मनोरंजन

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का नया गाना जारी, सुनिधि चौहान ने गाया
Posted Date : 09-Oct-2024 1:40:59 am

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का नया गाना जारी, सुनिधि चौहान ने गाया

पिछले काफी समय से राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अपनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। यह पहला मौका है, जब दोनों कलाकार साथ काम कर रहे हैं।फिल्म के निर्देशन की कमान राज शांडिल्य ने संभाली है, वहीं भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।अब निर्माताओं ने विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का नया गाना सजना वे सजना जारी कर दिया है, जिसे सुनिधि चौहान ने दिव्या कुमार के साथ मिलकर गाया है।
सजना वे सजना गाने में अभिनेत्री और गायिका शहनाज गिल जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने में राजकुमार की भी झलक दिख रही है।विक्की विद्या का वो वाला वीडियो एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम पर आधारित है।यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा से होना वाला है।

 

वेट्टैयन की एडवांस बुकिंग शुरू, धड़ाधड़ बुक हो रही हैं रजनीकांत की फिल्म की टिकट
Posted Date : 07-Oct-2024 7:53:06 pm

वेट्टैयन की एडवांस बुकिंग शुरू, धड़ाधड़ बुक हो रही हैं रजनीकांत की फिल्म की टिकट

 रजनीकांत की आगामी फिल्म वेट्टैयन सिनेमाघरों में अपना जादू दिखाने के लिए तैयार है. फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 4 दिन बाकी हैं. वेट्टैयन, इस गुरुवार को सिनेमाघरों में आ रही है, और फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. मेकर्स ने आज, 6 अक्टूबर को वेट्टैयन की एडवांस बुकिंग के लिए टिकट काउंटर खोल किया है. आइए पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के जरिए जानें कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कैसा परफॉर्म कर रही है.
टी. जे. ग्नानवेल की निर्देशित, कॉलीवुड एक्शन ड्रामा वेट्टैयन 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, 11 अक्टूबर को तमिलनाडु में आयुध पूजा की छुट्टी है, जो शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में वृद्धि करने में मदद करेगी. जहां, रविवार को भारत में एडवांस बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, विदेशों में चुनिंदा स्थानों पर एडवांस बुकिंग कई दिन पहले ही शुरू हो गई थी.
भारत में वेट्टैयन की प्री-सेल शुरुआती प्रतिक्रिया शानदार रही है, जो रजनीकांत की जबरदस्त लोकप्रियता को साबित करती है. शो की संख्या की बात करें तो, वर्तमान में, आज शाम 5 बजे तक फिल्म की 59,795 तक की टिकट बुक हो चुकी है.
तमिलनाडु में अभी तक (भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे), वेट्टैयान ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 59508 टिकटें (ब्लॉक की गई सीटों को छोडक़र) बेची हैं. जबकि तेलुगू में 78666 टिकटें बिकी हैं. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 1.17 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. जबकि ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने 2.73 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
वेट्टैयन रजनीकांत की 170वीं फिल्म भी है. इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई के अलावा हैदराबाद, मुंबई और तिरुवनंतपुरम समेत भारत के कई खूबसूरत जगहों पर की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 160 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ बनाया गया है. यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होने वाली है.
फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इनके अलावा राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह, रोहिणी, दुशरा विजयन, राव रमेश और रमेश थिलक जैसे कलाकार भी शामिल है.

 

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान, धूम 4 को लेकर आई है बड़ी खबर
Posted Date : 07-Oct-2024 7:52:51 pm

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान, धूम 4 को लेकर आई है बड़ी खबर

