मनोरंजन

टमाटर करेगा कई रोगों का उपचार, जानिए क्यों हेल्थ के लिए है वरदान
Posted Date : 02-Dec-2019 11:45:42 am

टमाटर करेगा कई रोगों का उपचार, जानिए क्यों हेल्थ के लिए है वरदान

टमाटर विश्व में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सब्जियों में से एक है, भारतीय व्यंजनों में टमाटर प्रमुख्ता से इस्तेमाल होता है। इसके बिना सलाद, सूप, सब्जी, अचार, चटनी, कैचअप आदि के बारे में सोचना भी संभव नहीं है। टमाटर में ऐसे कई गुणकारी तत्व होते हैं जो इसे रोगों का उपचार करने में सक्षम बनाते हैं।
आइए, जानते हैं टमाटर क्यों हेल्थ के लिए वरदान है -
1 टमाटर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन सी पाया जाता है। एसिडिटी की समस्या होने पर टमाटरों की खुराक बढ़ाने से इस समस्या से निजात मिलता है। 
2 टमाटर में काफी मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है, जो हमारी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
3 टमाटर खाने से पाचन शक्ति बढ़ती है और गैस की समसा भी दूर होती है।
4 डॉक्टरो के अनुसार टमाटर के नियमित सेवन से श्वास नली बिल्कुल साफ रहती है और खांसी, बलगम की शिकायत खत्म होती है।
5 बच्चों को सूखा रोग होने पर टमाटर का रस पिलाने से फायदा होता है। साथ ही ये उनके तेजी से विकास में भी मदद करता है।
6 गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुबह एक गिलास टमाटर के रस का सेवन फायदेमंद होता है।
7 डाइबिटीज व दिल के मरिजों की सेहत के लिए टमाटर बहुत उपयोगी होता है।
8 टमाटर का सेवन कैंसर के रोगियों को भी फायफा करता है, साथ ही ये कफ और पेट साफ करने में भी मदद करता है।
9 अगर पेट में कीड़े होने की शिकायक हो, तो सुबह खाली पेट टमाटर में पिसी हुई काली मिर्च लगाकर खाने से कीड़े मर कर निकल जाते हैं। आप चाहे तो काली मिर्च डले हुए टमाटर का सूप पी सकते हैं।

अक्षय-दीपिका समेत पिछली फिल्मों के सारे स्टार्स के साथ बनेगी हाउसफुल 5!
Posted Date : 01-Dec-2019 12:03:37 pm

अक्षय-दीपिका समेत पिछली फिल्मों के सारे स्टार्स के साथ बनेगी हाउसफुल 5!

साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फैन्स की फेवरिट फिल्म फ्रैंचाइज में से एक है। हाउसफुल के हर इंस्टॉलमेंट ने फैन्स को काफी गुदगुदाया है। हालिया रिलीज हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ हाउसफुल की पिछली फिल्मों के ऐक्टर्स भी नजर आ रहे हैं। 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल 5 बनाने का प्लान कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म और भी बड़ी और भव्य होगी। फिल्म में पिछले सभी इंस्टालमेंट के स्टार्स होंगे। फैन्स के लिए भी यह काफी एक्साइटिंग होगा कि एक ही फिल्म में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, कृति सेनन बॉबी देओल पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स होंगे।
अब तक के सभी इंस्टॉलमेंट में तीन कपल्स के बीच कन्फ्यूजन दिखाया गया है। इसी कन्फ्यूजन में दर्शकों के लिए कॉमिडी निकाली जाती है। अब हाउसफुल 5 में कॉमिडी भी पांचगुना होगी और फिल्म में 5 कपल दिखाए जाएंगे।

पायल घोष को टाइम्स लीडिंग आइकन्स अवार्ड
Posted Date : 01-Dec-2019 12:03:23 pm

पायल घोष को टाइम्स लीडिंग आइकन्स अवार्ड

दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री पायल घोष को इस साल बॉलीवुड की सबसे अधिक स्टाइलिश अभिनेत्री होने के लिए टाइम्स लीडिंग आइकन्स अवार्ड 2019 से सम्मानित किया जाएगा। पायल ने कहा, इस अवार्ड के लिए चुना जाना वाकई सम्मानजनक है। मैं इस पहचान के लिए टाइम्स का शुक्रिया अदा करती हूं। यह किसी को कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने आगे कहा, मैं मनोरंजन और कड़ी मेहनत करते रहने का वादा करती हूं। आखिर में मैं दर्शकों से यही आग्रह करना चाहूंगी कि वे मुझे अपना प्यार भेजते रहें, क्योंकि बस यही मायने रखता है।
अभिनेत्री और मॉडल पायल घोष ने फिल्म पटेल की पंजाबी शादी के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें उनके साथ वीर दास भी थे।

