मनोरंजन

विस्फोट से बॉलीवुड में वापसी करेंगे फरदीन खान
Posted Date : 13-Sep-2021 2:14:44 pm

विस्फोट से बॉलीवुड में वापसी करेंगे फरदीन खान

फरदीन खान को बॉलीवुड में किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। फरदीन को लंबे समय से बॉलीवुड के पर्दे पर नहीं देखा गया है। उन्हें आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म दूल्हा मिल गया में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि वह संजय गुप्ता की फिल्म विस्फोट से बॉलीवुड में अपनी वापसी करेंगे। 
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर संजय की अगली फिल्म विस्फोट से बॉलीवुड की फिल्मों में फरदीन वापसी करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फरदीन ने यह फिल्म साइन कर ली है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने वाले हैं। फिल्म का शीर्षक विस्फोट रखा गया है, जिसमें फरदीन टैक्सी ड्राइवर और एक पूर्व ड्रग डीलर की भूमिका में नजर आएंगे।
रितेश फिल्म में एक कमर्शियल एयरलाइन पायलट की भूमिका को अदा करते हुए दिखेंगे। कहा जा रहा है कि यह फिल्म फरदीन के कैरेक्टर के इर्दगिर्द घूमती है, जो गलती से रितेश के बेटे का अपहरण कर लेता है। विस्फोट एक अकेडेमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड विदेशी भाषा की फिल्म की हिन्दी रीमेक होगी। संजय पिछले तीन साल से इस फिल्म को बनाने की योजना बना रहे हैं। फिल्म का निर्देशन समित कक्कड़ करेंगे। 
समित ने इससे पहले हाफ टिकट और एमएक्स प्लेयर के शो इंदौरी इश्क का निर्देशन किया है। अब्बास दलाल और हुसैन दलाल ने विस्फोट का लेखन किया है। निर्माता अगले साल की शुरुआत में फिल्म का प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं। संजय के बैनर व्हाइट फीचर फिल्म्स के साथ एक स्टूडियो के आने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना पर काम शुरू होगा। फरदीन के नो एंट्री के सीक्वल में भी दिखने की खबरें सामने आई थीं। 
दिवंगत अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन के करियर की बात करें तो उन्होंने 1998 में फिल्म प्रेम अगन से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 2000 में रिलीज हुई फिल्म जंगल में दिखे थे। यहीं से फरदीन को पहचान मिलनी शुरू हुई थी। वह ओम जय जगदीश, फिदा, नो एंट्री और हे बेबी जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बने। अब इंतजार है कि फरदीन अपनी कमबैक फिल्म में कैसा जौहर दिखा पाते हैं। 

विक्रम गोखले के साथ काम करना स्कूल जाने जैसा : रूपाली सूरी
Posted Date : 13-Sep-2021 2:14:27 pm

विक्रम गोखले के साथ काम करना स्कूल जाने जैसा : रूपाली सूरी

युवा अभिनेत्री रूपाली सूरी ने हाल ही में दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले के साथ एक लघु फिल्म की शूटिंग पूरी की है। अभिनेत्री ने कहा कि शुरू में दबाव था, लेकिन आखिरकार उन्होंने दिग्गज अभिनेता से बहुत कुछ सीखा।
रूपाली ने कहा, उनके (गोखले) के साथ काम करना अपने आप में एक दबाव है। जब वह बोलते हैं, तो आप जानते हैं कि वह किस तरह का ध्यान आकर्षित करते हैं, क्योंकि लोग उन्हें सुनते हैं। सबसे ऊपर, विक्रम सर बहुत सीधे-सादे हैं और अक्सर कहते हैं कि वह मुझसे भी बहुत कुछ सीखा है! यह एक स्कूल की तरह था। मैंने अभिनय और फिल्म निर्माण के दिग्गजों के सामने खुद को आत्मसमर्पण कर दिया।
लघु फिल्म को पंक्तियों के बीच दर्शकों के लिए एक संदेश के साथ एक मजाकिया बताया गया है।
गोखले ने कहा, हर फिल्म, लघु या फीचर, में हमेशा एक संदेश होना चाहिए।
संजय रावल द्वारा निर्देशित, लघु फिल्म में सिनेमैटोग्राफर के रूप में भावेश रावल हैं।
जैसा कि फिल्म दोस्ती के बारे में है, रूपाली ने कहा, एक छोटे बच्चे से लेकर एक वरिष्ठ नागरिक तक, कोई भी तब तक दोस्त हो सकता है जब तक संबंध है। यह एक जैविक संबंध है।
शीर्षकहीन फिल्म वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है।

‘रावण लीला’ में दिखा प्रतीक गांधी का रोमांटिक अंदाज
Posted Date : 12-Sep-2021 1:52:11 pm

