मनोरंजन

फिल्म क्रू ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भरी ऊंची उड़ान, पहले ही दिन कर डाली सॉलिड कमाई
Posted Date : 01-Apr-2024 4:17:53 am

फिल्म क्रू ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भरी ऊंची उड़ान, पहले ही दिन कर डाली सॉलिड कमाई

एकता कपूर की फिल्म क्रू को लेकर पिछले काफी समय से दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा था। बीते शुक्रवार यानी 29 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई।इस फिल्म में करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू पहली बार साथ नजर आ रही हैं और तीनों की शानदार जुगलबंदी उनके प्रशंसकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों को भी खूब भा रही है।अब इस फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ अपना खाता खोला है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है।इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ है। ट्रेड पंडितों की मानें तो वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।
क्रू की कहानी 3 एयर होस्टेस गीता सेठी (तब्बू), जैस्मीन कोहली (करीना) और दिव्या राणा (कृति) के इर्द-गिर्द घूमती है।ये तीनों जिस एयरलाइंस में काम करती है, वो दिवालिया हो जाती है। तीनों को 6 महीने से सैलरी नहीं मिलती और फिर उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।इसके बाद तीनों मजबूर होकर गलत काम में अपना हाथ आजमाने का फैसला करती है और यहीं से इस फिल्म की कहानी एक नया मोड़ लेती है।
रणदीप हुड्डा की फिल्म फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी है। वो बात अलग है कि फिल्म पहले ही दिन से टिकट खिडक़ी पर कछुए की चाल चल रही है।22 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक भारत में 11.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।उधर कुणाल खेमू की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। इसने अब तक 14.4 करोड़ रुपये की कमाई की है।
अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान इस साल की अब तक की शानदार कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शुमार हो चुकी है। सैकनिल्क के मुताबिक, शैतान ने 22वें दिन यानी बीते शुक्रवार को 1.20 करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर यह 135.35 करोड़ रुपये कमा चुकी है। उधर योद्धा दूसरे शुक्रवार को यानी 15वें दिन महज 25 लाख पर सिमट गई। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 33.45 करोड़ तक पहुंच गया है।

 

अजय देवगन की मैदान का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज, आइमैक्स में देखने का मिलेगा मौका
Posted Date : 31-Mar-2024 6:03:26 am

अजय देवगन की मैदान का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज, आइमैक्स में देखने का मिलेगा मौका

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म मैदान का दमदार पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में अजय देवगन फुटबॉल के मैदान में दिखाई दे रहे हैं और उनकी टीम खेल रही है. उनके चेहरे पर जज्बा और दृढ़ संकल्प साफ दिखाई दे रहा है. अजय देवगन ने बताया है कि आप इस फिल्म को आइमैक्स में भी देख पाएंगे. यह फिल्म भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग के निर्माता सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं. मैदान 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है और इसका निर्माण बोनी कपूर ने किया है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी.
बता दें कि भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम ने 1952 से 1962 के दौरान भारतीय फुटबॉल के कोच थे और उन्हें रहीम साब के नाम से भी जाना जाता है, उनकी शानदार परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजय देवगन ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा एक व्यक्ति, एक टीम, एक राष्ट्र और उस अटूट विश्वास का गवाह बनें जिसने फुटबॉल के इतिहास पर एक अविश्वसनीय छाप छोड़ी.
फिल्म में अजय देवगन के साथ प्रियामणि, रुद्रनील घोष और गजराज राव भी अहम रोल में हैं. बोनी कपूर, आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

 

द फैमिली स्टार का दमदार ट्रेलर जारी, विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की जमी जोड़ी
Posted Date : 31-Mar-2024 6:03:07 am

द फैमिली स्टार का दमदार ट्रेलर जारी, विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की जमी जोड़ी

विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर अपनी फिल्म द फैमिली स्टार की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों को वे एक पारिवारिक मनोरंजन देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं के पोस्टर और टीजर ने हाल ही में फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया था। वहीं, अब इस उत्साह को चरम पर ले जाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने आखिरकार द फैमिली स्टार का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है।
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 26 सेकंड लंबा है। ट्रेलर में कई तरह की भावनाओं को दिखाया गया है, जो एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म का डोज देती है। ट्रेलर में विजय को एक पूर्ण पारिवारिक व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है और मृणाल उनके जीवन में एक नए किरायेदार के रूप में आती हैं, फिर जल्द ही परिवार की तरह बन जाती हैं। फिल्म में रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी का भी डोज है। वहीं, विजय और मृणाल के बीच मस्ती और प्यार भरी नोंक-झोंक भी देखने को मिली। वहीं ट्रेलर के अंत में मृणाल, विजय को तप्पड़ मारती हुई नजर आती हैं।
2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गीता गोविंदम के बाद विजय देवरकोंडा और निर्देशक परशुराम पेटला द फैमिली स्टार में दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म को एक एक्शन एंटरटेनर माना जा रहा है, जिसमें विजय और मृणाल के अलावा जगपति बाबू, अच्युत कुमार, अभिनय, वासुकी, रोहिणी हट्टंगडी और रवि बाबू, दिव्यांश कौशिक, अजय घोष और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। द फैमिली स्टार को वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले दिल राजू द्वारा बनाया जा रहा है, वहीं गोपी सुंदर ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज होगी। द फैमिली स्टार पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

 