शाहरुख बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश स्टार : शालीना नथानी
Posted Date : 01-Dec-2019 12:03:06 pm

शाहरुख बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश स्टार : शालीना नथानी


बॉलीवुड में ए लिस्ट सेलिब्रिटियों को बेस्ट लुक दे चुकी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी का कहना है कि स्टाइल वह है, जिससे फैशन बनता है। उनका कहना है कि आप वास्तविक जीवन में जो भी पहनते हैं वह स्क्रीन पर काफी अलग दिखता है। नथानी की बातचीत की कुछ अंश।
आपके अनुसार स्टाइल की परिभाषा क्या है?
नथानी- आमतौर पर स्टाइल वह है, जिससे फैशन बनता है। मुझे कपड़ों और लोगों के बारे बस इतनी दिलचस्पी है कि वे कैसे अलग-अलग तरीके से उसे पहनते हैं। जैसे एक सफेद शर्ट है, लेकिन मुझे दिलचस्पी इस बात में है कि लोग उसे किस तरह पहन रहे हैं। कहने का अर्थ है कि वे कैसे शर्ट के बाजुओं को मोड़ते हैं उसके साथ क्या एससरीज पहनते हैं।
बॉलीवुड में सबसे स्टाइलिश इंसान का नाम लेना हो, तो आप किसका नाम लेंगी?
नथानी- ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए शाहरुख खान सबसे ज्यादा स्टाइलिश इंसान हैं। हर दिन वो जिस तरह कपड़े पहनते हैं मुझे उसका तरीका पसंद है। उनका व्यक्तिगत स्टाइल शानदार है। उन्हें ब्लू जींस के साथ, सफेद टी-शर्ट, कूल जैकेट और एक बेहतरीन स्नीकर का जोड़ा बहुत पसंद है।
सर्दी के इस मौसम के लिए कुछ खास ट्रेंड?
नथानी- मेरे लिए हर सर्दी के हर मौसम का ट्रेंड इस बात पर निर्भर करता है कि आप ने कपड़ों की लेयरिंग कैसे की है। रंग और प्रिंट को मिश्रित करने से न डरे, यही वो चीज है जो आपके फैशन को दिलचस्प बनाती है। इस बार घुटने की ऊंचाई वाले बूट्स फैशन में है।
एच एंड एम के साथ अपने सहयोग के बारे में बताए?
नथानी- एच एंड एम प्रोजेक्ट लव ने इस बार मेरे पसंदीदा डिजाइनर जिआंबाटिस्टा वल्ली के साथ टाई-अप किया है। मेरा मानना है कि वे सबसे अच्छे कपड़े बनाते हैं। ऐसे में मेरे लिए उनके कपड़ों के साथ कैंपेन करना बहुत खास है।
आपने मिंत्रा फैशन सुपरस्टार में मेंटर के तौर पर शुरुआत की थी। आपका अनुभव कैसा था?
नथानी- मिंत्रा फैशन सुपरस्टार के साथ मेरा सहयोग बहुत खास था, क्योंकि पहली बार मैं रियालिटी शो की मेंटरिंग करने के साथ उसकी जज बनी थी। अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों के साथ काम करने का अनुभव शानदार था।
आपको अपने लिए लुक की प्लानिंग करना कैसा लगता है?
नथानी- मेरा मानना है कि अपने स्टाइल को थोड़ा स्टैंडर्ड रखना मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है। मुझे ड्रेसिंग अप होने के विचार बहुत अच्छे लगते हैं, इसके साथ ही यह मेरे फैशन और स्टाइल के सेंस को प्रदर्शित करने का सबसे अच्छा जरिया है

गोविंदा को नहीं भाया अंखियों से गोली मारे का रीमिक्स!
Posted Date : 30-Nov-2019 11:53:06 am

गोविंदा को नहीं भाया अंखियों से गोली मारे का रीमिक्स!

