मनोरंजन

राम चरण ने आलिया भट्ट की जिगरा का तेलुगू ट्रेलर किया जारी, स्पेशल नोट के साथ टीम को दी शुभकामनाएं
Posted Date : 30-Sep-2024 11:54:26 pm

राम चरण ने आलिया भट्ट की जिगरा का तेलुगू ट्रेलर किया जारी, स्पेशल नोट के साथ टीम को दी शुभकामनाएं

आरआरआर स्टार राम चरण ने आलिया भट्ट की आगामी फिल्म जिगरा का तेलुगू ट्रेलर जारी किया है. यह फिल्म 11 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर बड़े पर्दे पर आ रही है. ट्रेलर साझा करते हुए गेम चेंजर एक्टर ने अपने आरआरआर को-स्टार के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.
राम चरण ने आलिया भट्ट स्टारर जिगरा का तेलुगू ट्रेलर जारी किया किया. इसके सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फिल्म का तेलुगू वर्जन में ट्रेलर जारी किया है. साथ ही जिगरा टीम को शुभकामनाएं दी है. राम चरण ने कैप्शन में जिगरा टीम के लिए लिखा है, जिगरा का ट्रेलर बिल्कुल अद्भुत लग रहा है जो आपको इमोशनल रोलरकोस्टर पर ले जाएगा. 11 अक्टूबर को ब्लॉकबस्टर रिलीज के लिए आलिया और पूरी टीम को शुभकामनाएं.
राम चरण के इस पोस्ट आलिया भट्ट का रिएक्शन आया है. आरआरआर एक्ट्रेस ने राम चरण के इस पोस्ट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, आपका सपोर्ट बहुत मायने रखता है.
26 सितंबर को जिगरा का हिंदी वर्जन में ट्रेलर लॉन्च किया गया था. जिगरा के ट्रेलर में एक बहन के अपने भाई को वापस लाने के संघर्ष को दिखाया गया है, जो एक विदेशी जेल में बंद है. फिल्म में वेदांग रैना आलिया भट्ट के भाई की भूमिका में हैं. फिल्म में आलिया सत्या का किरदार निभा रही है, जबकि व वेदांग उनके भाई अंकुर की.
जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आलिया की फिल्म का मुकाबला राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से होगा. हालांकि, जिगरा के ट्रेलर से यह साफ हो जाता है कि यह भी एक ऐसी फिल्म है जिसे देखना चाहिए और यह दर्शकों के बीच सफल हो सकती है.

 

प्रिंस शिवराम नरेश अगस्त्य स्टारर काली का ट्रेलर रिलीज़
Posted Date : 30-Sep-2024 11:53:55 pm

प्रिंस शिवराम नरेश अगस्त्य स्टारर काली का ट्रेलर रिलीज़

शिव साशु द्वारा निर्देशित और गौतम वर्मा द्वारा निर्मित नई मनोवैज्ञानिक थ्रिलर काली के टीजऱ ने फिल्म प्रशंसकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया है। फिल्म में युवा अभिनेता प्रिंस और नरेश अगस्त्य मुख्य भूमिकाओं में हैं।
4 अक्टूबर को दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार मनोवैज्ञानिक थ्रिलर काली के साथ एक रोमांचक मुठभेड़ के लिए तैयार हो जाइए। टीम ने ट्रेलर जारी किया, जिसे हनुमान पर अपने काम के लिए जाने जाने वाले प्रशांत वर्मा ने लॉन्च किया। उन्होंने ट्रेलर की प्रशंसा करते हुए इसे मनोरंजक और रोमांचक बताया, और इसके दृश्यों में स्पष्ट जुनून झलकने की बात कही। ट्रेलर में प्रिंस शिवराम की भूमिका में हैं, जो एक ऐसा व्यक्ति है जो बहुत खोया हुआ महसूस करता है और एक कठोर निर्णय पर विचार कर रहा है। इसकी शुरुआत शिवराम की आवाज़ से होती है जब वह किसी को दफनाता है, उसके बाद नरेश अगस्त्य द्वारा निभाए गए एक रहस्यमयी किरदार का परिचय होता है, जो शिवराम के जीवन के बारे में आश्चर्यजनक विवरण जानता है। यह मुठभेड़ एक दिलचस्प नतीजे की ओर ले जाती है। ट्रेलर में शिवराम की रोमांटिक परेशानियों और वैवाहिक समस्याओं का भी संकेत मिलता है, जो सस्पेंस को और बढ़ा देता है। यह कई सवाल खड़े करता है, जिनका जवाब फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने पर मिलेगा। कहानी शिवराम की अचानक उदासी, रहस्यमय अजनबी और उसके जैसे दिखने वाले शव की खोज पर केंद्रित है। यह फिल्म एक आकर्षक मनोवैज्ञानिक ड्रामा होने का वादा करती है, जिसमें शानदार दृश्य और एक गहन स्कोर है, विशेष रूप से रहस्यमय व्यक्ति के अंतिम शॉट द्वारा उजागर किया गया है, जो उम्मीदों को और भी अधिक बढ़ा देता है।

