मनोरंजन

यामी गौतम की धूम धाम का नया प्रोमो जारी, 14 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगी प्रीमियर
Posted Date : 11-Feb-2025 5:01:40 pm

यामी गौतम की धूम धाम का नया प्रोमो जारी, 14 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगी प्रीमियर

अभिनेत्री यामी गौतम को पिछली बार फिल्म आर्टिकल 370 में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी काम की खूब तारीफ हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी।
पिछले कुछ दिनों से यामी अपनी आगामी फिल्म धूम धाम को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ बनी है और यह दोनों के बीच पहला सहयोग है।
अब निर्माताओं ने धूम धाम का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है।
सामने आए प्रोमो में यामी और प्रतीक की झलक दिख रही है। दोनों खूब मस्ती करते नजर आ रहे है। यह रोमांस और कॉमेडी से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें शादी के इर्द-गिर्द मस्ती भरी कहानी पेश की जाएगी।
फिल्म के लेखक यामी के पति आदित्य धर हैं, वहीं ऋषभ सेठ इसके निर्देशक हैं।
बता दें कि धूम धाम का प्रीमियर 14 फरवरी, 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।

 

नागा चैतन्य-साई पल्लवी की लव स्टोरी ने दुनियाभर में मचाई तबाही, थंडेल की तीसरे दिन की कमाई ने तोड़ा रिकॉर्ड
Posted Date : 11-Feb-2025 5:01:18 pm

नागा चैतन्य-साई पल्लवी की लव स्टोरी ने दुनियाभर में मचाई तबाही, थंडेल की तीसरे दिन की कमाई ने तोड़ा रिकॉर्ड

नागा चैतन्य और साई पल्लवी की स्टारर थंडेल 7 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है वहीं यह घरेलू कलेक्शन के साथ ही दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है. थंडेल में नागा मछुआरे के ग्रुप के लीडर होते हैं और मछली पकडऩे के दौरान कुछ मछुआरों के साथ वे पाकिस्तान के जलक्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. अपने 3 महीने की छुट्टी में वे ज्यादातर टाइम उनकी गर्लफ्रेंड साई पल्लवी के साथ बिताते हैं. फिल्म की कहानी प्यार, बदला, साहस, देशभक्ति की भावना से भरपूर है और इस अनोखी लव स्टोरी को दुनियाभर के दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. 
थंडेल के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. बता दें थंडेल ने दुनियाभर में तीन दिन में  62.37 करोड़ का कलेक्शन किया है जो कि शानदार है. अजित कुमार की विदामुयार्ची से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही थंडेल नागा चैतन्य की सबसे तेज  60 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बन गई है.
थंडेल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और 11.5 करोड़ के साथ जबरदस्त ओपनिंग की. फिल्म ने पहले दिन तेलुगु में सबसे ज्यादा 11.3 करोड़, हिंदी में 0.12 करोड़ और तमिल में 0.08 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12.1 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन की कमाई की बात करों तो फिल्म ने 5.22त्न ग्रोथ के साथ 12.25 करोड़ की कमाई की. तरह फिल्म का तीन दिनों का टोटल घरेलू कलेक्शन 35.85 करोड़ रहा.
साई पल्लवी और नागा चैतन्य ने इससे पहले 2021 में लव स्टोरी में कोलेब किया था. साई और नागा के अलावा फिल्म में प्रकाश बेलावाड़ी, दिव्या पिल्लई, राव रमेश, करुणाकरण, बबलू पृथ्वीराज और किशोर राजू वशिष्ठ जैसे कलाकारों ने खास रोल प्ले किया है.

 

छावा की एडवांस बुकिंग शुरू, निर्माताओं ने नए पोस्टर के साथ साझा किया अपडेट
Posted Date : 10-Feb-2025 7:00:48 pm