बॉलिवुड में आजकल फिल्मों के रीमेक बनाने के अलावा पुराने और सुपरहिट गानों का रीमिक्स बनाने का चलन भी तेजी पकड़ रहा है। हालांकि जरूरी नहीं कि हर बार रीमिक्स जलवा ही दिखाए। लेकिन ऐसा अंखियों से गोली मारे गाने के रीमिक्स वर्जन ने कर दिखाया है। 
जल्द रिलीज होने वाली फिल्म पति पत्नी और वो में गोविंदा व रवीना टंडन पर फिल्माए गए सुपरहिट गाने अंखियों से गोली मारे का रीमिक्स सॉन्ग शामिल किया गया है। इसे फिल्म की लीड कास्ट-कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर पर फिल्माया गया है। रीमिक्स को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और यूट्यूब पर भी यह टॉप ट्रेंड में है।
अब लोगों को तो अंखियों से गोली मारे का रीमिक्स पसंद आ गया, लेकिन लगता है कि गोविंदा को यह जरा भी नहीं भाया है। सूत्रों ने बताया कि गोविंदा ने रीमिक्स को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, पर ऐसा भी नहीं है कि उन्हें यह गाना पसंद आया हो। बस वह रीमिक्स के बारे में बात करके और पब्लिसिटी नहीं देना चाहते।
बात करें फिल्म की, तो पति पत्नी और वो एक रोमांटिक कॉमिडी है, जिसमें कार्तिक और भूमि पति-पत्नी और अनन्या कार्तिक की गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म में मैरिटल रेप पर बोले गए एक डायलॉग को लेकर कड़ा विरोध हुआ था। इसके बाद मेकर्स ने इसे फिल्म से हटा दिया। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।

रवीना टंडन बनीं स्क्रिप्ट राइटर, साइन किए चार प्रॉजेक्ट
Posted Date : 30-Nov-2019 11:52:40 am

रवीना टंडन बनीं स्क्रिप्ट राइटर, साइन किए चार प्रॉजेक्ट

आज के दौर में महिलाएं हर फील्ड में सशक्त है। उन्हीं में से एक हैं ऐक्ट्रेस रवीना टंडन, जिन्होंने ऐक्टिंग के साथ-साथ कई और फील्ड में भी सफलता के झंडे गाड़े हैं। नैशनल अवॉर्ड विनर रवीना अब जल्द ही स्क्रीनप्ले राइटिंग के अपने सीक्रेट टैलंट को दुनिया के सामने लाने के लिए बिलकुल तैयार हैं। 
हमेशा से महिला सशक्तिकरण की आवाज बनीं रवीना टंडन ने महिलाओं को अलग-अलग क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया है। अपनी इसी सलाह पर ध्यान देते हुए उन्होंने अपने खुद के बैनर ए ए फिल्म्स के लिए चार स्क्रिप्ट लिखी हैं। रवीना ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए बताया कि ये चारों कहानियां डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए हैं।
राइटर के तौर पर अपना नया सफर शुरू करने जा रहीं रवीना टंडन यह जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि वेब शो पर किस तरह की राइटिंग लोगों को पसंद आती है। इस बारे में बातचीत करते हुए रवीना ने कहा, हम अपनी कहानी को फ्लोर पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं और यह सभी वेब प्लेटफॉर्म के लिए हैं। मुझे लगता है यह मीडियम बहुत अच्छा है, यहां पर एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं और हमारे पास यहां पर करने के लिए काफी कुछ होता है। यह आपको अपनी कहानी कहने की स्वतंत्रता देता है, साथ ही साथ इसमें 2 घंटे का रिस्ट्रिक्शन भी नहीं होता है। यह बहुत ही उत्साहित करने वाला स्पेस है।
अपने 28 साल के लंबे करियर में रवीना टंडन हमेशा से ही ऑल राउंडर रही हैं। ऐक्टिंग में खुद को साबित करने के बाद रवीना टंडन ने सफलतापूर्वक वाइल्ड लाइफ फटॉग्रफी की शुरुआत की। उन्होंने चैरिटेबल फाउंडेशन को स्थापित करने के साथ ही जूलरी डिजाइनिंग, एडिटोरियल कॉलम लिखना और सुपरहिट टीवी रिएलिटी शो नच बलिए 9 में बतौर जज बनकर सबका दिल जीता।