 

देवरा पार्ट 1 ने वल्र्डवाइड 172 करोड़ से खोला खाता, बनी देश की चौथी बिगेस्ट ओपनर फिल्म, तोड़े कई रिकॉर्ड्स
Posted Date : 29-Sep-2024 7:55:00 pm

देवरा पार्ट 1 ने वल्र्डवाइड 172 करोड़ से खोला खाता, बनी देश की चौथी बिगेस्ट ओपनर फिल्म, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन फिल्म देवरा पार्ट 1 के पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा सामने आ गया है. देवरा पार्ट 1 के मेकर्स युवसुधा आर्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की पहले दिन की कमाई शेयर कर दी है. देवरा पार्ट 1 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की है. साथ ही देवरा पार्ट 1 इस साल टॉलीवुड में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. देवरा पार्ट 1 ने कल्कि 2898 एडी को भी पछाड़ दिया है.
देवरा पार्ट 1 के मेकर्स युवसुधा आर्ट्स ने आज 28 सितंबर को फिल्म की पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा शेयर कर दिया है. देवरा पार्ट 1 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ रुपये का ग्रास कलेक्शन कर लिया है.
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्मों में देवरा पार्ट 1 ने ओपनिंग कलेक्शन से थलापति विजय की हालिया रिलीज फिल्म गोट, स्त्री 2, महेश बाबू की गुंटूर कारम, कमल हासन की इंडियन 2 और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को पछाड़ दिया है.
शिवा कोराताला ने फिल्म देवरा पार्ट 1 को डायरेक्ट किया है. 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर रोमांस करती दिख रही हैं. फिल्म जूनियर एनटीआर का डबल रोल हैं. फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में दिख रहे हैं. फिल्म बीती 27 सितंबर को रिलीज हुई है. बता दें, आरआरआर (2022) के बाद जूनियर एनटीआर की कोई फिल्म रिलीज हुई है, जिसे लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है.

 

गुरु रंधावा की पहली पंजाबी फिल्म शाहकोट का ट्रेलर जारी, 4 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
Posted Date : 29-Sep-2024 7:54:47 pm

गुरु रंधावा की पहली पंजाबी फिल्म शाहकोट का ट्रेलर जारी, 4 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

