मनोरंजन

फिल्म कन्नप्पा से प्रभास की पहली झलक आई सामने, रुद्र के रूप में दिखा धांसू अवतार
Posted Date : 04-Feb-2025 6:02:12 pm

फिल्म कन्नप्पा से प्रभास की पहली झलक आई सामने, रुद्र के रूप में दिखा धांसू अवतार

कल्कि 2898 एडी की सक्सेस के बाद प्रभास एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. अब प्रभास कन्नप्पा में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म से प्रभास का लुक सामने आ गया है. जिसमें वो रुद्र के अवतार में नजर आ रहे हैं. प्रभास का लुक फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है.
प्रभास ने अपने लुक का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा-? दिव्य संरक्षक ‘रुद्र’?. ‘रुद्र’के रूप में अपने लुक का अनावरण. कन्नप्पा में अडिग रक्षक के रूप में शक्ति और ज्ञान का अवतारय भक्ति, त्याग और प्रेम की एक कालातीत यात्रा. फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
प्रभास के रुद्र लुक की बात करें तो वो लंबे बाल, माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आ रहे हैं. प्रभास का लुक देखकर फैंस तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रेबल स्टार. वहीं दूसरे ने लिखा- इंडियन सिनेमा का स्टार. एक ने लिखा- ओम नम: शिवाय.
बता दें कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने कन्नप्पा से अपना लुक शेयर किया था. जिसमें वो शिव के अवतार में नजर आए थे. उन्होंने हाथ में त्रिशूल और डमरू पकड़ा हुआ था. माथे पर भस्म लगी हुई और गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आए थे. अक्षय के इस लुक को भी काफी पसंद किया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय औक प्रभास के साथ इस फिव्म में काजल अग्रवाल भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. अक्षय और प्रभास का लुक सामने आ गया है अब फैंस काजल के लुक का इंतजार कर रहे हैं. ये एक तेलुगू पौराणिक फिल्म है जिसे मुकेश कुमार सिंह और मोहन बाबू डायरेक्ट कर रहे हैं.
बता दें कन्नप्पा भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा पर आधारित है. फिल्म में विष्णु मांचू भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म से अक्षय कुमार तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं.

 

द दिल्ली फाइल्स का टीजर आउट, मिथुन चक्रवर्ती ने अपने हैरतअंगेज अवतार से उड़ाए होश
Posted Date : 04-Feb-2025 6:01:51 pm

द दिल्ली फाइल्स का टीजर आउट, मिथुन चक्रवर्ती ने अपने हैरतअंगेज अवतार से उड़ाए होश

निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ का टीजर जारी कर दिया है।
बंगाल त्रासदी पर बनी फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अग्निहोत्री ने इसे संविधान का सम्मान बताया।
सोशल मीडिया पर सक्रिय विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स’ के टीजर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,  प्रस्तुत है ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ के निर्माताओं की ओर से भारत के संविधान को सम्मान।
इस स्वतंत्रता दिवस पर एक महाकाव्य अनकही कहानी का गवाह बनें। दुनिया भर में रिलीज होगी।
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में तैयार ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ के दो मिनट 21 सेकंड के टीजर वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती अपनी जली हुई जीभ से संवाद सुनाते दिखाई दिए। संवेदनशील मुद्दे पर बनी ‘द दिल्ली फाइल्स’ में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक दमदार है।
बंगाल की त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म के टीजर में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती एक खाली गलियारे में धीरे-धीरे चलते और जली हुई जीभ से भारत के संविधान को सुनाते नजर आए। मिथुन सफेद दाढ़ी और कांपती आवाज के साथ संविधान का पाठ करते दिखे।
‘द दिल्ली फाइल्स’ भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को बड़े पैमाने पर जीवंत करती है। यह बंगाल की मार्मिक त्रासदी की पड़ताल करती है, जो भारत के अतीत के एक ऐसे हिस्से को उजागर करती है, जिसे लोग ज्यादा नहीं जानते।
प्रभावशाली कहानी, लुभावने दृश्यों और शानदार कलाकारों से सजी फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के सहयोग से फिल्म बनी है।
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिका में हैं।
द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर इसी साल पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म 15 अगस्त, 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।

