मनोरंजन

फिल्म कपूर एंड संस में काम करना चाहते थे अर्जुन कपूर
Posted Date : 17-Jul-2021 1:41:37 pm

फिल्म कपूर एंड संस में काम करना चाहते थे अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में शुमार किए जाते हैं। वह कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। अब अर्जुन ने एक इंटरव्यू में अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वह 2016 में आई फिल्म कपूर एंड संस में काम करना चाहते थे। उन्होंने इस फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा को भी फिल्म में शामिल करने के लिए कॉल किया था। वह इस फिल्म में फवाद खान का किरदार निभाना चाहते थे। 
क्लब हाउस के एक सेशन में जेनिस सिच्ेरा और अनिरुद्ध गुहा से बातचीत में अर्जुन ने बताया कि फिल्म कपूर एंड संस के निर्देशक शकुन को कास्टिंग में दिक्कतें आ रही थीं, तभी उन्होंने उन्हें कॉल किया था। वह फिल्म में काम करने के लिए इच्छुक थे। उन्होंने बताया, बहुत लोगों को पता नहीं होगा, लेकिन अब मैं इसके बारे में बता सकता हूं। जब कपूर एंड संस का प्रोजेक्ट रुका हुआ था, तब मैंने शकुन को कॉल किया था। 
उन्होंने बताया कि वह फिल्म में गे नॉवेलिस्ट की भूमिका निभाने चाहते थे, जिसे फवाद ने अदा किया था। उन्होंने कहा कि वह आज भी फिल्म में नहीं लेने के लिए शकुन को चिढ़ाते हैं। उन्होंने बताया, मुझे फिल्म का ऑफर नहीं मिला था। मैंने सुना था कि फिल्म की कास्टिंग में परेशानी आ रही है। मैं शकुन को जानता था इसलिए मैंने उन्हें कहा कि मैं स्क्रिप्ट पढऩा चाहूंगा। मुझे लगता है कि मैं वह रोल निभा पाऊंगा। 
कपूर एंड संस में फवाद ने राहुल कपूर का किरदार निभाया था। इस किरदार को फवाद ने खूबसूरती से निभाया था, जिसके लिए उनकी प्रशंसा भी हुई थी। फिल्म में राहुल गे हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं होती है। यह बॉलीवुड की सफल फिल्मों में गिनी जाती है। इसमें रत्ना पाठक शाह, रजत कपूर, फवाद, ऋषि कपूर, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखे थे। फिल्म में परिवार के उलझे हुए रिश्तों को फिल्माने की कोशिश की गई है। 
अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आने वाले दिनों में फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में देखा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं। इसमें उनके साथ जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया भी नजर आएंगी। इसके अलावा अर्जुन कॉमेडी हॉरर फिल्म भूत पुलिस में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। पवन कृपलानी के निर्देशन की इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिस भी अभिनय करती दिखेंगी। 

 

तूफान की भूमिका ने मजबूत,आत्मविश्वासी बना दिया :मृणाल ठाकुर
Posted Date : 17-Jul-2021 1:41:12 pm

तूफान की भूमिका ने मजबूत,आत्मविश्वासी बना दिया :मृणाल ठाकुर

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ बॉक्सिंग ड्रामा तूफान में काम करके बेहद खुश हैं। इस फिल्म में फरहान अख्तर भी है। उनका कहना है कि फिल्म में अनन्या का किरदार निभाने से उनमें आत्मविश्वास और मजबूती आई है। मेहरा, जिनकी रंग दे बसंती ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म के लिए बाफ्टा नामांकन दिलाया, जिन्होंने अन्य फिल्मों के बीच भाग मिल्खा भाग भी बनाई, उनके साथ काम करके मृणाल अभिभूत हैं।
मृणाल ने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबसे तूफानी पलों में से एक है। यह मेरी चौथी फिल्म है और मुझे राकेश सर के साथ काम करने का मौका मिला।
अभिनेत्री ने चुटकी लेते हुए कहा, मुझे लगता है कि अन्य सभी अभिनेत्रियां ईष्र्या करने वाली हैं और मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं।
उन्होंने कहा कि  मुझे अभी बहुत कुछ सीखा है। अनन्या (उसके चरित्र) ने मृणाल को मजबूत और आत्मविश्वासी बनाया है, और एक इंसान के रूप में भी मुझे लगता है कि जब मेरे परिवार की बात आती है तो मैं उत्प्रेरक हूं।
तूफान फरहान अख्तर द्वारा निभाए गए एक बॉक्सर की कहानी है, जो अपनी हदों को पार करता है और जीतने के लिए कड़ी मेहनत करता है। 