‘रावण लीला’ में दिखा प्रतीक गांधी का रोमांटिक अंदाज

वेबसीरीज स्कैम से फैंस के बीच छा जाने वाले एक्टर प्रतीक गांधी एक बार फिर से चाहने वालों के बीच धमाल करने वाले हैं. स्कैम के लिए प्रतीक को काफी वाहवाही मिली थी. ऐसे में अब एक्टर फिल्म रावण लीला (भावई) के जरिए फैंस से रूबरू होने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. ट्रेलर आते ही फैंस के बीच छा गया है.
प्रतीक की इस फिल्म की चर्चा एक लंबे समय से हो रही थी. यही कारण है कि उनके फैंस भी रावण लीला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि रावण लीला के ट्रेलर को पेन इंडिया ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर साझा किया है.
इस फिल्म में प्रतीक गांधी के साथ अभिनेत्री ऐंद्रिता रे, अंकुर भाटिया, अभिमन्यु सिंह, राजेश शर्मा, अंकुर विकल, राजेंद्र गुप्ता, गोपाल सिंह, फ्लोरा सैनी, अनिल रस्तोगी, कृष्णा बिष्ट जैसे कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं. ट्रेलर से साफ हो रहा है कि प्रतीक गांधी का इसमें रोमांटिक अंदाज दिखने वाला है, जो फैंस के बीच धमाल करेगा.
फिल्म रावण लीला के ट्रेलर के ट्रेलर से साफ लग रहा है कि ये मूवी एक अलग तरह की प्रेम कहानी की बयां करने वाली है. ट्रेलर से फिल्म की कहानी साफ हो रही है कि ये गुजरात पर केंद्रित है, इसमें रावण के रोल में नजर आने वाले प्रतीक और सीता का पात्र निभाने वाली ऐंद्रिता बीच रियल लाइफ में रोमांस दिखाया है जिसका गांव वाले विरोध करते हैं.
साथ ही ट्रेलर के अंत में रावण और राम का एक सीन अजीब सा दिखाया गया है जैसे दिखाया है कि सीन होता कि तुमने हमारी बहन की नाक काटी, हमने तो आपकी स्त्री को कुछ नहीं किया, लेकिन लंका हमारी जली, भाई हमारे मरे, ऐसा क्यों? इस पर राम बना कलाकार कहता हैं क्योंकि हम राम है.
हालांकि ट्रेलर से साफ लग रहा है कि इस पर विवाद हो सकता है. आपको बता दें कि यह फिल्म इस साल 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म रावण लीला का निर्देशन हार्दिक गज्जर ने किया है. प्रतीक गांधी गुजराती सिनेमा का एक चमका हुआ सितारा है रावण लीला (भावई) उनकी पहली हिंदी फिल्म है. इसीलिए इस फिल्म को उनका डेब्यू कहा जा रहा है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म नो लैंड्स मैन का दमदार फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
Posted Date : 12-Sep-2021 1:51:54 pm

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म नो लैंड्स मैन का दमदार फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों खूब चर्चा में चल रहे हैं. एक्टर लगातार अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. जहां अब उनकी फिल्म नो लैंड्स मैन फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के फर्स्ट लुक को देखने के बाद जो पहला शब्द हमारे दिमाग में आता है वो है पेचीदा. अपने दमदार अभिनय से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके एक्टर ने अब नो लैंड्स मैन के साथ अंग्रेजी फीचर फिल्मों में कदम रख रहे है.
इस लुक में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. जहां उनके तीव्र और गंभीर अवतार ने सभी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस लुक में एक्टर सीधे कैमरे में देखते हुए नजर आते है, जैसे कि वह अपनी आंखों से हममें गहराई से निहार रहे हो. नवाज अब सोशल मीडिया की ताकत को पूरी तरह से समझ चुके हैं. जिस वजह से उन्होंने दर्शकों के बीच इस फिल्म के किसी ट्रेलर, टीजर को नहीं महज एक लुक को साझा किया है जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा क्या कोई इस लडक़े के बारे में जानता है? मैं उसे ढूंढ रहा हूं. मैं उसके बारे में ज्यादा नहीं जानता, सिवाय इसके कि वह फिल्म नो लैंड्स मैन से नवीन है, जिसे प्रतिष्ठित में किम जिसियोक अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है और यह फर्स्ट लुक है! हां! एक्टर का ऐसा अंदाज पहले किसी फिल्म के लिए नहीं देखा गया था. जिस वजह से नवाज के फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
प्रख्यात फिल्म निर्माता मुस्तोफा सरवर फारूकी द्वारा निर्देशित, फिल्म को पहले ही किम जिसियोक पुरस्कार के लिए बुसान फिल्म महोत्सव से नामांकन मिल चुका है. मुस्तोफा सरवर फारूकी द्वारा लिखित और निर्देशित, फिल्म में श्रीहरि साठे, नुसरत इमरोज तिशा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अंजन चौधरी और फरीदुर रजा सागर द्वारा समर्थित है. ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान परियोजना के कार्यकारी निर्माता हैं और उन्होंने फिल्म के एल्बम को कंपोज भी किया है.  नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा, नो लैंड्स मैन में हमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और भारत के मेगन मिशेल, तहसन खान, ईशा चोपड़ा, किरण खोजे और विक्रम कोचर भी हैं.

