मनोरंजन

पृथ्वीराज सुकुमारन की मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ का शानदार ट्रेलर रिलीज
Posted Date : 12-Mar-2024 1:12:35 am

पृथ्वीराज सुकुमारन की मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ का शानदार ट्रेलर रिलीज

साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन एक बार फिर पर्द पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी. वहीं आखिरकार अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म का ट्रेलर बेहद दमदार नजर आ रहा है, जहां पृथ्वीराज सुकुमारन एक नहीं बल्कि अलग-अलग किरदारों में दिख रहे हैं. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अपने सर्वाइवल के लिए पृथ्वीराज किस तरह से जद्दोजहद कर रहे हैं.
दरअसल, एक्टर एक अप्रवासी मजदूर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो अपने घर वापस लौटने के लिए बेचैन है. वे सालों से किसी दूसरे देश में रेगिस्तान में फंसा हुए है और वहां से बाहर निकलने की पूरी कोशिश कर रहा है. कष्टों में जूझ रहा यह मजदूर एक बेहतर जीवन के तलाश में जुटा हुआ है, लेकिन उसके सामने कई सारी मुश्किलें आ रही हैं. 
बता दें कि ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसे साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर्स ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. बता दें कि इस फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है. 
खात बात बता दें कि इस सर्वाइवल ड्रामा को बनाने में 10 साल का लंबा वक्त लगा है. इस बात का खुलासा खुद पृथ्वीराज ने किया था. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने बताया था कि इस फिल्म को बनाने में एक दशक का समय लगा है. उन्होंने कहा था कि  हम सभी ने कड़ी मेहनत की है. हमारे लिए ये सिर्फ एक मूवी नहीं है, इससे कई अधिक है. इस फिल्म की कहानी ने हमारे दिलों को छू लिया है. ये फिल्म जिंदगी भर हमारे साथ रहेगी. हमें उम्मीद है कि दर्शकों को भी ऐसा ही महसूस होगा.

बॉक्स ऑफिस पर शैतान का जलवा, आर्टिकल 370 की धांसू कमाई जारी
Posted Date : 12-Mar-2024 1:11:14 am

बॉक्स ऑफिस पर शैतान का जलवा, आर्टिकल 370 की धांसू कमाई जारी

दर्शकों का मनोरंजन के लिए इस समय सिनेमाघरों में अलग-अलग शैलियों की फिल्में लगी हुई हैं। एक्शन से लेकर हॉरर फिल्में तक मार्च के महीने में बड़े पर्दे पर प्रदर्शित हो रही हैं। इस शुक्रवार रिलीज हुई आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म शैतान शानदार कमाई कर ही है। वहीं आर्टिकल 370 भी लोगों को थिएटर्स तक खींचने में अब भी कामयाबी हासिल कर रही है। आइए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
फिल्म शैतान का इंतजार लोगों को लंबे समय से था। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद लोगों की अपेक्षाएं इससे काफी ज्यादा बढ़ गई थीं। विकास बहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म टिकट खिडक़ी पर अच्छी कमाई कर रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 15.21 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने उछाल लेते हुए 18.25 करोड़ रुपये बटोर डाले हैं। अब इस फिल्म की कुल कमाई 33.46  करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म लापता लेडीज से किरण राव ने लंबे समय बाद निर्देशक के रूप में वापसी की है। फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, बॉक्स  ऑफिस पर यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। यह फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दूसरे शनिवार को फिल्म ने 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही  फिल्म की कुल कमाई सात करोड़ 55लाख रुपये हो गई है।
यामी गौतम अभिनीत फिल्म आर्टिकल 370 का दबदबा अब भी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। फिल्म  की पकड़ अब भी बरकरार है। 16वें दिन फिल्म ने दो करोड़ 65 लाख रुपये की कमाई की। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 62.20 करोड़ रुपये हो गया है। 
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इस फैमिली एंटरटेनर को लोगों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म ने 30वें दिन 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके  साथ ही फिल्म की कुल कमाई 82.85 करोड़ रुपये हो गई है।

 

शैतान की हुई बंपर ओपनिंग, अजय ने अपनी ही फिल्म तानाजी का तोड़ा रिकॉर्ड
Posted Date : 11-Mar-2024 5:05:27 am

