मनोरंजन

28 फरवरी को रिलीज होगी वेब सीरीज सुजल-2, विक्रम-वेधा फेम पुष्कर-गायत्री ने पोस्टर शेयर कर कहा धन्यवाद
Posted Date : 16-Feb-2025 6:37:11 pm

28 फरवरी को रिलीज होगी वेब सीरीज सुजल-2, विक्रम-वेधा फेम पुष्कर-गायत्री ने पोस्टर शेयर कर कहा धन्यवाद

‘विक्रम-वेधा’ फिल्म के निर्माता पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन दर्शकों के लिए ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। सुजल 2 में कथिर और ऐश्वर्या राजेश बतौर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं इसे कब और कहां आप देख सकते हैं।
‘सुजल’ वेब सीरीज का दूसरा सीजन ‘सुजल- द वोर्टेक्स’ जिसे 28 फरवरी को अमेजन प्राइम विडियो पर रिलीज किया जाएगा। यह तमिल, तेलुग, मलयालम, कन्नड़ सहित हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। थ्रिलर और संस्पेंस जॉनर के शौकीनों को यह सीरीज पसंद आ सकती है। इसके रिलीज पोस्टर को निर्माता गायत्री और पुष्कर ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। 
सुजल के पहले सीजन के बाद से इसके दूसरे सीजन का लोग बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसकी कहानी अष्टाकाली उत्सव पर आधारित है। इसकी कहानी एक छोटे से गांव से शुरू होती है, जहां कालीपट्टनम में अष्टाकाली उत्सव के दौरान हुई हत्या के बारे में बहुत ही गहन तरीके से खोज की जाती है। इसकी कहानी कई जगहों पर मोड़ लेती है, जो पूरे तरीके से रहस्यों से भरी हुई है। 
वॉलवॉचर बैनर के तले सुजल 2 सीरीज को रिलीज किया जाएगा। गायत्री और पुष्कर के निर्देशन में बनी इस सीरीज में ऐश्वर्या राजेश और कथिर के अलावा ये कलाकार भी मौजूद हैं, जिनमें लाल, सरवनन, गौरी किशन, मोनिशा ब्लेसी, सयुक्ता विश्वनाथन, श्रीशा, अभिरामी बोस, निखिला शंकर, रिनी, कलैवानी भास्कर और अश्विनी नांबियार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
 

द डिप्लोमैट का ट्रेलर जारी, भारत की बेटी को बचाने के खतरनाक मिशन पर निकले जॉन अब्राहम
Posted Date : 15-Feb-2025 8:49:27 pm

द डिप्लोमैट का ट्रेलर जारी, भारत की बेटी को बचाने के खतरनाक मिशन पर निकले जॉन अब्राहम

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और सादिया खातीब अभिनीत फिल्म द डिप्लोमैट का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया। दिवंगत सुषमा स्वराज की जयंती पर रिलीज किया गया यह ट्रेलर 2017 में उनके द्वारा भारत की बेटी को वापस लाने में भारतीय राजनयिक जेपी सिंह का समर्थन करने के लिए किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों को श्रद्धांजलि देता है।
यह राजनीतिक थ्रिलर फिल्म इस बात के बारे में बताती है कि युद्ध के बजाय चतुराई और बातचीत नायक के अंतिम हथियार हैं। जॉन अब्राहम वास्तविक जीवन के भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका में हैं, जो भारत की बेटी को कैद से छुड़ाने के लिए एक उच्च-दांव मिशन पर निकलते हैं। शिवम नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने रणनीति, बुद्धिमत्ता और बातचीत पर आधारित एक ऐसा किरदार निभाया है, जिसे उन्होंने बड़े पर्दे पर पहले कभी नहीं निभाया है। 
फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, कूटनीति एक युद्ध का मैदान है, जहां शब्दों का वजन हथियारों से ज्यादा होता है। जेपी सिंह की भूमिका निभाने से मुझे एक ऐसी दुनिया का पता लगाने का मौका मिला जहां शक्ति को बुद्धि, लचीलापन और शांत वीरता से परिभाषित किया जाता है। उजमा की कहानी भारत की ताकत और साहस का प्रमाण है और मुझे इस प्रेरक यात्रा को स्क्रीन पर जीवंत करने पर गर्व है।
द डिप्लोमैट की कहानी, पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी डिमो पोपोव और एमएससी ग्यड ने की है, जबकि संपादन कुणाल वाल्वे ने किया है। रवि श्रीवास्तव प्रोडक्शन डिजाइन की देखरेख की है। डैनियल बी जॉर्ज ने फिल्म के लिए मूल संगीत तैयार किया है, जबकि ध्वनि डिजाइन मोहनदास वीपी द्वारा किया गया है। फिल्म का मूल संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है और गीत मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। कलाकारों में रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी शामिल हैं। यह फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आदर्श गौरव की सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का ट्रेलर जारी, 28 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
Posted Date : 15-Feb-2025 8:49:04 pm

