मनोरंजन

पलक तिवारी के पहले गाने बिजली बिजली का टीजर हुआ रिलीज
Posted Date : 02-Nov-2021 4:02:27 am

पलक तिवारी के पहले गाने बिजली बिजली का टीजर हुआ रिलीज

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी  की बेटी पलक तिवारी भी अपनी मां की तरह बोल्ड और काफी हॉट है। अब पलक भी फिल्मी दुनिया में अपना डेब्यू करने जा रही  हैं। और इसकी शुरूआत उन्होंने  अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’से कर दी है, जिसका टीजर आज रिलीज हो गया है। टीजर में पलक  काले और लाल रंग के टाईट कपड़ो में अपने हुस्न के जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं।
उनकी मां  श्वेता तिवारी ने भी खुशी जताते हुए उनका  का पहला म्यूजिक वीडियो का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो देखकर फैंस ने भी कमेंट करते हुए पलक की काफी तारीफ की है। हर कोई उनकी बेटी के लुक की तारीफ कर रहा है। वीडियो में पलक भिन्न भिन्न लुक में नजर आ रही हैं ।
बता दें कि इस सॉन्ग हार्डी संधू ने न सिर्फ गाया है, बल्कि इसमें पलक तिवारी के साथ डांस और अभिनय भी किया है। सॉन्ग की लिरिक्स जानी ने लिखी हैं। बी प्राक ने सॉन्ग को बेहद खूबसूरत संगीत दिया है।हार्डी संधू का यह गाना 30 अक्टूबर को रिलीज हुआ।
बहरहाल  श्वेता तिवारी की बेटी पलक रोजी: द सैफरन चैप्टर से फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल 14 जनवरी 2022 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

यूट्यूब सेंसेशन जन्नत जुबैर पंजाबी फिल्म कुलचे छोले से करेंगी डेब्यू
Posted Date : 02-Nov-2021 4:02:08 am

यूट्यूब सेंसेशन जन्नत जुबैर पंजाबी फिल्म कुलचे छोले से करेंगी डेब्यू

यूट्यूब सेंसेशन जन्नत जुबैर और दिलराज ग्रेवाल आगामी पंजाबी फिल्म कुलचे छोले के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि दोनों ने हाल ही में वाईआरएफ डिजिटल और सागा संगीत सहयोग के तहत अपना गाना लाली लॉन्च किया था।
फिल्म सागा स्टूडियोज के बैनर तले बनी है और इसे सुमीत सिंह ने प्रोड्यूस किया है। शूटिंग अमृतसर में चल रही है। फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म के कलाकारों और पूरी क्रियु ने पवित्र स्वर्ण मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की।
निर्माताओं ने फिल्म का शीर्षक पोस्टर जारी किया। यह नए और होनहार कलाकारों के अच्छे तडक़े के साथ सभी चीजों को स्वादिष्ट, चटपटा और आकर्षक लग रहा है।
फिल्म उद्योग की बेहतरीन टीमों में से एक में यह फिल्म शामिल हो गई है।
इसका निर्देशन सिमरनजीत हुंडल कर रहे हैं, जो इससे पहले 25 किल्ले, नंका मेला, जट्ट बॉयज पुट जट्टन दे जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और अन्य बेहतरीन फिल्में भी कर चुके हैं।
फिल्म के निर्माता सुमीत सिंह ने कहा, मैं सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता हूं। अगर हर कोई एक ही रास्ता अपनाता है, तो हम अपने दर्शकों को नई चीजें कैसे पेश कर सकते हैं? जन्नत और दिलराज शानदार अभिनेता हैं। वे सभी अच्छी चीजों के लायक हैं।
मैं सिर्फ एक स्रोत हूं, मैं एक मंच की पेशकश कर सकता हूं और बाकी उनकी कड़ी मेहनत है। मुझे अपनी टीम पर विश्वास है और यह फिल्म ताजी हवा की सांस की तरह होगी।
फिल्म 2022 में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। संगीत सागा म्यूजिक, सागा स्टूडियोज के इन-हाउस म्यूजिक लेबल के तहत रिलीज किया जाएगा।

राजकुमार राव अभिनीत अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ में दिखेंगी भूमि पेडनेकर
Posted Date : 01-Nov-2021 3:19:38 am

राजकुमार राव अभिनीत अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ में दिखेंगी भूमि पेडनेकर