द फैमिली स्टार का दमदार ट्रेलर जारी, विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की जमी जोड़ी
Posted Date : 31-Mar-2024 6:03:05 am

द फैमिली स्टार का दमदार ट्रेलर जारी, विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की जमी जोड़ी

विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर अपनी फिल्म द फैमिली स्टार की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों को वे एक पारिवारिक मनोरंजन देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं के पोस्टर और टीजर ने हाल ही में फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया था। वहीं, अब इस उत्साह को चरम पर ले जाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने आखिरकार द फैमिली स्टार का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है।
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 26 सेकंड लंबा है। ट्रेलर में कई तरह की भावनाओं को दिखाया गया है, जो एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म का डोज देती है। ट्रेलर में विजय को एक पूर्ण पारिवारिक व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है और मृणाल उनके जीवन में एक नए किरायेदार के रूप में आती हैं, फिर जल्द ही परिवार की तरह बन जाती हैं। फिल्म में रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी का भी डोज है। वहीं, विजय और मृणाल के बीच मस्ती और प्यार भरी नोंक-झोंक भी देखने को मिली। वहीं ट्रेलर के अंत में मृणाल, विजय को तप्पड़ मारती हुई नजर आती हैं।
2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गीता गोविंदम के बाद विजय देवरकोंडा और निर्देशक परशुराम पेटला द फैमिली स्टार में दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म को एक एक्शन एंटरटेनर माना जा रहा है, जिसमें विजय और मृणाल के अलावा जगपति बाबू, अच्युत कुमार, अभिनय, वासुकी, रोहिणी हट्टंगडी और रवि बाबू, दिव्यांश कौशिक, अजय घोष और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। द फैमिली स्टार को वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले दिल राजू द्वारा बनाया जा रहा है, वहीं गोपी सुंदर ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज होगी। द फैमिली स्टार पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

 

फिल्म ओजी से सामने आया इमरान हाशमी का फस्र्ट लुक, टाइगर 3 के बाद फिर विलेन बनेंगे एक्टर
Posted Date : 30-Mar-2024 3:13:49 am

फिल्म ओजी से सामने आया इमरान हाशमी का फस्र्ट लुक, टाइगर 3 के बाद फिर विलेन बनेंगे एक्टर

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर इमरान हाशमी अपनी सीरियल किसर वाली इमेज के साथ इमरान ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. कभी एक्टर बनने की चाह ना रखने वाले इमरान आज ना सिर्फ बॉलीवुड में छाए हैं बल्कि साउथ की फिल्मों में भी छाने वाले हैं.
इमरान हाशमी की आने वाली तेलुगु फिल्म दे कॉल हिम ओजी को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का किरदार निभा सकते हैं. फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया है.
इमरान हाशमी ने फिल्म दे कॉल हिम ओजी से अपना लुक शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, गंभीरा, सुना है तू बंबई आ रहा है. वादा करता हूं, हम दोनों में से किसी एक का सिर जरूर कटेगा. इसके साथ ही इमरान ने पवन कल्याण को टैग भी किया है क्योंकि फिल्म में पवन कल्याण लीड एक्टर हैं. 
सुजीत के निर्देशन में बन रही फिल्म दे कॉल हिम ओजी में पवन कल्याण अहम रोल निभाते नजर आएंगे. वहीं इमरान हाशमी के लुक को देखकर लगता है कि वे इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म ओजी 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बॉलीवुड में सीरियल किसर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले इमरान हाशमी ने पिछले कुछ सालों में अपनी इमेज बदली है. उनकी पिछली रिलीज फिल्म टाइगर 3 थी और उसमें भी उन्होंने विलेन का ही रोल प्ले किया था. इमरान के लुक और एक्टिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब रही और लोगों ने उनके काम की तारीफ भी की.
इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में मर्डर, मर्डर 2, हमारी अधूरी कहानी, राज: द मिस्ट्री, आवारापन, आशिक बनाया आपने, जन्नत, गैंगस्टर जैसी फिल्में की हैं. इमरान हाशमी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ए वतन मेरे वतन है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है.

 

फिल्म चमकीला का ट्रेलर जारी, अमर सिंह चमकीला के किरदार में खूब जंचे दिलजीत दोसांझ
Posted Date : 30-Mar-2024 3:13:33 am

फिल्म चमकीला का ट्रेलर जारी, अमर सिंह चमकीला के किरदार में खूब जंचे दिलजीत दोसांझ

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म अमर सिंह चमकीला पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है।इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।अब इम्तियाज ने अमर सिंह चमकीला का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है।चमकीला के किरदार में दिलजीत जंच रहे हैं। परिणीति फिल्म में चमकीला की पत्नी अमरजोत बनी हैं।
अमर सिंह चमकीला सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म को आप 12 अप्रैल से देख सकते हैं।इम्तियाज ने मोहित चौधरी के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।अमर सिंह चमकीला को पंजाब के अब तक के सबसे अच्छे लाइव स्टेज परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है। वह गांव के दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय थे।चमकीला एक बेखौफ गायक थे, जो अपनी बातों को अपने गीतों के जरिए समाज के सामने परोसते थे।
8 मार्च, 1988 का दिन चमकीला के प्रशंसक कभी नहीं भूल सकते। 27 वर्षीय चमकीला अपनी पत्नी अमरजोत संग कार में जालंधर से महसामपुर में लाइव परफॉर्मेंस के लिए गए थे, लेकिन कार से बाहर निकलते ही दोनों को गोलियों से छलनी कर दिया गया