मनोरंजन

इंडियाज गॉट टैलेंट के आगामी सीजन को जज करेंगी शिल्पा, जारी हुआ शो का प्रोमो
Posted Date : 23-Sep-2021 3:11:27 am

इंडियाज गॉट टैलेंट के आगामी सीजन को जज करेंगी शिल्पा, जारी हुआ शो का प्रोमो

देश में टीवी रियलिटी शो को काफी पसंद किया जाता है। इंडियाज गॉट टैलेंट एक ऐसा ही लोकप्रिय रियलिटी शो है। अब इस शो के आगामी सीजन का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा। मेकर्स ने इस संबंध में एक प्रोमो जारी किया है। दिलचस्प बात है कि इस प्रोमो में मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी नजर आई हैं। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि शिल्पा इंडियाज गॉट टैलेंट के आगामी सीजन को जज करती हुई नजर आएंगी। 
रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियाज गॉट टैलेंट के अगले सीजन में शिल्पा जज की भूमिका में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि शो के अन्य जजों और होस्ट के नाम की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। सोमवार को सोनी टीवी ने प्रोमो जारी करते हुए घोषणा की है कि जल्द ही ऑडिशन शुरू हो जाएंगे। इस प्रोमो में शिल्पा का जबरदस्त अंदाज दर्शकों को आकर्षित कर रहा है।
सोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का प्रोमो शेयर किया है। सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा टैलेंट शो और विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं के लिए मंच देने वाला शो वापस आ गया है। यदि आपमें प्रतिभा है, तो मंच आपका है। ऑडिशन जल्द ही शुरू होगा। रजिस्टर करने के लिए अपना सोनी लिव ऐप डाउनलोड या अपडेट करें। शो के प्रोमो को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 
प्रोमो में शिल्पा कहती हुई दिखी हैं, 130 करोड़ के भारत में कोई पूछे कि टैलेंट कितना है, तो जवाब मिलेगा अनेक। और ये सब टैलेंट दिखाने के लिए मंच सिर्फ एक। इंडियाज गॉट टैलेंट, तो आओ इंडिया, दिखाओ अपना टैलेंट। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के कंटेंट हेड आशीष गोलवलकर ने कहा, हम इंडियाज गॉट टैलेंट के एक नए सीजन के लिए तैयार हैं और अपने देश में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा दिखाने के लिए उत्सुक हैं। 
इंडियाज गॉट टैलेंट की शुरुआत 2009 में हुई थी। यह ब्रिटिश शो गॉट टैलेंट का रूपांतरण है। यह इस शो का नौवां सीजन होगा। शो के 100 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। शो में कई प्रतिभागियों ने अपने हुनर से लोगों का मनोरंजन किया है। किरण खेर, सोनाली बेंद्रे और शेखर कपूर शो के जज के रूप में नजर आए हैं। धर्मेंद्र, साजिद खान, फराह खान, करण जौहर और मलाइका अरोड़ा जैसी हस्तियों ने भी शो को जज किया है। 

अलौकिक देसाई की फिल्म द इनकारनेशन सीता में नजर आएंगी कंगना रनौत
Posted Date : 23-Sep-2021 3:10:54 am

