मनोरंजन

प्रभास की फिल्म राधे श्याम की नई रिलीज डेट जारी
Posted Date : 12-Aug-2021 2:29:28 pm

प्रभास की फिल्म राधे श्याम की नई रिलीज डेट जारी

प्रभास की फिल्म राधे श्याम उनकी आगामी बहुचर्चित फिल्मों में से एक है और हो भी क्यों ना, इसके जरिए प्रभास लंबे समय बाद रोमांटिक अवतार में जो नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है। प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसके बाद उनकी इस फिल्म को लेकर प्रशंसकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
प्रभास ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, आपको मेरी इस रोमांटिक कहानी राधे श्याम को दिखाने का इंतजार नहीं हो रहा है। इसकी नई रिलीज डेट आ गई है। 14 जनवरी 2022, दुनियाभर में। प्रभास के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और फिल्म को लेकर अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं। पोस्टर में प्रभास सूट पहने हाथ में सूटकेस पकड़े हुए हैं। प्रभास के आस-पास बड़ी-बड़ी इमारतें नजर आ रही हैं। 
राधे श्याम में प्रभास की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है। इस फिल्म में सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा चेत्री और कुणाल रॉय कपूर भी नजर आएंगे। प्रभास लंबे समय बाद किसी पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दिखने वाले हैं। राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बन रही यह एक बहुभाषी फिल्म है। इसे भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने मिलकर बनाया है। फिल्म में प्रभास के कपड़ों पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 
रिपोर्टों के मुताबिक राधे श्याम में पूजा और प्रभास के स्टेशन वाले चंद सेंकेंड के एक सीन को शूट करने के लिए 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम खर्च की गई। दरअसल, इस सीन के लिए भारत में ही इटली जैसा सेट तैयार करना पड़ा, जिसमें इतनी बड़ी रकम खर्च हो गई। फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में इसका सेट बनवाया गया था। इस सेट को तैयार करने में लगभग एक महीने का वक्त लगा। 
प्रभास फिल्म आदिपुरुष में भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन और सैफ अली खान नजर आएंगे। वह एक्शन थ्रिलर फिल्म सालार में काम कर रहे हैं। इसके अलावा प्रभास निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म का हिस्सा हैं। वहरैम्बो के हिंदी रीमेक से भी जुड़े हैं। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में प्रभास एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी बन सकती है। 

हिना खान ने फिल्म लाइंस को लेकर अपना उत्साह साझा किया
Posted Date : 12-Aug-2021 2:17:00 am

हिना खान ने फिल्म लाइंस को लेकर अपना उत्साह साझा किया

हिना खान का हालिया गाना वीडियो बारिश 25 करोड़ हिट्स को पार कर गया है और अब उनकी फिल्म लाइंस का पहला गाना झेलम दे दरिया सूफी गायक और कवि रोहिल भाटिया द्वारा रचित और यश चौधरी द्वारा गाया गया है। अभिनेत्री ने इस फिल्म में एक कमजोर लडक़ी, नाजिय़ा की मुख्य भूमिका निभाई है, जिसकी शादी कश्मीर की सीमा के पार होती है। कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे सीमा पर तनाव युगल के बीच रिश्ते में एक बाधा बन जाता है।
हिना खान अपना उत्साह और अनुभव साझा करते हुए कहती हैं, इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना वास्तव में सौभाग्य की बात है। इस फिल्म और विशेष रूप से इस गाने की शूटिंग के दौरान मुझे बहुत सारे अद्भुत अनुभव हुए हैं। मैं बस दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए इंतजार कर रही हूं। उनसे अपार प्यार और समर्थन मिलने की उम्मीद है।
फिल्म को राहत काजमी, तारिक खान, जेबा साजिद और राज कुशवाहा ने प्रोड्यूस किया है। यह जम्मू और कश्मीर में सीमा के दोनों ओर रहने वाले लोगों के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म पुंछ पर आधारित है, जो एक ऐतिहासिक शहर है और सीमा पर विभाजित है।
फिल्म में हिना खान के साथ फरीदा जलाल, ऋषि भूटानी और अहमर हैदर जाहिद कुरैशी भी हैं। यह फिल्म वूटसेलेक्ट पर रिलीज हुई है।