 

डेब्यू के समय ही राधिका मदान को मिली सर्जरी की सलाह
Posted Date : 16-Jul-2021 12:51:00 pm

डेब्यू के समय ही राधिका मदान को मिली सर्जरी की सलाह

बॉलिवुड में अक्सर चर्चा होती है कि ऐक्टर्स अपने लुक्स के लिए कई बार सर्जरी का सहारा लेते हैं। कुछ ऐक्टर्स इस बात को स्वीकार करते हैं कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया है जबकि कुछ इससे इनकार करते हैं। कुछ ऐक्टर्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें कई बार कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेने की सलाह फिल्ममेकर्स देते रहते हैं मगर वे उससे इनकार कर देते हैं। हाल में ऐक्ट्रेस राधिका मदान ने अपना एक ऐसा ही एक्सपीरियंस शेयर किया है। 
राधिका मदान टीवी से फिल्मों में आई थीं। ऐसे में वह अलग-अलग फिल्मों के लिए ऑडिशंस दे रही थीं। राधिका ने कहा, ‘मुझसे कहा गया कि मुझे एक खास शेप और साइज में होना चाहिए और इसके लिए मुझे सर्जरी की जरूरत है।’
राधिका को लगता था कि वह काफी खूबसूरत हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे तो मैं बहुत सही लगती हूं। कौन हैं ये लोग कहने वाले कि मैं खूबसूरत नहीं हूं। अगले 1.5 साल तक मुझे कोई काम नहीं मिलता। ऐसे में खुद पर शक होने लगता है। मगर मुझे पता था सफर कठिन होगा इसलिए मैं ऑडिशंस को इंजॉय करने की पूरी कोशिश करने लगी। जल्द ही मुझे अपनी पहली फिल्म मिल गई।’
राधिका ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया कि उन्हें अपने किरदार के लिए एक ही महीने के भीतर 12 किलो वजन बढ़ाना था और फिर इसे कम भी करना था। राधिका ने इसके लिए काफी मेहनत की। ऐसी ही मेहनत उन्हें फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के लिए ऐक्शन सीन्स फिल्माने में भी की थी।
राधिका मदान ने केवल 17 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने अपना ऐक्टिंग करियर टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने डांस रीऐलिटी शो झलक दिखला जा में काम किया था। इसके बाद राधिका ने फिल्मों में आने का फैसला लिया और फिल्म ‘पटाखा’ से बॉलिवुड डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने मर्द को दर्द नहीं होता और अंग्रेजी मीडियम में काम किया है। राधिका की फिल्म शिद्दत भी पूरी हो चुकी है। जल्द ही वह वेब सीरीज ‘फील्स लाइक इश्क’ में नजर आने वाली हैं।

सलमान को टक्कर देने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं इमरान हाशमी
Posted Date : 16-Jul-2021 12:50:40 pm

सलमान को टक्कर देने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं इमरान हाशमी