अलौकिक देसाई की फिल्म द इनकारनेशन सीता में नजर आएंगी कंगना रनौत

काफी समय से अलौकिक देसाई अपनी फिल्म द इनकारनेशन सीता को लेकर चर्चा में रहे हैं। इस फिल्म में रामायण की कहानी को सीता के दृष्टिकोण से दिखाया जाएगा। फिल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए कई दिग्गज अभिनेत्रियों के नाम सामने आए थे। अब मेकर्स ने इस संबंध में आधिकारिक ऐलान कर दिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को इस फिल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। 
एसएस स्टूडियो की प्रोड्यूसर सलोनी शर्मा ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा, एक महिला होने के नाते मुझे अपनी फिल्म द इनकारनेशन सीता में कंगना का स्वागत करने में इससे अधिक खुशी नहीं हो सकती थी। कंगना एक भारतीय महिला की भावना की प्रतीक हैं। वह निडर, चुनौतीपूर्ण और साहसी हैं। अब समय आ गया है कि हम हर तरह से समानता का जश्न मनाने के लिए कदम बढ़ाएं। 
इस फिल्म का निर्देशन अलौकिक कर रहे हैं। इस फिल्म का लेखन बाहुबली के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने किया है। हाल में उन्होंने खुलासा किया था कि सीता की भूमिका निभाने के लिए उनकी पसंद कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री कंगना हैं। ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि करीना कपूर ने सीता का किरदार निभाने के लिए मेकर्स से 12 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मांगी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर करीना का विरोध शुरू हो गया था।
हाल ही में फिल्ममेकर अलौकिक ने फिल्म द इनकारनेशन सीता का आधिकारिक ऐलान किया था। यह फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। यह एक बड़े बजट की फिल्म बतायी जा रही है। यह फिल्म अन्य रामायण पर आधारित फिल्मों से अलग होगी, क्योंकि इसमें सीता पर फोकस किया गया है। सीता का किरदार निभाने के लिए आलिया भट्ट के नाम की चर्चा भी चली थी। 
अभी रामायण पर आधारित कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। ओम राउत रामायण पर आधारित एक फिल्म आदिपुरुष बना रहे हैं। इस फिल्म में कृति सेनन सीता के किरदार में नजर आएंगी, जबकि प्रभास को राम के किरदार में देखा जाएगा। इसके अलावा मधु मंटेना भी रामायण का 3डी वर्जन बनाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण को सीता की भूमिका में देखा जा सकता है। ऋतिक रोशन रावण का किरदार निभाते हुए दिख सकते हैं। 
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल में रिलीज हुई फिल्म थलाइवी में नजर आई हैं। फिल्म में कंगना तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका में दिखी हैं। वह मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लैजेंड ऑफ दिद्दा में नजर आने वाली हैं। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना की फिल्म इमर्जेंसी भी चर्चा में है। फिल्म की निर्देशक और प्रोड्यूसर कंगना ही हैं। वह तेजस को लेकर भी चर्चा में हैं। 

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से जुड़े मीजान जाफरी
Posted Date : 22-Sep-2021 3:50:04 am

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से जुड़े मीजान जाफरी

मशहूर अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म हंगामा 2 में देखा गया था। अब एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म से मीजान भी जुड़े हैं। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में खुद यह खुलासा किया है। एक्टर बनने के बावजूद उन्होंने एक अलग चीज में हाथ आजमाया।
मीजान जाफरी ने बताया कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई है। मीजान ने कहा, इस फिल्म के एक असिस्टेंट की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना पड़ा। इसके साथ ही मीजान ने बताया कि आलिया भट्ट और अजय देवगन को सेट पर एक्टिंग करते देख उन्हें दोनों से ही काफी कुछ सीखने और समझने को मिला।
मीजान ने कहा, सेट पर कई लोग मुझे इस रोल में देखकर हैरान रह गए। क्लैप को हाथ में पकडऩा, भाग-दौड़ करना, जूनियर आर्टिस्ट को इक_ा करना। उन्होंने कहा, संजय लीला भंसाली सर के सेट पर जूनियर आर्टिस्ट करीब 300 होते हैं। जो भी आता था, यही पूछता था कि आप यह कैसे कर रहे हो? पता नहीं हम इन चीजों को करने में इतना छोटा क्यों महसूस करते हैं या इन्हें बाकी काम से छोटा क्यों समझते हैं? 
मीजान ने कहा, भविष्य में ये चीजें आपको आगे बढऩे में मदद करती हैं। मैं एक्टर बन चुका हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं असिस्टेट डायरेक्टर का काम नहीं संभाल सकता। उन्होंने कहा, मैं सेट पर भागा-दौड़ी करता था। जूनियर आर्टिस्ट के शूलेस बांधता था। उन्हें चप्पल पहनने के लिए कहता था। मैंने वे सभी काम किए हैं, जो सेट पर किए जाते हैं। मुझे फिल्ममेकिंग की क्रिया काफी पसंद है। ऐसे में मेरे लिए कुछ मायने नहीं रखता। 
फिल्म गंगूबाई कठियावाड़ी अंडरवर्ल्ड में बड़ा नाम रहीं गंगूबाई की जिंदगी से प्रेरित है। यह फिल्म हुसैन जैदी की लिखी गई किताब माफिया च्ीन ऑफ मुंबई पर आधारित है। फिल्म में आलिया माफिया च्ीन बनी हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी भी दिखाई देंगे। अजय फिल्म में गैंगस्टर करीम लाला का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म को दशहरे के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है। 
मिजान जाफरी ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। पिछली बार वह प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा 2 में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके काम की तारीफ हुई थी। इसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी, प्रणिता सुभाष और परेश रावल नजर आए थे। मिजान, अभिषेक बच्चन की भांजी नव्या नवेली नंदा के साथ अपने खास रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, वह नव्या को अपनी अच्छी दोस्त बताते हैं। 

