मनोरंजन

‘रामायण’ के लिए रितिक और रणबीर की बंद दरवाजे के पीछे मीटिंग
Posted Date : 06-Oct-2021 4:12:08 am

‘रामायण’ के लिए रितिक और रणबीर की बंद दरवाजे के पीछे मीटिंग

बॉलिवुड के दो स्टार रितिक रोशन और रणबीर कपूर को फिल्ममेकर जैकी भगनानी के ऑफिस में स्पॉट किए गए। इसके बाद से कयास लगने लगे कि जैकी भगनानी दोनों स्टार्स के साथ कोई फिल्म बना रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितिक रोशन और रणबीर कपूर ने नमित मल्होत्रा के ऑफिस पहुंचकर बंद दरबाज के पीछे मुलाकात की है और फिल्म ‘रामायण‘पर चर्चा की। 
ये भी कहा जा रहा है कि रितिक रोशन और रणबीर कपूर की मीटिंग के दौरान नितेश तिवारी, नमित मल्होत्रा और मधु मंटेना भी मौजूद थे। रिपोर्ट में भी ये भी कहा गया है कि ये फिल्म को लेकर पहली मीटिंग है। रितिक रोशन रावण की तो रणबीर कपूर राम की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि अभी तक सीता के रोल के लिए किसी स्टार का नाम फाइनल नहीं किया गया है।
फिल्म रामायण के बारे में बात करते हुए मधु मंटेना ने कहा था, ‘हम वास्तव में इसे अलग तरह से बता रहे हैं। हम पारंपरिक रामायण को उसकी महिमा में बताने जा रहे हैं। पिछले साल हम सभी ने इस पर दोबारा गौर किया वह एक महाकाव्य था जिसे वर्षों पहले बताया गया था तब अनुभव और तकनीक अलग थे। अब हम इस गाथा को बताने के लिए नए अंदाज और आधुनिक तकनीकी साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। रामायण पर फिल्म बनाना हम सभी के जीवन के एक बार आने वाला अवसर है।’
मधु मंटेना ने ये भी कहा, ‘शुरुआत में हमारे दिमाग में कोई बजट नही था और अब भी कोई आंकड़ा नहीं है। अब हम ये सोच रहे हैं कि इस कहानी कैसे कहें। लेकिन जब प्रॉजेक्ट शुरू किया था, मैंने सोचा था कि हम 300 करोड़ रुपये में फिल्म बना सकते हैं लेकिन आज मुझे नहीं लगता है कि इस कहानी को बताने के लिए इतना काफी होगा। लेकिन अल्लू अरविंद, नमित मल्होत्रा और मैं इस फिल्म के साथ जुड़ रहे है। हमें लगता है कि हम यह फिल्म बना पाएंगे।’

कोविड के साथ मौत को करीब से देखा:काजल पिसल
Posted Date : 04-Oct-2021 3:26:53 am

कोविड के साथ मौत को करीब से देखा:काजल पिसल

लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री काजल पिसल, जिन्होंने इस साल अप्रैल में कोविड -19 से लड़ाई लड़ी थी, उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बीमारी के दौरान अपनी मृत्यु को लगभग देखा और इसे अपना पुनर्जन्म बताया। इस पर बात करते हुए काजल ने कहा, मैं कोविड के साथ अपनी लड़ाई के दौरान लगभग अपनी मौत के बिस्तर पर थी। मेरी रिकवरी सिर्फ कुछ अविश्वसनीय चमत्कार थी, जो मेरे परिवार और शुभचिंतकों ने मेरे लिए की गई प्रार्थनाओं के कारण हुई।
ठीक होने के बाद, काजल ने खुद को बदलने का फैसला किया है। अभिनेत्री बहुत जल्द काम फिर से शुरू करने की योजना बना रही है।
उन्होंने आगे कहा, मैं अब स्वस्थ हूं और इसे पुनर्जन्म के रूप में देख रही हूं। मैंने खुद को एक नया ग्लैम लुक दिया है। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही पर्दे पर वापसी करूंगी।
काम के मोर्चे पर, काजल ने बड़े अच्छे लगते हैं, साथ निभाना साथिया और नागिन 5 जैसे टीवी शो में अभिनय किया है।
वह आखिरी बार टेलीविजन शो दुर्गा- माता की छाया में नजर आई थीं।