शैतान की हुई बंपर ओपनिंग, अजय ने अपनी ही फिल्म तानाजी का तोड़ा रिकॉर्ड

अजय देवगन और आर माधवन की साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शैतान’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म के रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही ‘शैतान’ को लेकर काफी बज बना हुआ था और फैंस काफी बेसब्री से इसके सिनेमाघरों में दस्तक देने का इंतजार कर रहे थे. वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर ‘शैतान’ को मेकर्स ने दर्शकों के हवाले कर दिया और इसे देखने के लिए थिएटर्स में ऑडियंस की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी के साथ ‘शैतान’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. चलिए यहां जानते हैं अजय देवगन स्टारर फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ा से ओपनिंग की?
हॉरर ड्रामा ‘शैतान’ का रिलीज से पहले ही काफी क्रेज देखा जा रहा था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के पहले दिन के लिए 1.76 लाख टिकटों की प्री सेल हुई थी और इसने एडवांस बुकिंग में ही 4.14 करोड़ की कमाई कर ली थी और सिनेमाघरों में पहुंचते ही ‘शैतान’ ने दर्शकों को अपने वश मे कर लिया और इसी के साथ फिल्म को ऑडियंस से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला. ‘शैतान’ को फर्स्ट डे देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर तारीफ की है और इस साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म तक बताया है. हालांकि क्रिटिक्स से इसे मिक्सड रिव्यू मिला है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक ‘शैतान’ ने रिलीज के पहले दिन 15.21 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ अजय ने अपनी ही फिल्म ताना जी का पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. लेकिन ये दृश्यम 2 का रिकॉर्ड तोडने से बाल-बाल चूक गई. 
‘शैतान’ ने रिलीज के पहले दिन 15. 21 करोड़ की कमाई की है और इसी के साथ इस फिल्म ने अजय देवगन की ही तानाजी भोला और  आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बता दें कि तानाजी ने 15.10 करोड़ कमाए थे वहीं. भोला ने रिलीज के पहले दिन 11.20 करोड़ की कमाई की थी जबकि ड्रीम गर्ल 2 ने रिलीज के पहले दिन 10.69 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आएगा और ये कईं रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है. 
‘शैतान’ ने डबल डिजिट में ओपनिंग की है. वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘शैतान’ का बजट 60 से 65 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म ने पहले ही दिन 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में फिल्म के लिए अपना बजट वसूलना अब ज्यादा मुश्किल नहीं होगा वहीं अगर ये फिल्म वीकेंड पर और रफ्तार के साथ कलेक्शन करती है तो उम्मीद की जा सकती है कि ये साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन सकती है.
‘शैतान’ में अजय देवगन की एक्टिंग की तो काफी तारीफ हो ही रही है लेकिन फिल्म में माधवन ने अपने खौफनाक रूप को दिखाकर सारी लाइमलाइट बटोर ली है. वहीं जानकी बोडीवाला ने अपनी दमदार एक्टिंग से काफी इम्प्रेस किया है. फिल्म में ज्योतिका ने भी अहम रोल प्ले किया है. ‘शैतान’ का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है. ‘शैतान’ गुजराती फिल्म वश की हिंदी रीमेक है. ओरिजनल फिल्म देखने वालों ने पहले ही दावा किया था कि ये फिल्म अब तक की सबसे डरावनी फिल्म है. 

 

आयुष शर्मा ने जारी किया फिल्म रुसलान का नया पोस्टर, दिखाया अपना इंटेंस अवतार
Posted Date : 11-Mar-2024 5:05:10 am

आयुष शर्मा ने जारी किया फिल्म रुसलान का नया पोस्टर, दिखाया अपना इंटेंस अवतार

आगामी फिल्म रुसलान के नए पोस्टर का शनिवार को फिल्म के अभिनेता आयुष शर्मा ने अनावरण किया।
आयुष ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर डाला, इसमें यह संदेश देते हुए कि खतरे और ऊंचे दांव दर्शकों का इंतजार कर रहे हैं, उनकी गहरी निगाहें व उनकी आंख चाकू से लगभग छेदी जा रही हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, हारने का खौफ नहीं है, मेरी गन और गिटार के साथ, बस दुनिया जीतने का जोश है। तूफ़ान की तरह नहीं... तूफ़ान ही हूं मैं। रुस्लान का टीजऱ 12 मार्च को आ रहा है और 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।
पोस्टर एक खतरनाक यात्रा, तीव्र कार्रवाई और जीवन-घातक स्थितियों के लिए मंच तैयार करता है। पोस्टर की रचना और आकर्षक कल्पना यह सुनिश्चित करती है कि यह ध्यान और जिज्ञासा पैदा करने वाला है।
पोस्टर के बारे में आयुष शर्मा ने कहा,पोस्टर साहसपूर्वक दर्शकों का सामना करता है, एक अनुभव का वादा करता है, जो उन्हें अपनी सीटों के किनारे पर रखेगा। एक रोमांचक सवारी के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि रुस्लान रोमांचक मनोरंजन के अर्थ को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है।
रुसलान में सुश्री मिश्रा, जगपति बाबू और विद्या मालवदे भी हैं। श्री सत्य साईं आर्ट्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म करण एल बुटानी द्वारा निर्देशित है। फिल्म का टीजऱ 12 मार्च को जारी किया जाएगा और यह 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हीरामंडी का गाना सकल बन गाना हुआ रिलीज, शाही अंदाज में नजर आई एक्ट्रेस
Posted Date : 11-Mar-2024 5:04:53 am