तापसी पन्नू की ‘रश्मि रॉकेट’ ओटीटी पर होगी रिलीज
Posted Date : 22-Sep-2021 3:49:50 am

तापसी पन्नू की ‘रश्मि रॉकेट’ ओटीटी पर होगी रिलीज

हसीन दिलरुबा के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू की दूसरी फिल्म रश्मि रॉकेट ने भी अब ओटीटी का रास्ता पकड़ लिया है। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है। तापसी काफी समय से अपनी इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं और अब जबकि इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है तो फैंस इसे लेकर ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। तापसी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
तापसी पन्नू अभिनीत रश्मि रॉकेट 15 अक्टूबर यानी दशहरे के मौके पर दर्शकों के बीच आएगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। तापसी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर साझा कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ये चुनौतियों से भरी दौड़ शुरू हो चुकी है और अब यह रावण दहन पर आकर ही रुकेगी। इस साल रश्मि को बहुत कुछ नष्ट करना है। यह इस साल 15 अक्टूबर को जी5 पर दस्तक देगी। 
तापसी ने कहा, आमतौर पर मेरे पास जब कोई फिल्म आती है तो इसके निर्देशक पूरी स्क्रिप्ट लेकर ही मुझसे संपर्क करते हैं, लेकिन चेन्नई में रश्मि रॉकेट की सिर्फ एक लाइन मेरे पास आई और मैंने भी इसके लिए फौरन हां कर दी। उन्होंने कहा, पहले दिन से ही हर कोई कहानी के बारे में इतना निश्चित था कि इसके लिए टीम बनाने में कभी भी किसी मोड़ पर दिक्कत नहीं आई। मुझे अपनी इस फिल्म पर गर्व है। 
रश्मि रॉकेट में तापसी के अलावा सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पेन्युली और सुप्रिया पिलगांवकर भी हैं। यह छोटे से गांव की एक ऐसी युवती की कहानी है, जिसे कुदरत की एक खास नेमत मिली हुई है। आकर्ष खुराना निर्देशित यह फिल्म नंदा पेरियासामी की लिखी एक कहानी पर आधारित बताई जाती है। फिल्म की लेखन टीम में नंदा पेरियासामी के अलावा अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों शामिल हैं। कनिका ने तापसी की पिछली फिल्म हसीन दिलरुबा भी लिखी थी। 
तापसी फिल्म शाबाश मिठू में काम कर रही हैं। यह भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज के जीवन पर आधारित है। वह अभिनेता ताहिर राज भसीन के साथ कॉमेडी थ्रिलर फिल्म लूप लपेटा में दिखाई देंगी। तापसी फिल्म दोबारा और तमिल थ्रिलर फिल्म जन गण मन का हिस्सा हैं। वह अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ब्लर में दिखाई देंगी। अजय बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तापसी के साथ अभिनेता गुलशन देवैया नजर आएंगे। 

ओटीटी पर रिलीज होगी राजकुमार राव-कृति सेनन की फिल्म हम दो-हमारे दो
Posted Date : 21-Sep-2021 3:24:15 am

