मनोरंजन

ओडेला 2 का टीजर हुआ लॉन्च, महादेव की भक्ति में साध्वी बनीं तमन्ना भाटिया, दिखाया रौद्र रूप
Posted Date : 23-Feb-2025 8:03:02 am

ओडेला 2 का टीजर हुआ लॉन्च, महादेव की भक्ति में साध्वी बनीं तमन्ना भाटिया, दिखाया रौद्र रूप

तमन्ना भाटिया अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. अपनी फिल्म ओडेला 2 का पोस्टर जारी करने के बाद शनिवार, 22 फरवरी को महाकुंभ में इसका टीजर लॉन्च किया गया. तमन्ना के साथ ओडेला 2 के डायरेक्टर अशोक तेजा, प्रोड्यूसर मधु, संगीतकार अजनीश लोकनाथ औरसंपत नंदी भी थे.
ओडेला 2 टीजर की शुरुआत गंगा नदी के किनारे एक शिवलिंग से होती है. इसके तमन्ना भाटिया की झलक दिखाई गई है, जो एक साध्वी के रूप में नजर आती हैं. वह एक गंभीर भूमिका में हैं. तमन्ना का लुक और किरदार काफी अलग और आत्मविश्वास से भरपूर दिख रहा है.
यह फिल्म एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है, जो तमन्ना के किरदार की अच्छाई और बुराई के बीच शाश्वत युद्ध पर केंद्रित है. टीजर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी अलौकिक शक्तियों और भक्ति दोनों पर आधारित है. ओडेला 2 का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है और इसका निर्माण संपत नंदी टीमवर्क्स ने किया है.
ओडेला 2 का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है और इसका निर्माण संपत नंदी ने किया है. संपत नंदी का कहना है कि तमन्ना ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. संपत नंदी ने एक इंटरव्यू में ओडेला 2 के बारे में बताया कि ओडेला 2 का पहले पार्ट से भी ज्यादा दमदार होगी.
उन्होंने कहा, तमन्ना इस फिल्म में साधु की भूमिका निभा रही हैं, जो शिव शक्ति की भूमिका है, जो उनके लिए पहली बार है. साथ ही, फिल्म की शैली ऐसी थी, जिसका हिस्सा वह पहले कभी नहीं बनी थीं, इसलिए वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. हालांकि उनके पास तैयारी के लिए कम समय था, लेकिन उन्होंने कई साधुओं को देखा और उनकी शारीरिक भाषा को समझा. बदलाव लाने की उनकी क्षमता सिर्फ उनकी प्रतिभा की वजह से हुई है.
उन्होंने कहा, जिस तरह से उन्होंने खुद को इस फिल्म के लिए तैयार किया है और अपने लेवल को बढ़ाया है, वह अद्भुत है. उनका जुनून आज भी वैसा ही है और यह बहुत प्रेरणादायक है.
तमन्ना ने 2024 में स्त्री 2 के चार्ट-टॉपिंग गाने आज की रात में अपनी स्पेशल अपीयरेंस के साथ म्यूजिक चार्ट पर अपना दबदबा बनाया, जो साल का सबसे बड़ा हिट बन गया. उनका शानदार प्रदर्शन शहर में छाया रहा.

 

जूनियर एनटीआर-प्रशांत नील की एनटीआरनील की शूटिंग शुरू, भयानक प्रोटेस्ट सीन की झलक आई सामने
Posted Date : 22-Feb-2025 7:13:54 pm

जूनियर एनटीआर-प्रशांत नील की एनटीआरनील की शूटिंग शुरू, भयानक प्रोटेस्ट सीन की झलक आई सामने

जूनियर एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अभी तक फिल्म का टाइटल अनाउंस नहीं हुआ है इसीलिए इसे दोनों के नामों को जोडक़र एनटीआरनील कहा जा रहा है. 2024 में इसकी अनाउंसमेंट के बाद से ही इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक प्रोटेस्ट सीक्वेंस को फिल्माए जाने के साथ इसकी शुरूआत हो गई है. इस फिल्म को पुष्पा 2 के प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है.
इंस्टाग्राम पर फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की एक तस्वीर शेयर की. सेट से पहला लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, आखिरकार सॉइल ने भारतीय सिनेमा के इतिहास की किताबों में अपनी छाप छोडऩे के लिए अपने दौर का स्वागत किया. फिल्म की शूटिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गई है. शूटिंग की तस्वीर ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट भी पैदा कर दी है.
शेयर की गई तस्वीर में एक बहुत ही जोरदार एक्शन सीक्वेंस दिखाया गया है, जिसमें बहुत भीड़ है. इसमें जले हुए वाहनों, बैरिकेड्स और सडक़ों पर बहुत सारे लोगों के साथ एक प्रोटेस्ट रैली का सीन दिखाया गया है. हालांकि तस्वीर में जूनियर एनटीआर नजर नहीं आए.
इस फिल्म के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, प्रशांत नील के साथ पहली बार कोलेब कर रहे हैं. नील को केजीएफ और सालार जैसी सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है. नील के विजन के साथ एनटीआर की स्क्रीन प्रेजेंस बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. वहीं इसका प्रोडक्शन हाउस भी पुष्पा और पुष्पा 2 जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाला मैथ्री मूवी मेकर्स है. यह फिल्म जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

