मनोरंजन

एकता कपूर के इस टीवी शो में काम करना चाहती हैं निक्की तंबोली
Posted Date : 29-Jun-2021 5:00:38 pm

एकता कपूर के इस टीवी शो में काम करना चाहती हैं निक्की तंबोली

बिग बॉस 14 में नजर आने आने वाली निक्की तंबोली इन दिनों बैक टू बैक कई प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। इन दिनों निक्की तंबोली मशहूर स्टंट बेस्ड रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग कर रही है। खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग काफी समय से हो रही है। पिछले महीने में खतरों के खिलाड़ी की टीम केपटाउन शहर के लिए रवाना हुई थी। जहां से अक्सर टीवी सितारे अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते है।
अब इसी बीच निक्की तंबोली ने हाल ही में एक बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि, अगर उनको टीवी च्ीन एकता कपूर के टीवी शो में काम करने का मौका मिले तो जरूर करना चाहेंगी। निक्की तंबोली ने कहा कि, उनको अभिनय बहुत पसंद है और इसके बाद उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं। निक्की तंबोली ओटीटी प्लेटफार्म पर काम करने के लिए भी उत्साहित है।
इसी के साथ वो साउथ फिल्मों में भी काम करना जारी रखेंगी। उनको कोई ऑफर मिलता है तो उनको कोई परेशानी नहीं है। निक्की तंबोली ने कहा कि अगर नागिन टीवी शो आफर होता है तो मैं आंखें बंद करके इस शो को करने के लिए हां कर दूंगी।
इसका हिस्सा कोई भी बनना चाहेगा। एकता कपूर के साथ काम करने का कोई ऐसी चीज़ नहीं जिसे मैं कभी छोडऩा चाहूंगी। निक्की तंबोली की इस बात से ये साफ जाहिर हो रहा है कि वो एकता कपूर के नागिन टीवी शो के अगले सीजन में काम करने के लिए उतावली हो रही हैं।

 

सोया मिल्क की हैं जादुई खूबियां
Posted Date : 29-Jun-2021 4:59:20 pm

सोया मिल्क की हैं जादुई खूबियां

वर्तमान में बाजार में सोया मिल्क ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आइए जानते हैं क्या है सोया मिल्क और कैसे ये शरीर को फायदा पहुंचाता है। सोयाबीन्स या सोया प्रोटीन से तैयार होने वाले सोया मिल्क को उसकी पोषण संबंधी खूबियों की वजह से गाय के दूध का सबसे बेस्ट सब्स्टिट्यूट माना जाता है। इसमें प्रोटीन, फैट और कार्बोहाइड्रेट का उतना ही लेवल पाया जाता है जितना गाय के दूध में। साथ ही सभी जरूरी अमीनो ऐसिड की मौजूदगी की वजह से इसे कंप्लीट प्रोटीन के तौर पर भी जाना जाता है।सोया मिल्क के बहुत से फायदे हैं।
गाय के दूध में प्रोटीन और फैट के साथ कार्ब्स पाए जाते हैं। वहीं अगर सोया मिल्क की बात करें तो इसमें गाय के दूध से ज्यादा पोषक तत्व होते हैं।-सोया मिल्क में काफी अधिक मात्रा में कैल्शियम मौजूद होता है। इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है। सोया मिल्क में पाए जाने वाले एंटी-कार्सिनोजेनिक गुण कैंसर के खतरे को कम करते हैं। रोज एक गिलास सोया मिल्क पीने के मतलब है कि आप भरपूर मात्रा में सही तरीके से पोषक तत्व ले रहे हैं। सोया मिल्क पीने से कमजोरी और थकावट दूर होती है और पूरे दिन एनर्जी बनी रहती है। सोया मिल्क में मौजूद आयरन के सेवन से शरीर में खून की कमी नहीं होती। साथ ही यह एनीमिया में भी राहत देता है। सोया मिल्क पीने से चर्बी तेजी से घटती है जिससे वजन कम होता है या फिर कंट्रोल में रहता है। सोया मिल्क हार्ट को हेल्दी रखता है और शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। बता दें ?कि दूध भारतीयों के जीवन का एक बेहद अहम हिस्सा है। किसी को सादा दूध पीना पसंद होता है तो कोई चाय में दूध डालकर पीता है।
कोई दूध में हल्दी डालकर पीता है तो कोई मिल्कशेक बनाकर। वहीं कई लोग ब्रेकफस्ट में सीरियल के साथ दूध का सेवन करना पसंद करते हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग दूध का सेवन सिर्फ इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं। लेकिन हकीकत ये है कि दूध में कैल्शियम के अलावा भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरीके से फायदा पहुंचाते हैं। दूध पीने से हृदय रोग, कई तरह का कैंसर, मोटापा और डायबिटीज जैसी बीमारियों को भी रोकने में मदद मिलती है। मार्केट में इस वक्त कई तरह के दूध मौजूद हैं और उन सबके अपने-अपने फायदे हैं।

