मनोरंजन

डिज्नी फिल्म स्पिन में दिखेंगे अभय देओल, 13 अगस्त को होगी रिलीज
Posted Date : 03-Jul-2021 11:31:06 am

डिज्नी फिल्म स्पिन में दिखेंगे अभय देओल, 13 अगस्त को होगी रिलीज

अभय देओल बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता हैं। उन्होंने शनिवार को अपने आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। अभय बहुत जल्द डिज्नी की फिल्म स्पिन में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 13 अगस्त को डिज्नी चैनल पर रिलीज होगी। फिल्म अंग्रेजी भाषा में बन रही है, जो मैच्योर होते टीनएजर्स पर आधारित होगी। अभय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इस प्रोजेक्ट की घोषणा की है। 
अभय ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मुझे पता है कि मेरे अधिकांश दर्शक मुझे वैकल्पिक कहानियां बनाने के लिए प्यार करते हैं, जो यथास्थिति को चुनौती देती हैं। यही कारण है कि यह फिल्म और भी खास है क्योंकि यह मेरी अपनी यथास्थिति से हटकर है। इसे युवा दर्शकों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्पिन एक डिज्नी फिल्म है, जो 13 अगस्त को अमेरिकी दर्शकों के लिए डिज्नी चैनल पर प्रसारित होगी। 
अभिनेता ने आगे बताया कि यह एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को मुस्कुराते हुए अच्छा महसूस कराएगी। उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली समझते हैं। स्पिन को एक भारतीय अमेरिकी किशोरी रिया कुमार (अवंतिका वंदनापु) की कहानी के रूप में फिल्माया गया है। वह डीजे संस्कृति की अनूठी दुनिया के माध्यम से अपने कलात्मक पक्ष की खोज करती है। अभय ने रिया के पिता अरविंद कुमार की भूमिका निभाई है। 
फिल्म का निर्देशन मंजरी मकजानी ने किया है, जो दिवंगत अभिनेता मैक मोहन की बेटी और रवीना टंडन की चचेरी बहन हैं। मीरा स्याल, आर्यन सिम्हाद्री, अगम दर्शी, अन्ना कैथकार्ट और मिशेला लुसी फिल्म में सह-कलाकार की भूमिका में हैं। कार्ली स्टेनर और जोश कैगन ने फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार किया है। यह भारत केंद्रित एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म होगी। ट्रेलर में युवा कलाकारों के साथ अभय की जुगलबंदी देखने को मिली है। 
अभय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई प्रोजेक्ट में दिखने वाले हैं। वह सागर बेल्लारी की फिल्म जंगल क्राई में नजर आएंगे। इस फिल्म में अभय के साथ अभिनेत्री एमिली शाह दिखेंगी। वह फिल्म जंक्शन में भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अतुल सभरवाल ने किया है। इसमें अभय के साथ विद्या मालवड़े भी प्रमुख भूमिका में होंगी। वह अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनने वाले प्रोजेक्ट वेले में भी दिखने वाले हैं। 

‘रामायण’ की ‘सीता’ बनीं ‘शक्ति’, नए सीरियल में अपने किरदार की दिखाई झलक
Posted Date : 03-Jul-2021 11:30:41 am

‘रामायण’ की ‘सीता’ बनीं ‘शक्ति’, नए सीरियल में अपने किरदार की दिखाई झलक

रामानंद सागर के धारावाहिक ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया इन दिनों सुर्खियों में हैं। वो जल्द ही नए शो में नजऱ आने वाली हैं। वे एक बार फिर से इसी प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा बनने जा रही हैं। दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने नए किरदार की झलकियां दिखाई हैं।
इस फोटो में दीपिका अलग अवतार में नजऱ आ रही हैं। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है- कभी सीता तो कभी शक्ति.. मैं हूं नारी।
इससे पहले भी उन्होंने नए शो के सेट से अपनी कई फोटोज शेयर की थीं। गौरतलब है कि पौराणिक धारावाहिक रामायण की बात करें तो इस शो ने 1987 में दूरदर्शन पर रिलीज होने के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इसे पिछले साल लॉकडाउन में दोबारा प्रसारित किया गया था, जिसके बाद सीरियल ने फिर दर्शकों की संख्या के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
रामायण में विभिन्न भूमिका अदा करने वाले कलाकारों की पहचान दशकों से भारतीय हस्तियों के तौर पर बन चुकी है। राम के रूप में अरुण गोविल, सीता के रूप में दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी, रावण के रूप में अरविंद त्रिवेदी और हनुमान के रूप में दारा सिंह को आज भी उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है।