गुरु रंधावा संगीत की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम हैं। गायक और म्यूजिक कंपोजर के रूप में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है।गायिकी में अपनी छाप छोडऩे के बाद रंधावा ने फिल्म कुछ खट्टा हो जाए (2024) के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा।पिछले लंबे समय से रंधावा अपनी पहली पंजाबी फिल्म शाहकोट को लेकर चर्चा में हैं।अब निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
गुरु रंधावा, जिनकी आवाज़ हमेशा दिल को छूने वाली रही है, इस बार एक प्रमुख भूमिका में नजऱ आएंगे। ट्रेलर में उनकी एक्टिंग की झलक देखकर यह कहना मुश्किल नहीं कि यह फिल्म उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है। दर्शकों को उनकी अभिनय क्षमता का नया पहलू देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी एक एक होनहार म्यूजिशियन के एयर टिकट घूमती है जिसका किरदार गुरु रंधावा द्वारा निभाया गया है और दिखाया गया है की किस तरह से उनकी इस म्यूजिकल जर्नी में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आ रही हैं, उनके सपने को पूरा करने में कौन-कौन सी बाधाएं उनका इंतज़ार कर रही हैं।
ईशा तलवार, जिनकी परफॉर्मेंस हमेशा प्रभावशाली रही है, इस फिल्म में एक ऐसा किरदार निभा रही हैं जो दर्शकों को गहराई से छूने वाला होगा। उनके अभिनय से फिल्म में एक भावनात्मक और मानवीय आयाम जुड़ता है, जो इसे और भी ख़ास बनाता है।
ट्रेलर में फिल्म की शानदार सिनेमैटोग्राफी और दिल को छूने वाला संगीत दर्शकों को प्रभावित करता है। यह फिल्म एक सांस्कृतिक और भावनात्मक यात्रा का वादा करती है, और इसके रिलीज होने के साथ ही दर्शकों को एक अनोखा अनुभव मिलने वाला है।
शाहकोट में रंधावा की जोड़ी ईशा तलवार के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।गुरशबाद, हरदीप गिल, सीमा कौशल, नेहा दयाल और मनप्रीत जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसके अलावा राज बब्बर भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे।शाहकोट गुरु की पहली पंजाबी फिल्म है। फिल्म के निर्देशन की कमान राजीव ढींगरा ने संभाली है।यह फिल्म 4 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।

 

बंगाली फिल्म बोहरूपी का नया गाना हुआ रिलीज, दाकतिया बंशी पर झूमे लोग
Posted Date : 29-Sep-2024 7:54:32 pm

बंगाली फिल्म बोहरूपी का नया गाना हुआ रिलीज, दाकतिया बंशी पर झूमे लोग

टाइम्स म्यूजिक की डिविजन जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन मिलकर बंगाली फिल्मों की सनसनीखेज लाइनअप के साथ एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयारी कर रहे हैं. ये पावरहाउस कोलैबोरेशन साल 2013 से बंगाली सिनेमा में एक बेंचमार्क रहा है. वहीं अब जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन ने अपनी चार अपकमिंग फिल्मों में से दो के नाम भी जारी कर दिए हैं.
इनमें से पहली फिल्म  बोहरूपी है जो अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी. वहीं दूसरी फिल्म अमर बॉस है. ये मूवी दिसंबर 2024 में रिलीज होगी. इन दो फिल्मों के अलावा दो और के भविष्य में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन ने इससे पहले भी कई बंगाली फिल्मों के जरिए धमाल मचाया है. इनमें बेलाशे, बेलाशुरू, गोत्रो, कोन्थो और रोसोगोला जैसी फिल्में शामिल हैं. उनके हिट्स के ट्रैक रिकॉर्ड ने जंगली म्यूजिक और विंडोज प्रोडक्शन को इनोवेटिव म्यूजिक स्टोरीटेलिंग में लीडिंग के रूप में स्थापित किया है.
वहीं अपकमिंग फिल्मो को लेकर काफी बज बना हुआ है. खासतौर पर ट्रैक दाकतिया बंशी की काफी चर्चा हो रही है. इस गाने को बोनी चक्रवर्ती द्वारा कंपोज किया गया है और श्रेष्ठ दास, नानीचोरा दास बाउल और खुद बोनी चक्रवर्ती ने इसे गाया भी है. ये मोस्ट अवेटेड आइटम सॉन्ग, अपनी शानदार साउंड और रिदम की वजह से साल के बड़े हिट में से एक होने के लिए तैयार है.
वहीं जंगली म्यूजिक/टाइम्स म्यूजिक के सीईओ मंदार ठाकुर ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा, विंडोज प्रोडक्शन के साथ हमारे एसोसिएशन का हमेशा शानदार रिजल्ट रहा है. साथ में, हमने ऐसा म्यूजिक बनाया है जो न केवल बंगाली दर्शकों के बीच गूंजता है बल्कि देश भर के श्रोताओं तक पहुंचता है. हमारे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, हम इस विरासत को जारी रखने के लिए एक्साइटेड हैं.
वहीं विंडोज प्रोडक्शन के को-फाउंडर शिबोप्रसाद मुखर्जी ने कहा, जंगली म्यूजिक के साथ हमारा जुड़ाव 2013 से शुरू होकर 10 सालों से ज्यादा की एक रिमार्केबल जर्नी रही है. साथ में, हमने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को कुछ सबसे आइकॉनिक हिट जैसे रंगबती और तापा तिनी दिए हैं. जंगली म्यूजिक ने हमेशा हमारी फिल्मों में अपने शानदार संगीत से अहम भूमिका निभाई है, और उनका सपोर्ट हमारे लिए अमूल्य रहा है.
 हम इस साल के अंत में बोहरूपी और अमर बॉस की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं आज बोहरूपी के एक और डांस एंथम के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं, हम इस ट्रैक के साथ हैट्रिक की उम्मीद कर रहे हैं.  हमें विश्वास है कि यह गाना जंगली म्यूजिक के साथ हमारे ऐतिहासिक जुड़ाव की विरासत को जारी रखेगा और एक बार फिर दर्शकों के बीच तालमेल बिठाएगा.  बता दें कि बोहुरुपी 8 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं इस फिल्म का पूरा एल्बम 6 अक्टूबर को सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा.

