टाइम्स म्यूजिक की डिविजन जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन मिलकर बंगाली फिल्मों की सनसनीखेज लाइनअप के साथ एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयारी कर रहे हैं. ये पावरहाउस कोलैबोरेशन साल 2013 से बंगाली सिनेमा में एक बेंचमार्क रहा है. वहीं अब जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन ने अपनी चार अपकमिंग फिल्मों में से दो के नाम भी जारी कर दिए हैं.
इनमें से पहली फिल्म बोहरूपी है जो अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी. वहीं दूसरी फिल्म अमर बॉस है. ये मूवी दिसंबर 2024 में रिलीज होगी. इन दो फिल्मों के अलावा दो और के भविष्य में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन ने इससे पहले भी कई बंगाली फिल्मों के जरिए धमाल मचाया है. इनमें बेलाशे, बेलाशुरू, गोत्रो, कोन्थो और रोसोगोला जैसी फिल्में शामिल हैं. उनके हिट्स के ट्रैक रिकॉर्ड ने जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन को इनोवेटिव म्यूजिक स्टोरीटेलिंग में लीडिंग के रूप में स्थापित किया है.
वहीं अपकमिंग फिल्मो को लेकर काफी बज बना हुआ है. खासतौर पर ट्रैक दाकतिया बंशी की काफी चर्चा हो रही है. इस गाने को बोनी चक्रवर्ती द्वारा कंपोज किया गया है और श्रेष्ठ दास, नानीचोरा दास बाउल और खुद बोनी चक्रवर्ती ने इसे गाया भी है. ये मोस्ट अवेटेड आइटम सॉन्ग, अपनी शानदार साउंड और रिदम की वजह से साल के बड़े हिट में से एक होने के लिए तैयार है.
वहीं जंगली म्यूजिक/टाइम्स म्यूजिक के सीईओ मंदार ठाकुर ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा, विंडोज प्रोडक्शन के साथ हमारे एसोसिएशन का हमेशा शानदार रिजल्ट रहा है. साथ में, हमने ऐसा म्यूजिक बनाया है जो न केवल बंगाली दर्शकों के बीच गूंजता है बल्कि देश भर के श्रोताओं तक पहुंचता है. हमारे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, हम इस विरासत को जारी रखने के लिए एक्साइटेड हैं.
वहीं विंडोज प्रोडक्शन के को-फाउंडर शिबोप्रसाद मुखर्जी ने कहा, जंगली म्यूजिक के साथ हमारा जुड़ाव 2013 से शुरू होकर 10 सालों से ज्यादा की एक रिमार्केबल जर्नी रही है. साथ में, हमने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को कुछ सबसे आइकॉनिक हिट जैसे रंगबती और तापा तिनी दिए हैं. जंगली म्यूजिक ने हमेशा हमारी फिल्मों में अपने शानदार संगीत से अहम भूमिका निभाई है, और उनका सपोर्ट हमारे लिए अमूल्य रहा है.
हम इस साल के अंत में बोहरूपी और अमर बॉस की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं आज बोहरूपी के एक और डांस एंथम के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं, हम इस ट्रैक के साथ हैट्रिक की उम्मीद कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि यह गाना जंगली म्यूजिक के साथ हमारे ऐतिहासिक जुड़ाव की विरासत को जारी रखेगा और एक बार फिर दर्शकों के बीच तालमेल बिठाएगा. बता दें कि बोहुरुपी 8 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं इस फिल्म का पूरा एल्बम 6 अक्टूबर को सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा.
