मनोरंजन

मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर ने इंडो-अरब फिल्म की घोषणा की
Posted Date : 28-Sep-2021 3:04:52 am

मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर ने इंडो-अरब फिल्म की घोषणा की

लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर ने फेसबुक पर यह घोषणा करते हुए अपना 43 वां जन्मदिन मनाया कि वह मलयालम और अरबी में एक साथ रिलीज होने वाली पहली व्यावसायिक फिल्म को रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म का नाम आयशा है। अपने फेसबुक बयान में, वारियर ने कहा कि वो आमिर, जकारिया और पूरी सुपरकूल टीम के साथ इस रोमांचक यात्रा की प्रतीक्षा कर रही हैं।
इसके निर्देशक आमिर के अनुसार, फिल्म में अरबी कलाकार दिखाई देंगे और इस साल के अंत में कतर से लॉन्च किया जाएगा। इसे आंशिक रूप से अन्य देशों के साथ-साथ मध्य पूर्व में भी शूट किया जाएगा। वारियर मुख्य भूमिका निभाएंगी।
अपनी खुशी साझा करते हुए, युवा स्टार दुलारे सलमान ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मंजू चेची। आयशा का यह पोस्टर आपकी तरह ही मजेदार और रंगीन लग रहा है। आपको शुभकामनाएं ।
1998 में अभिनेता दिलीप से शादी करने के बाद वॉरियर ने फिल्म इंड्रस्टीज छोड़ दी थी। जिसके बाद दोनों अलग हो गए और वह 2014 में सिल्वर स्क्रीन पर लौट आईं। तब से, वह व्यस्त हैं, कई फिल्मों में दिखाई दे रही हैं और अधिक फिल्में साइन कर रही हैं।

रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में भी नजर आ सकते हैं अजय देवगन
Posted Date : 28-Sep-2021 3:04:40 am

रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में भी नजर आ सकते हैं अजय देवगन

निर्देशक रोहित शेट्टी कोई फिल्म बनाएं और उसमें अपने प्रिय अजय देवगन को शामिल ना करें, ऐसा भला कैसे हो सकता है। यही वजह है कि उनकी ज्यादातर फिल्मों में अजय ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। अजय को रोहित अपना लकी चार्म मानते हैं। अब खबर है कि उनकी फिल्म सर्कस में भी अजय दिखाई देंगे। वह फिल्म के एक गाने में ठुमके लगाते नजर आएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के स्पेशल गाने की शूटिंग जून में हो चुकी होती, लेकिन उस दौरान अजय अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त थे। लिहाजा शूट आगे बढ़ा दिया गया। अब सुनने में आ रहा है कि रोहित शेट्टी अगले दो महीने यानी नवंबर में गाने की शूटिंग करने वाले हैं। शूटिंग ऊटी में होगी। इसमें अजय एक शानदार अवतार में नजर आएंगे। रोहित शेट्टी काफी बड़े स्तर पर गाने को शूट करने की तैयारी में हैं।
बता दें कि अजय देवगन, रोहित शेट्टी के पसंदीदा अभिनेता हैं। यही कारण है कि उनकी हर फिल्म में अजय जरूर होते हैं। उनकी फूल और कांटे, गोलमाल, संडे, गोलमाल रिटर्न, ऑल द बेस्ट, गोलमाल 3, सिंघम, सिंघम रिटर्न, बोल बच्चन और गोलमाल अगेन जैसी सभी फिल्मों में अजय देवगन थे। रोहित की पिछली फिल्म सिम्बा में भी अजय शामिल थे। यहां तक कि उनकी आगामी फिल्म सूर्यवंशी में भी अजय एक खास भूमिका में नजर आएंगे। 
बात करें फिल्म सर्कस की तो इसमें ना सिर्फ अजय देवगन, बल्कि दीपिका पादुकोण भी मेहमान भूमिका निभाएंगी। फिल्म के हीरो रणवीर सिंह हैं, जो इसमें डबल रोल करते दिखेंगे। जैकलीन फर्नांडिज, पूजा हेगड़े और जॉनी लीवर भी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म विलियम शेक्सपीयर के लिखे एक नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित होगी। फिल्म में दो जुड़वा मालिक और दो जुड़वा नौकरों की कहानी को दिखाया जाएगा, जो बचपन में एक-दूसरे से बिछड़ जाते हैं। 
कुछ ही समय पहले अजय देवगन ने निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ फिल्म गोबर का ऐलान किया था। वह रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म थैंक गॉड में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म मेडे में अजय, अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। अजय फिल्म मैदान में भी नजर आएंगे। कैथी, आरआरआर और गंगूबाई काठियावाड़ी भी उनकी आगामी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार हैं। अजय अपनी पहली वेब सीरीज रूद्र को लेकर भी सुर्खियों में हैं। 

गदर फिल्म के फैंस के लिए आई गुड न्यूज, जल्द शुरू होने वाली है सीक्वल की शूटिंग
Posted Date : 27-Sep-2021 3:24:43 am

