पिछले काफी समय से अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी आगामी वेब सीरीज रीता सान्याल को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।इस सीरीज में अदा पहली बार वकील की भूमिका में नजर आने वाली हैं।अब निर्माताओं ने रीता सान्याल का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो सस्पेंस और एक्शन से भरपूर है।ट्रेलर में अदा अलग-अलग किरदार में नजर आ रही हैं। इसके अलावा वकील बन वह एक मौत की गुत्थी सुलझाती हुई दिखाई दीं।
रीता सान्याल का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर होने वाला है। इस सीरीज को आप 14 अक्टूबर, 2024 से देख सकते हैं।डिज्नी+ हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वेब सीरीज का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, कानून की हर लड़ाई दिलचस्प होगी, क्योंकि अब मैदान में है रीता सान्याल।रीता सान्याल से अदा की झलक पहले ही सामने आ चुकी है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
अदा ने कहा, मैं हमेशा से रीता सान्याल जैसा किरदार निभाना चाहती थी। मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे टाइपकास्ट नहीं किया गया और मुझे कुछ सराहनीय, कुछ डरावने, कुछ प्यारे किरदार निभाने को मिले। लेकिन जिस पल मैंने रीता सान्याल की स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे लगा कि यह शो मेरे लिए ही है।
अदा ने बताया, यह सीरीज एक लडक़ी के सामने आने वाली चुनौतियों का सार प्रस्तुत करती है जो एक वकील और जासूस के रूप में बड़ा नाम बनाने की कोशिश कर रही है। जो चीज इसे पहले देखी गई चीजों से अलग बनाती है, वह यह है कि रीता सान्याल कॉमिक बुक पढऩे जैसा है। यह मजेदार और रोमांचकारी है। इस सीरीज में राहुल देव, अंकुर राठी और माणिक पपनेजा जैसे स्टार कलाकार भी शामिल होंगे।
पाकिस्तानी स्टार फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर फिलहाल लंदन में अपनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अबीर गुलाल की शूटिंग कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग 29 सितंबर को लंदन के सुरम्य में शुरू हुई है। इसकी घोषणा प्रोडक्शन हाउस इंडियन स्टोरीज़ द्वारा की गई।
फिल्म की निर्देशक आरती एस बागड़ी ने कहा कि यह फिल्म प्यार के बारे में है।
बागड़ी ने कहा फिल्म दो व्यक्तियों की यात्रा पर आधारित है जिसमें अनजाने में दोनों एक-दूसरे की मदद करते हैं। इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है।
विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी द्वारा निर्मित यह प्रोजेक्ट भरपूर मनोरंजन का वादा करती है।
निर्माताओं ने कहा, फवाद का एक बड़ा प्रशंसक वर्ग है। हम उम्मीद करते हैं कि उनके प्रशंसक इस फिल्म को पूरे दिल से पसंद करेंगे।
उन्होंने कहा, उम्मीद है कि फवाद और वाणी के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर और नवंबर में यूके में की जाएगी। फिल्म निर्माता ने कहा है कि एक प्रमुख बॉलीवुड संगीतकार ने इस फिल्म के लिए गाने के 6 ट्रैक बनाए हैं।
पाकिस्तान के सबसे बड़े सितारों में से एक फवाद ने शशांक घोष की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म खूबसूरत में सोनम कपूर के साथ साल 2014 में हिंदी सिनेमा के पर्दे पर डेब्यू किया था। यह फिल्म 1980 में बनी इसी टाइटल की फिल्म की कहानी पर आधारित थी। इसमें किरण खेर, रत्ना पाठक शाह और आमिर रज़ा हुसैन जैसे नाम भी शामिल थे।
इसके बाद उन्हें शकुन बत्रा की 2016 की पारिवारिक ड्रामा कपूर एंड संस में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन साझा करते देखा गया। बॉलीवुड में उनकी आखिरी बड़ी फिल्म करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल थी, जिसमें वह रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे।
वहीं वाणी को आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म खेल खेल में में देखा गया था।
अजय देवगन, रणवीर सिंह अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर जैसे सितारों से सजी सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार का दमदार रोल देखने को मिला है. ट्रेलर ने फैंस और दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की आगामी फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है. ट्रेलर में फिल्म की झलक को मॉर्डन रामायण की स्टोरी जैसा दिखाया गया है, जिसमें अजय देवगन- राम, करीना कपूर- सीता, टाइगर श्रॉफ - लक्ष्मण, रणवीर सिंह- बजरंगबली, अक्षय कुमार- जटायु और अर्जुन कपूर को रावण का रोल अदा कर रहे है. वहीं, दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के अवतार में नजर आई है.
ट्रेलर की शुरुआत काफी दमदार है. बैकग्राउंड में संस्कृत के श्लोक और जय श्रीराम की धुन रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. वहीं, छत्रपति शिवाजी और जय मराठा के नारे से फिल्म में मराठी टच देखने को भी मिलेगा. ट्रेलर में एक्शन सीक्वेंस से लेकर म्यूजिक और डायलॉग तक सब कुछ दमदार है. दर्शकों और फैंस को सिंघम अगेन का दमदार ट्रेलर का पसंद आया है. अब, फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
बीते रविवार को रोहित शेट्टी ने एक स्पेशल प्रोमो के साथ सिंघम अगेन के प्रोमो का एलान किया था. अपने दमदार वॉयज ओवर के साथ फिल्म मेकर ने बताया था कि फिल्म का ट्रेलर 7 अक्टूबर रिलीज होने वाला है.
