अभिनेता जूनियर एनटीआर को पिछली बार फिल्म आरआरआर (2022) में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।अब प्रशंसक उनकी आगामी फिल्म देवरा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए जाह्नवी कपूर दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाली हैं। दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।अब देवरा का पहला पोस्टर सामने आ गया है।
देवरा के नए पोस्टर में पहली बार एनटीआर, सैफ और जाह्नवी की तिकड़ी देखने को मिल रही है। इसमें एनटीआर की जोड़ी जाह्नवी के साथ बनी है, वहीं फिल्म में सैफ और एनटीआर का सामना देखने को मिलने वाला है।यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इसके निर्देशन की कमान कोराताला शिवा ने संभाली है।यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसका इंतजार न सिर्फ साउथ, बल्कि हिंदी भाषी दर्शकों को भी है।
एनटीआर स्टारर देवरा पार्ट 1 अपनी रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. वह अपने खाते में एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगी. यूके में डॉल्बी एटमॉस पर प्रदर्शित होने वाली पहली तेलुगू फिल्म बनने जा रही है.
देवरा पार्ट 1 को चार मॉडरेशन के बाद सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. इस पैन इंडिया फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट 22 सितंबर, 2024 को होने की उम्मीद है. इस बीच, टीम देश के अलग-अलग राज्यों में फिल्म का प्रमोशन करने में जुटी हुई है. एनटीआर आर्ट्स और युवासुधा आर्ट्स की निर्मित फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए उतरेगी.
कार्थी और अरविंद स्वामी अभिनीत आगामी तमिल फिल्म मेयाझागन का टीजऱ जारी किया गया। प्रेम कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है। टीजऱ में दो मुख्य किरदारों, चचेरे भाई-बहनों के बीच जटिल संबंधों को दिखाया गया है, जो अपने व्यक्तित्व के मामले में एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत हैं। कार्थी का किरदार जहां खुशमिजाज है, वहीं अरविंद स्वामी का किरदार शांत और चिंतित है, जिसमें तनाव की झलक भी है।
मेयाझागन, प्रेम कुमार की दूसरी निर्देशित फिल्म है, जो समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 96 के बाद आई है, जिसमें विजय सेतुपति और त्रिशा ने अभिनय किया है। फिल्म में श्री दिव्या, करुणाकरण, राजकिरण, जयप्रकाश और स्वाति कोंडे जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं। तकनीकी दल में छायाकार महेंद्रन जयराजू, संगीतकार गोविंद वसंता और संपादक गोविंदराज शामिल हैं।
फिल्म का निर्माण कार्थी के भाई सूर्या और उनकी भाभी ज्योतिका ने अपने बैनर 2डी एंटरटेनमेंट के तहत किया है। तमिलनाडु के कराइकुडी, कुंभकोणम और अन्य स्थानों पर मेयाझगन की शूटिंग पूरी हो चुकी है। उल्लेखनीय रूप से, फिल्म को सिंक साउंड विधि का उपयोग करके शूट किया गया था, जिससे यह कात्रू वेलियिदाई के बाद इस प्रारूप में कार्थी की दूसरी फिल्म बन गई। मेयाझगन को एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म माना जा रहा है, लेकिन इसकी कहानी अभी तक सामने नहीं आई है। टीजऱ ने काफी चर्चा बटोरी है और प्रशंसक फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह फिल्म 27 सितंबर को एशियन सुरेश एंटरटेनमेंट के माध्यम से तेलुगु में सत्यम सुंदरम के रूप में भी रिलीज़ हो रही है। एनटीआर की बहुप्रतीक्षित देवरा पार्ट 1 भी उसी दिन रिलीज़ हो रही है।
हंसल मेहता की लेटेस्ट डायरेक्शनल ‘द बकिंघम मर्डर्स’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. हालांकि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनकर परफॉर्म कर रही है. यहां तक की करीना कपूर की स्टार पावर भी दर्शकं को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को कितनी कमाई की है?
‘द बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो गई है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है हालांकि वीकेंड पर इसने थोड़ी स्पीड भी बढ़ाई लेकिन वीकडेज में तो ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धड़ाम हो चुकी है. अब तो आलम ये है कि इसके लिए चंद लाख कमाना भी मुश्किल हो रहा है.
‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कमाई की बात करें तो इसने महज 1.15 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 1.95 करोड़, तीसरे दिन 2.15 करोड़, चौथे दिन 80 लाख और पांचवें दिन 75 लाख की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवारक की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 50 लाख का कलेक्शन किया है.इसी के साथ ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 7.30 करोड़ हो गया है.
‘द बकिंघम मर्डर्स’ की रिलीज के छ दिनों में ही हालत खराब हो गई है. ये फिल्म पाई-पाई कमाने के लिए तरस रही है. फिल्म की कमाई की रफ्तार इतनी धीमी है कि इसका जल्द ही बॉक्स ऑफिस से पत्ता साफ होता नजर आ रहा है. इसी के साथ करीना कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है.
हंसल मेहता की क्राइम-थ्रिलर एक मां जसमीत (करीना कपूर खान द्वारा स्टारर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने अपना इकलौता बेटा खो दिया है. प्रोफेशन से वह एक जासूस है. जसमीत अपने बच्चे की यादों से आगे बढऩे के लिए एक नए शहर में चली जाती है, जैसे ही वह लाइफ में बिजी होने की कोशिश करती है, उसे बच्चे के मर्डर का केस मिलता है उसके बाद फिल्म में कई हैरान कर देने वाली घटनाएं सामने आती हैं.