 

लूसिफर की हुई वापसी, मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान का टीजर रिलीज
Posted Date : 04-Feb-2025 6:01:32 pm

लूसिफर की हुई वापसी, मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान का टीजर रिलीज

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ का टीजर रिलीज हो चुका है। कोच्चि में ममूटी और मोहनलाल ने मिलकर इसका टीजर रिलीज किया। यह मोहनलाल की साल 2019 की ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में भी मोहनलाल लूसिफर के किरदार में वापसी कर रहे हैं। ‘लूसिफर’ अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी।
फिल्म का दो मिनट 23 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। टीजर के बैकग्राउंड में ‘जंग बुराई और बुराई के बीच है..’ सुनाई देता है, जो फिल्म में अभिनेता के किरदार लुसिफर के बारे में बताता है। मोहनलाल अपने पुराने किरदार में ही नजर आएंगे, लेकिन इस बार वह और खतरनाक रूप में नजर आएंगे। 
मोहनलाल की फिल्म ने रिलीज से पहले ही कुछ अलग किया है। यह देश में पहली बार हो रहा है कि यूट्यूब पर किसी फिल्म का टीजर दर्शक अपनी भाषा में चुन कर एक ही लिंक पर देख सकते हैं। यूट्यूब की इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाला यह पहला टीजर है।
फिल्म के टीजर के साथ इसका पोस्टर भी जारी किया गया। मोहनलाल की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म पांच भारतीय भाषाओं मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी। 
फिल्म के टीजर रिलीज के ग्रैंड इवेंट में निर्देशक और अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ मोहनलाल, ममूटी, टोविनो थॉमस, मुरली गोपी, बेसिल जोसेफ, मनोज के जयन, जोशी, सत्यन एंथिकाड और अन्य लोग भी मौजूद रहे। मोहनलाल और ममूटी ने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया। 

 

पर्दे पर फिर से नजर आएंगे इंदर और सुरु, सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी सनम तेरी कसम
Posted Date : 03-Feb-2025 8:10:05 am

पर्दे पर फिर से नजर आएंगे इंदर और सुरु, सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी सनम तेरी कसम

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने बताया कि प्रशंसकों की मांग पर 7 फरवरी को एक बार फिर से ‘इंदर’ और ‘सुरु’ की कहानी दिखाई जाएगी।
साल 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला। फिल्म को प्रशंसकों से मिले प्यार पर अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने कहा,  ‘सनम तेरी कसम’ के लिए प्यार कभी कम नहीं हुआ। फिल्म की री-रिलीज को लेकर देश के कई हिस्सों से प्रशंसकों की अपील को देखना उत्साहजनक है। इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है और एक बार फिर से बड़े पर्दे पर इसके जादू को देखना एक ऐसी भावना है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। इस प्रेम कहानी को जिंदा रखने के लिए धन्यवाद!
फिल्म निर्माता दीपक मुकुट ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, जब से ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज हुई, इसने लोगों के दिलों में जगह बना ली। रिलीज के इतने सालों बाद भी प्रशंसकों ने इसके फिर से रिलीज होने के लिए जोर दिया है, यह इस बात का सबूत है कि इसका कितना प्रभाव पड़ा है। हम इसे 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने के लिए उत्साहित हैं। मुझे उम्मीद है कि पुराने और नए दोनों दर्शक एक बार फिर इसके सदाबहार रोमांस का अनुभव करेंगे।
जानकारी के अनुसार सनम तेरी कसम की री-रिलीज को लेकर बिहार समेत देश के कई हिस्सों से प्रशंसकों ने मांग करते हुए प्यार का इजहार किया। प्रशंसकों की मांग पर फिल्म निर्माताओं ने फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला लिया।
राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में वापसी करने के लिए तैयार है।
फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन के साथ मनीष चौधरी, मुरली शर्मा, अनुराग सिन्हा, विजय राज, सुदेश बेरी, कमल अदिब के साथ ही अन्य सितारे अहम भूमिका में थे।

