मनोरंजन

फिर कॉमिडी फिल्म लेकर साथ आएंगे अक्षय और प्रियदर्शन
Posted Date : 04-Dec-2019 1:50:41 pm

फिर कॉमिडी फिल्म लेकर साथ आएंगे अक्षय और प्रियदर्शन

बॉलिवुड में अपनी कॉमिडी फिल्मों से लोगों को हंसाने वाले फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने बताया कि वह और अक्षय कुमार एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए साथ आने जा रहे हैं। अक्षय कुमार को कॉमिडी फिल्मों का बेहद भरोसेमंद नाम बनाने का श्रेय प्रियदर्शन को ही जाता है। 
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने हेरा-फेरी, गरम मसाला, भूल भूलैया और दे दनादन जैसी कॉमिडी फिल्में दी हैं। अगली फिल्म पर वह अगले साल से काम शुरू करेंगे। 
प्रियदर्शन ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में बताया कि यह हास्य आधारित है। फिलहाल मैं इसे लिख रहा हूं और हम अगले साल सितंबर-अक्टूबर तक इस पर काम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि अक्षय ज्यादा कॉमिडी फिल्में नहीं कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म हाउसफुल 4 की लेकिन वह जैसा चाहते थे, यह वैसी नहीं बन पाई।
इन दिनों प्रियदर्शन फिल्म हंगामा 2 पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वर्ष 2003 में आई फिल्म का सीधे-सीधे सीच्ल नहीं है। हंगामा 2 के रास्ते शिल्पा शेट्टी फिल्मों में वापसी कर रही हैं।

 

गुड न्यूज से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेगी अंजना सुखानी, 2 साल का लिया था ब्रेक
Posted Date : 03-Dec-2019 2:09:01 pm

गुड न्यूज से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेगी अंजना सुखानी, 2 साल का लिया था ब्रेक

निखिल आडवाणी की मल्टीस्टारर फिल्म सलाम-ए-इश्क के बाद रोहित शेट्टी की गोलमाल रिटर्न में दिखाई दीं ऐक्ट्रेस अंजना सुखानी लगभग फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। पिछली बार वह साल 2017 में आई सुनील ग्रोवर की फिल्म कॉफी विद डी दिखाई दी थीं। अब अंजना ने यह स्वीकार किया है कि वह निजी कारणों से फिल्मों से दूर हो गई थीं। 
लगभग 2 साल पहले अंजना की मौसी की कैंसर से मौत हो गई। इसके बाद उनकी नानी की भी मौत हो गई जिसके कारण वह अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रही थीं। अंजना ने कहा, मेरी मौसी की शादी नहीं हुई थी, इसलिए मैं उनके साथ हमेशा हॉस्पिटल में रही। उनका कष्ट देखकर मेरे अंदर बहुत बदलाव आया।
अंजना को पता नहीं चला कि वह कब डिप्रेशन में चली गईं। उन्होंने कहा, मैंने अपने भाई से कहा कि कुछ दिन में खोई हुई रहती हूं और किसी से फोन पर बात नहीं कर सकती जबकि दूसरे दिन में नॉर्मल रहती थी। तब मेरे भाई ने मुझे सलाह दी कि मुझे सायकॉलजिस्ट की मदद लेनी चाहिए। इसके बाद अंजना का 4 महीने तक लगातार इलाज और काउंसलिंग चलते रहे।
अजंना ने बताया कि उनके इलाज में म्यूजिक ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सेमी-क्लासिकल सिंगिंग सीखनी भी शुरू की थी। अब अंजना ने अपना पहला गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है। यह रोमांटिक पार्टी ट्रैक कुछ महीने में रिलीज किया जाएगा।
जल्द ही अंजना, करण जौहर की फिल्म गुड न्यूज से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। 27 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में अंजना ने अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाया है जो एक वकील है और अपने भाई को सलाह देती है। वैसे अंजना इससे पहले गोलमाल रिटर्न में करीना और खतरों के खिलाड़ी में अक्षय के साथ काम कर चुकी हैं। इस फिल्म के अलावा अंजना, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के साथ फिल्म मुंबई सागा में भी दिखाई देंगी।