छावा की एडवांस बुकिंग शुरू, निर्माताओं ने नए पोस्टर के साथ साझा किया अपडेट

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल छावा को बड़े परदे पर देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं। फिल्म अपनी रिलीज से चंद कदम दूर है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की है। 
फिल्म छावा 14 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। मेकर्स ने आज फिल्म के पोस्टर साझा किए हैं। इसके साथ लिखा है, छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान की कहानी अब बड़े परदे पर बस पांच दिनों में। एडवांस बुकिंग वर्ल्डवाइड शुरू हो चुकी है।
इसके अलावा मैडॉक के इंस्टाग्राम अकाउंट से रश्मिका मंदाना के भी फिल्म से नए पोस्टर रिलीज हुए हैं। रश्मिका इस फिल्म में येसुबाई के रोल में नजर आएंगी। उनके पोस्टर के साथ लिखा है, एक रानी, एक मां, एक शक्ति जो स्वराज्य के लिए हर अग्नि परीक्षा से गुजरी! इस फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम रोल में हैं।
फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया गया है, जबकि यश राज फिल्म्स इसके अंतर्राष्ट्रीय वितरण का काम संभालेगी। फिल्म का साउंडट्रैक एल्बम एआर रहमान ने तैयार किया है, जबकि गाने इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं। विक्की ने फिल्म में मराठा राजा संभाजी का किरदार निभाया है। यह शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रूपांतरण है। लक्ष्मण उटेकर ने फिल्म का निर्देशन किया है। मेकर्स द्वारा साझा किए पोस्ट पर यूजर्स की जबर्दस्त प्रतिक्रिया आ रही है। उनका क्रेज देखते बन रहा है।

 

सनम तेरी कसम ने रचा इतिहास, 2 दिन में तोड़ डाला अपना 9 साल पुराना रिकॉर्ड
Posted Date : 10-Feb-2025 7:00:25 pm

सनम तेरी कसम ने रचा इतिहास, 2 दिन में तोड़ डाला अपना 9 साल पुराना रिकॉर्ड

इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हैं, वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें दोबारा पर्दे पर लाया गया है। इन्हीं में से एक सनम तेरी कसम। खास बात यह है कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी, लेकिन अब जबकि यह दोबार पर्दे पर आई है तो इसने 2 दिन में ही अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
फिल्म शानदार कमाई कर रही है। सनम तेरी कसम 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी। फिल्म ने दो दिन के अंदर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। पहले दिन इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां 5.14 करोड़ रुपये से खाता खोला था, वहीं अब दूसरे दिन भी इसने ताबड़तोड़ कमाई की है।
सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे दिन यानी शनिवार को इस फिल्म ने 6.22 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसकी 2 दिन की कमाई 11.36 करोड़ रुपये हो गई है।
सनम तेरी कसम ने री-रिलीज के मात्र 2 दिन के अंदर अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
9 साल पहले इस फिल्म ने लाइफटाइम कलेक्शन 9 करोड़ रुपये किया था और री-रिलीज में इसने 2 दिन में ही 11 करोड़ कमा लिए हैं।
बात सिर्फ अपना रिकॉर्ड तोडऩे की नही हैं। सनम तेरी कसम ने बीते शुक्रवार रिलीज हुईं खुशी कपूर की लवयापा और हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
साल 2016 में जब सनम तेरी कसम फिल्म रिलीज हुई थी तो इसे दर्शकों ने ज्यादा भाव नहीं दिए थे। 5 फरवरी 2016 को रिलीज हुई फिल्म को करीब 18 करोड़ रुपये बजट में बनाया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
मूल रिलीज के वक्त इस फिल्म को दर्शकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया था। हालांकि, ओटीटी पर इसे काफी प्यार मिला। फिल्म में सरू और इंदर की लव स्टोरी ने लोगों का दिल छू लिया।
सनम तेरी कसम की कहानी सरु (सरस्वती) की है, जहां उसके पिता उसे घर से बाहर निकल देते है, फिर सरु का दोस्त इन्दर हर मुश्किल में उसके साथ खड़ा रहता है और दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे से प्यार करने लग जाते है, लेकिन किस्मत उनका साथ नहीं देती और दोनों अलग हो जाते हैं।
राधिका राव, और विनय सपरु इस फिल्म के निर्देशक हैं। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन मुख्य भूमिका में हैं।

 

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार,  नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल दे रही कड़ी टक्कर
Posted Date : 10-Feb-2025 7:00:00 pm