ओटीटी पर रिलीज होगी राजकुमार राव-कृति सेनन की फिल्म हम दो-हमारे दो

बरेली की बर्फी के बाद राजकुमार राव और कृति सेनन अपनी फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्म अब पूरी तरह से तैयार है और इसकी रिलीज को लेकर फिल्म के मेकर दिनेश विजन ने किया है बड़ा खुलासा
फिल्म के मेकर दिनेश विजान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ को सिनेमाघर में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज करेंगे. बताया जा रहा इसका कारण है थियेटर्स में कोविड की वजह दर्शकों का अभी भी कम आना.इसलिए मेकर्स चाहते है ओटीटी पर फिल्म को सही कीमत में बेच कर उस पर ही रिलीज किया जाएगा.
वैसे दिनेश विजान ही वो पहले प्रड्यूसर हैं जिन्होंने कोविड 19 के फर्स्ट फेज के बाद अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही को ओटीटी पर रिलीज किया था, जबकि इस फि़ल्म को सिनेमाघर में रिलीज किया जाना था और फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.
ये फिल्म एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की कहानी है जो अपने लिए मां बाप को गोद लेना चाहते हैं. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी लेकिन ये अनोखा आईडिया फिल्म को खास बना रहा है. फिल्म में रत्ना पाठक शाह और परेश रावल अहम भूमिका निभाते दिखेंगे. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अभिषेक जैन और इसे प्रोड्यूस करेंगे दिनेश विजान.
कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म मिमी है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. मिमी में कृति सेनन सरोगेट मां बनी थीं. फिल्म में कृति के साथ पंकज त्रिपाठी लीड रोल में थे. इस फिल्म की सफलता के बाद एक इंटरव्यू में कृति ने कहा था मैं अब खुद को बाहरी नहीं कहती. मैं इस उद्योग का हिस्सा हूं.
मैंने अपना खुद का एक स्थान बनाया है. मुझे यहां घर जैसा महसूस होता है. मैं वह काम कर रही हूं जो मैं हमेशा से करना चाहती थी. लोगों ने मुझ पर विश्वास किया और मुझे कई अवसर दिए. मैं इसे अपना घर, अपनी जगह कहती हूं. मैं खुद को बाहरी नहीं कहना चाहती क्योंकि यह मेरा घर है. लेकिन हां मुझे फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होने की वजह से थोड़ा वक्त लगा है.
मिमी में कृति सेनन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. कृति की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.वहीं बात करें राजकुमार राव तो वो अब बधाई हो के सीक्वल बधाई 2 में नजर आने वाले हैं. साथ ही कई प्रोजेक्ट पर का चल रहा है.

 

अब ‘भावई’ नाम से रिलीज होगी प्रतीक गांधी की अपकमिंग फिल्म ‘रावण लीला’
Posted Date : 21-Sep-2021 3:24:00 am

अब ‘भावई’ नाम से रिलीज होगी प्रतीक गांधी की अपकमिंग फिल्म ‘रावण लीला’

वेबसीरीज ‘स्कैम 1992’ से डिजिटल दुनिया के स्टार बने गुजराती अभिनेता प्रतीक गांधी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रावण लीला’ को लेकर चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद अब इस फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। दरअसल, कुछ दिनों से इस फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद हो रहा था, जिसके कारण मेकर्स ने अब फिल्म के टाइटल को लेकर एक फैसला लिया है।
मेकर्स ने अब इस फिल्म का टाइटल रावण लीला से बदलकर भावई कर दिया है, जिससे किसी की भावना को कोई आहत न पहुंचे। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। प्रतीक गांधी इस फिल्म से बतौर मुख्य अभिनेता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हैं। लवयात्री और मित्रों जैसी फिल्मों में नजर आ चुके प्रतीक गांधी अपकमिंग फिल्म ‘भावई’ में बतौर अभिनेता लीड रोल में होंगे। वहीं इस फिल्म में प्रतीक गांधी के साथ अभिनेत्री एंद्रिता रे, अंकुर भाटिया, अभिमन्यु सिंह, राजेश शर्मा, अंकुर विकल, राजेंद्र गुप्ता, गोपाल सिंह, फ्लोरा सैनी, अनिल रस्तोगी, कृष्णा बिष्ट जैसे कई कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आयेंगे। यह एक रोमांटिक फिल्म होगी।
फिल्म का निर्माण बैकबेंचर फिल्म्स के साथ धवल जयंतीलाल गड्डा, अक्षय जयंतीलाल गड्डा, पार्थ गज्जर और हार्दिक गज्जर ने किया है। वहीं इस फिल्म की कथा, पटकथा हार्दिक गज्जर ने लिखी है। इसके साथ ही हार्दिक गज्जर इस फिल्म के निर्देशक भी हैं। यह फिल्म गांधी जयंती से ठीक एक दिन पहले यानी 1 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘स्कैम 1992’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रतीक गांधी के इस अपकमिंग फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।