आदर्श गौरव की सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का ट्रेलर जारी, 28 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में एक ऐसी कहानी है जिसमें कुछ लडक़े अपनी आम जिंदगी से उठकर कुछ बड़ा करने का सोचते हैं और अपने ही गांव यानि मालेगांव में फिल्म बनाने का सोचते हैं. जिसका नाम है- मालेगांव की शोले. ट्रेलर की शुरुआत में एक प्लेन को देखकर दो दोस्त उसके बारे में बात करते हैं कि क्या चीज बनाई है और वे उसमें बैठने का सपना देखते हैं.
इस फिल्म में आदर्श गौरव, शशांक अरोड़ा, अनुज सिंह दुहान, साकिब अयूब, विनीत कुमार सिंह, पल्लव सिंह जैसे कलाकार हैं. जो बात करते हैं मुंबई जाने की लेकिन इनमें से एक बोलता है कि मुंबई जाने की क्या जरुरत है हम यहीं अपने गांव में मुंबई को ले आते हैं. यहीं पिक्चर बनाते हैं. घर से उनको सख्त हिदायत मिल जाती है कि जो बनाना है बनाओ लेकिन घर से एक पैसा नहीं मिलेगा. कुछ दोस्त कहते हैं कि हम खजूर की दुकान चलाते हैं, हम लोग जन्म गरीब हैं, पिक्चर बनाने का कैसे सोच सकते हैं. लेकिन एक दोस्त सबको मोटिवेट करता है कि हम कुछ अलग कर सकते हैं, जो हमारा अपना हो और फिर सब साथ हो जाते हैं और फिल्म बनाने की शुरुआत करते हैं जिसका नाम है- मालेगांव की शोले.
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव को कई फिल्म फेस्टिवल में तारीफ मिल चुकी है. फिल्म मालेगांव के आम लोगों की है जिसमें नासिर शेख अपने दोस्तों के साथ फिल्म बनाने का सपना देखता है और उसे पूरा करता है. अब देखना है कि थिएटर में दर्शक इसे कैसा रिस्पॉन्स देते हैं. फिल्म को रीमा कागती ने निर्देशित किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, रीमा कागती ने प्रोड्यूस किया है.
फरहान अख्तर ने इसका ट्रेलर एक्स पर लॉन्च करते हुए लिखा, क्योंकि सिनेमा सपनों को देखने का होंसला देता है, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 28 फरवरी को देखें अपने नजदीकी सिनेमाघरों में.

 

जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट का मोशन पोस्टर जारी, आज आएगा ट्रेलर
Posted Date : 14-Feb-2025 8:55:57 pm

जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट का मोशन पोस्टर जारी, आज आएगा ट्रेलर

एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द डिप्लोमैट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ली में इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस मोशन पोस्टर में मेकर्स ने रिलीज डेट और ट्रेलर रिलीज डेट से पर्दा उठाया है।
जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट का निर्देशन शिवम नायर कर रहे है। यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। वही इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी वेलेंटाइन डे के दिन रिलीज होने वाला है। इस मोशन पोस्ट में जॉन का धांसू अवतार दिखने को मिल रहा है। टी-सीरीज ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि-द डिप्लोमैट का ट्रेलर आज यानी 14 फरवरी को सुबह 11 बजे रिलीज होगा। इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा-जब उम्मीद खत्म होती दिख रही थी, तब एक डिप्लोमैट ने बाधाओं को चुनौती देने का साहस किया। इस पोस्टर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-इंतजार नहीं हो रहा है। दूसरे ने लिखा-जॉन + सादिया + एक सच्ची कहानी = ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है तीसरे ने लिखा-सिनेमाघरों में फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता
द डिप्लोमैटसच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म को शिवम नायर द्वारा निर्देशित और रितेश शाह द्वारा लिखित गया है। एक्शन थ्रिलर में सादिया खतीब, रेवती और कुमुद मिश्रा भी हैं। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, जॉन अब्राहम (जेए एंटरटेनमेंट), और विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे और राजेश बहल ने किया है। द डिप्लोमैट 7 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली है। जॉन अब्राहम आखिरी बार निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित वेदा में नजर आए थे। इस फिल्म में जॉन ने शर्वरी वाघ के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर किया था। फैंस ने इस फिल्म का काफी पसंद किया था।

 

केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ का धमाकेदार टीजर रिलीज, ऐतिहासिक बायोपिक में नजर आएंगे सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय
Posted Date : 14-Feb-2025 8:55:32 pm

केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ का धमाकेदार टीजर रिलीज, ऐतिहासिक बायोपिक में नजर आएंगे सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय

एक दिलचस्प ऐतिहासिक ड्रामा के लिए तैयार हो जाइए। सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय की मच अवेटेड बायोपिक केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर इसका टीजर जारी कर दिया है, जिसमें फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प लग रही है। इसके कुछ सीन्स ऐसे हैं जिन्हें देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी।
पैनोरमा स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, प्तकेसरीवीर - धरम, आस्था, और प्तसोमनाथ की पवित्र भूमि की रक्षा का संग्राम प्तहरहरमहादेव, लेजेंड्सऑफसोमनाथ प्तअनसंगवॉरियर्स 14 मार्च, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म की कहानी हमीरजी गोहिल नाम के एक बहादुर योद्धा की है, जो पवित्र सोमनाथ मंदिर की रक्षा और हिंदू आस्था की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य की ताकत के खिलाफ खड़े थे। महान संघर्ष के समय पर आधारित, यह फिल्म निश्चित रूप से एक महान व्यक्ति की वीरता, बलिदान और दृढ़ संकल्प की कहानी को स्क्रीन पर दिखाएगी। इन्होंने भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी कनु चौहान ने लिखा है,जबकि इसका निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है। इस फिल्म से अकांक्षा शर्मा डेब्यू कर रही हैं।
करीब 2 मिनट के इस टीजर में पूरी तरह से मारधाड़ दिखाई गई है। सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के खतरनाक स्टंट और खूनी खेल देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। फिल्म में हमीरजी गोहिल का किरदार सूरज पंचोली ने निभाया है। विवेक ओबेरॉय ने विलेन जफर खान की भूमिका निभाई है, जबकि सुनील शेट्टी वेगदा के किरदार में सूरज पंचोली के साथ धर्म की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देंगे।
केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अन्य कलाकारों की बात करें तो फिल्म में अरुणा ईरानी, बरखा बिष्ट, किरण कुमार, भव्या गांधी और मीनाक्षी चुग ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सूरज पंचोली लगभग चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। आखिरी बार उन्हें साल 2021 में आई फिल्म ‘टाइम टू डांस’ में दिखा गया था।

 

मेरे हस्बैंड की बीवी का नया गाना इक वारी जारी, 21 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
Posted Date : 14-Feb-2025 8:55:17 pm

मेरे हस्बैंड की बीवी का नया गाना इक वारी जारी, 21 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बन रही फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें पहली बार अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी नजर आएगी।
यह फिल्म 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब निर्माताओं ने मेरे हस्बैंड की बीवी का नया गाना इक वारी जारी कर दिया है।
इक वारी में अर्जुन, भूमि और रकुल साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के पहले गाने गोरी है कलाइयां को भी काफी पसंद किया गया था।
हर्ष गुजराल इस फिल्म में अजुर्न के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। खास बात यह है कि यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है।
मेरे हसबैंड की बीवी की कहानी प्रेम त्रिकोण पर आधारित होगी। वाशु भगनानी और जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।