आज किसी पहचान के मोहताज नहीं वेधिका कुमार
Posted Date : 12-Sep-2021 1:51:39 pm

आज किसी पहचान के मोहताज नहीं वेधिका कुमार

इमरान हाशमी के साथ फिल्म द बॉडी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री वेधिका कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बता दें कि वह हमेशा अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती है कई बार अपनी बोल्ड तस्वीरों से वह इंटरनेट पर तहलका मचा चुकी है। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें वह समंदर किनारे बैकलेस अवतार दिखाते हुए नजर आ रही है और वह काफी हॉट लग रही है जो कि आप इन तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगा सकते हो । आपको बता दें कि यह अभिनेत्री तमिल और तेलुगू भाषाओं की फिल्मों में ज्यादा काम करती है और उनको ज्यादा बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है।
विदिका का जन्म महाराष्ट्र की एक कन्नड़ फैमिली में हुआ। विदका ने किशोर नमित कपूर स्कूल से ऐक्टिंग की ट्रेनिंग ली है। फिल्मों में आने से पहले वेदिका मॉडलिंग में ऐक्टिव रही हैं। वेदिका ने तमिल फिल्म मद्रासी से फिल्मों में डेब्यू किया था। वेदिका कुमार ने तमिल के अलावा मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। वेदिका ने अब तक लगभग 20 फिल्मों में काम किया है और द बॉडी उनकी पहली फिल्म है। वेदिका को फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन लुक के लिए जाना जाता है। वेदिका केवल वेस्टर्न ड्रेसेज में ही नहीं बल्कि भारतीय परिधानों में भी अच्छी लगती हैं। वेदिका सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वेदिका अपनी दिलकश तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। वेदिका तमिल के अलावा कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, हिंदी और अंग्रेजी बोल सकती हैं। वेदिका को फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के लिए कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

संजय लीला भंसाली की हीरा मंडी में नजर आ सकती हैं जूही चावला
Posted Date : 12-Sep-2021 4:32:29 am

संजय लीला भंसाली की हीरा मंडी में नजर आ सकती हैं जूही चावला

संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के महान निर्देशक हैं। उन्होंने अब तक कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। काफी समय से वह अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज हीरा मंडी को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल इस सीरीज की कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। आए दिन इस सीरीज से इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के नाम जुड़ रहे हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि हीरा मंडी में सदाबहार अभिनेत्री जूही चावला नजर आ सकती हैं। 
रिपोर्ट की मानें तो भंसाली की हीरा मंडी में जूही अपनी मौजूदगी दर्ज करवा सकती हैं। एक सूत्र ने कहा, सीरीज हीरामंडी में कुल 18 महिला कलाकारों की उपस्थिति देखने को मिलेगी, जिनमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, निम्रत कौर, संजीदा शेख और डायना पेंटी का नाम शामिल है। जूही अब उन कलाकारों में शामिल होंगी क्योंकि उन्हें भी इस आठ एपिसोड वाली वेब सीरीज में एक महत्वपूर्ण कैमियो के लिए कास्ट किया गया है।
सूत्र का कहना है कि अभिनेत्री जूही ने इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में फिल्ममेकर भंसाली के साथ मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि बातचीत के तुरंत बाद जूही ने इस सीरीज के लिए अपनी हामी भर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहुत जल्द वह इस सीरीज की शूटिंग शुरू कर देंगी। इस सीरीज के लिए हाल ही में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को भी अप्रोच किया गया था। बॉलीवुड की कई दिग्गज अभिनेत्रियां हीरा मंडी का हिस्सा होंगी। 
हीरा मंडी में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगी। सोनाक्षी ने सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीरीज में वह मुजरा करती हुईं नजर आ सकती हैं। सीरीज भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान वेश्याओं और उनके अमीर ग्राहकों के जीवन के इर्दगिर्द घूमती है। कई पुरुष अभिनेता भी इसमें मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। हाल में हीरा मंडी के पहले सीजन के लिए नेटफ्लिक्स ने 35 करोड़ रुपये चुकाए हैं। 
हाल में दावा किया गया था कि इस सीरीज में सात एपिसोड होंगे। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि हीरा मंडी में कुल आठ एपिसोड होंगे। हाल में जानकारी सामने आई थी कि भंसाली सीरीज के पहले सीजन के पहले एपिसोड का निर्देशन करेंगे। सीरीज के बाकी बचे एपिसोड का निर्देशन विभु पुरी करेंगे। इस सीरीज में म्यूजिक की कमान इस्माइल दरबार संभाल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार भंसाली के साथ देवदास में काम किया था।