परवीन बॉबी पर बनने जा रही मिनी सीरीज
Posted Date : 04-Oct-2021 3:26:40 am

परवीन बॉबी पर बनने जा रही मिनी सीरीज

परवीन बॉबी बॉलीवुड के अपने जमाने की सदाबहार अभिनेत्री रही हैं। परवीन ने 2005 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। भले ही वह आज इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। फैंस आज भी उनके अभिनय और अंदाज को याद करते हैं। अब इस शख्सियत से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो परवीन पर जल्द एक मिनी सीरीज बनने वाला है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, दिवंगत अभिनेत्री परवीन की जिंदगी पर आधारित एक मिनी सीरीज बन सकता है। खबरों की मानें तो यह सीरीज  ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाई जाएगी। प्रोड्यूसर स्नेहा रजनी ने करिश्मा उपाध्याय की बायोग्राफिकल किताब परवीन बॉबी- ए लाइफ के अधिकार हासिल कर लिए हैं। इस किताब में करिश्मा ने परवीन की ग्लैमर, स्टारडम और उनकी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर प्रकाश डाला है।
यह किताब हाल ही में रिलीज हुई है। स्नेहा अपने प्रोडक्शन बैनर के तले अभिनेत्री परवीन पर जल्द ही सीरीज बनाने की योजना पर काम करने वाली हैं। स्नेहा ने इससे पहले फिल्म पीकू को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी, जिसमें दीपिका पादुकोण, दिवंगत अभिनेता इरफान खान और अमिताभ बच्चन नजर आए थे। सीरीज में परवीन की जिंदगी से जुड़े उतार-चढ़ाव के किस्सों को फिल्माया जाएगा। 
सूत्र ने कहा, बेशक महेश भट्ट सहित कई फिल्ममेकर्स ने परवीन की जिंदगी की अलग-अलग व्याख्या की है। यह समय की बात है कि लोगों ने परवीन की पेचीदा, संघर्षपूर्ण, अकेलापन और स्टारडम भरी जिंदगी को देखा है। उनके पहले की जिंदगी के बारे में कोई नहीं जानता होगा। आप जानते हैं कि उनके अपने संघर्ष थे। स्नेहा परवीन बॉबी- ए लाइफ पर आधारित एक सीमित-एपिसोड वाली सीरीज बनाएंगी। स्नेहा ने इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 
परवीन ने अपने जीवन में अर्श से लेकर फर्श तक का सफर तय किया था। 1973 में उन्होंने क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के अपोजिट फिल्म चैत्र से डेब्यू किया था। इसके बाद अमिताभ के साथ परवीन की जोड़ी खूब जमी थी। परवीन और अमिताभ ने दर्जनों फिल्मों में साथ काम किया था। इनमें सुहाग, मजबूर, दीवार, देशप्रेमी, नमक हलाल, काला पत्थर, कालिया और अमर अकबर ऐंथनी जैसी लोकप्रिय फिल्में शामिल हैं। 

अजय की मेडे अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में होगी रिलीज
Posted Date : 03-Oct-2021 2:20:19 am

अजय की मेडे अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में होगी रिलीज

महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत मिलने के बाद एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट घोषित की गई है। लगता है जैसे मेकर्स को महाराष्ट्र में थिएटर के खुलने का ही इंतजार था। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म मेडे की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। अजय की यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
फिल्म के मुख्य कलाकार अजय ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, महाराष्ट्र में सिनेमाघरों के खुलने की खबर की प्रतीक्षा लंबे समय से चल रही थी। अब अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुलेंगे। जैसा कि पहले वादा किया गया था कि मेरे द्वारा निर्मित और निर्देशित थ्रिलर ड्रामा फिल्म मेडे 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और मैं लीड रोल में हूं। 
अजय ने अपने पोस्ट में अमिताभ, रकुल प्रीत और अपनी तस्वीर शेयर की है। रिलीज डेट की घोषणा करते ही अजय को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। इस फिल्म के जरिए अजय निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2016 में आई फिल्म शिवाय का निर्देशन किया था। अजय फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का निर्माण अजय की प्रोडक्शन कंपनी अजय देवगन फिल्म्स के सौजन्य से किया जा रहा है। 
अजय मेडे में पायलट की भूमिका में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में दिग्गज कलाकार बोमन ईरानी भी दिखाई देंगे। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।
फिल्म की कहानी 2015 में जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान में हुई घटना पर आधारित है। 18 अगस्त, 2015 को दोहा से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 9 डब्ल्यू 555 कोच्चि में उतरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन खराब दृश्यता के कारण पायलट को विमान त्रिवेंद्रम ले जाना पड़ा। यहां भी कोच्चि जैसी ही धुंध थी, जिसके बाद पायलट को मेडे पुकारना पड़ा। मेडे असल में एक डिस्ट्रेस कॉल है, जिसका इस्तेमाल पायलट एमरजेंसी में करते हैं। 
अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान में दिखेंगे। इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा वह फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं। उन्हें  आरआरआर में भी देखा जा सकता है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट समेत साउथ स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर दिखेंगे। वह गंगूबाई काठियावाड़ी, कैथी और रेड 2 में भी अभिनय करते नजर आएंगे। 