नानी के जन्मदिन पर निर्माता देंगे फैंस को तोहफा, हिट: द थर्ड केस का टीजर होगा रिलीज
Posted Date : 22-Feb-2025 7:13:34 pm

नानी के जन्मदिन पर निर्माता देंगे फैंस को तोहफा, हिट: द थर्ड केस का टीजर होगा रिलीज

नैचुरल स्टार नानी की बहुप्रतीक्षित क्राइम और एक्शन थ्रिलर, हिट: द थर्ड केस, प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। प्रतिभाशाली डॉ. सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित, यह फिल्म सफल हिट सीरीज की तीसरी किस्त है, जिसने अपनी झलक और पोस्टर के साथ पहले से ही उच्च उम्मीदें स्थापित कर दी हैं। नानी के यूनानिमस प्रोडक्शंस के सहयोग से वॉल पोस्टर सिनेमा के बैनर तले प्रशांति टिपिरनेनी द्वारा निर्मित, फिल्म की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रही है।
हिट: द थर्ड केस के निर्माताओं ने घोषणा की है कि फिल्म का शानदार टीजऱ 24 फरवरी को नानी के जन्मदिन पर जारी किया जाएगा। टीजऱ में फिल्म की मुख्य कहानी और इसके दिलचस्प किरदारों के बारे में मुख्य विवरण सामने आएंगे। यह दर्शकों को नानी द्वारा अर्जुन सरकार के किरदार को करीब से देखने का मौका भी देगा, जो एक अथक हिट अधिकारी है जो अपने अटूट संकल्प और न्याय के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। टीजर पोस्टर में नानी को एक प्रभावशाली मुद्रा में दिखाया गया है, उनके हाथ में दरांती है और उनके पैरों के पास गिरे हुए लोग खड़े हैं।
फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में नानी के साथ हैं। फिल्म को एक बेहतरीन तकनीकी टीम का समर्थन प्राप्त है, जिसमें छायाकार के रूप में सानू जॉन वर्गीस, संगीतकार के रूप में मिकी जे मेयर, संपादक के रूप में कार्तिका श्रीनिवास आर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में श्री नागेंद्र तंगला शामिल हैं। हिट: द थर्ड केस 1 मई, 2025 को अपनी नाटकीय रिलीज़ के लिए तैयार है।
24 फरवरी को टीजऱ रिलीज़ होने के साथ, हिट: द थर्ड केस के लिए प्रत्याशा बढ़ती जा रही है। प्रशंसक नानी के किरदार और फिल्म की कहानी की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

 

एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
Posted Date : 22-Feb-2025 7:12:47 pm

एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आश्रम 3 पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फुल एंटरटेनमेंट और ड्रामा से भरपूर इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज को देखने के लिए दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने आश्रम 3 पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज करते हुए सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है.
आश्रम 3 पार्ट 2 इसी महीने आपकी स्क्रीन्स पर दस्तक देने जा रही है. बॉबी देओल स्टारर ये वेब सीरीज 27 फरवरी को रिलीज होगी. आश्रम 3 पार्ट 2 को आप अमेजन एमएक्स प्लेयर पर एंजॉय कर सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है- जपनाम! आपके सब्र का लड्डू ला रहा हूं, 27 फरवरी को. एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2, एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी को रिलीज होगा.
बॉबी के अलावा इस सीरीज में में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, तुषार पांडे, ईशा गुप्ता, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी और अनुप्रिया गोयनका जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। प्रकाश झा इसके निर्देशक हैं।
बता दें कि आश्रम साल 28 अगस्त, 2020 को रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा सीजन 11 नवंबर, 2020 और तीसरा 3 जून, 2022 को आया था।
बॉबी इन दिनों डाकू महाराज की सफलता का आनंद रहे हैं। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला जैसे कलाकार भी नजर आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
अब जल्द ही बॉबी फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में नजर आएंगे। इसके अलाव उनके पास अल्फा भी है, जिसमें वह आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।

