मनोरंजन

तापसी पन्नू ने पूरी की अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म ब्लर की शूटिंग
Posted Date : 06-Sep-2021 3:42:00 am

तापसी पन्नू ने पूरी की अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म ब्लर की शूटिंग

ब्लर तापसी पन्नू की आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए वह प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रख रही हैं। तापसी फिल्म में अभिनय भी करती दिखेंगी। अपने प्रोडक्शन बैनर आउटसाइडर फिल्म्स के तहत ब्लर के साथ वह दर्शकों को एक और रोमांचक अनुभव देने के लिए तैयार हैं। अब तापसी ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर दी है।
ब्लर का निर्देशन अजय बहल ने किया है। खूबसूरत नैनीताल में बड़े पैमाने पर फिल्माई गई इस फिल्म की टीम की खुशी सातवें आसमान पर है, क्योंकि ब्लर का चुनौतीपूर्ण शेड्यूल पूरा कर लिया है। बहल ने कहा, इस फिल्म का अधिकतर हिस्सा नैनीताल में फिल्माया गया है। हम देर रात से लेकर सुबह तक शूटिंग करते थे, लेकिन यह हम सभी के लिए संतुष्टिदायक अनुभव था। नैनीताल ने फिल्म में सुंदरता और रहस्य को समान रूप से जोड़ा है। 
ब्लर में अभिनेता गुलशन देवैया, तापसी के पति की भूमिका में हैं। इसमें कई स्थानीय कलाकारों को अभिनय का मौका मिला है। यह फिल्म 2010 में आई हिट स्पैनिश थ्रिलर फिल्म जुलियाज आइज की कहानी से प्रेरित है। जुलियाज आइज एक ऐसी महिला की कहानी है, जो अपनी जुड़वां बहन की रहस्मयी मौत की गुत्थी सुलझा रही होती है और धीरे-धीरे एक आनुवंशिक समस्या के चलते उसकी आंखों की रोशनी चली जाती है। 
तापसी ने पिछले महीने अपने प्रोडक्शन हाउस का ऐलान करते हुए लिखा था, मैं इस नए सफर पर निकलने और अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स के सहारे सिनेमा के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए उत्साहित हूं। हमेशा से मैं इस बारे में सोचा करती थी। उन्होंने लिखा, आउटसाइडर्स फिल्म्स के माध्यम से उन नई प्रतिभाओं को सशक्त बनाना मेरा लक्ष्य है, जो कामयाबी की तलाश में हैं और मेरी ही तरह जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। 
तापसी फिल्म शाबाश मिठू में काम कर रही हैं। यह भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज के जीवन पर आधारित है। वह अभिनेता ताहिर राज भसीन के साथ कॉमेडी थ्रिलर फिल्म लूप लपेटा में दिखाई देंगी। तापसी निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा में और तमिल थ्रिलर फिल्म जन गण मन का हिस्सा हैं। ऐनाबेले सेतुपति भी उनकी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसमें तापसी की जोड़ी साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ बनी है। 

गणेश चतुर्थी के मौके पर इस तरह से सजाएं अपना घर, लगेगा बेहद खूबसूरत
Posted Date : 06-Sep-2021 3:41:44 am