सलमान खान की फिल्म टाइगर की तीसरी इंस्टॉलमेंट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के दोनों इंस्टॉलमेंट्स ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस बार तीसरी इंस्टॉलमेंट में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. सलमान और कैटरीना तो पहले भी साथ काम कर चुके हैं, लेकिन पहली बार सलमान और इमरान काम करने वाले हैं. फिल्म में सलमान वहीं इंडियन स्पाई का किरदार निभाएंगे वहीं इमरान उनके दुश्मन का किरदार निभाएंगे और इसी वजह से फैंस दोनों की टक्कर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
इमरान अपने किरदार के लिए और सलमान को टक्कर देने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच इमरान ने अपनी एक फोटो शेयर की है जो उनके ट्रेनिंग के दौरान की है. इस दौरान इमरान के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. इमरान ने मास्क पहना हुआ है और वह अपना रिप्पड बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए इमरान ने लिखा, सिर्फ शुरुआत हुई है.
फैंस इमरान के इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं, टाइगर 3 में आपको देखने के लिए एक्साइडेट, तो किसी ने लिखा, टाइगर वर्सेस टाइगर. किसी ने लिखा, टाइगर 3 के लिए तगड़ी मेहनत. वहीं एक ने लिखा, सलमान और आपको साथ में देखने के लिए एक्साइटेड.
इमरान ने सलमान के साथ काम करने को लेकर कहा था, ‘सलमान के साथ काम करने में काफी मजा आएगा. उनके साथ काम करने का मेरा सपना था जो अब पूरा ह गया है.’
मेकर्स टाइगर 3 के इंटरनेशनल शूट की तैयारी में बिजी हैं. 15 अगस्त के बाद टीम जाएगी. हालांकि अभी डेस्टिनेशन्स फाइनल नहीं किए गए हैं. हो सकता है फिल्म की शूटिंग यूरोप और मिडल ईस्ट में हो. वहीं फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले मेकर्स टीम के सभी मेंबर्स को वैक्सीनेशन लगवाएंगे. सिर्फ वैक्सीन लगे लोग ही शूटिंग में शामिल होंगे.
फिल्म के मेकर्स ने मुंबई के ग्राउंड में मिडल ईस्ट मार्केट का रेप्लिका का सेट बनाया था. हालांकि तूफान की वजह से सेट बर्बाद हो गया था. अब मेकर्स फिर से सेट को बनाएंगे. हालांकि फिल्म का थोड़ा ही पोर्शन शूट करना है.

सान्या मल्होत्रा फिर करेंगी राजकुमार राव के साथ एक्टिंग, ‘हिट’ के हिंदी रीमेक का ऐलान
Posted Date : 16-Jul-2021 12:50:06 pm

सान्या मल्होत्रा फिर करेंगी राजकुमार राव के साथ एक्टिंग, ‘हिट’ के हिंदी रीमेक का ऐलान

आमिर खान की फिल्म दंगल से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकीं सान्या मल्होत्रा के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है. वो एक बार फिर राजकुमार राव  के साथ काम करने जा रही हैं. इस फिल्म में वो उनकी हीरोइन होंगी. इससे पहले उन्होंने फिल्म लूडो में उनके साथ काम किया था लेकिन फिल्म में इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन नहीं दिखाया गया था.
सान्या मल्होत्रा ने आज ऐलान किया कि वह चर्चित तेलुगु फिल्म ‘हिट’ के हिंदी रीमेक में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी. वर्ष 2020 में आयी ‘हिट’ एक पुलिसकर्मी की कहानी है जो एक लापता महिला की तलाश में निकलता है. मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने मूल तेलुगु फिल्म देखी है और इसकी कहानी बहुत दिलचस्प थी.
सान्या मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने ‘हिट’ देखी है और मुझे फिल्म की कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया. जब मुझे फिल्म की पेशकश की गई तो मैंने तुरंत हां कर दी. यह एक बहुत ही रोचक और दिलचस्प कहानी है जो बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचने की हकदार है. मैं इस फिल्म में और राज के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं.’’
विश्वक सेन और रूहानी शर्मा की मुख्य भूमिका वाली ‘‘हिट’’ का निर्देशन शैलेश कोलानु ने किया था, जो हिंदी संस्करण को भी निर्देशित करेंगे. हिंदी रीमेक की जल्द ही शूटिंग शुरू हो जाएगी. इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार कर रहे हैं. मल्होत्रा को हाल में आयी ‘‘पगलैट’’ और ‘‘लूडो’’ में उनके कार्य के लिए प्रशंसा मिली.
सान्या को बॉलीवुड में लकी कहा जा सकता है कि उन्होंने 2016 में आमिर खान की फिल्म दंगल से अपना करियर शुरू किया था और उसके बाद उन्होंने 2018 में विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया. 2018 में ही उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बधाई हो से सुर्खियां बटोरीं. 2019 में नवाज के साथ फोटोग्राफ, 2020 में विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी, फिर लूडो और 2021 में पगलैट से उन्होंने साबित कर दिया है कि उनकी एक्टिंग से प्रभावित होकर उन्हें हमेशा बड़े चेहरों के साथ काम करने का मौका मिला है. जो उनके और फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं है.