गदर फिल्म के फैंस के लिए आई गुड न्यूज, जल्द शुरू होने वाली है सीक्वल की शूटिंग

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ जब 20 साल पहले रिलीज हुई थी. तो इसने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सफलता के आयाम को छुआ था. तब से इस फिल्म के सीक्वल को लेकर फैंस इंतजार में है और अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.जो इसके फैंस के लिए गुड न्यूज से कम नहीं है.
रिपोर्ट के अनुसार अनिल शर्मा ने इस फिल्म की कहानी को पूरा कर लिया है. इस फिल्म में तारा सिंह के रोल में सनी देओल दिखाई देंगे. सकीना का रोल अमीषा पटेल ही करेंगी. तो इन दोनों के बेटे चरणजीत उर्फ जीते के रोल में उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे. जहां पहले पार्ट में सनी देओल को पाकिस्तान की सरजमीं गदर मचाते हुए देखा गया था. बताया जा रहा है इस बार भी तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे और कहर मचाएंगे पर उनका ये गुस्सा फूटेगा अपने बेटे के लिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पूरा हो चुका है और फिल्म नवंबर में शुरू हो सकती है.
अनिल शर्मा निर्देशित 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ के गाने, डायलॉगस ,कहानी सबको फैंस का बहुत प्यार मिला था.इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.आपको बता दें इस फिल्म ने उस वक्त 100 करोड़ कमाए थे साथ ही कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे.
आपको बता दें कि साल 2018 में जीनियस से उत्कर्ष ने अपना बॅालीवुड डेब्यू किया था. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी.हाल ही में सोशल मीडिया पर उत्कर्ष के जिम में कसरत करते हुए कई पिक्चर्स वायरल हुए थे. उनका गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा था.कहा जा रहा है ये फिटनेस उनकी फिल्म गदर 2 के लिए ही है.ऐसे में उम्मीद है कि गदर 2 उत्कर्ष के लिए उनके करियर ग्राफ को एक स्टेप ऊपर ले जाए. खैर फिल्म को लेकर अब ऑफिशियल अनॉसमेंट कब होती है.ये देखना होगा.

श्वेता तिवारी की बेटी पलक की डेब्यू फिल्म रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर अक्टूबर में होगी रिलीज
Posted Date : 27-Sep-2021 3:24:19 am

श्वेता तिवारी की बेटी पलक की डेब्यू फिल्म रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर अक्टूबर में होगी रिलीज

श्वेता तिवारी टीवी जगत की मशहूर अदाकारा हैं। उन्होंने छोटे पर्दे पर अपने अभिनय से लाखों प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है। इस साल श्वेता की बेटी पलक तिवारी फिल्मों में अपनी डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छाई रही हैं। वह विवेक ओबेरॉय की फिल्म रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर से फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि पलक की यह फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज होगी। 
रिपोर्ट के मुताबिक, पलक की डेब्यू फिल्म रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर अक्टूबर में रिलीज होने वाली है। फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा वी अरोड़ा ने इस संबंध में खुलासा किया है। उन्होंने फिल्म की रिलीज को लेकर कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रोजी इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी। यह फिल्म नोएडा में घटित हुए एक वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है।
प्रेरणा ने बातचीत करते हुए आगे कहा कि उनका फोकस अकाल मृत्यु पर होगा। फिल्म में दिखाया जाएगा कि एक परिवार में असमय मृत्यु के बाद परिवार वालों और दोस्तों पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा, फिल्म के जारी किए गए टीजर ने दर्शकों को कहानी की एक झलक दिखा दी थी। फिल्म के टीजर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि दर्शक फिल्म पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। 
इस फिल्म की शूटिंग पुणे, लखनऊ और भारत के अन्य क्षेत्रों में की गई है। यह फिल्म एक डरावनी प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में अरबाज खान और तनीषा मुखर्जी भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन विशाल रंजन मिश्रा ने किया है। यह फिल्म रोजी के किरदार के इर्दगिर्द घूमती है, जो सैफ्रॉन बीपीओ की कर्मचारियों होती हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे इस बीपीओ पर भूत-प्रेत का साया मंडराता है। 
यह विवेक के प्रोडक्शन में बनने वाली पहली है। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत के दिखने की भी चर्चा चली थी। यह एक सच्ची घटना पर आधारित हॉरर थ्रिलर होगी। यह फिल्म इसी साल 25 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म का प्रोजेक्ट भी बाधित हुआ है। फिल्म में अरबाज पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे। अरबाज को सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में देखा गया था। 

 

ऐश्वर्या राय ने पोन्नियिन सेल्वन की शूटिंग की पूरी, 2022 में रिलीज होगी फिल्म
Posted Date : 26-Sep-2021 3:20:00 am