गणेश चतुर्थी के मौके पर इस तरह से सजाएं अपना घर, लगेगा बेहद खूबसूरत

कुछ ही दिनों में गणेश चतुर्थी का आगाज होने ही वाला है और कई लोग इस दिन अपने घरों में 10 दिन तक भगवान गणपति की स्थापना करके पूरे श्रद्धा भाव से उनकी पूजा अर्चना करते हैं। वहीं, गणपती के स्थापना से पहले अपने घर को तरह-तरह से सजाते हैं। ऐसे में अगर आप इस बार गणेश चतुर्थी के लिए अपने घर को एक आकर्षक त्योहार वाला लुक देना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके बड़े काम आ सकती हैं। 
बन्दनवार से सजाएं घर का मुख्य प्रवेश द्वार
गणेश चतुर्थी के लिए घर की दीवारों को सजाने से पहले इसके मुख्य द्वार को सजाना जरूरी है क्योंकि घर में प्रवेश करते समय सबसे पहले इसी पर ध्यान जाता है। आप चाहें तो घर के मुख्य प्रवेश द्वार को बन्दनवार से सजा सकते हैं। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के बन्दनवार मिल जाएंगे, लेकिन इस शुभ अवसर पर आप खुद आम की पत्तियों और कलावे से एक बन्दनवार बनाकर मुख्य द्वार पर लगाएं। 
रंग-बिरंगे फूलों से करें सजावट
त्योहार भले ही कोई भी हो, फूलों का इस्तेमाल करके घर को सजाया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि फूल असली होने चाहिए आर्टिफिशियल नहीं क्योंकि असली फूलों से घर को बहुत ही खूबसूरत लुक मिलता है। गणेश चतुर्थी के त्यौहार के लिए आपको छोटे आकार के रंग-बिरंगे फूलों से अपने घर को सजाना चाहिए। आप घर के सभी कमरों के किनारों, दीवारों और दरवाजों को फूलों से सजा सकते हैं। 
पेपर क्राफ्ट है अच्छा तरीका
अगर आपका सोचना यह है कि फूलों से तो हर कोई सजावट करता है और आपको इससे हटके कुछ अलग करना चाहिए तो पेपर क्राफ्ट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। पेपर क्राफ्ट से भी घर की दीवारों की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए आप कलरफुल पेपर्स से डिजाइन बना सकते हैं या फिर घर की दीवारों पर पेपर की रंगीन लडिय़ां भी लगा सकते हैं। यकीनन मानिए इससे भी घर की दीवारें खिल उठेंगी। 
रंगोली बनाएं
रंगोली की मदद से आप अपने घर को विशेष रूप से गणेश चतुर्थी के दौरान आकर्षण का केंद्र बना सकते हैं। इसके लिए बस ऑनलाइन रिसर्च करके अच्छे रंगोली के डिजाइन्स खोजें और फिर का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा रंगोली के डिजाइन की रूपरेखा तैयार करें। फिर इसे भरने के लिए रंगों का इस्तेमाल करें। अगर आपको ऐसा करने में कोई परेशानी हो रही है तो मार्केट से तैयार रंगोली स्टैंसिल खरीदकर उनकी मदद से रंगोली बनाएं। 

शनाया कपूर ने विज्ञापन से किया ऑन स्क्रीन डेब्यू
Posted Date : 05-Sep-2021 2:47:45 am

शनाया कपूर ने विज्ञापन से किया ऑन स्क्रीन डेब्यू

संजय कपूर बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं। उन्होंने कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया है। काफी समय से संजय की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वह करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। अब फिल्मों में डेब्यू करने से पहले ही शनाया ने एक विज्ञापन के जरिए अपना ऑन स्क्रीन डेब्यू कर लिया है। सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन का वीडियो से तेजी से वायरल हो रहा है। 
फिल्म निर्माता करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शनाया के विज्ञापन का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ओह माय गॉड, शनाया तुम्हारे बाल बहुत सुंदर दिख रहे हैं। इस वीडियो में वह नूल्डस खाती हुई नजर आ रही हैं। इसमें दिखाया गया है कि नूल्डस खाने से शनाया का मुंह और बाल खराब हो रहे हैं। यह एक हेयर स्ट्रेटनर का विज्ञापन है, जिसमें शनाया नजर आई हैं। 
इस विज्ञापन में शनाया का अंदाज दर्शकों को पसंद आ रहा है। शनाया के पिता संजय ने भी विज्ञापन को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, यह शूट असल में काफी मजेदार लगता है। जिस तरह से आपने कटोरे में भरे पास्ता को खाया, उससे प्यार आ रहा है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी और शनाया की मां महीप कपूर को भी टैग किया है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, शनाया के स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में आगाज करने के आसार थे, लेकिन वह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से अभिनय की दुनिया में पदार्पण करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म को करण और शशांक खैतान प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म को 2022 में रिलीज करने की योजना है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।
फिल्मों में डेब्यू करने से पहले शनाया जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल की सहायक निर्देशक की भूमिका में काम कर चुकी हैं। इससे पहले महीप की नेटफ्लिक्स सीरीज फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में शनाया का स्पेशल अपीयरेंस देखा गया था। शनाया के पिता संजय ने कहा था कि उनकी बेटी शनाया बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार है, केवल उन्हें एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश है। 