मरते-मरते बचे थे आमिर खान, ‘गुलाम’ के एक सीन में जा सकती थी जान
Posted Date : 28-Jun-2021 2:15:09 pm

मरते-मरते बचे थे आमिर खान, ‘गुलाम’ के एक सीन में जा सकती थी जान

आमिर खान और रानी मुखर्जी की जबरदस्त ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गुलाम’ की रिलीज को 23 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म के गाने हो या सीन सभी को काफी वाहवाही मिली थी। इस फिल्म का गाना ‘आती क्या खंडाला’ उस वक्त का जबरदस्त हिट साबित हुआ था। सिर्फ इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज युवा के बीच इतना ज्यादा था कि लडक़े अपनी गर्लफ्रेंड को आमिर की स्टाइल में प्रपोज करते नजर आते थे। वहीं इस फिल्म के लिए आमिर ने भी काफी मेहनत की थी। कहा जाता है कि फिल्म के एक सीन के दौरान आमिर मरत- मरते बचे थे। उस सीन में आमिर को एक ट्रेन के सामने झंडे को लेकर दौडऩा था। मेकर्स ने आमिर को पहले ही समझाया था कि ट्रेन जैसे ही नजदीक आए पटरी से कुद जाना है लेकिन आमिर सीन करते वक्त इतना खो गए थे कि वह दौड़ते- दौड़ते एकदम ट्रेन के पास पहुंच गए थे।
इसी सीन के दौरान आमिर मरते- मरते बचे थे। इस सीन की शूटिंग सानपाड़ा स्टेशन पर की गई थी। इस सीन को फिल्माने के लिए रेलवे से पहले परमिशन भी ली गई थी। शूटिंग के दौरान आमिर को हाथ में लाल रंग का झंडा लेकर पटरी पर दौडऩा था।
आमिर ने ‘गुलाम’ फिल्म के एक- एक सीन पर खूब काम किया था। इस फिल्म का एक क्लाइमेक्स सीन है। जिसमें आमिर खान और विलेन के बीच जमकर लड़ाई होती है। इसमें आमिर पूरी तरह से लहूलुहान हो जाते हैं। फिल्म के इस सीन को लेकर एक बात और कही जाती है कि सीन को रियलिस्टिक बनाने के लिए आमिर ने 12 दिनों तक नहीं नहाया था।
‘गुलाम’ फिल्म का गाना ‘आती क्या खंडाला’ 1998 का सबसे सुपरहिट गाना में से एक था। इस गाने को नितिन रायकवार ने लिखा था। उन्होंने उसी दौरान शाहरुख की फिल्म ‘जोश’ के गाने अपुन बोला तू मेरी लैला को भी लिखा था।
1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुलाम’ 7 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाल दिखाया। और फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 24 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म 185 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी।

मेरी फिल्में रिलीज होने के लिए काफी लंबे समय से लाइन में है: वाणी कपूर
Posted Date : 28-Jun-2021 2:14:23 pm

मेरी फिल्में रिलीज होने के लिए काफी लंबे समय से लाइन में है: वाणी कपूर

अभिनेत्री वाणी कपूर का अभी एक ड्रीम लाइन अप है। 2019 में अपनी आखिरी रिलीज, ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ के बाद, वह 2020 में तीन मेगा रिलीज को देख रही थी, लेकिन महामारी के कारण उनका इंतजार और बढ़ गया है।
वाणी कहती है,  भले ही बॉक्स ऑफिस पर आने के लिए मेरी फिल्मों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा हो, लेकिन अक्षय कुमार स्टारर ‘बेल बॉटम’, आयुष्मान खुराना के साथ ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और रणबीर कपूर के साथ ‘शमशेरा’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मेगा आकर्षण हैं। लंबे इंतजार के बाद 27 जुलाई को फाइनली ‘बेल बॉटम’ रिलीज होने जा रही है। सब्र का फल हमेशा मीठा होता है।
वाणी कहती हैं, यह एक सॉलिड प्रोडक्ट है। अक्षय सर और उनकी हर फिल्म की तरह धमाकेदार हैं। सभी को यह समझने के लिए फिल्म देखनी होगी कि उन्होंने क्या नया किया है। मैं आभारी हूं कि मेरे पास ये बड़ी फिल्म आई।
वह कहती हैं कि वायरस के कारण मेरी फिल्मों को रिलीज होते देखने के लिए एक लंबा इंतजार किया गया है, लेकिन अब मुझे उम्मीद है कि दर्शकों का मेरी फिल्मों द्वारा मनोरंजन किया जाएगा।
वाणी को लगता है कि फिल्म उद्योग को फिर से शुरू करना महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि पिछले एक साल से लगातार नुकसान हो रहा है। ‘बेल बॉटम’ के रूप में एक चमकदार जासूसी थ्रिलर शायद चीजों को एक बार फिर से शुरू करने के लिए सही फिल्म हो सकती है।
वह कहती है,  मैं अपने उद्योग के फिर से शुरू होने की संभावना के बारे में वास्तव में उत्साहित हूं क्योंकि इसने महामारी के अथक हमले को सहन किया है। ‘बेल बॉटम’ एक बड़े पर्दे का मनोरंजन है। उम्मीद है कि फिल्म लोगों को सिनेमाघरों में वापस लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी।