सिंघम अगेन फिल्म में अअजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा फिल्म में रवि किशन, श्वेता तिवारी जैसे दमदार को-स्टार्स भी हैं. यह 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से भिड़ेगी.
कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के साथ मिलकर अपनी आगामी फिल्म भूल भुलैया 3 का प्रमोशन शुरू कर दिया है. प्रमोशन के बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज पोस्टपोन कर दिया गया है. भूल भुलैया 3 ट्रेलर 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाला था. बताया जा रहा है कि कुछ आखिरी मिनट के बदलाव किए गए है, जिसके कारण ट्रेलर को रिलीज करने में समय लग रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने अपना ट्रेलर रिलीज करने का फैसला किया था. हालांकि, उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया है. मेकर्स सिंघम अगेन के ट्रेलर रिलीज के बाद भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज करने का प्लान कर हैं. हालांकि भूल भुलैया 3 के ट्रेलर पर मेकर्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
उधर सोशल मीडिया पर फैंस भूल भुलैया 3 के ट्रेलर को लेकर सवाल करना शुरू कर दिए हैं. एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने सवाल करते हुए पूछा है, ट्रेलर कहां है भूल भुलैया 3 का? वहीं, एक यूजर ने सवाल ने किया है, भूल भुलैया 3 ट्रेलर का क्या हुआ भाई? आज रिलीज होने वाला था ना? क्या सिंघम फिर से ट्रेलर के रिस्पॉन्स का इंतजार कर रहे हैं भूल भुलैया 3 के मेकर्स?. एक ने लिखा है, भूल भुलैया 3 का ट्रेलर नहीं आने वाला है क्या आज?
मेकर्स ने 9 दिन पहले यानी 27 सितंबर को भूल भुलैया 3 का टीजर लॉन्च किया था. टीजर से फैंस को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. रूह बाबा वर्सेज मंजूलिका की स्टोरी देखने के लिए फैंस और दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अनीस बज्मी भूल की निर्देशित भूल भुलैया सीरीज की तीसरी किस्त के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन ने वापसी किया है. फिल्म तृप्ति डिमरी भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक माधुरी दीक्षित भी नजर आ सकती हैं. भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. इसका मुकाबला रोहित की सिंघम अगेन से होगा.
पिछले काफी समय से राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अपनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। यह पहला मौका है, जब दोनों कलाकार साथ काम कर रहे हैं।फिल्म के निर्देशन की कमान राज शांडिल्य ने संभाली है, वहीं भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।अब निर्माताओं ने विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का नया गाना सजना वे सजना जारी कर दिया है, जिसे सुनिधि चौहान ने दिव्या कुमार के साथ मिलकर गाया है।
सजना वे सजना गाने में अभिनेत्री और गायिका शहनाज गिल जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने में राजकुमार की भी झलक दिख रही है।विक्की विद्या का वो वाला वीडियो एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम पर आधारित है।यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा से होना वाला है।
रजनीकांत की आगामी फिल्म वेट्टैयन सिनेमाघरों में अपना जादू दिखाने के लिए तैयार है. फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 4 दिन बाकी हैं. वेट्टैयन, इस गुरुवार को सिनेमाघरों में आ रही है, और फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. मेकर्स ने आज, 6 अक्टूबर को वेट्टैयन की एडवांस बुकिंग के लिए टिकट काउंटर खोल किया है. आइए पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के जरिए जानें कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कैसा परफॉर्म कर रही है.
टी. जे. ग्नानवेल की निर्देशित, कॉलीवुड एक्शन ड्रामा वेट्टैयन 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, 11 अक्टूबर को तमिलनाडु में आयुध पूजा की छुट्टी है, जो शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में वृद्धि करने में मदद करेगी. जहां, रविवार को भारत में एडवांस बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, विदेशों में चुनिंदा स्थानों पर एडवांस बुकिंग कई दिन पहले ही शुरू हो गई थी.
भारत में वेट्टैयन की प्री-सेल शुरुआती प्रतिक्रिया शानदार रही है, जो रजनीकांत की जबरदस्त लोकप्रियता को साबित करती है. शो की संख्या की बात करें तो, वर्तमान में, आज शाम 5 बजे तक फिल्म की 59,795 तक की टिकट बुक हो चुकी है.
तमिलनाडु में अभी तक (भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे), वेट्टैयान ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 59508 टिकटें (ब्लॉक की गई सीटों को छोडक़र) बेची हैं. जबकि तेलुगू में 78666 टिकटें बिकी हैं. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 1.17 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. जबकि ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने 2.73 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
वेट्टैयन रजनीकांत की 170वीं फिल्म भी है. इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई के अलावा हैदराबाद, मुंबई और तिरुवनंतपुरम समेत भारत के कई खूबसूरत जगहों पर की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 160 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ बनाया गया है. यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होने वाली है.
फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इनके अलावा राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह, रोहिणी, दुशरा विजयन, राव रमेश और रमेश थिलक जैसे कलाकार भी शामिल है.