अजय देवगन की सिंघम अगेन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. ये फिल्म दिवाली के मौके पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म से अभी तक सभी सितारों के फर्स्ट पोस्टर सामने आ चुके हैं. अब फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. अजय देवगन और रोहित शेट्टी से ट्रेलर के साथ धमाल मचाने का इंतजाम भी कर लिया है. ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है. इस ट्रेलर को सारे एक्टर्स की प्रेजेंस में ही रिवील किया जाएगा.
रिपोर्ट्स के माने तो ये आम ट्रेलर लॉन्च नहीं होने वाला है. ये बहुत ग्रैंड होने वाला है. सिंघम अगेन का ट्रेलर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में लॉन्च किया जाएगा. इसकी 2000 सीटे सिर्फ मीडिया नहीं बल्कि अजय, अक्षय, रणवीर, करीना, दीपिका और टाइगर के फैंस के लिए भी होंगी सभी सितारों के फैंस को भी बुलाया जाएगा. जिसकी वजह से ये इस साल का मोस्ट अवेटिड ट्रेलर बन गया है.ये साल 2024 के सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है.
एक सोर्स ने बताया- सिंघम अगेन बहुत ग्रैंड फिल्म है तो मेकर्स चाहते हैं कि इतनी बड़ी फिल्म का ट्रेलर भी बड़ा होना चाहिए. ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
अजय देवगन की सिंघम अगेन का क्लैश कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से होने वाला है. दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं. देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है. क्योंकि दोनों ही फिल्में ऑडियन्स की फेवरेट रही हैं. इस क्लैश का असर दोनों की ही कमाई पर पडऩे वाला है.
सिंघम अगेन की बात करें तो इसकी स्टारकास्ट लंबी चौड़ी है. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं.
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है. शूटिंग के बीच में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करके फैंस को सरप्राइज दे दिया है. हाउसफुल 5 अगले साल 6 जून को रिलीज होगी.
धूम की फ्रेंचाइजी धूम 4 का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. फिल्म को लेकर आए दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं. अब रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे.

 

शनाया कपूर इस फिल्म से रख रहीं बॉलीवुड में कदम, विक्रांत मैसी के साथ जमेगी जोड़ी
Posted Date : 07-Oct-2024 7:52:28 pm

शनाया कपूर इस फिल्म से रख रहीं बॉलीवुड में कदम, विक्रांत मैसी के साथ जमेगी जोड़ी

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भले ही अभी बॉलीवुड में एंट्री नहीं की, लेकिन वह अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं, वहीं हीरोइन बनने से पहले ही उनकी अच्छी-खसी फैन फॉलोइंग है।बहरहाल, उनसे जुड़ी अब जो खबर सामने आ रही है, उससे शनाया के प्रशंसकों का दिल बेशक खुश हो जाएगा।दरअसल, शनाया फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं। इस फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, शनाया का बॉलीवुड में काम करने का सपना पूरा होने जा रहा है। वह हिंदी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं।24 साल की शनाया फिल्म में एक थिएटर एक्ट्रेस का किरदार निभाने वाली हैं, वहीं विक्रांत इसमें एक नेत्रहीन संगीतकार की भूमिका में होंगे।इस फिल्म की कहानी भारत के लोकप्रिय लेखक रस्किन बॉन्ड की मशहूर लघु कहानी, द आइज हैव इट पर आधारित है।
ब्रोकन बट ब्युटीफुल और अपहरण जैसी वेब सीरीज बना चुके संतोष सिंह ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है।विक्रांत की फोरेंसिक बना चुकी मिनी फिल्म्स के बैनर तले यह फिल्म बन रही है।निर्माताओं ने फिल्म की लीड हीरोइन के लिए तारा सुतारिया, अलाया एफ और प्रतिभा रांटा से भी बातचीत की थी, लेकिन आखिरकार उन्होंने उन्हें शनाया को फिल्म के लिए चुना, जो पिछले 3 साल से अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म की राह देख रही हैं।
अभिनय जगत में कदम रखने से पहले शनाया, जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल से बतौर सहायक निर्देशक जुड़ चुकी हैं।इससे पहले वह अपनी मां महीप कपूर की नेटफ्लिक्स सीरीज फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में मेहमान भूमिका में भी दिख चुकी हैं।वह करण जौहर की फिल्म बेधडक़ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थी। इससे उनका पोस्टर भी सामने आ चुका था, लेकिन किसी वजह से फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई।
शनाया की बतौर लीड हीरोइन पहली फिल्म वृषभ होगी, जिसके हीरो मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसकी कहानी पिता और बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द बुनी गई है। शनाया भी इसमें एक दमदार भूमिका निभाने वाली हैं।इस पीरियड फिल्म की कहानी वर्तमान और अतीत के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी। फिल्म में शनाया की भूमिका भले ही ग्लैमरस है, लेकिन उन्हें अपना अभिनय कौशल दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं।