 

लड़कियों द्वारा आदर्श माने जाने पर गर्व महसूस करती हैं कृति सेनन
Posted Date : 03-Dec-2019 2:05:34 pm

लड़कियों द्वारा आदर्श माने जाने पर गर्व महसूस करती हैं कृति सेनन

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का कहना है जब लड़कियां उन्हें सोशल मीडिया पर आदर्श मानती है तो वह गर्व महसूस करती हैं। कृति सेनन ने कहा, मैं उस वक्त बहुत गर्व महसूस करती हूं जब मैं लड़कियों को अपने बलबूते अपना नाम बनाने के लिए प्रेरित कर पाती हूं या जब वे मुझे देखकर कहती हैं कि वे भी मेरी तरह अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं ऐक्ट्रेस बनूंगी। मैं एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार से आती हूं। मेरी मॉम प्रोफेसर हैं, डैड सीए हैं। मैं खुद इंजिनियरिंग कर रही थी। अब जब मैंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड और गॉडफादर के अपना मुकाम बना लिया, तो कई लड़कियां मुझे सोशल मीडिया पर आदर्श मानकर मेरे नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं। इस बात पर मुझे बहुत गर्व होता है।
कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म ‘पानीपत’ को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में कृति ने पार्वती बाई का किरदार निभाया है। कृति सेनन ने कहा ,मुझे लगता है कि इतिहास में कई महिला किरदार भी हैं, लेकिन हमें ज्यादा किरदारों के बारे में पता नहीं है। जैसे झांसी की रानी के बारे में हम सब जानते हैं, बच्चा-बच्चा जानता है कि खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी। अब मैं पार्वती बाई का किरदार निभा रही हूं,लेकिन इससे पहले तो मुझे इसके बारे में जानकारी ही नहीं थी और इस फिल्म के बाद सभी जान जाएंगे। मुझे खुद काशी बाई, पद्मावती और मस्तानी के बारे में इतना पता नहीं था। मुझे विश्वास है कि ऐसे किरदार जरूर होंगे। अब जैसे हमारी फिल्म में जीनत मैम (जीनत अमान) सकीना बेगम का किरदार निभा रही हैं। यह भी अपने आप में बहुत ही अहम किरदार है, मेरे कहने का मतलब यह है कि कई महत्वपूर्ण महिला किरदार भी हैं इतिहास में। हमें उन्हें ढूंढकर परदे पर लाना है।

 

अपने बेटे आर्यमन के बॉलिवुड एंट्री पर बोले बॉबी देओल
Posted Date : 03-Dec-2019 2:05:16 pm

अपने बेटे आर्यमन के बॉलिवुड एंट्री पर बोले बॉबी देओल

सनी देओल के बेटे करण देओल की बॉलिवुड डेब्यू के बाद अब सबकी नजरें बॉबी देओल के बेटे आर्यमन की तरफ हैं। करण ने जहां हाल ही में पल पल दिल के पास फिल्म से बॉलिवुड में एंट्री मारी, वहीं बॉबी आर्यमन को लॉन्च करने की जल्दी में नहीं हैं। 
बॉबी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आर्यमन को अपने पसंद के करियर को चुनने की छूट है। हालांकि, बॉबी देओल ने यह भी कहा कि उन्हें यकीन है कि उनका बेटा ऐक्टर ही बनना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्यमन अभी 18 साल का ही और वह जो चाहे वह कर सकता है।
इस बारे में और बातें करते हुए बॉबी ने कहा कि आर्यमन फिलहाल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है और फिलहाल पढ़ाई में डूबा है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा यह तय करने में खुद ही सक्षम हो कि उसे आगे क्या करना है। 
जैसा कि हम सभी जानते हैं देओल परिवार बॉलिवुड का एक अहम हिस्सा रहा है और हेमा मालिनी से लेकर धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल जैसे सभी कलाकारों ने इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दिया है। करण देओल इस फैमिली का तीसरा जेनरेशन हैं, जिसने इस परम्परा को आगे बढ़ाया है। बता दें कि करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास का निर्देशन सनी देओल ने ही किया था। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला।