 

पराशक्ति से विजय एंटनी की पहली झलक आई सामने, हिंदी समेत चार भाषाओं में होगी रिलीज
Posted Date : 21-Feb-2025 7:08:00 am

पराशक्ति से विजय एंटनी की पहली झलक आई सामने, हिंदी समेत चार भाषाओं में होगी रिलीज

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता-संगीतकार और निर्माता विजय एंटनी काफी समय से अपने करियर की 25वीं फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशक की कमान निर्देशक अरुण प्रभु ने संभाली है।
यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब निर्माताओं ने इस फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ गया है। इसके साथ फिल्म से विजय की पहली झलक भी सामने आ चुकी है।
विजय की आगामी फिल्म का नाम पराशक्ति रखा गया है। सामने आए पोस्टर में अभिनेता का धांसू अवतार दिख रहा है। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
इस फिल्म में वागई चंद्रशेखर, सुनील कृपलानी, सेल मुरुगन, तृप्ति रवींद्र और बाल कलाकार मास्टर केशव जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
विजय एंटनी की पिछली फिल्म मझाई पिडिक्कथा मनिथन दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही, लेकिन विशाल अभिनीत माधा गज राजा के लिए उनके संगीत को प्रशंसकों से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली। विजय एंटनी गगन मार्गन का भी हिस्सा हैं, जो निर्माण के अंतिम चरण में पहुँच गया है। पराशक्ति और अन्य आगामी परियोजनाओं के साथ विजय एंटनी की पैक लाइनअप उनके प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक वर्ष का वादा करती है।
जैसा कि विजय एंटनी इस गर्मी में पराशक्ति की रिलीज़ के लिए तैयार हैं, प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि अभिनेता उनके लिए क्या लेकर आए हैं। अपने संगीत और अभिनय कौशल के साथ विजय एंटनी फिल्म उद्योग में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं और उनकी 25वीं फिल्म एक खास होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि विजय इस फिल्म के निर्माता हैं। इतना ही नहीं, वह फिल्म के संगीतकार भी हैं।

 

अनुपम खेर की नई फिल्म तुमको मेरी कसम का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
Posted Date : 21-Feb-2025 7:07:30 am

अनुपम खेर की नई फिल्म तुमको मेरी कसम का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

विक्रम भट्ट बॉलीवुड में अपनी हॉरर जॉनर की फिल्मों के लिए फेमस है। जल्द ही रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें फिल्म की कहानी में थ्रिलर का तडक़ा है, साथ ही कोर्ट रूम ड्रामा भी नजर आ रहा है। 
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में अनुपम खेर एक आईवीएफ हॉस्पिटल से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस फिल्म के टीजर में कोर्ट रूम सीन भी दिख रहे हैं। क्या है आईवीएफ और कोर्ट केस का नाता, यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा। लेकिन टीजर में अनुपम खेर, अदा शर्मा और ईशा देओल के डायलॉग दमदार लग रहे हैं। 
विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ मार्च के महीने में रिलीज होगी। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विक्रम भट्ट इस फिल्म को इंदिरा एंटरटेनमेंट एलएलपी ने प्रोड्यूस किया है। महेश भट्ट भी इंदिरा एंटरटेमेंट के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं।फिल्म की प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्वेताबंरी भट्ट, कृष्णा भट्ट सरदा हैं। 
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में अनुपम खेर, अदा शर्मा के अलावा इश्वाक सिंह, ईशा देओल, मेहरजान मज्दा और सुशांत सिंह भी नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर के किरदार के आगे फिल्म की कहानी को बुना गया है। यह फिल्म डॉ. अजय मुर्डिया की जिंदगी से इंस्पायर बताई जा रही है। विक्रम भट्ट ने इस कहानी को निर्देशित करने के साथ लिखा भी है। 
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ के जरिए एक इमोशनल, थ्रिलर स्टोरी को विक्रम भट्ट दिखा रहे हैं लेकिन वह हॉरर फिल्मों के मास्टर माने जाते हैं। ‘फियर’, ‘1920’,  ‘शापित’, ‘हॉन्टेड थ्रीडी’, ‘राज थ्रीडी’, ‘क्रिएचर थ्रीडी’, ‘राज रीबूट’, ‘1921’, ‘गोस्ट’, ‘जुदा होगी भी’ जैसी मूवी उन्होंने बनाई हैं।