फिल्म द सिग्नेचर का ट्रेलर रिलीज, बुढ़ापे की चुनौतियों से जंग लड़ते दिखे अनुपम खेर
Posted Date : 28-Sep-2024 9:05:11 pm

फिल्म द सिग्नेचर का ट्रेलर रिलीज, बुढ़ापे की चुनौतियों से जंग लड़ते दिखे अनुपम खेर

दिग्ग्ज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने करियर में एक से बढक़र एक फिल्मों में काम किया है। उनकी आने वाली हर फिल्म की राह दर्शक बड़ी बेसब्री से देखते हैं।अनुपम की फिल्म द सिग्नेचर का भी दर्शकों को इंतजार है और यह इसलिए भी खास है, क्योंकि ये उनके करियर की 525वीं फिल्म है।अब उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अनुपम ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है।
जिंदगीभर तमाम जिम्मेदारियां निभाने के बाद बुढ़ापे में हर कोई आराम और सुकून की जिदंगी बिताना चाहता है, लेकिन असल में वृद्धावस्था की अपनी अलग चुनौतियां हैं।मां-बाप के बुढ़ापे में कैसे उसकी संतान का रवैया बदल जाता है, यही सब इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है। अनुपम एक बुजुर्ग पिता की भूमिका में हैं, जो वृद्धावस्था की चुनौतियों से लड़ते दिख रहे हैं।इस दिल छू लेने वाली कहानी का ट्रेलर काफी भावुक कर देने वाला है।
बेहद दर्दनाक होता है किसी को खो देना, पर बेहद खौफनाक होता है किसी को खो देने का डर, ट्रेलर की यह पंचलाइन किसी को भी भावुक कर दे।ट्रेलर देख एक यूजर ने लिखा, भाई ट्रेलर ने ऐसे रुला दिया। फिल्म देखकर क्या होगा। अनुपम सचमुच गजब के कलाकार हैं।दूसरे ने लिखा, सभी पुराने और शानदार कलाकारों को साथ देख दिन बन गया। वास्तव में जिंदगी की हकीकत यही है। अपना कोई नहीं है।
फिल्म में अनु कपूर, नीना कुलकर्णी, रणवीर शौरी और महिमा चौधरी जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं। द सिग्नेचर का निर्देशन गजेंद्र अहिरे ने किया है।यह फिल्म जी5 पर 4 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।अनुपम ने ट्रेलर साझा कर सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे करियर में कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने मेरे अंदर के कलाकार को चुनौती दी और साथ ही जीवन के कुछ पहलुओं का एहसास भी कराया। द सिग्नेचर की कहानी कुछ ऐसी ही है।
अनुपम अपने निर्देशन में बन रही फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें वह अभिनय भी करेंगे।2002 में आई वहीदा रहमान और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ओम जय जगदीश के बाद यह उनके निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है।अनुपम के मुताबिक, पिछले 3 साल से वह पूरे जुनून, साहस, मासूमियत और आनंद के साथ इसकी कहानी पर काम कर रहे थे। इस साल मार्च में उन्होंने इस फिल्म का ऐलान किया था।