‘बिग बॉस 15’: शो पर नजऱ आएंगी सिंगर अकासा सिंह
Posted Date : 03-Oct-2021 2:20:00 am

‘बिग बॉस 15’: शो पर नजऱ आएंगी सिंगर अकासा सिंह

‘नागिन’ और ‘खीच मेरी फोटो’ जैसे गानों के लिए मशहूर सिंगर अकासा सिंह बतौर कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस 15’ में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अकासा की टीम के खबर के मुताबिक उनका शो में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखना कन्फर्म हो चुका है।
बीबी 15 के लिए अब तक कई सेलिब्रिटी के नाम सामने आ चुके हैं। जबकि बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट की लिस्ट अबतक पूरी तरह से सामने नहीं आई है। प्रतीक सहेजपाल शो के कन्फर्म सदस्य हैं।
इसके अलावा यह अनुमान लगाया गया है कि शमिता शेट्टी, निशांत भट, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, करण कुंद्रा जैसी टीवी और फिल्मी हस्तियां टीना दत्ता, सिम्बा नागपाल, रीम शेख, निधि भानुशाली, अफसाना खान, तेजस्विनी प्रकाश और अन्य शो का हिस्सा होंगे।
कोंट्रोवर्सियल रियलिटी शो के 15वें सीजन को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। ‘बिग बॉस’ के नए सीजन में प्रतियोगियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि प्रतियोगियों को जंगल में अपने अस्तित्व के लिए लडऩा होगा। इस साल देखना होगा कि कंटेस्टेंट कैसी कैसी मुश्किलों का सामना कर आगे बढ़ते हैं।

पुलिस की भूमिका निभाना चाहती हूं:अलीशा पंवार
Posted Date : 01-Oct-2021 9:06:57 pm

पुलिस की भूमिका निभाना चाहती हूं:अलीशा पंवार

अभिनेत्री अलीशा पंवार की लघु फिल्म ब्लाइंड लव - पार्ट 2 की स्ट्रीमिंग शुरु हो गई है। अभिनेत्री ने इस पर अपना उत्साह साझा किया। फिल्म के बारे में अधिक बात करते हुए अलीशा कहती हैं कि फिल्म में काम करने का पूरा अनुभव बहुत अच्छा है। मैंने ब्लाइंड लव के साथ लघु फिल्मों में शुरूआत की है। यह मेरे द्वारा निभाई गई नैना नाम की लडक़ी और एक लडक़े की एक साधारण प्रेम कहानी है। यह पहली बार था जब मैंने एक ²ष्टिबाधित लडक़ी का किरदार निभाया है, इसलिए इस किरदार की तैयारी में बहुत मेहनत लगी है।
ब्लाइंड लव 2 से उसकी क्या उम्मीदें हैं? इस पर उन्होंने कहा कि पहले सीजन पर काम करते हुए, हम ब्लाइंड लव की एक टीम के रूप में कभी भी परिणाम की भविष्यवाणी नहीं कर सकते थे। एक एक्टर के रूप में मैंने अपना दिल और आत्मा नैना में डाल दिया है और परिणाम हमारे सामने है। एक टीम के रूप में , मैं निश्चित रूप से चाहती हूं कि सीजन 2 अच्छा करे। हमने काम करने का एक अच्छा समीकरण साझा किया है और यह जीवन भर के लिए एक अनुभव है,।  प्रदीप खैरवार द्वारा निर्देशित ब्लाइंड लव 2 में एक्टर शगुन पांडे भी हैं।
शॉर्ट फिल्मों में डेब्यू करने के बाद क्या वह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज, फिल्में करने की कोशिश करेंगी? वह जवाब देती है कि क्यों नहीं? मैं ऐसी भूमिका पसंद करूंगी जो संबंधित हो और मैं प्रयोग कर सकूं। मैं अपने प्रदर्शन से अपने दर्शकों का मनोरंजन करना पसंद करूंगी। मैं पुलिस की भूमिका निभाना चाहती हूं।। मुझे यकीन है कि मैं उसके साथ न्याय कर पाऊंगी।
ओटीटी पर एक बोल्ड भूमिका करने के बारे में बोलते हुए अलीशा कहती हैं कि यह निर्भर करता है कि मुझे क्यों और क्या ऑफर किया गया है। बहुत पतली रेखा है। जाहिर है, सिर्फ इसे करने के लिए मैं ऐसा कुछ कभी नहीं करूंगी।
तो क्या आप मानते हैं कि महामारी के बाद ओटीटी एक वरदान बन गया है? उन्होंने कहा कि केवल महामारी के दौरान नहीं क्योंकि यह हमेशा एक वरदान रहा है जैसा कि मैंने एक एक्टर के रूप में उल्लेख किया है, मुझे अपनी विविधता दिखाना पसंद है और यह मंच मुझे ऐसा करने की अनुमति देता है।