 

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
Posted Date : 07-Oct-2024 12:50:26 am

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

जीवन जे कांग और नवीन जॉन की वेब सीरीज द लीजेंड ऑफ हनुमान के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला।अब दर्शक इसके पांचवें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा।आखिरकार निर्माताओं ने द लीडेंज ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का ऐलान कर दिया है।यह सीरीज जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसकी रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।
डिज्नी+ हॉटस्टार ने द लीडेंज ऑफ हनुमान का टीजर साझा करते हुए लिखा, पवनपुत्र लौट के आ रहे हैं, पंचमुखी अवतार में।इस सीरीज का प्रीमियर 25 अक्टूबर से डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा, जिसे आप हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषाओं में देख सकते हैं।द लीजेंड ऑफ हनुमान का पहला और दूसरा सीजन 2021 में आया था, वहीं इसका तीसरा सीजन 12 जनवरी, 2024 और चौथा सीजन 5 जून, 2024 में आया था।
इस शो में संकेत म्हात्रे, सुरभि पांडे, दमनदीप सिंह बग्गन, विक्रांत चतुर्वेदी, रिचर्ड जोएल, शरद केलकर, रोहन जादव, शक्ति सिंह, साहिल वैद, वली, अहिरावण, तोशी सिन्हा, राजेश जॉली, आदित्य राज शर्मा, पुष्कर विजय, रोहन वर्मा, शैलेंद्र पांडे, सुरेंद्र भाटिया, विक्रम कोचर, अमित देवंडी, गणेश दिवेकर, गिरीश सहदेव और कई अन्य सहायक भूमिकाओं में हैं.
बता दें कि पहले सीजन का प्रीमियर 29 जनवरी, 2021 को 13 एपिसोड के साथ हुआ था. बाद में 27 जुलाई, 2021 को 13 एपिसोड के साथ इसका दूसरा सीजन सामने आया. वहीं 12 जनवरी 2024 इसके तीसरे सीजन के छह एपिसोड सामने आए. चौथे सीजन की घोषणा 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती के अवसर पर की गई थी। इस शो का प्रसारण इस साल 5 जून से 11 जुलाई तक किया गया. ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सीरीज, वर्तमान में डिज्नी प्?लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर किया शेयर
Posted Date : 07-Oct-2024 12:49:52 am

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर किया शेयर

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर शेयर किया है, जिसे शन्मुगम सप्पानी ने निर्देशित किया है. अविका ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, यह अनोखा और सस्पेंसफुल पोस्टर उस रोमांचक यात्रा की एक झलक है जो आपका इंतजार कर रही है. एक महाकाव्य साहसिक कार्य के लिए तैयार हो जाएं, जिसमें रहस्य, थ्रिलर और समय में पीछे की यात्रा शामिल है. शनमुखा इस अक्तूबर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पोस्टर में फिल्म की रोमांचक और रहस्यमय थीम को दिखाया गया है, जिससे दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है.
शनमुखा के निर्देशक शनमुगम सपनी हैं और फिल्म का निर्माण तुलसीराम सपनी, शनमुगम सपनी और रमेश यादव द्वारा सैपब्रो प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है, जिसने पहले 2022 की फिल्म सासनसभा का निर्माण किया था। हाल ही में, निर्माताओं ने यह भी घोषणा की कि आगामी दिव्य थ्रिलर की शूटिंग पूरी हो गई है।
प्रख्यात संगीत निर्देशक रवि बसरूर ने शनमुखा के लिए संगीत तैयार किया है। छायांकन आरआर विष्णु ने किया है। इस बीच, सतीश अकेत पटकथा लेखक होने के साथ-साथ फिल्म के संपादक भी हैं। एस बलवीर ने कहानी और संवाद लिखे हैं।
आदि साईकुमार को आखिरी बार विश्वक सेन अभिनीत फिल्म दास की धमकी में देखा गया था। दूसरी ओर, अविका गोर की आखिरी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति 2023 की फिल्म उमापति में थी।