हीरामंडी का गाना सकल बन गाना हुआ रिलीज, शाही अंदाज में नजर आई एक्ट्रेस

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह सीरीज लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस सीरीज के साथ ही भंसाली ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। भंसाली की जबरदस्त फिल्में देखने के बाद दर्शक उनकी पहली सीरीज की राह देख रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही इस सीरीज का टीजर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया था। अब इसके मेकर्स ने हीरामंडी का पहला गाना सकल बन जारी कर दिया है।
वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार का पहला गाना सकल बन आज 9 मार्च को जारी कर दिया गया है। गाने में देखा जा सकता है कि भव्य सेट के साथ शानदार कलाकारों की जोड़ी ने इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं। इस पूरे सेट को गोल्डन रंग से सजाया गया है। वहीं, इसमें नजर आ रही एक्ट्रेस  ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा सेख और दिव्या दत्ता ने भी गोल्डन रंग के कपड़े पहने हैं। सभी नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि इस गाने को अमीर खुसरो ने लिखा है और इसे राजा हसन ने अपनी आवाज में गाया है। ये गाना मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, सौंदर्य, शक्ति और अनुग्रह के साथ खिलने वाले फूलों के मौसम का जश्न मनाने के लिए वसंत ऋतु में कदम रखें। फैंस को भी यह सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, राजा हसन की आवाज में एक शास्त्रीय सॉन्ग एक राग है।
हीरामंडी: द डायमंड बाजार में तीन या चार नहीं, बल्कि 6 से 7 गाने होंगे। ऐसे में यह भी बताया गया कि डायरेक्टर ने इस सीरीज के संगीत पर लगभग एक साल तक काम किया हैं, जो उनके दिल के बहुत करीब है। सभी एक्ट्रेस ने भी सीरीज के लिए डांस ट्रेनिंग ली, ताकि वह अपने किरदार में अच्छे से ढल सकें।
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल दिखाई देने वाली हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन अभी इसकी स्ट्रीमिंग डेट का एलान नहीं किया गया है।

 

कल्कि 2898 एडी से प्रभास की नई झलक आई सामने, 9 मई को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
Posted Date : 10-Mar-2024 3:42:23 am

कल्कि 2898 एडी से प्रभास की नई झलक आई सामने, 9 मई को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म

नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म कल्कि 2898 ्रष्ठ पिछले लंबे वक्त चर्चा में हैं।प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक है।दिग्गज अभिनेता कमल हासन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।अब महा शिवरात्रि के खास मौके पर निर्माताओं ने कल्कि 2898 एडी  का नया पोस्टटर साझा किया है, जिसमें प्रभास का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
कल्कि 2898 एडी  एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है।पोस्टर साझा कर निर्माताओं ने दर्शकों को प्रभास के किरदार से मुलाकात करवाई है। फिल्म में उनका नाम भैरवा होगा।उन्होंने लिखा, काशी की भविष्य की गलियों से, भैरवा से मिलिए। भैरव के रूप में प्रभास का लुक स्टाइल, रॉयल्टी और तीव्रता को दर्शाता है, जिसमें अभिनेता चश्मा और पोनीटेल पहने हुए हैं। इस स्टाइलिश उपस्थिति ने फिल्म के प्रति प्रत्याशा को और बढ़ा दिया है।
प्रभास के अलावा, फिल्म में दिग्गज कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जो परियोजना की स्टार पावर को बढ़ाते हैं। दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी को मुख्य महिला भूमिका में लिया गया है, जिससे समूह में ग्लैमर और प्रतिभा जुड़ गई है। फिल्म का संगीत संतोष नारायणन द्वारा तैयार किया गया है, जो एक मनोरम और गहन संगीत अनुभव का वादा करता है।
कल्कि 2898 एडी  9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।