मनोरंजन

मेरे हस्बैंड की बीवी का नया गाना चन्ना तू बेमिसाल जारी, जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर
Posted Date : 26-Feb-2025 7:04:26 am

मेरे हस्बैंड की बीवी का नया गाना चन्ना तू बेमिसाल जारी, जुबिन नौटियाल ने लगाए सुर

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारों से सजी फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि, पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का हाल-बेहाल है।
अब निर्माताओं ने मेरे हस्बैंड की बीवी का नया गाना चन्ना तू बेमिसाल जारी कर दिया है, जिसे जुबिन नौटियाल ने भूमि त्रिवेदी के साथ मिलकर गाया है। इस गाने के बोल फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज ने लिखे हैं।
चन्ना तू बेमिसाल गाने में अर्जुन और भूमि का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।
कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में उन्होंने अर्जुन के दोस्त का किरदार निभाया है।
सैकनिल्क के मुताबिक, मेरे हस्बैंड की बीवी ने अब तक 4.82 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

 

28 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी दिल तो पागल है
Posted Date : 25-Feb-2025 4:50:37 pm

28 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी दिल तो पागल है

फरवरी का महीना का प्यार का महीना माना जाता है। इस प्यार के महीने में शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है रिलीज होने वाली है। ये फिल्म रोमांटिक है। फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर ने अदाकारी की है। 
यश राज फिल्म्स ने सोमवार को इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी दी है कि शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है। यशराज फिल्म्स की तरफ से शेयर किए गए पोस्टर में लिखा है कि प्यार और रोमांस का दौर इस हफ्ते वापस आ रहा है। 28 फरवरी से दिल तो पागल है फिर से देख सकते हैं।
इस पोस्ट पर कई यूजर ने बेहतरीन कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि वाव.. ये मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म है। एक दूसर ने लिखा है कि इसको दोबारा देखे बिना नहीं रह सकते। एक और यूजर ने लिखा है कि हम 90 के दशक के बच्चे इस फिल्म के रोमांस की अहमियत को समझते हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया है। ये फिल्म पहली बार 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार ने केमियो रोल किया है। फिल्म ने तीन नेश्नल अवार्ड जीते थे। इसमें सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस, सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी अवॉर्ड शामिल हैं। फिल्म डांसर्स की कहानी पर आधारित है, जो शाहरुख, माधुरी और करिश्मा के आस पास घूमती है।

 

गजराज राव की दुपहिया का ट्रेलर जारी, एक मोटरसाइकिल के चक्कर मचा घमासान
Posted Date : 25-Feb-2025 4:49:26 pm