महामारी में ओटीटी एक बड़ी राहत:प्रिया बापट
Posted Date : 12-Aug-2021 2:16:40 am

महामारी में ओटीटी एक बड़ी राहत:प्रिया बापट

वेब-सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स के दूसरे सीजन की रिलीज के लिए तैयार अभिनेत्री प्रिया बापट ने डिजिटल स्पेस की सराहना की है और इसे महामारी के बीच एक बड़ी राहत बताया है।
फिल्मों और श्रृंखलाओं के लिए ओटीटी की प्रमुख भूमिका के बारे में बात करते हुए, प्रिया ने कहा, मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि महामारी में एक अच्छी बात यह हुई कि लोगों के पास ओटीटी के साथ सामान देखने और खुद का मनोरंजन करने का विकल्प था। हम अभी भी बहुत सारे थिएटर नहीं हैं जो खुले हैं। ओटीटी एक बड़ी राहत है।
अभिनेत्री ने कहा कि वेब-स्पेस में योगदान देकर वह खुश है।
मैं बहुत खुश हूं कि हम उस मंच पर योगदान दे रहे हैं जहां लोग अच्छी चीजें, विभिन्न प्रकार की सामग्री देख सकते हैं और ओटीटी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह परिवार के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति के लिए भी है।
अभिनेत्री ने कहा कि ओटीटी स्वतंत्र रूप से देखने की आजादी देता है।
प्रिया ने कहा कि, अगर मैं अपने परिवार के साथ कुछ नहीं देखना चाहती, तो मैं अपने कमरे में बैठकर स्वतंत्र रूप से देख सकता हूं। मुझे एक साथ बैठने या भीड़ में या 100 या पांच लोगों के साथ रहने की जरूरत नहीं है। मैं सिर्फ अपने लिए उस मनोरंजन का आनंद ले सकती हूं। और ओटीटी आपको वह देता है।
नागेश कुकुनूर निर्देशित सिटी ऑफ ड्रीम्स में अतुल कुलकर्णी, प्रिया बापट और सचिन पिलगांवकर भी हैं। इसे डिज्नी प्लास हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।

बच्चों की डाइट में शामिल करें ये खाद्य पदार्थ, हृदय के लिए हैं लाभदायक
Posted Date : 12-Aug-2021 2:16:20 am

बच्चों की डाइट में शामिल करें ये खाद्य पदार्थ, हृदय के लिए हैं लाभदायक

आज के समय में हृदय की बीमारियां काफी तेजी से बढऩे लगी हैं और इनकी चपेट में न सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी आ सकते हैं। अगर आप यह चाहते हैं कि आपके बच्चों को हृदय से जुड़ी बीमारियां न हो तो इसके लिए आपको उनकी डाइट में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल करने चाहिए जो हृदय को स्वस्थ रखने में मददगार होते हैं। आइए आज आपको ऐसे ही कुछ खाद्य पदार्थों के बारे में बताते हैं। 
अखरोट
सूखे मेवे आकार में भले ही छोटे होते हैं, लेकिन इनमें पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसी श्रेणी में अखरोट भी शामिल हैं जो कई जरूरी पोषक तत्वों से समृद्ध होता है। ये पोषक तत्व बच्चों के हृदय के स्वस्थ रखने के साथ-साथ उनके पूर्ण स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इसमें पाए जाने वाला अल्फा लिनोलिक एसिड बच्चों में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढऩे से रोकता है। बच्चे को रोजाना एक-दो अखरोट जरूर खिलाएं। 
अलसी के बीज
अलसी के बीज एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-हाइपरटेंसिव, एंटी-डायबिटिक, कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले और एंटी-ट्यूमर जैसे गुणों से भरपूर माने जाते हैं। ये आपको स्वस्थ और कई गंभीर बीमारियों से बचाकर रखने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा ये गुण मिलकर बच्चों के हृदय को सुरक्षा प्रदान करने में भी सहयोग प्रदान कर सकते हैं। बच्चों को रोजाना कम से कम एक चम्मच अलसी के बीजों का सेवन करवाना फायदेमंद हो सकता है। 
डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट में पॉलिफिनॉल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लेमेट्री और एंटी-ओबेसिटी जैसे गुण मौजूद होते हैं जो हृदय से जुड़े रोगों के खतरे को काफी हद तक कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें मौजूद पॉलिफिनॉल्स और फ्लेवेनॉइड्स हृदय की आर्टरीज में ब्लॉकेज आने से रोकते हैं और शरीर में ब्लड़ फ्लो को बेहतर करने में सहायक होते हैं। इसलिए बच्चों को डार्क चॉकलेट खिलाते रहना भी उनके हृदय के लिए लाभदायक है। 
एवोकाडो
एवोकाडो को यूं ही सुपर फूड नहीं कहा जाता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, फाइबर, विटामिन- ए, विटामिन- सी, विटामिन- ई, विटामिन- के और मैग्नीशियम जैसे कई तरह के पोषक तत्व शामिल होते हैं। एवोकाडो का सेवन मोटापा, चयापचय सिंड्रोम, अनियंत्रित ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और हृदय संबंधित रोगों से बचाकर रखने में काफी मदद कर सकता है। इसलिए अपने बच्चे की डाइट में एवोकाडो को जरूर शामिल करें। 

झटलेका मल्होत्रा हूबहू लगती हैं तमन्ना की हमशक्ल
Posted Date : 11-Aug-2021 2:50:34 am

