बीते दिनों मकर संक्रांति के मौके पर कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. जिसमें गेम चेंजर और फतेह बेहद खास थीं,लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों ही फिल्मों का काफी बुरा हाल देखने को मिला. मकर सक्रांति के आसपास करीब 20 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन इन सभी फिल्मों को एक फिल्म ने तगड़ी धूल चटाई है.जिसने सिर्फ 8 दिनों में 156 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. ताबड़तोड़ कमाई करने वाली इस फिल्म का नाम डाकू महाराज है.
डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में 64 साल के नंदमुरी बालकृष्ण (एनबीके), बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला मुख्य भूमिका में हैं. रिलीज के बाद से डाकू महाराज हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. एनबीके की इस फिल्म को न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में दर्शकों का प्यार मिल रहा है. डाकू महाराज के मेकर्स की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों को मुताबिक सिर्फ आठ दिन में एनबीके की फिल्म ने 156 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है.
यह फिल्म नंदमुरी बालकृष्ण की सबसे बड़ी ओपनर है और मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह एक्टर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है. चूंकि अगले दो हफ्तों तक कोई बड़ी रिलीज नहीं है, इसलिए डाकू महाराज के लगातार चलने की उम्मीद है. डाकू महाराज में बॉबी देओल खलनायक की भूमिका में हैं. श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला और चांदनी चौधरी सहित अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के एक्शन को खूब पसंद किया जा रहा है. साउथ की इस फिल्म से पहले पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. हालांकि पुष्पा 2 अब भी शानदार कमाई कर रही है.
‘छावा’ के मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। विक्की कौशल अभिनीत इस फिल्म के ट्रेलर की तारीख भी मेकर्स ने साझा की है।
फिल्म का नया पोस्टर एक खास वजह से रिलीज किया गया है। साथ ही क्या है ट्रेलर की तारीख?
फिल्म ‘छावा’ का पोस्टर इसलिए रिलीज किया गया है क्योंकि 344 साल पहले इस दिन उनका राज्याभिषेक हुआ और एक महान विरासत का आरंभ हुआ। छत्रपति संभाजी महाराज की इसी गौरव गाथा को फिल्म ‘छावा’ में दिखाया जाएगा। उनके अदम्य साहस की कहानी को सिनेमा के पर्दे पर लाया जाएगा।
मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म ‘छावा’ को प्रोड्यूस किया है। इसके डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर हैं। फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होगा। हाल ही में फिल्म का जो पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया, उसके कैप्शन में इस बात का जिक्र है।
फिल्म ‘छावा’ के पोस्टर में विक्की कौशल सिंहासन पर बैठे हुए नजर आए रहे हैं। वह मराठा साम्राज्य के इतिहास और गौरव को सिनेमा के पर्दे पर लाने के लिए तैयार नजर आते हैं। इस फिल्म को लेकर विक्की कौशल काफी उत्साहित हैं, उन्होंने संभाजी महाराज की भूमिका को निभाने के लिए काफी मेहनत की है।
फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल के अलावा कई और कलाकार भी हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदान भी नजर आएंगी। इन दोनों कलाकारों के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे।
इस महीने सिनेमाघरों में कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। वहीं, ओटीटी पर भी कमी नहीं है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में स्वीट ड्रीम्स भी है। अभिनेता मिथिला पालकर और अमोल पाराशर अभिनीत इस फिल्म की रिलीज डेट का मेकर्स ने एलान किया है।
यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। आज डिज्नी हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, जहां सपने शुरू होते हैं, वहीं से शुरू होती है केनी और दीया की कहानी! पोस्ट में बताया गया है कि फिल्म 24 जनवरी को दस्तक देगी।
इस फिल्म का निर्देशन विक्टर मुखर्जी ने किया है। इसमें मेयांग चांग और सौरसेनी मैत्रा भी हैं। फिल्म को ज्योति देशपांडे, नेहा आनंद और प्रंजल खंधदिया ने प्रोड्यूस किया है। बात करें मिथिला की तो उन्होंने लिटिल थिंग्स (2016), सीरीज में उनके रोल के लिए जाना जाता है। काजोल के साथ वे त्रिभंगा में भी नजर आई हैं। अमोल टीवीएफ ट्रिपलिंग से लोकप्रिय हुए है। उन्हें विक्की कौशल की सरदार उधर में भी देखा गया।
एक ऐसी कहानी पर आधारित फिल्म है, जो कल्पना और वास्तविकता के बीच की रेखा को धुंधला कर देती है। फिलहाल पोस्टर पर यूजर्स के मिले-जुले कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, लंबे वक्त बाद आपको देखने का मौका मिलेगा, इसका उत्साह है। नाम तो दिलचस्प सा है, कहानी अच्छी होना चाहिए।
साउथ सिनेमा फिल्म इंडस्ट्री पर एक बार फिर कब्जा करता दिख रहा है. बॉलीवुड से कंटेंट और एक्शन के मामले में बहुत आगे जा चुका साउथ सिनेमा अब पीछे मुडक़र नहीं देखने वाला है. टॉलीवुड (तेलुगू), कॉलीवुड (तमिल), सैंडलवुड (कन्नड़) और मॉलीवुड (मलयालम) 21वीं सदी में एक से एक धांसू फिल्म दे रहे हैं. इसकी बड़ी शुरुआत एस.एस राजामौली की तेलुगू फिल्म बाहुबली- द बिगनिंग से हुई थी. इसके बाद से साउथ सिनेमा हिंदी पट्टी के दर्शकों के लिए मास एंटरटेनर बन गया है. अब मलयालम सिनेमा की इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है. इस फिल्म को देखने के बाद किसी की भी रुह कांप उठेगी.