वेब सीरीज रूद्र से वापसी कर करेंगी ईशा देओल
Posted Date : 15-Jul-2021 2:11:56 pm

वेब सीरीज रूद्र से वापसी कर करेंगी ईशा देओल

अजय देवगन ने जब से अपनी पहली वेब सीरीज रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस का ऐलान किया है, उनके डिजिटल डेब्यू को लेकर दर्शक उतावले हो रहे हैं। अब जो खबर सामने आई है, उससे अभिनेत्री ईशा देओल के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। दरअसल, अजय अभिनीत इस वेब सीरीज से ईशा पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। उन्होंने खुद इस खबर पर अपनी मुहर लगाई है। आइए जानते हैं ईशा ने क्या कुछ कहा। 
ईशा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, रूद्र मेरी पहली वेब सीरीज है और वो भी इतने शानदार अभिनेता अजय देवगन के साथ, जो कि फिल्मों में मेरे को-स्टार रह चुके हैं। ईशा ने कहा, मैं इस सीरीज से जुडक़र बेहद खुश हूं। मैं किसी ऐसे ही प्रोजेक्ट से जुडऩा चाहती थी, जिससे मुझे बतौर एक्टर कुछ नया एक्सप्लोर करने का मौका मिले। लंबे समय बाद अजय देवगन के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। 
रूद्र ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर का हिंदी रीमेक है। नील क्रॉस की अंग्रेजी सीरीज में इदरिस एल्बा ने डीसीआई जॉन लूथर का किरदार निभाया है, जबकि अभिनेत्री एलिस मोर्गन इसमें रूथ विल्सन की भूमिका में थीं। इस सीरीज के अभी तक पांच सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला है। हिंदी रीमेक रूद्र की कहानी को मेट्रो शहर और हिन्दुस्तानी परिवेश के हिसाब से बनाया गया है। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 
कुछ ही समय पहले ईशा ने कहा था, भगवान की कृपा से मुझे काफी अच्छा काम मिल रहा है। मैं दोबारा कैमरे का सामना करने के लिए तैयार हूं। अपनी वापसी के लिए मैं पहले की तरह फिट और फाइन हो चुकी हूं। ईशा ने कहा, मैं कई फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं। मैंने अपना एक प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। अब मैं दूसरे प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटी हूं। इसकी शूटिंग इस साल के मध्य तक शुरू होगी। 
2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के बाद ईशा की फिल्मों में सक्रियता काफी कम हो गई थी। शादी के बाद उन्हें मांजा जैसी एकाध तेलुगु फिल्म में देखा गया। अपनी बेटियों राध्या और मियारा के जन्म के बाद ईशा पूरा वक्त बेटियों के साथ बिता रही थीं। बच्चियों की देखभाल करने के लिए वह फिल्मों से दूर रहीं। अब ईशा की बेटियां इतनी बड़ी हो गई हैं कि वह दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू कर सकती हैं। 
2002 में ईशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। कोई मेरे दिल से पूछे उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने ना तुम जानो ना हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, एलओसी कारगिल, युवा और धूम जैसी कई फिल्मों में काम किया था। हालांकि, ईशा बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं। पिछली बार उन्हें 2018 में शॉर्टफिल्म केकवॉक में देखा गया था।