झटलेका मल्होत्रा हूबहू लगती हैं तमन्ना की हमशक्ल

बॉलीवुड सेलेब्स के कई हमशक्ल होते हैं जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इन सेलेब्स के हमशक्ल इन्ही की तरह बहुत फेमस होते हैं. आज हम आपको एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की हमशक्ल के बारे में बताते हैं. तमन्ना की हमशक्ल भी एक स्टार हैं. तमन्ना भाटिया की हमशक्ल कोई और नहीं मिस इंडिया इंटरनेशनल 2014 झटलेका मल्होत्रा हैं. तमन्ना और झटलेका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. दोनों के लुक्स काफी मिलते हैं और फैंस को बहुत पसंद भी आते हैं. झटलेका इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं.उन्होंने संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस से डेब्यू किया है. संजय लीला भंसाली फिल्म में पूनम ढिल्लन के बेटे अनमोल को लांच किया। भंसाली ने इस फिल्म में झटलेका को अनमोल के अपोजिट लीड रोल में लांच किया। इस फिल्म का नाम ट्यूजडेज एण्ड फ्राईडेज है। बड़े बैनर की फिल्म होने के बाद फिल्म ने कई खास कमाल नहीं किया है. मुंबई में पली बढ़ी और अपने परिवार में सबसे छोटी झटलेका पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इन्होंने करियर की शुरुआत 2013 में मिस दिवा से की थी। तमन्ना भाटिया इस समय इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं. उनकी बॉलीवुड के साथ साउथ इंडस्ट्री में कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. 
झटलेका मल्होत्रा भारतीय फि़ल्म अभिनेत्री के साथ-साथ मॉडल और ब्यूटी क्वीन भी हैं। उन्हें फेमिना मिस इंडिया 2014 में पहली रनर-अप का ताज पहनाया गया था। उन्होंने जापान में आयोजित मिस इंटरनेशनल 2014 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था जहाँ उन्होंने मिस इंटरनेट ब्यूटी का अवार्ड जीता था, हालांकि वह जगह नहीं बना पाई थीं।

 

प्रतीक गांधी अभिनीत वेब सीरीज का निर्माण करेंगे अभिनेता अजय देवगन
Posted Date : 11-Aug-2021 2:50:15 am

प्रतीक गांधी अभिनीत वेब सीरीज का निर्माण करेंगे अभिनेता अजय देवगन

स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी की सफलता के बाद प्रतीक गांधी के सितारे बुलंदियों पर पहुंच गए थे। आज के दौर में वह एक उभरते हुए अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। वह इस समय कई प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि वह एक वेब सीरीज में नजर आएंगे, जिसे मशहूर अभिनेता अजय देवगन प्रोड्यूस करेंगे। इस वेब सीरीज का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। 
अजय प्रतीक की वेब सीरीज सिक्स सस्पेक्ट्स को प्रोड्यूस करेंगे। लेट्स ओटीटी ग्लोबल की रिपोर्ट की मानें तो अजय इस प्रोजेक्ट का सह-निर्माण करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, अजय दिवंगत निर्माता विनय सिन्हा की बेटी प्रीति सिन्हा के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट का निर्माण करेंगे। इस संबंध में आधिकारिक जानकारी जल्द सामने आ सकती है। अजय ने इससे पहले तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर और शिवाय जैसे प्रोजेक्ट का निर्माण किया है।
यह सीरीज विकास स्वरूप के इसी नाम के मर्डर मिस्ट्री उपन्यास का आधिकारिक रुपांतरण है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीरीज की शूटिंग फरवरी में शुरू हो चुकी थी, लेकिन इस प्रोजेक्ट से जुड़ी टीम ने इसे गोपनीय रखा था। इस किताब के राइट्स अजय और प्रीति ने खरीद लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने विकास की एक अन्य किताब द एक्सीडेंटल अपरेंटिस के राइट्स भी खरीद लिए हैं। अजय ने अभिषेक बच्चन की द बिग बुल को भी प्रोड्यूस किया था। 
इस सीरीज में ऋचा चड्ढा भी मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं। ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा था, अपने शेड्यूल में इस प्रोजेक्ट को शामिल करके मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं अपने पंसदीदा निर्देशक के साथ काम करने वाली हूं, जिनके साथ मैंने करियर की शुरुआत की थी। सीरीज के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और ऋचा दोनों गैंग्स ऑफ वासेपुर में को-स्टार के रूप में साथ नजर आए थे। सीरीज की 50 फीसदी शूटिंग पूरी कर ली गई है। 
2016 में प्रकाशित हुआ विकास का उपन्यास जेसिका लाल मर्डर केस से मिलता-जुलता है। इसमें एक प्रभावशाली व्यक्ति का बेटा अपनी नौकरानी को गोली से मार देता है, जब वह उसे ड्रिंक परोसने से मना कर देती हैं। केस और पेचीदा हो जाता है, जब आरोपित उस पार्टी में मृत पाया जाता है। विकास एक प्रसिद्ध भारतीय राजनयिक और लेखक हैं। उनकी पहली पुस्तक का रुपांतरण ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर है।