145 मिनट की इस फिल्म का नाम मार्को है, जिसे महज 30 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. मॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर हनीफ अडेनी ने इस फिल्म को लिखा और खुद डायरेक्ट किया है. फिल्म मार्को की सिनेमैटोग्राफी चंद्रू सेल्वराज ने की है. फिल्म रवि बसरूर का म्यूजिक है. बीती 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई फिल्म मार्को को सेंसर बोर्ड ने मारकाट वाली फिल्म करार दे इसे एडल्ट कैटेगरी (ए) का सर्टिफिकेट दिया था. मलयालम सिनेमा में ए कैटेगरी की मार्को पहली ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.
फिल्म की स्टारकास्ट में उन्नी मुकुंदन, सिद्दीकी, जगदीश, अभिमन्यू तिलाकन, कबीर दुहान सिंह और अन्सोन पॉल हैं. फिल्म में दिल दिहला देने वाले मारकाट के सीन दिखाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से इस फिल्म को बड़ी टीआरपी मिल रही है. मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 28 दिन पूरे कर लिए हैं. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 4.95 करोड़ रुपये से खाता खोला था. वहीं, फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के बीच मार्को ने यह कमाल किया है. बता दें, आज 17 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे के बीच फिल्म की टिकट का दाम 99 रुपये है.
रामायण: द लिजेंड ऑफ प्रिंस राम की इंडो जैपिनीज एनिमेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म को वाल्मिकी रामायण के आधार पर बनाया गया है। भगवान राम और लंकेश के बीच हुए युद्ध पर आधारित एनिमेटेड फिल्म 33 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत इस डायलॉग से होती है- जब जब धरती पर संकट आया है, तब तब उसके उद्धार के लिए भगवान विष्णु ने अवतार लिया। ट्रेलर में राम की वनवास यात्रा से लेकर सीता अपहरण और लंका कांड तक सभी सीन को दिखाया गया है। ट्रेलर की समाप्ति होती है- मृत्यु के बाद कोई किसी का शत्रु नहीं डायलॉग से।
फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में 33 साल बाद रिलीज की जाएगी। इसकी पटकथा लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है, जिन्होंने बाहुबली, बजरंगी भाईजान और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखी थी।
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम भारत और जापान के बीच एक संयुक्त परियोजना है। 1992 में रिलीज हुई यह फिल्म भारतीय महाकाव्य रामायण से प्रेरित है। इसे कोइची सासाकी और राम मोहन ने निर्देशित किया है और वनराज भाटिया द्वारा रचित एक आकर्षक संगीत स्कोर के साथ राजकुमार राम की कहानी को जीवंत रूप से फिर से बताया गया है।
पिछले साल स्त्री 2 में अक्षय कुमार के कैमियो ने बहुत लोगों का ध्यान खींचा था. दिलचस्प बात यह है कि 2024 में खेल खेल में और सरफिरा जैसी फिल्में देने के बावजूद, स्त्री 2 ही उनकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब हाल ही में मैडोक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्में अनाउंस की गईं जिनमें स्त्री 3 भी शामिल है. तभी से दर्शकों में एक्साइटमेंट है कि अक्षय कुमार इस फिल्म में नजर आएंगे या नहीं. लेकिन अब मेकर्स ने ये कंफर्म कर दिया है कि अक्षय स्त्री 3 में अहम किरदार निभाएंगे.
स्काई फोर्स के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय से पूछा गया कि क्या वह मैडोक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होंगे. इस पर अक्षय ने कहा, मैं क्या कह सकता हूं, दिनेश और ज्योति को यह तय करना होगा, वे ही पैसे लगाने वाले हैं और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है. अक्षय की इस बात पर रिएक्ट करते हुए दिनेश विजान ने कहा, बेशक, वे यूनिवर्स का हिस्सा है. उन्होंने हंसते हुए कहा, वे हमारे थानोस हैं.
बता दें स्त्री में अक्षय कुमार को सरकटे के वंश के आखिरी जिंदा सदस्य के रूप में दिखाया गया था. जिसके पास भूत को हमेशा के लिए खत्म करने का उपाय है. खैर जो भी हो दर्शक स्त्री 2 में अक्षय की मौजूदगी से काफी खुश होने वाले हैं.
मैडोक फिल्म्स ने हाल ही में 2025 से 2028 तक अपनी अपकमिंग फिल्मों का कैलेंडर शेयर किया था. जिसमें स्त्री 3 साल 2027 में 13 अगस्त के लिए शेड्यूल की गई है. 2024 में स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसकी कहानी, ह्यूमर ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पकंज त्रिपाठी, अभिषेक बैनर्जी ने खास रोल प्ले किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन का कैमियो था वहीं तमन्ना भाटिया ने इसमें स्पेशल डांस किया था.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स है जो कि 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय कुमार, वीर पहारिया और सारा अली खान की लीड रोल वाली फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. देशभक्ति से भरपूर फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. यह फिल्म भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर आधारित है.