तापसी और विजय सेतुपति की फिल्म ऐनाबेले सेतुपति का फस्र्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट जारी
Posted Date : 05-Sep-2021 2:47:26 am

तापसी और विजय सेतुपति की फिल्म ऐनाबेले सेतुपति का फस्र्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट जारी

तापसी पन्नू जल्द ही कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। ऐनाबेले सेतुपति उनकी आगामी बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें तापसी की जोड़ी साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ बनी है। अब इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसके साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। तापसी और विजय दोनों ने ही सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।
पोस्टर में विजय और तापसी का शानदार लुक देखा जा सकता है। विजय ने अपने इंस्टाग्राम पर यह पोस्टर साझा किया और लिखा, ये रहा। ऐनाबेले सेतुपति का फर्स्ट लुक लुक। तापसी ने भी वही पोस्टर अपलोड कर लिखा, क्योंकि कभी-कभार एक जिंदगी सब कुछ देखने के लिए काफी नहीं होती। ऐनाबेले सेतुपति में राधिका सरथकुमार और राजेंद्र प्रसाद भी हैं। फिल्म सीधे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह 17 सितंबर को दर्शकों के बीच आएगी। 
ऐनाबेले सेतुपति एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इसके निर्देशक दीपक सुंदरराजन हैं। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग जयपुर में पूरी की गई थी। खास बात यह है कि एक महीने से भी कम समय में शूट पूरा कर दिया गया था। फिलहाल इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म का नाम हिंदी में ऐनाबेले राठौर रखा गया है। 
फिल्म में तापसी और विजय दोनों डबल रोल में दिखाई देंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए तापसी और विजय सेतुपति पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे। ऐसे में फैंस तापसी और विजय की जोड़ी पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। पिछले दिनों फिल्म के सेट से तापसी और विजय के रोमांटिक लुक सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे, जिसके बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई थी। 
तापसी फिल्म शाबाश मिठू में काम कर रही हैं। वह कॉमेडी थ्रिलर फिल्म लूप लपेटा और फिल्म रश्मि रॉकेट में दिखाई देंगी। तापसी फिल्म दोबारा और तमिल थ्रिलर फिल्म जन गण मन का भी हिस्सा हैं। अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म ब्लर में भी तापसी अभिनय करेंगी। दूसरी तरफ विजय सेतुपति, कैटरीना कैफ के साथ फिल्म मैरी क्रिसमस में दिखाई देंगे। साइलेंट फिल्म गांधी टॉक्स, मुंबईकर और राज एंड डीके की वेब सीरीज भी उनके खाते से जुड़ी है। 

जल्दी ही बॉलीवुड में बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देगी टुनिशा शर्मा
Posted Date : 04-Sep-2021 3:46:16 am

जल्दी ही बॉलीवुड में बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देगी टुनिशा शर्मा

बॉलीवुड फिल्मो में कई एक्टर्स और कई चाइल्ड एक्ट्रेस भी काम करती है ऐसे ही एक चाइल्ड एक्ट्रेस है जो इन दिनों काफी चर्चा में है।  विद्या बालन की फिल्म कहानी 2 में विद्या बालन की बेटी का रोल करने वाली टुनिशा शर्मा इन दिनों काफी हॉट और अदाओ से सोशल मिडिया पर छा रही है।  बच्ची का रोल करने वाली टुनिशा शर्मा अब बच्ची नहीं है बल्कि बड़ी होकर सबके दिलो में आग लगा रही है। मात्र 16 साल की उम्र में टुनिशा शर्मा एक दो फिल्मो में काम कर चुकी है और अभी से सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है।  टीवी सीरियल में भी काफी अच्छा नाम कमा चुकी टुनिशा शर्मा जल्दी ही बॉलीवुड में बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देगी।  
तुनिषा शर्मा एक भारतीय टेलीविजऩ और फिल्म एक्ट्रेस हैं. वह भारत की कुछ कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में फिल्म और टेलीविजऩ में अच्छी पहचान बनायीं हैं. वह टेलीविजऩ सीरियल इश्क सुभान अल्लाह, इन्टरनेट वाला लव, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप और गब्बर पूँछवाला के लिए जानी जाती हैं.
तुनिषा का जन्म 4 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में हुआ था. उन्हें बचपन से ही फिल्मों में काम करने के प्रति जूनून था और वह इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थी. 14 साल की उम्र में उन्हें भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप सीरियल के लिए सेल्क्ट कर लिया गया. जिसमे उन्होंने राजकुमारी चाँद कँवर का किरदार निभाया. इस शो के बाद उन्होंने चक्रवर्ति अशोक सम्राट सीरियल में राजकुमारी अहंकारा का मुख्य किरदार निभाया. इस सीरियल से उन्हें खूब प्रसिद्धी हासिल हुई. इस शो के बाद वह कई टेलीविजऩ शो गब्बर पूँछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराणा रणजीत सिंह, इन्टरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह शो में नजर आई.
टेलीविजऩ के अलावा तुनिषा फिल्मों की दुनिया में भी सक्रिय हैं वह फिल्म फितूर, बार बार देखो, कहानी 2: दुर्गारानी सिंह और दबंग 3 में काम कर चुकी हैं.