अनुभव सिन्हा बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक हैं। वह अपनी आगामी फिल्म भीड़ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार अनुभव के साथ काम करने जा रहे हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ रही है। राजकुमार की फिल्म भीड़ में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की एंट्री हो गई है। अब फिल्म में राजकुमार और भूमि की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। 
रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ में भूमि शामिल हो गई हैं। यह एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म है, जिस पर शायद ही बॉलीवुड में विचार किया गया है। अनुभव ने लॉकडाउन के दौरान ही आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक की शूटिंग समाप्त की है। अब वह अपनी टीम के साथ भीड़ की शूटिंग शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। उन्होंने हाल में टीम के साथ लखनऊ में शूटिंग लोकेशंस का जायजा लिया है।
फिल्म के कलाकार दिवाली के बाद इस फिल्म से जुड़ जाएंगे। फिल्म की शूटिंग दिवाली के बाद लखनऊ में शुरू होगी। फिल्म का प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। राजकुमार और भूमि पहले ही बधाई दो में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं। जंगली पिक्चर्स द्वारा फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। यह 2018 में रिलीज हुई चर्चित फिल्म बधाई हो का सीच्ल है। 
अनुभव ने तुम बिन, मुल्क और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने फिल्म का नाम भीड़ क्यों रखा तो उन्होंने कहा था, भीड़ उन नामों में से एक था, जिसका नाम सुनते ही पूरी टीम उसी पल उछल पड़ी। फिर यही नाम फाइनल हो गया। यह अनुभव की पांचवीं फिल्म है, जिसकी शूटिंग लखनऊ में होने जा रही है। राजकुमार की यह चौथी फिल्म होगी, जिसे वह लखनऊ में शूट करेंगे। 
राजकुमार जल्द ही कृति सैनन के साथ फिल्म हम दो हमारे दो में नजर आएंगे। निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म स्वागत है भी राजकुमार के खाते से जुड़ी है। वह सेकंड इनिंग में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म स्त्री 2 में उन्हें देखा जाएगा। भूमि महेश मथाई की फिल्म सारे जहां से अच्छा में दिख सकती हैं। वहीं, उन्हें करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म तख्त में भी देखा जा सकता है। 

फिल्म गणपत में टाइगर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
Posted Date : 01-Nov-2021 3:19:22 am

फिल्म गणपत में टाइगर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन गणपत को लेकर सुर्खियों में हैं। आए दिन फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। हाल में खबर आई थी कि फिल्म में टाइगर के पिता और अभिनेता जैकी श्रॉफ दिखेंगे। अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। खबरों की मानें तो वह टाइगर के पिता की भूमिका में दिख सकते हैं। फिल्म क्रिसमस के मौके पर अगले साल 23 दिसंबर को रिलीज होगी। 
रिपोर्ट के मुताबिक, गणपत में टाइगर के पिता की भूमिका निभाने के लिए सदी के महानायक अमिताभ को अप्रोच किया गया है। एक सूत्र ने कहा, टाइगर ने फिल्म में एक बॉक्सर की भूमिका निभाई है, जबकि उनके ऑन स्क्रीन पिता भी अपने शुरुआती दिनों में एक बॉक्सर थे। यह कैरेक्टर फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और मेकर्स इस भूमिका के लिए मिस्टर बच्चन को लेने के लिए उत्सुक हैं।
सूत्र ने आगे बताया कि अभी कागजी कार्रवाई होनी बाकी है। अमिताभ की तरफ से निर्माताओं को डेट्स उपलब्ध नहीं कराई गई है। फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में की जाएगी। टाइगर और कृति दोनों फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन पहुंच चुके हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग दो महीने तक चलने की उम्मीद है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो अमिताभ और टाइगर पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे। 
फिल्म में जैकी का स्पेशल अपीयरेंस होगा। टाइगर और जैकी ने बागी 3 में साथ काम किया है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। इससे पहले भी टाइगर और कृति को हीरोपंती में साथ देखा गया था। गणपत के लिए टाइगर ने बॉक्सिंग सीखी है। फिल्म में टाइगर गणपत नाम के शख्स का किरदार निभाएंगे। फिल्म में टाइगर मुंबई के एक मुक्केबाज की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म पिता और बेटे की कहानी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। 
फिल्म का निर्माण दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा। फिल्म गणपत दो भागों में बनेगी। फिल्म का नाम गणपत इसलिए रखा गया है क्योंकि बॉक्सर बने टाइगर फिल्म में गणपति के भक्त बताए गए हैं। आज से 69 साल आगे यानी साल 2090 का मुंबई कैसा होगा? भारत की स्थिति क्या होगी? उस वक्त दुनिया के राजनीतिक और आर्थिक हालात कैसे होंगे? यह सब फिल्म में दिखाया जाएगा। 