 

प्रिया बापट ने पूरी की वेब शो आनी के हवा की शूटिंग
Posted Date : 03-Jul-2021 3:56:14 am

प्रिया बापट ने पूरी की वेब शो आनी के हवा की शूटिंग

अभिनेत्री प्रिया बापट जल्द ही मराठी वेब शो आनी के हवा के तीसरे सीजन में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने कड़ी सावधानियों के बीच शो के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेत्री का कहना है कि कड़ी सावधानियों के बीच शूटिंग करना आसान नहीं था और किसी ने भी सेट पर इसे हल्के में नहीं लिया।
प्रिया कहती हैं, शूटिंग करना काफी मुश्किल रहा। महामारी की दूसरी लहर बेहद भयावह रही इसलिए हमने सीरीज की शूटिंग के दौरान खूब सावधानियां बरतीं। क्रू के सभी सदस्यों ने समय-समय पर अपना टेस्ट कराया। सिर्फ मेकअप और शूट के दौरान के वक्त को छोडक़र हम हमेशा डबल मास्क पहनकर रहे। लेकिन अब हमें और भी चौकन्ना रहना है। काम पर जाना जरूरी है, क्योंकि कई लोगों की आजीविका इसी पर निर्भर है। हम लगातार परीक्षण, स्वच्छता के साथ हर प्रोटोकॉल के प्रति बेहद सतर्क रहे।
वह काकस्पर्श और आम्ही दोगी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं जिसके लिए उन्हें 2013 में स्क्रीन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. प्रिया बापट ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो से की थी. प्रिया ने अपनी बड़ी बहन श्वेता बापट जो एक कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं के साथ मिलकर भारतीय बुनकर समुदाय को उनके कपड़ों के उद्यम सावेंची के माध्यम से मदद की है. प्रिया बापट मंच शो नवा गढ़ी नवा राजिया में भी काम किया है.

शिल्पा शेट्टी ने कमबैक के साथ किया धमाल, हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे आप
Posted Date : 03-Jul-2021 3:56:00 am

शिल्पा शेट्टी ने कमबैक के साथ किया धमाल, हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे आप

शिल्पा शेट्टी की फिल्म हंगामा 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. हंसी से भरपूर इस फिल्म में शिल्पा के साथ परेश रावल, मिजान जाफरी, आशुतोष राणा और प्रणिता सुभाष अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें परेश रावल का कंफ्यूजन सभी के चेहरे पर हंसी लेकर आ रहा है.
इस तीन मिनट के ट्रेलर की शुरुआत होती है प्रणिता सुभाष के एक बच्ची को अपने साथ लेकर आने से. वह मिजान के घर जाती है और आशुतोष राणा से कहती वो और मिजान कॉलेज में एक दूसरे से प्यार करते हैं और यह बच्चा उन दोनों का है. उसके बाद एंट्री होती है वकील यानि परेश रावल की और शुरू हो जाती है कॉमेडी.
फिल्म में शिल्पा शेट्टी परेश रावल की पत्नी के किरदार में नजर आई हैं. परेश रावल को कंफ्यूजन हो जाता है कि मिजान उनकी पत्नी शिल्पा का आशिक है. परेश रावल का ये कंफ्यूजन आपको हंसी से लोट पोट कर देगा. अब ये कंफ्यूजन कैसे दूर होता है इसके लिए तो आपको फिल्म का इंतजार करना पड़ेगा.
आपको बता दें ये फिल्म हंगामा फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है. हंगामा में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन लीड रोल में नजर आए थे और ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी.
हंगामा 2 सिनेमाघरों में नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हंगामा 2 को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना कैमियो करते नजर आने वाले हैं.
आपको बता दें हंगामा 2 से शिल्पा शेट्टी 13 साल बाद वापसी करने जा रही हैं. वह आखिरी बार साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म अपने में नजर आईं थीं. उसके बाद वह अब बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. हालांकि वह छोटे पर्दे पर डांस रियलिटी शो को जज करती नजर आती थीं.