गजराज राव की दुपहिया का ट्रेलर जारी, एक मोटरसाइकिल के चक्कर मचा घमासान

प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज़ दुपहिया का दिलचस्प ट्रेलर जारी किया. सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी द्वारा उनके बैनर बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत रचित और कार्यकारी निर्मित है. सोनम नायर द्वारा निर्देशित और अविनाश द्विवेदी एवं चिराग गर्ग द्वारा लिखित और रचित यह सीरीज़ एक काल्पनिक गांव धडक़पुर की पृष्ठभूमि पर आधारित एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो छोटे शहर के आकर्षण के साथ हास्य और नाटक का अनूठा मिश्रण पेश करती है. मज़ेदार किरदारों, अराजकता और रहस्यमयी घटनाओं के बेहतरीन मेल के साथ, इस ओरिजिनल सीरीज़ को एक शानदार और बहुप्रतिभाशाली कलाकारों की टीम ने जीवंत बनाया है, जिसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी, और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजऱ आएंगे. यह सीरीज 7 मार्च को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से स्ट्रीम की जाएगी.
ट्रेलर की शुरुआत काल्पनिक गांव धडक़पुर से होती है, जिसे बिहार का बेल्जियम भी कहा जाता है. यह गांव अपने 25 वर्षों तक अपराध-मुक्त रहने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. लेकिन तभी अराजकता फैल जाती है, जब शादी के तोहफे के रूप में खरीदी गई एक अनोखी मोटरसाइकिल शादी से ठीक 7 दिन पहले चोरी हो जाती है! अब, जब शादी का भविष्य अधर में लटक जाता है, तो दुपहिया को खोजने के लिए परिवार और दुल्हन के पूर्व प्रेमी की यात्रा इस कॉमेडी का केंद्र बन जाती है, जो साधारण लोगों की आशाओं और सपनों को खूबसूरती से दर्शाती है.
दुपहिया में दुल्हन के पिता बनवारी झा की भूमिका निभा रहे गजराज राव ने सीरीज़ को लेकर अपना उत्साह साझा किया, दुपहिया ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसका हिस्सा बनकर मैं वाकई रोमांचित हूं. एक गणित शिक्षक, बनवारी झा का किरदार निभाना, जो अपनी बेटी की ख़ुशी के लिए गणनाओं को किनारे रखकर सिर्फ दिल की सुनता है, और मेरे लिए यह एक शानदार अनुभव रहा. यह सीरीज़ सलोना बेंस जोशी, सोनम नायर और शुभ शिवदासानी के बेहतरीन सहयोग का नतीजा है, जिसमें एक जबरदस्त कास्ट और क्रू ने काम किया है. यह छोटे शहर की जि़ंदगी की खूबसूरती, उसके अनोखेपन, हलचल और आकर्षण को शानदार तरीके से प्रस्तुत करती है, जहां हास्य और भावनाओं का खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलेगा. मैं दर्शकों के साथ इस मज़ेदार और हंसी से भरपूर सफऱ को साझा करने के लिए उत्सुक हूं, जब दुपहिया 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.
रेणुका शहाणे, जो सीरीज़ में सरपंच पुष्पलता की भूमिका निभा रही हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, पुष्पलता का किरदार अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है. धडक़पुर की एक दृढ़-संकल्पी और दिलचस्प सरपंच के रूप में, इस भूमिका ने मुझे एक अभिनेत्री के रूप में अपनी क्षमताओं को तलाशने और उसमें विस्तार करने का अवसर दिया. सोनम नायर और इस शानदार कास्ट के साथ काम करना अविश्वसनीय रूप से संतोषजनक अनुभव था और इसका प्रभाव सीरीज़ के हर दृश्य में देखने को मिलता है. दुपहिया एक बेहतरीन हृदयस्पर्शी कॉमेडी है, जो छोटे शहरों के लोगों की उम्मीदों, सपनों और आकांक्षाओं को खूबसूरती से दर्शाती है. मैं 7 मार्च को भारत और दुनिया भर में प्राइम वीडियो के दर्शकों के साथ इस सीरीज़ को साझा करने के लिए उत्साहित हूं.
सीरीज़ में रोशनी झा (दुल्हन) की भूमिका निभा रही शिवानी रघुवंशी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, दुपहिया में रोशनी झा का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद आनंददायक रहा. वह एक मज़ेदार और प्यारा किरदार है, जो अपनी ही दुनिया में रहती है, लेकिन उसे अच्छे से पता है कि वह क्या चाहती है. वह मासूम है, लेकिन दृढ़संकल्पी भी, परिस्थितियों से प्रभावित हुए बिना अपनी बात बेझिझक कहने वाली. यह अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से अलग अनुभव था. रोशनी को जीवंत करना मेरे लिए रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों था. दुपहिया की पूरी यात्रा, स्क्रिप्ट से लेकर इस अविश्वसनीय टीम तक, मेरे लिए बेहद खास रही. सेट की ऊर्जा ने इसे मेरे अब तक के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक बना दिया. मेड इन हेवन  के बाद प्राइम वीडियो पर लौटना घर आने जैसा लगता है, लेकिन इस बार एक बिल्कुल अलग तरह के वेडिंग ड्रामा के साथ.
स्पर्श श्रीवास्तव, जो सीरीज़ में भुगोल की भूमिका निभा रहे हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, दुपहिया मेरे लिए एक अविश्वसनीय सफर रहा, जिसे इस शानदार कास्ट और क्रू ने और भी खास बना दिया. लेकिन जो चीज़ मेरे लिए सबसे अलग रही, वह यह है कि यह मेरी पहली कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ है, जिसने मुझे मेरे कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकालकर कुछ नया करने का मौका दिया. मेरा किरदार, भुगोल, एक प्यारा और अजीबोगरीब इंसान है—एक ऐसा महत्वाकांक्षी इंफ्लुएंसर, जिसकी शख्सियत रंगीन और फैशन-फॉरवर्ड है, और जिसका दिल एक सपने देखने वाले की तरह मासूम है. उसे जीवंत करना मेरे लिए एक बेहद संतोषजनक अनुभव था. मैं दर्शकों को धडक़पुर और दुपहिया की मस्ती और अराजकता का अनुभव कराने के लिए बेकरार हूं, जब यह 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी.
भुवन अरोड़ा, जो सीरीज़ में अमावस की भूमिका निभा रहे हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, दुपहिया में मेरा किरदार अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से अलग है. वह शब्दों से ज्यादा अपनी ख़ामोशी के जरिए संवाद करता है, और यही बात मुझे इस भूमिका के प्रति आकर्षित कर गई. उसके व्यक्तित्व की गहराइयों को तलाशना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा. यह सीरीज सच्ची मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जो मनोरंजक, हास्यपूर्ण और हृदयस्पर्शी है. इसे कैमरे के सामने और पीछे, दोनों ओर से कुछ बेहद प्रतिभाशाली लोगों ने मिलकर जीवंत किया है. मैं रोमांचित हूं कि 7 मार्च से भारत और दुनिया भर के दर्शक प्राइम वीडियो पर हमारे साथ इस मज़ेदार सफर का हिस्सा बन सकेंगे.