ऐश्वर्या राय ने पोन्नियिन सेल्वन की शूटिंग की पूरी, 2022 में रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की खूबसूरती और अभिनय ने लाखों लोगों को उनका मुरीद बनाया है। भले ही अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी करने के बाद फिल्मों में उनकी सक्रियता कम हुई है, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं हुई। वह अपनी आने वाली तमिल फिल्म पोन्नियिन सेल्वन को लेकर चर्चा में हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि ऐश्वर्या ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म 2022 में रिलीज हो सकती है। 
ऐश्वर्या ने खुद सोशल मीडिया हैंडल पर बताया है कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग समाप्त कर ली है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर यह जानकारी साझा की है। ऐश्वर्या ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को प्रशंसकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि यह फिल्म 2022 की गर्मियों में रिलीज होने वाली है। 
ऐश्वर्या द्वारा साझा किए गए पोस्टर में फिल्म का टाइटल पोन्नियिन सेल्वन-1 रखा गया है। इसका मतलब है कि फिल्म का पहला भाग 2022 की गर्मियों में रिलीज होगा।
एक सूत्र ने कहा था, फिल्म का अंतिम शेड्यूल इस सप्ताह की शुरुआत में तमिलनाडु स्थिति एक शहर पोल्लाची में पूरा किया जा रहा था।
ऐश्वर्या ने 19 जुलाई को आधिकारिक तौर पर पोन्नियिन सेल्वन की घोषणा की थी। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम कर रहे हैं। फिल्म के साथ ऐश्वर्या चार साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करेंगी। फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति की 1995 में आई उपन्यास पर आधारित है। ऐश्वर्या फिल्म में नंदिनि और उनकी मां मंधाकिनी यानी डबल रोल में नजर आएंगी। इसमें विक्रम, त्रिशा कृष्णा, प्रकाश राज, जयराम रवि और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे कलाकार दिखेंगे। 
फिल्म साउथ के सबसे शक्तिशाली राजा पर आधारित है। फिल्म 500 करोड़ रुपये के बजट में बनेगी। ऐश्वर्या ने मणिरत्नम की तमिल फिल्म ईरूवर से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद दोनों ने फिल्म गुरू और रावण में साथ काम किया था। मां बनने के बाद ऐश्वर्या की जज्बा, सरबजीत, ऐ दिल है मुश्किल और फन्ने खान जैसी चार फिल्में आईं। ऐ दिल है मुश्किल को छोडक़र किसी भी फिल्म में उन्होंने खास प्रदर्शन नहीं किया। 

कभी खुद एक्ट्रेस बनूंगी, इसका ख्याल भी नहीं आया: भूमि पेडनेकर
Posted Date : 26-Sep-2021 3:19:44 am

कभी खुद एक्ट्रेस बनूंगी, इसका ख्याल भी नहीं आया: भूमि पेडनेकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में रोल मिलने का किस्सा खासा दिलचस्प है। दरअसल, भूमि पेडनेकर ने अपने करियर की शुरूआत यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डिवीजन से की है। एक दिन भूमि ‘दम लगा के हईशा’ के एक्ट्रेस के लिए ऑडिशन ले रहीं थीं। इस फिल्म में संध्या का रोल काफी इंटरेस्टिंग और एक मोटी लडक़ी का था। कास्टिंग टीम ने करीब 250 लड़कियों के ऑडिशन लिए।
भूमि ने बताया कि ‘मैं कास्टिंग करती थी लेकिन कभी खुद एक्ट्रेस बनूंगी, इसका ख्याल भी नहीं आया। संध्या के रोल के लिए इतनी लड़कियों के ऑडिशन लिए लेकिन एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि ये रोल मैं भी कर सकती हूं।’भूमि ने बताया कि ‘यशराज फिलम्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के पास जाया करती थी। उन्होंने मेरा भी ऑडिशन लिया तो मुझे भी यह रोल इतना आसान नहीं लगा। संध्या के रोल में मुझे चुनने से पहले फिल्म डायरेक्टर शरत कटारिया ने काफी सोचा। वह मुझे सिर्फ इसलिए नहीं कास्ट कर लेना चाहते थे कि मैं यशराज फिल्म्स से जुड़ी थी। वह ऐसे एक्ट्रेस को मौका देना चाहते थे जो स्क्रिप्ट को समझ सके। मुझे वाकई अपनी काबिलियत साबित करनी पड़ी। मै मुंबई में पली पढ़ी थी। मुझे 90 के दशक की महिला का रोल प्ले करना था। मेरी हिंदी शहरी एक्सेंट वाली थी। लगातार 4 महीने ऑडिशन चला था और एक दिन मुझे बताया गया कि ये रोल मुझे दिया जा रहा है। पहली फिल्म पाने से पहले 6 साल कैमरे के पीछे काम किया है।’‘दम लगा के हईशा’ जब रिलीज हुई तो भूमि पेडनेकर की जमकर क्रिटिक्स ने सराहना की।
भूमि की पहली फिल्म ही हिट हो गई। एक्ट्रेस ने ‘टॉयलेट:एक प्रेम कथा’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘सांड की आंख’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।बता दें कि भूमि पेडनेकर ने अपनी पहचान एक सशक्त एक्ट्रेस की बनाई है। भूमि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से की थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट अपनी शानदार एक्टिंग से क्रिटिक्स का दिल जीतने में कामयाब हुईं थीं। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।