करण जौहर ने किया नए प्रोजेक्ट का ऐलान, जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनाएंगे फिल्म
Posted Date : 03-Jul-2021 3:55:39 am

करण जौहर ने किया नए प्रोजेक्ट का ऐलान, जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनाएंगे फिल्म

करण जौहर बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने फिल्म जगत को कई सुपरहिट फिल्मों की सौगात दी है। अब करण ने एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। वह जलियांवाला बाग हत्याकांड को केंद्र में रख कर एक फिल्म बनाने वाले हैं। करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी फिल्म से जुड़ी जानकारियों को साझा किया है। करण की धर्मा प्रोडक्शन ने स्टील एंड स्टील मीडिया के साथ मिलकर फिल्म की घोषणा की है। 
करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से संबंधित जानकारी शेयर की है। उन्होने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ऐतिहासिक व्यक्तित्व सी शंकरन नायर की अनकही कहानी को बड़े पर्दे पर लाने को लेकर बेहद उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी द्वारा किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए प्रतीक्षा करें। यह फिल्म वकील शंकरन की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म का टाइटल द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर रखा गया है। 
बताया गया है कि यह फिल्म उस अदालती लड़ाई को पेश करेगी, जो शंकरन ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में सच्चाई को सामने लाने के लिए ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ी थी। यह फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित होगी। यह फिल्म शंकरन के परपोते रघु पलट और उनकी पत्नी पुष्पा पलट द्वारा लिखी गई किताब द केस दैट शूक द एंपायर पर आधारित है। फिल्म के लीड कास्ट की घोषणा जल्द हो सकती है। 
शंकरन का जन्म मलाबार के चेत्तर परिवार में 1857 में हुआ था। शंकरन एक वकील थे, जिन्होंने 1897 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था। उन्होंने 1922 में गांधी और अराजकता नामक पुस्तक भी लिखी थी। यह फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्चाई को उजागर करने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई उनकी अदालती लड़ाई के इर्दगिर्द घूमेगी। 
करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों के प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं। करण अपनी फिल्म शेरशाह को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नजर आएंगी। वह फिल्म लाइगर का भी निर्माण कर रहे हैं। इसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी। वह दोस्ताना 2, मिस्टर लेले और ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में हैं। ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर प्रमुख भूमिका में हैं। 

अक्षय सितंबर से फिर शुरू कर सकते हैं फिल्म राम सेतु की शूटिंग
Posted Date : 01-Jul-2021 7:41:39 pm

अक्षय सितंबर से फिर शुरू कर सकते हैं फिल्म राम सेतु की शूटिंग

आने वाले दिनों में अक्षय कुमार एक से बढक़र एक फिल्मों में नजर आने वाले हैं। राम सेतु भी उनकी आगामी बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। लॉकडाउन से पहले इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इसके चलते फिल्म की शूटिंग बीच में रोक दी गई थी। अब खबर है कि अक्षय सितंबर से फिर फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है। 
रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय सितंबर से राम सेतु की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे। उन्होंने मानसून सीजन खत्म होने के बाद शूट फिर से शुरू करने का फैसला किया है क्योंकि फिल्म की शूटिंग खुले में होगी। टीम का शूटिंग के लिए श्रीलंका जाना मुश्किल है। दरअसल, श्रीलंका में 15 दिनों का चरंटाइन जरूरी है। ऐसे में अक्षय 15 दिन बिना काम के नहीं रह सकते। टीम ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी, जिसके चलते शूटिंग और पीछे खिसके।
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म रामसेतु में अक्षय भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से जुड़ी कहानी को पर्दे पर लाने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय पुरातत्त्वविद् का किरदार निभाएंगे। फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा नजर आएंगी। नुसरत इसमें उनकी पत्नी की भूमिका में होंगी और जैकलीन, अक्षय की टीम मेंबर होंगी, जो मिशन राम सेतु में अक्षय की मदद करती हैं। 
अक्षय ने पिछले साल दिवाली पर राम सेतु का ऐलान किया था। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। इसके साथ अक्षय ने लिखा था, इस दीपावली, भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों-युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाया, जो आने वाले पीढिय़ों को राम से जोड़ कर रखे। इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है राम सेतु। आपको दीपावली की शुभकामनाएं। 
अक्षय रामसेतु के अलावा फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी बनी है। बेलबॉटम भी अक्षय की चर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें वह अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय फिल्म अतरंगी रे में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। वह पृथ्वीराज, हाउसफुल 5 और रक्षाबंधन जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।