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल दे रही कड़ी टक्कर

अजित कुमार की विदामुयार्ची 6 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई जिसने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग करते हुए  26 करोड़ कमाए. लेकिन दूसरे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसल गई और इसने 60त्न की गिरावट दर्ज करते हुए  10.25 करोड़ की कमाई की. अब तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं 7 फरवरी को रिलीज हुई नागा चैतन्य और सांई पल्लवी की थंडेल अजित कुमार की फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है. आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की कमाई.
विदामुयार्ची ने वर्ल्डवाइड जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए  100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. ये आंकड़े अजित की इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग के बारे में बहुत कुछ कहते हैं. दुनिया भर में कमाए गए  100 करोड़ रुपये में से एक बड़ा हिस्सा नॉर्थ अमेरिका से है. वहीं घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो  26 करोड़ के साथ शानदार कलेक्शन करने के बाद विदामुयार्ची न दूसरे दिन 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया. जो कि फिल्म के लिए बड़ी गिरावट थी लेकिन अब तीसरा दिन फिल्म की कमाई ट्रैक पर आ रही है और अब तक फिल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म की अब तक की टोटल कमाई  47.75 करोड़ हो गई है. वीकेंड खत्म होने तक विदामुयार्ची  50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल होगी.
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की थंडेल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आते ही इसने विदामुयार्ची को कड़ी टक्कर दी है. पहले ही दिन थंडेल ने बॉक्स ऑफिस पर 11.5 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने तेलुगु में 11.3 करोड़, हिंदी में 0.12 करोड़ और तमिल में 0.08 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 10.75 करोड़ हुई. इस तरह थंडेल की दो दिनों की टोटल कमाई 22.25 करोड़ हो गई है. विदयामुयार्ची ने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग की लेकिन नागा की फिल्म रिलीज होने के बाद दूसरे दिन अजित कुमार की फिल्म ने 60त्न गिरावट दर्ज की.

 

विश्वकसेन और आकांक्षा शर्मा स्टारर लैला का दूसरा एकल इचुकुंडम बेबी हुआ रिलीज़
Posted Date : 09-Feb-2025 6:46:41 pm

विश्वकसेन और आकांक्षा शर्मा स्टारर लैला का दूसरा एकल इचुकुंडम बेबी हुआ रिलीज़

विश्वकसेन और आकांक्षा शर्मा अभिनीत लैला के निर्माताओं ने प्रतिभाशाली लियोन जेम्स द्वारा रचित अपना दूसरा सिंगल, इच्छाकुंधम बेबी रिलीज़ किया है। यह युवा और ऊर्जावान ट्रैक आधुनिक स्वभाव के साथ उत्साहित लय को पूरी तरह से जोड़ता है, जो शुरू से अंत तक एक गतिशील सुनने का अनुभव सुनिश्चित करता है। यह गीत आदित्य आरके और एमएम मानसी की जीवंत आवाज़ों से प्रेरित है, जिनकी ऊर्जावान डिलीवरी ने ट्रैक को जीवन और चंचलता से भर दिया है। अभी हाल ही में फिल्म टे्रलर रिलीज किया गया था। पूर्णाचारी द्वारा प्रदान किए गए गीत, मुख्य जोड़ी के बीच चुलबुली और उग्र केमिस्ट्री को पकड़ते हैं, जो रोमांस में एक अंतरंग लेकिन चंचल आयाम जोड़ते हैं। गीत युवा ऊर्जा की भावना व्यक्त करता है, जिसमें पात्रों का संबंध एक संक्रामक तरीके से सामने आता है। साथ में दिए गए दृश्यों में, विश्वकसेन और आकांक्षा शर्मा के बीच की शानदार केमिस्ट्री केंद्र में है, जो गाने के भावुक वाइब को बढ़ाती है।
इचुकुंधम बेबी में बेफिक्र, युवा प्रेम का सार है, इसलिए यह स्पष्ट है कि यह गीत युवा दर्शकों को पसंद आएगा, खासकर उन लोगों को जो संगीत और दृश्यों में व्याप्त उत्साहपूर्ण ऊर्जा से आकर्षित हैं। पहले सिंगल सोनू मॉडल की तरह, इचुकुंधम बेबी के भी सुपरहिट होने की उम्मीद है। राम नारायण द्वारा निर्देशित और शाइन स्क्रीन के तहत साहू गरपति द्वारा निर्मित फिल्म लैला 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।
फिल्म में एक प्रतिभाशाली तकनीकी दल है, जिसमें लेखक के रूप में वासुदेव मूर्ति, छायाकार के रूप में रिचर्ड प्रसाद और कला निर्देशक के रूप में ब्रह्मा कदली शामिल हैं। अपनी युवा ऊर्जा, मनमोहक संगीत और मुख्य जोड़ी के बीच शानदार केमिस्ट्री के साथ, लैला दर्शकों के लिए एक रोमांटिक ट्रीट होने की उम्मीद है। 14 फरवरी के लिए अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें, क्योंकि लैला सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है।