अक्षय कुमार ने रक्षाबंधन के सेट से शेयर किया वीडियो
Posted Date : 06-Oct-2021 6:10:23 pm

अक्षय कुमार ने रक्षाबंधन के सेट से शेयर किया वीडियो

अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के चांदनी चौक सेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है, जिसमें वे दौड़ लगाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा-फिल्म रक्षाबंधन के सेट पर आज सुबह की दौड़ ने बहुत सारी यादें जीवंत कर दीं, क्योंकि ये चांदनी चौक मेरा जन्म स्थान है और आसपास के लोगों की बातचीत सुनना कितना प्यारा लगता है, जो आपको कभी बूढ़ा नही होने देती।’
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक को मुंबई में रिक्रिएट किया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आयेंगी।
गौरतलब है कि पिछले साल रक्षाबंधन पर अक्षय कुमार ने फिल्म की घोषणा के साथ ही फिल्म का पोस्टर भी फैंस के साथ साझा किया था। भाई बहन के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म को अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका हीरानंदानी को समर्पित किया है। वहीं इस फिल्म को अक्षय कुमार की बहन अलका हीरानंदानी फिल्ममेकर आनंद एल राय संग मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है और निर्देशक आनंद एल रॉय है।

मैंने पहली बार वॉर की स्क्रिप्ट पढ़ी तो नहीं हुआ प्रभावित:ऋतिक रोशन
Posted Date : 06-Oct-2021 6:09:59 pm

मैंने पहली बार वॉर की स्क्रिप्ट पढ़ी तो नहीं हुआ प्रभावित:ऋतिक रोशन

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने वॉर की स्क्रिप्ट को लेकर अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने जब पहली बार यह स्क्रिप्ट पढ़ी तो वह उत्साहित नहीं थे क्योंकि उन्हें लगा कि यह बहुत बेवकूफ और सतही कहानी है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित हाई-ऑक्टेन एक्शन ने हिंदी सिनेमा में अपनी रिलीज के दो साल पूरे कर लिए हैं। ऋतिक ने वॉर की स्क्रिप्ट पर अपनी पहली प्रतिक्रिया का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ठीक है, यह जटिल है। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे उसमें कुछ भी ऐसा नहीं दिखाई दिया जो मुझे उत्साहित करे। यह बहुत ही तुच्छ और सतही था और मैं उस समय सुपर 30 जैसी वास्तविक सिनेमा में था। मेरी प्रतिक्रिया सुनकर सिड और आदि दोनों मेरे घर पहुंचे और फिल्म को रिफ्रेम करने में मुझे 5 मिनट का समय लगा। आदि ने कहा कि इसे धूम: 2 जैसी एंटरटेनर मूवी के रूप में देखें। फिर हम बैठे और पूरी स्क्रिप्ट को फिर से देखा और मैंने इसका पूरा आनंद लिया और अपनी मूर्खता को भी महसूस किया। कभी-कभी, यह जानना महत्वपूर्ण है कि निर्देशक स्क्रिप्ट की व्याख्या कैसे करना चाहता है। सिड के साथ बैंग बैंग करने के बाद मैं उन पर भरोसा कर सकता था जो वे कह रहे थे। मैंने इसे कबीर के चरित्र के साथ फिल्म में वजन और गहराई लाने की कोशिश करने के अवसर के रूप में देखा, जो अन्यथा ऐसी फिल्मों में नहीं देखा जाता है। वॉर एक सीक्रेट एजेंट कबीर की कहानी है, जो एक आतंकवादी को पकडऩे के मिशन की कहानी है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी हैं। ऋतिक आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद को भारत की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म बनाने का श्रेय देते हैं।
वे कहते हैं, मुझे लगता है कि यह कहना सुरक्षित है कि यह फिल्म निर्माताओं के रूप में सिड आनंद और आदित्य चोपड़ा की शानदार दृष्टि थी, जिन्होंने इसे आज जैसा बनाया है। एक योगदानकर्ता के रूप में, मुझे वॉर का हिस्सा बनने में बहुत मजा आया और इसे मिली प्रतिक्रिया ने मुझे अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। ऋतिक ने हमेशा अपने और भारतीय फिल्म उद्योग के लिए नए मानक स्थापित किए हैं।