 

फिल्मफेयर के कवर पर इस अंदाज में नजर आए अजय और काजोल
Posted Date : 02-Dec-2019 11:46:34 am

फिल्मफेयर के कवर पर इस अंदाज में नजर आए अजय और काजोल

बॉलिवुड इंडस्ट्री में अजय देवगन और काजोल सबसे खूबसूरत कपल में से एक है। दोनों स्टार्स की रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ में केमिस्ट्री जबरदस्त है। अजय देवगन और काजोल एक हैपी फैमिली के साथ रह रहे हैं। उनके युग और न्यासा नाम के दो बच्चे हैं। इसके अलावा दोनों ने कई फिल्में एक साथ की हैं। बता दें कि दोनों को आने वाले फिल्मफेयर के कवर पर देखेंगे। 
अजय देवगन और काजोल दिसंबर के फिल्मफेयर के कवर पेज पर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्मफेयर ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी यह तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अजय देवगन और काजोल ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी है। फिल्मफेयर के कवर पेज दोनों की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है।
हाल ही में काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ क्वेस्चन&आंसर सेशन आयोजित किया। काजोल के एक फैन ने पूछा कि कि क्या अगर वो अपनी लाइफ में अजय देवगन से नहीं मिली होतीं तो क्या शाहरुख से शादी कर लेतीं? अपने वादे के अनुसार काजोल के जवाब दिया, क्या आदमी को प्रपोज नहीं करना चाहिए? 
बता दें कि अजय देवगन और काजोल फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में फिर से एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी। यह अजय देवगन की 100वीं फिल्म है जिसमें विलन के रूप में सैफ अली खान दिखेंगे।

द तारा शर्मा शो के नए सीजन से टीवी पर वापसी कर रही हैं तारा शर्मा
Posted Date : 02-Dec-2019 11:46:00 am

द तारा शर्मा शो के नए सीजन से टीवी पर वापसी कर रही हैं तारा शर्मा

द तारा शर्मा शो के नए सीजन से टीवी पर वापसी करने के लिए तारा शर्मा पूरी तरह से तैयार हैं. इस शो की होस्ट और फिल्म अभिनेत्री तारा शर्मा का कहना है कि इस बार वह सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों को इस शो में व्यापक रूप से संबोधित करेंगी.
इस शो के पांचवें सीजन के लिए शूटिंग 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इस बार इस शो के गेस्ट में फिल्म अभिनेता सलमान खान और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन, फुटबॉलर सुनील छेत्री और डाउन सिंड्रोम वाले बच्चे के साथ एक परिवार शामिल है.
तारा शर्मा का कहना है कि हमारा मल्टी-प्लेटफॉर्म शो मेरे लिए अपने बच्चों के साथ रहने का और काम करना जारी रखने का एक शानदार तरीका है. अपने शो की निर्माता, होस्ट और सह-निर्माता तारा शर्मा का कहना है कि यह शो बच्चों और परिवारों से जुड़े प्रासंगिक विषयों के बारे में है और इसलिए मैं अक्सर वास्तविक जीवन के अनुभवों और शोध से आकर्षित रहती हूं.
उन्होंने बताया कि इस सीजन में, हमने केवल पैरेंटिंग पर ही नहीं, बल्कि परिवार और सामाजिक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करते हुए सकारात्मक बदलाव लाने और उन लोगों की मदद करने के लिए एक मंच बनाने के लिए की सोची है जो असल में मदद मांग रहे हैं.
तारा शर्मा ने कहा कि हमारे शो में शामिल हुए सभी लोगों के प्रति हम बहुत आभारी हैं. यह शो सचमुच मेरे लिए एक और बच्चे की तरह है.
बता दें, द तारा शर्मा शो का पांचवा सीजन 22 दिसंबर से स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होगा. प्रत्येक एपिसोड को एक थीम के आसपास क्रिएट किया गया है जैसे कि सपने, स्वास्थ्य और फिटनेस, बच्चों और खेल.