससे भूमि बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, यह काफी महत्वपूर्ण फिल्म है, जिसमें काफी अहम चीजें बताई गई हैं। इन चीजों को सभी को सुनना और उन पर विचार करना चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, मेरी एक और फिल्म का 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना, मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, लेकिन उससे भी अच्छी बात यह है कि सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्म जैसे ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ और ‘बाला’ एक मैसेज के साथ बहुत सारे लोगों तक पहुंची।’
अब भूमि जल्द ही फिल्म पति पत्नि और वो में नजर आएंगी, जिसमें उनके अलावा कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी हैं। इस फिल्म में उनका किरदार कार्तिक की पत्नी का है, जबकि अनन्या कार्तिक की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखेंगी। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।

कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
Posted Date : 25-Nov-2019 11:12:24 am

कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

आजकल ज्यादातर लोगों में कमर दर्द की समस्या बढ़ती जा रही है जिसकी चपेट में बड़ी उम्र के लोग ही नहीं, बल्कि युवा के लोग भी आ रहे है। कमर दर्द के होने का मुख्य कारण बदलती जीवनशैली के साथ ऑफिस में घंटों गलत पॉश्चर बैठे रहना है। यह समस्या अब न केवल उम्र से जुड़ी है बल्कि इससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी तकलीफदेह साबित हो रही है। 
कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपचार करते है लेकिन इसका प्रभाव मात्र कुछ समय के लिए ही रहता है। आइए आज हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बता रहे है जिसे अपनाने से जल्दी ही छुटकारा पा सकती है।
कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप एक खडाई में सरसो का तेल डालकर उसमें लहसुन की तीन-चार कलियॉ के साथ अजवाइन को डालकर गर्म कर लें। ठंडा होने पर इस तेल से कमर की मालिश करें। इस उपाय से आपको जल्द ही राहत मिलेगी। 
कढ़ाई में दो-तीन चम्मच नमक डालकर इसे अच्छी तरह से गर्म कर लें। अब इस गर्म नमक को किसी सूती कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। और इस पोटली से कमर की सिकाई करें काफी जल्द ही आराम मिलने लगेगा।
ऑफिस में काम करते समय ज्यादा देर तक एक ही पोजीशन में ना। हर चालीस मिनट में अपनी कुर्सी से उठकर थोड़ी देर टहल लें।
कैल्शियम की कम मात्रा से भी हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, जो कमर के दर्द का प्रमुख कारण बनती है इसलिए कैल्शियमयुक्त चीजों का सेवन करें।
अजवाइन को तवे पर डालकर धीमी आंच पर सेंके और ठंडा होने पर धीरे-धीरे चबाते हुए निगल जाएं। इसके नियमित सेवन से कमर दर्द में लाभ मिलता है।

भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी का सेट देखकर आश्चर्य में पड़ गईं आलिया भट्ट
Posted Date : 24-Nov-2019 12:06:35 pm

भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी का सेट देखकर आश्चर्य में पड़ गईं आलिया भट्ट

संजय लीला भंसाली बॉलिवुड के सबसे टैलंटेड डायरेक्टर्स में से एक माने जाते हैं। हम दिल दे चुके सनम, ब्लैक, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके भंसाली ने अपनी अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर काम शुरू कर दिया है।
यह फिल्म गंगूबाई कोठेवाली की जिंदगी पर आधारित है जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी। यह आलिया की पहली फिल्म होगी जिसमें वह भंसाली के साथ काम करने जा रही हैं।
भंसाली की फिल्में भव्य सेट्स के लिए जानी जाती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो गंगूबाई काठियावाड़ी का सेट उनकी पिछली फिल्मों से भी काफी बेहतर है। ऐसे में जब आलिया को फिल्म के सेट देखने का मौका मिला तो वह भी आश्चर्यचकित रह गईं। 
एक सूत्र ने बताया, आलिया सेट देखकर आश्चर्य में पड़ गईं। गंगूबाई का सेट न सिर्फ लार्जर दैन लाइफ है बल्कि संजय की पिछली फिल्मों से ज्यादा ग्रैंड और खूबसूरत है। इस बार सेट बनाने में कई सारी फाइन डीटेलिंग की गई है।
बता दें, गंगूबाई मुंबई के इतिहास में सबसे ज्यादा याद की जाने वाली महिलाओं में से एक हैं। उन्हें कम उम्र में ही वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया। बाद में कई कुख्यात अपराधी उनके ग्राहक बन गए। बता दें, फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अगले साल 11 सितंबर को रिलीज होगी।

आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव ने डांस से मचाया धमाल
Posted Date : 24-Nov-2019 12:06:04 pm

आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव ने डांस से मचाया धमाल

आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म बाला की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में फिल्ममेकर्स ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने पर सक्सेस पार्टी रखी। इस पार्टी में बॉलिवुड इंडस्ट्री के सितारों ने शिरकत की। पार्टी के दौरान आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव ने जमकर डांस किया।
फिल्म बाला ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बाद फिल्ममेकर्स ने एक पार्टी रखी। पार्टी में आए ऐक्टर राजकुमार राव ने फिल्म के लीड ऐक्टर आयुष्मान खुराना के साथ जमकर डांस किया। इसके बाद डांस का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म बाला 8 नवंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम और भूमि पेडनेकर हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द है जो गंजेपन की समस्या से जूझ रहा है। 
आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आएंगे। वहीं, राजकुमार राव अब जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म रूही अफजा में काम करते दिखाई देंगे।