 

राणा दग्गुबाती-प्रियदर्शी की फिल्म को मिला टाइटल, आनंदी-सुमा कनकला भी आएंगे नजर
Posted Date : 24-Feb-2025 9:13:15 pm

राणा दग्गुबाती-प्रियदर्शी की फिल्म को मिला टाइटल, आनंदी-सुमा कनकला भी आएंगे नजर

फिल्म लीडर से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले साउथ अभिनेता राणा दग्गुबाती ने बाहूबली में भल्लालदेव के किरदार से दर्शकों के बीच अमिट छाप छोड़ी है। राणा जल्द ही प्रियदर्शन की फिल्म में नजर आएंगे, जिसका टाइटल नाम सामने आ चुका है।
अप्रैल 2024 में, श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी (एसवीसीएलएलपी) ने प्रियदर्शी अभिनीत एक रोमांचक नई परियोजना की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन उसका टाइटल तय नहीं हुआ था। यह फिल्म अब चर्चा में है क्योंकि निर्माताओं ने इसके शीर्षक का खुलासा किया है। फिल्म का टाइटल है प्रेमांटे। टैगलाइन थ्रिल-यू प्राप्तिरस्तु के साथ, फिल्म में आनंदी मुख्य महिला भूमिका में हैं, जबकि लोकप्रिय तेलुगु एंकर सुमा कनकला एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
प्रेमांटे का परिचय। थ्रिलर फिल्म है। एक अनोखी प्रेम कहानी की विशेषता-प्रियदर्शीपीएन और आनंदी अभिनेत्री के साथ इट्ससुमाकनकला द्वारा निर्देशित एक महत्वपूर्ण भूमिका में। लियोन_जेम्स द्वारा रोमांचक संगीत
यह परियोजना नवनीत श्रीराम के निर्देशन की पहली फिल्म और जाह्नवी नारंग की पहली प्रोडक्शन वेंचर है, जिन्हें हाल ही में पावर वुमेन 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। शीर्षक के अनावरण के बाद एक भव्य पूजा समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकार, क्रू और विशेष अतिथि शामिल हुए। फिल्म के मुख्य अभिनेता राणा दग्गुबाती ने फिल्म को लेकर अपनी खुशी जताई था, जबकि संदीप रेड्डी वांगा ने कैमरा चालू करके परियोजना को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया। इस फिल्म में विश्वनाथ रेड्डी द्वारा सिनेमैटोग्राफी, लियोन जेम्स द्वारा संगीत और अनवर अली ने संपादन किया गया है। शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