 

आईफा 2025 में स्त्री 2 और लापता लेडीज ने मारी बाजी, मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
Posted Date : 03-Feb-2025 8:09:39 am

आईफा 2025 में स्त्री 2 और लापता लेडीज ने मारी बाजी, मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

जयपुर में 8 और 9 मार्च को आयोजित होने वाले आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स) की सिल्वर जुबली एडिशन में बेस्ट निर्देशन, लीड रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस (महिला, पुरुष), बेस्ट सपोर्टिंग रोल (महिला, पुरुष), बेस्ट नेगेटिव रोल, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन और सिंगर (पुरुष, महिला) जैसी 10 कैटेगरी में सिनेमैटिक हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं बात करें तो सबसे ज्यादा नामांकन की तो वो लापता लेडीज, भूल-भुलैया 3 और स्त्री 2- सरकटे का आतंक सबसे ऊपर है. लापता लेडीज को 9, भूल भुलैय 3 को 7 और स्त्री 2 को 6 नॉमिनेशन मिले हैं.
आईफा अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर के लिए लापता लेडीज, भूल भुलैया 3, स्त्री 2, किल आर्टिकल 370 और शैतान हैं. देखना दिलचस्प होगा कि यह अवॉर्ड किसको मिलता है. देखें सभी कैटेगरी में नॉमिनेशन की लिस्ट.
इनके अलावा बेस्ट टाइटल ट्रैक, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट नॉन स्क्रिप्टेड सीरीज, बेस्ट स्टोरीज, बेस्ट वेब सीरीज डायरेक्टर, वेबे सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, वेबे सीरीज में सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस जैसी कैटेगरी में भी आईफा अवॉर्ड्स दिए जाएंगे.

 

किरण अब्बावरम स्टारर दिलरुबा का पहला गाना अग्गीपुल्ले रिलीज
Posted Date : 03-Feb-2025 8:09:05 am

किरण अब्बावरम स्टारर दिलरुबा का पहला गाना अग्गीपुल्ले रिलीज

युवा और प्रतिभाशाली नायक किरण अब्बावरम आगामी रोमांटिक और एक्शन एंटरटेनर दिलरुबा में अभिनय कर रहे हैं, जिसमें रुखसार ढिल्लन मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्माण शिवम सेल्युलॉइड्स और प्रसिद्ध संगीत लेबल सारेगामा द्वारा प्रोडक्शन कंपनी ए यूडल फिल्म के तहत संयुक्त रूप से किया जा रहा है। निर्माताओं में रवि, जोजो जोस, राकेश रेड्डी और सारेगामा शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन विश्व करुण ने किया है।
दिलरुबा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आज निर्माताओं ने पहला सिंगल अग्गिपुले रिलीज किया। इस गाने में मधुर संगीत है जो मजबूत भावनाओं को जगाता है, जिसमें हवा की तरह एक क्रोधित और तीव्र शक्ति का वर्णन किया गया है, जो दबाव और अथक है। इस ट्रैक में भास्कर बटला द्वारा लिखे गए शक्तिशाली बोलों के साथ एक खूबसूरत धुन का संयोजन है। शीर्ष गायक अनुराग कुलकर्णी ने इस धुन को शानदार ढंग से गाया है।
किरण अब्बावरम और संगीतकार सैम सीएस के सहयोग से पिछले गाने, विशेष रूप से फिल्म केए से, बहुत बड़े चार्टबस्टर बन गए, जिससे दिलरुबा एल्बम के लिए उच्च उम्मीदें स्थापित हुईं।