वंदना कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म लव सितारा को जी5 पर डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज मिल गई है। शोभिता धूलिपाला और राजीव सिद्धार्थ अभिनीत यह फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी के साथ लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है, जिसमें हाईवोल्टेड ड्रामा, शादी में अशांति और रहस्य शामिल हैं। रिलीज से पहले, निर्माताओं ने प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए फिल्म का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी कर दिया है।
फिल्म लव सितारा का ट्रेलर रिलीज हो गया। 27 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार इस फिल्म की कहानी तारा (शोभिता धूलिपाला) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक स्वतंत्र इंटीरियर डिजाइनर हैं। दूसरी ओर अर्जुन (सिद्धार्थ) एक भावुक शेफ हैं और अंतरराष्ट्रीय सफलता के शिखर पर पहुंच चुके हैं। ट्रेलर के अनुसार, लव सितारा प्यार, स्वीकृति और क्षमा की एक सम्मोहक कहानी प्रस्तुत करती है। कहानी तब और सघन हो जाती है जब अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण तारा और अर्जुन दो पूरी तरह से अलग लोगों के बीच जल्दबाजी में शादी का प्रस्ताव आता है।
फिल्म आधुनिक रिश्तों की चुनौतियों, पारिवारिक अपेक्षाओं और असुविधाजनक वास्तविकताओं का सामना करने के लिए आवश्यक साहस की पड़ताल करती है। शोभिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी अगली फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, इस मधुर और विनम्र पारिवारिक ड्रामा को प्रस्तुत करते हुए हमने केरल में कोविड लॉकडाउन के दौरान कुछ बहुत ही अनोखी चुनौतियों का सामना करते हुए शूट किया। मेरे लिए सितारा का किरदार अनोखा और खास रहा है।
रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित लव सितारा को प्यार, दिल टूटने और आत्म-खोज की कहानी के रूप में वर्णित किया गया है। फिल्म में शोभिता और राजीव के अलावा सोनाली कुलकर्णी हैं। यह फिल्म 27 सितंबर को जी5 और ओटीटीप्ले प्रीमियम पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
सनी लियोन और प्रभुदेवा की धमाकेदार जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है. हाल ही में इन दोनों स्टार्स के नए गाने पेट्टा रैप का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में सनी लियोन और प्रभुदेवा की जबरदस्त केमिस्ट्री और एनर्जेटिक डांस मूव्स नजर आ रहे हैं, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
जब सनी से उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, हमने इस फास्ट बीट नंबर को थाईलैंड में शूट किया है। मैं प्रभुदेवा सर की बहुत बड़ी फैन हूं। वह अपने इनोवेटिव और इलेक्ट्रिक डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं। मैं उनके स्टेप्स के साथ अपने स्टेप्स मिलाने की कोशिश में घबरा रही थी। मुझे लगता है कि मैंने इसे ग्रेसफुली निभाया है। जैसे ही सनी ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, यह उनके करियर में एक और माइलस्टोन साबित हुआ। पेट्टा रैप में उनका प्रजेंस इस गाने की एनर्जी और डायनामिक कोरियोग्राफी का जबरदस्त कमाल है।
यह धमाकेदार गाना 27 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाला है. सनी लियोन और प्रभुदेवा के फैंस बेसब्री से इस गाने के फुल वर्जन का इंतजार कर रहे हैं. पेट्टा रैप की झलक ने ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिससे यह साफ है कि फुल सिंगल भी धमाका करने वाला है.
विजय थलापति की सेकेंड लास्ट फिल्म ग्रेटेस्ट ऑल ऑफ टाइम ने बॉक्स ऑफिस पर 13 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म गोट ने 12वें दिन 400 करोड़ रुपये के क्लब में एट्री की थी. अब फिल्म की 13 वें दिन की कमाई में उछाल देखने को मिला है. बीती 5 सितंबर को रिलीज हुई गोट अभी भी दर्शकों को थिएटर में खींच रही है. फिल्म ने हाल ही में पहले घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की थी.
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 13 वें दिन 12वें दिन के मुकाबले ज्यादा कमाई की है. गोट ने 12वें दिन 6.50 करोड़ रुपये और 13वें दिन 6.94 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म गोट का कुल घरेलू कलेक्शन 226.87 करोड़ रुपये हो गया है.
विजय की फिल्म का जादू विदेशों में भी चल रहा है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. वहीं, साल 2024 में 400 करोड़ रुपये कमाने वाली गोट पहली तमिल फिल्म बन गई है. फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 407 करोड़ रुपये के लगभग है. लियो के बाद गोट विजय की दूसरी 400 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म है. वहीं, 400 करोड़ी क्लब में गोट ने 2.0 (745 करोड़), लियो (606 करोड़ रुपये), रजनीकांत की जेलर (604.50 करोड़ रुपये), चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन 1 (488 करोड़ रुपये) और कमल हासन की विक्रम (414.50 करोड़ रुपये) को ज्वॉइन कर लिया है. वहीं, फिल्म आज या कल में कमल हासन की फिल्म विक्रम का रिकॉर्ड तोडऩे जा रही है.