 

बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुक रही छावा की आंधी, 400 करोड़ के करीब विक्की कौशल की फिल्म
Posted Date : 24-Feb-2025 9:12:59 pm

बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुक रही छावा की आंधी, 400 करोड़ के करीब विक्की कौशल की फिल्म

वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई विक्की कौशल की छावा पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं. छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की गाथा लोगों के दिलों में छा गई है साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. दूसरे संडे से पहले ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब फिल्म ये वीकेंड खत्म होने तक 400 करोड़ का आंकड़े से कुछ कदम ही दूर है.
विक्की कौशल की फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन 87.23त्न की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 44 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ फिल्म नौ दिनों में 286.75 करोड़ का घरेलू कलेक्शन कर लिया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है लेकिन 8 दिनों में छावा ने 338.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 9वें दिन फिल्म 400 करोड़ (अनुमानित) के आसपास होगी.
दिलचस्प बात ये है कि छावा, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को पछाडक़र विक्की कौशल की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. उरी का लाइफटाइम कलेक्शन 245.36 करोड़ रूपये था वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 342.06 करोड़ रहा था. इस हिसाब से छावा विक्की के करियर की बिगेस्ट हिट बन गई है.
छावा के साथ बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज हुई अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की मेरे हसबैंड की बीवी चल रही है. ये फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन छावा की कमाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. इसके अलावा थिएटर में साउथ फिल्म थंडेल, कैप्टन अमेरिका और सनम तेरी कसम (री रिलीज) भी चल रही है. लेकिन छावा की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.
छावा छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और साहस की कहानी है जिसमें विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना ने छत्रपति महाराज की पत्नी येसूबाई भोंसले की भूमिका निभाई है वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है. इनके अलावा फिल्म में दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी ने अहम रोल प्ले किया है.

 

हनुमान के बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने आ रहे तेजा सज्जा, पैन-इंडिया फिल्म मिराई की रिलीज डेट आउट
Posted Date : 23-Feb-2025 8:03:19 am

हनुमान के बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने आ रहे तेजा सज्जा, पैन-इंडिया फिल्म मिराई की रिलीज डेट आउट

साल 2024 में तेजा सज्जा ने फिल्म हनुमान से खूब चर्चा बटोरी। कम बजट की इस फिल्म ने साउथ से लेकर हिंदी पट्टी तक जमकर कमाई की। तेजा अब इस साल फिल्म मिराई के जरिए दर्शकों तक पहुंचने को तैयार हैं। पैन इंडिया स्टार बन चुके तेजा सज्जा की इस फिल्म की रिलीज डेट का आज शनिवार को एलान हो चुका है।
फिल्म मिराई इस साल अगस्त में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 01 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। आज फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए तेजा सज्जा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। फिल्म मिराई का निर्देशन कार्तिक घट्टमनेनी कर रहे हैं। 
फिल्म हनु-मान ने तेजा सज्जा को पैन इंडिया स्टार बना दिया। उनकी फिल्म मिराई का भी दर्शकों को इंतजार है। यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म बताई जा रही है। कार्तिक घट्टमनेनी के निर्दशन में बनी फिल्म को टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा मनोज मांचू और ऋतिका नायक भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
तेजा सज्जा की इस फिल्म को आठ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और चीनी भाषा में दर्शकों तक पहुंचाए जाने की तैयारी है। फिल्म हनुमान से तेजा का जादू दर्शकों पर खूब चला, ऐसे में उनकी इस फिल्म से भी एक बड़े दर्शक वर्ग की उम्मीदें बंधी हैं।