०
दिग्ग्ज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने करियर में एक से बढक़र एक फिल्मों में काम किया है। उनकी आने वाली हर फिल्म की राह दर्शक बड़ी बेसब्री से देखते हैं।अनुपम की फिल्म द सिग्नेचर का भी दर्शकों को इंतजार है और यह इसलिए भी खास है, क्योंकि ये उनके करियर की 525वीं फिल्म है।अब उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अनुपम ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है।
जिंदगीभर तमाम जिम्मेदारियां निभाने के बाद बुढ़ापे में हर कोई आराम और सुकून की जिदंगी बिताना चाहता है, लेकिन असल में वृद्धावस्था की अपनी अलग चुनौतियां हैं।मां-बाप के बुढ़ापे में कैसे उसकी संतान का रवैया बदल जाता है, यही सब इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है। अनुपम एक बुजुर्ग पिता की भूमिका में हैं, जो वृद्धावस्था की चुनौतियों से लड़ते दिख रहे हैं।इस दिल छू लेने वाली कहानी का ट्रेलर काफी भावुक कर देने वाला है।
बेहद दर्दनाक होता है किसी को खो देना, पर बेहद खौफनाक होता है किसी को खो देने का डर, ट्रेलर की यह पंचलाइन किसी को भी भावुक कर दे।ट्रेलर देख एक यूजर ने लिखा, भाई ट्रेलर ने ऐसे रुला दिया। फिल्म देखकर क्या होगा। अनुपम सचमुच गजब के कलाकार हैं।दूसरे ने लिखा, सभी पुराने और शानदार कलाकारों को साथ देख दिन बन गया। वास्तव में जिंदगी की हकीकत यही है। अपना कोई नहीं है।
फिल्म में अनु कपूर, नीना कुलकर्णी, रणवीर शौरी और महिमा चौधरी जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं। द सिग्नेचर का निर्देशन गजेंद्र अहिरे ने किया है।यह फिल्म जी5 पर 4 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।अनुपम ने ट्रेलर साझा कर सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे करियर में कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने मेरे अंदर के कलाकार को चुनौती दी और साथ ही जीवन के कुछ पहलुओं का एहसास भी कराया। द सिग्नेचर की कहानी कुछ ऐसी ही है।
अनुपम अपने निर्देशन में बन रही फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें वह अभिनय भी करेंगे।2002 में आई वहीदा रहमान और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ओम जय जगदीश के बाद यह उनके निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है।अनुपम के मुताबिक, पिछले 3 साल से वह पूरे जुनून, साहस, मासूमियत और आनंद के साथ इसकी कहानी पर काम कर रहे थे। इस साल मार्च में उन्होंने इस फिल्म का ऐलान किया था।
अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग शुरू कर दी है. पिछली बार अक्षय कुमार को कॉमेडी ड्रामा फिल्म खेल-खेल में में देखा गया था. अक्षय कुमार बीते कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हो रहे हैं. बीते दो सालों में रिलीज हुईं 8 से ज्यादा फिल्मों में से अक्षय कुमार की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस साबित नहीं हुई है. अब अक्षय कुमार अपनी कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल के 5वें पार्ट की तैयारियों में जुट गये हैं. फिल्म हाउसफुल की अब पूरी स्टारकास्ट सामने आ चुकी है. अक्षय कुमार और चंकी पांडे ने सेट से तस्वीरें शेयर की हैं.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में अक्षय कुमार अपनी हाउसफुल टीम के साथ हैं. इन तस्वीर में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, दीनो मोरिया और जैकलीन फर्नांडिस दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा है, इनक्रिडेबल कास्ट के साथ एक और दिन, एक क्रूज और बतानें के कभी ना खत्म होने वाली कहानी. इस तस्वीर पर जैकलीन ने हार्ट इमोजी शेयर किया है.
वहीं, इससे पहले चंकी पांडे ने फ्रांस से हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में चंकी पांडे, नरगिस फाखरी, चित्रांग्दा सिंह, दीनो मोरिया दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में चंकी पांडे ने अपनी सोलो तस्वीर भी शेयर की हैं. बता दें, साजिद नाडियाडवाला फिल्म हाउसफुल के प्रोड्यूसर हैं और तरुण मनसुखानी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. पहले फिल्म हाउसफुल 5 इस मौजूदा साल की दिवाली को रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी.
जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म देवरा: पार्ट 1 दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म एक दिन यानी 27 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. फर्स्ट डे शो देखने के लिए टिकट काउंटर पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. दर्शकों के इस क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने कई एक्स्ट्रा शो में शुरू किए हैं. जूनियर एनटीआर की फिल्म का क्रेज ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है.
देवरा मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग की अपडेट साझा की है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, नार्थ अमेरिका देवरा के प्रकोप को रोक नहीं सकता. लाल सागर पूरी तरह से सुनामी में बदल रहा है. 2.5 मिलियन+ डॉलर प्रीमियर प्री-सेल. क्रेज और बढ़ रहा है.
विदेशों के अलावा, भारत में भी देवरा अच्छा-खासा कमाई कर रही हैं. गुरुवार, दोपहर 12.30 बजे तक भारत में देवरा की 10,90,677 टिकटें बिकी हैं. फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 27.95 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं. यह डेटा ब्लॉक सीटों के बिना है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक सीटों को शामिल करते हुए देवरा ने भारत में अपने पहले दिन लगभग 43.09 करोड़ रुपये की कमाई की है.
दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर देवरा का प्री-सेल पहले दिन 50 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रहा है. रिलीज होने में एक दिन और बाकी है, ट्रेड चर्चाओं से पता चलता है कि भारत में एडवांस बुकिंग लगभग 50 करोड़ रुपये और ओवरसीज में लगभग 42 करोड़ रुपये की कमाई पर समाप्त होगी. फिल्म के दुनिया भर में लगभग 100 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है, जो कि जूनियर एनटीआर-स्टारर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी .
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है. अगर यह अनुमान सही हुआ तो जूनियर एनटीआर, प्रभास के बाद वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले दूसरे तेलुगू एक्टर बन जाएंगे.
जूनियर एनटीआर की फिल्म घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस दोनों पर शानदार शुरुआत करेगी. फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, चैत्रा राय और श्रुति मराठे जैसे कलाकारों से सजी देवरा 27 सितंबर को रिलीज होगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वेदांग रैना की आगामी फिल्म जिगरा की रिलीज के लिए तैयार है. मेकर्स ने जिगरा का ट्रेलर लॉन्च किया है. भाई को बचाने निकली आलिया भट्ट काफी दमदार किरदार में नजर आर्ई हैं. फैंस को एक्ट्रेस का किरदार काफी पसंद आया है.
आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जिगरा का ट्रेलर शेयर किया है और कैप्शन में सब सेट है. जिगरा में आलिया भट्ट ने सत्या का किरदार निभाया है, जिसका अतीत काफी सारी परेशानियों से भरा है. सत्या के जीवन में केवल एक ही शख्स है और वो है उसका भाई अंकुर. वेदांग ने अंकुर का किरदार निभाया है.
ट्रेलर में सत्या (आलिया) का भाई अंकुर (वेदांग) ड्रग्स मामले में फंस जाता है. अंकुर अपनी बहन से दूर विदेश में रहता है. सत्या के पास अपने भाई को बचाने के लिए सिर्फ तीन महीने हैं. चूंकि वे अनाथ हैं. जब उन्हें अपने रिश्तेदारों से भी उम्मीद की कोई किरण नहीं दिखती, तो सत्या अपने भाई की जान बचाने का बीड़ा उठाती है.ट्रेलर में सत्या को हर बड़े खतरे से लड़ते हुए देखा गया हैं. उसकी आंखों में कोई डर नहीं है. अपने भाई का प्यार सत्या को एक ऐसे इंसान में बदल देता है जो किसी भी हद तक जा सकती है.
जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आलिया की फिल्म का मुकाबला राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से होगा. हालांकि, जिगरा के ट्रेलर से यह साफ हो जाता है कि यह भी एक ऐसी फिल्म है जिसे देखना चाहिए और यह दर्शकों के बीच सफल हो सकती है.
कहानी ठोस लगती है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें आलिया भट्ट एक ऑथर बैक रोल में है. वह एक ऐसी एक्ट्रेस है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचती हैं. इसलिए, उनकी मौजूदगी और पॉजिटिव प्रमोशन के साथ जिगरा बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो सकती है.
आयुष्मान-खुराना पश्मीना रोशन इस साल नवरात्रि पर धमाल मचाने के लिए तैयार है, क्योंकि यह जोड़ी एक दमदार बीट के साथ एक नया गरबा सॉन्ग लेकर आ रही हैं. मेकर्स ने गाने का टीजर जारी किया है. पूरा गाना 27 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
बुधवार को आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपना नया गरबा सॉन्ग जचदी का टीजर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, जचदी जल्द ही रिलीज होने वाला है, लेकिन यहां उस पागलपन की एक झलक है जो स्टोर में है. यह ट्रैक 27 सितंबर को रिलीज होगा.
टीजर की शुरुआत आयुष्मान खुराना से होती है, जो गरबा के लिए पूरी तैयारी के साथ डांस करने पहुंचते हैं. इसके बाद पश्मीना की झलक दिखाई गई है, जो गुजराती ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आयुष्मान और पश्मीरा शानदार डांस स्टेप करते हैं. गाने की धून की बात करें तो इसका बीट काफी दमदार है, जो लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगी.
आयुष्मान खुराना और पश्मीना रोशन के गरबा सॉन्ग जचदी का कलरफुल पोस्टर जारी हुआ था. एक्टर ने इसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, आ रहा हूं लेके जचदी इस नवरात्रि को और एलआईटी बनाएं जिसमें शानदार पश्मीना रोशन शामिल है, यह ट्रैक 27 सितंबर को रिलीज होगा.
गाने को आवाज आयुष्मान ने दिया है. जबकि पश्मीना ने फचरिंग की हैं. बता दें पश्मीना, ऋतिक रोशन की कजिन हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में निपुण धर्माधिकारी की फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड से डेब्यू किया था. फिलहाल पूरा गाना 27 सितंबर को धूम मचाने आ रहा है.