जैकी श्रॉफ और मधुर भंडारकर फिल्म में करने वाले हैं एक साथ काम
Posted Date : 28-Jun-2021 2:13:31 pm

जैकी श्रॉफ और मधुर भंडारकर फिल्म में करने वाले हैं एक साथ काम

जग्गू दादा के नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ फिल्म जगत के महान कलाकार हैं। जैकी का अपना एक अलग और बिंदास अंदाज है, जिस पर फैंस आज भी अपना प्यार लुटाते हैं। अब जैकी के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो वह दिग्गज फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की एक फिल्म में उनके साथ काम करने वाले हैं। जैकी ने खुद एक इंटरव्यू में इस खबर की पुष्टि की है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी मधुर की एक फिल्म में उनके साथ काम करेंगे। जैकी ने बताया, मैं मधुर के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं, जो संभवत: एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाई जा रही है। जैकी और मधुर ने आखिरी बार 2004 में आई फिल्म आन में साथ काम किया था। मधुर ने 1995 में जैकी के साथ रामगोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी फिलहाल लोनावाला में अपना खुशनुमा पल बिता रहे हैं और वहां जैविक खेती में व्यस्त हैं। वह बहुत जल्द अपने काम के सिलसिले में मुंबई वापस लौटेंगे। अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मेरे पास हार्दिक गुर्जर द्वारा निर्मित एक और फिल्म प्रोजेक्ट भी है। इसके अलावा मैं एक रियलिटी शो की शूटिंग भी करूंगा, जहां मुझे एक गेस्ट के रूप में पेश होना है। 
जैकी फिल्म जगत के चमकते हुए सितारे हैं, लेकिन उनके जीवन में भी उतार-चढ़ाव आए हैं। हाल में उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फिल्म बूम के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था। यहां तक कि आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद अभिनेता को अपना घर बेचना पड़ा था। बूम 2003 में रिलीज हुई थी, जिसमें जैकी के साथ अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, कैटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार थे। 
जैकी के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की हाल में रिलीज हुई फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में उन्हें देखा गया है। इसके अलावा उन्हें अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी में देखा जाएगा। इसमें अक्षय के साथ कैटरीना भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। वह अंकुश भट्ट की फिल्म फिरकी में भी दिखाई देने वाले हैं। वह नवनीत बाज सैनी की फिल्म विवश में भी नजर आएंगे। 

मेरी सफलता का श्रेय सोशल एंटरटेनर्स को जाता है: आयुष्मान खुराना
Posted Date : 27-Jun-2021 2:56:07 pm

मेरी सफलता का श्रेय सोशल एंटरटेनर्स को जाता है: आयुष्मान खुराना

अभिनेता आयुष्मान खुराना की डिमांड पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है। उन्होंने सिनेमाघरों में लगातार आठ हिट फिल्में दी हैं और एक ही समय में एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। आयुष्मान अपनी सफलता का श्रेय सोशल एंटरटेनर्स को देते हैं।
वह कहते हैं,  आज मेरी जो भी इच्टिी है, वह मुख्य रूप से मेरे सामाजिक मनोरंजनकतार्ओं की सफलता के कारण है, जिसने मुझे भारत के लोगों से जोड़ा है। इन फिल्मों ने लोगों को बताया है कि मैं कौन हूं, मैं कैसा सोचता हूं और एक मनोरंजनकर्ता के रूप में मेरा इरादा क्या है।
आयुष्मान का कहना है कि वह भाग्यशाली रहे हैं कि उन्हें सही फिल्में मिलीं जो हिट रहीं। वह कहते हैं कि सफलता हमेशा इच्टिी में तब्दील होती है।
आयुषमान का कहना,  मैंने हमेशा अपने काम को बात करने देने में विश्वास किया है। मैं उन परियोजनाओं को चुनने के लिए भाग्यशाली रहा हूं जिन्होंने भारत में सिनेमा अद्वितीय, अव्यवस्था ब्रेकिंग, वातार्लाप शुरूआत करने वाले मनोरंजन में योगदान दिया है, जिसमें कहानियों को कैसे बताया गया है, इसके रूढि़बद्ध मानदंडों का पालन करने की आवश्यकता नहीं है।
आयुष्मान की फिलहाल तीन फिल्में लाइन में हैं। वह चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक और डॉक्टर जी में नजर आएंगे।