यामिनी फिल्म्स ने ‘म्यूजिक स्कूल’ की घोषणा की, शरमन जोशी और श्रिया सरन आए साथ
Posted Date : 04-Sep-2021 3:46:02 am

यामिनी फिल्म्स ने ‘म्यूजिक स्कूल’ की घोषणा की, शरमन जोशी और श्रिया सरन आए साथ


यामिनी फिल्म्स ने म्यूजिकल स्कूल की घोषणा की. इलैयाराजा द्वारा संगीतबद्ध किए गए इस म्यूजिकल को ब्रॉडवे के कोरियोग्राफर एडम मरी कोरियोग्राफ करेंगे. पापा राव बियाला द्वारा लिखित और निर्देशित,  इस म्यूजिकल में शरमन जोशी, श्रिया सरन, सुहासिनी मुले, बेंजामिन गिलानी, प्रकाश राज, तेलुगु कॉमेडियन ब्रह्मानंदम, विनय वर्मा, ग्रेसी गोस्वामी और ओजू बरुआ नजर आएंगे.
फिल्म जोधा अकबर में अपने काम के लिए मशहूर सिनेमैटोग्राफर किरण देवहंस पापा राव बियाला के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में शामिल हैं. इस म्यूजिकल का मुहूर्त 15 अक्टूबर को किया जाएगा.
12 गानों की ये लड़ी हमारी उस अकल्पनीय शिक्षा प्रणाली के दबाव के बारे में है जिसमें बच्चों को समीकरण रटवा कर उन्हें केवल डॉक्टर और इंजिनियर बनने का लक्ष्य सौंपा जाता है और इसमें खेल और कला के लिए पर्याप्त समय तक नहीं दिया जाता. हैदराबाद में स्थापित यह हास्य संगीत यात्रा निश्चित रूप से उन लोगों को पसंद आएगी जो प्यार करने, सपने देखने, हंसने और गाने की इच्छा रखते हैं. यह अपने खूबसूरत खुले आसमान और विशाल समुद्र तटों के साथ गोवा के भावों का भी जश्न मनाएगा.
अभिनेता शरमन जोशी कहते हैं कि मुझे पापा राव की म्यूजिकल स्कूल का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है. यह मेरी पहली बहुभाषी फिल्म है. इलैयाराजा के साथ पहली बार काम करने के लिए मैं उत्साहित हूं. मैं इस परियोजना का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित और खुश हूं. मैं श्रिया के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, जिन्हें मैं व्यक्तिगतरूप से जानता हूं. मुझे इस शानदार सफर के शुरू होने का इंतजार है. यह बहुत सारी भावनाओं के साथ एक अनूठा म्यूजिकल है.
अभिनेत्री श्रिया सरन कहती हैं, ‘यह एक सपना सच होने समान है. इलैयाराजा हमेशा से हम सभी के प्रेरणास्रोत रहे हैं. लंदन के इतने बड़े कोरियोग्राफर के साथ काम करना फिर से एक सपना साकार होने जैसा है. मैं जब भी लंदन जाती हूं मैं सबसे पाले सारे म्यूजिकल्स देखती हूं. मेरी दुआ कुबूल हुई. मैं एक कथक डांसर हूं और एक नया डांस फॉर्म सीखना रोमांचकारी होगा. मैं सचमुच इसके लिए तत्पर हूं. ऐसा लगता है जैसे मैं अपना सपना जी रही हूं. मैं बहुत धन्य और आभारी हूं’