मनोरंजन

सूर्यवंशी से निहारिका रायजादा बटोर रही सुर्खियां
Posted Date : 08-Nov-2021 3:22:59 am

सूर्यवंशी से निहारिका रायजादा बटोर रही सुर्खियां

सूर्यवंशी रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है. इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना के साथ-साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन जैसे बड़े कलाकार हैं. इन सितारों के बीच एक्ट्रेस निहारिका रायजादा सबका ध्यान आकर्षित कर रहीं हैं जो इस फिल्म का हिस्सा हैं. 
निहारिका रायजादा अक्षय कुमार की सूर्यवंशी में एक अहम किरदार निभा रही हैं. वो इस फिल्म में एक एटीएस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. निहारिका मॉडलिंग में काफी एक्टिव रही हैं और 2010 में मिस इंडिया यूके का खिताब पा चुकी हैं. निहारिका जबसे लाइम लाइट में आईं हैं उनके बोल्डनेस के खूब चर्चे हो रहे हैं. निहारिका सोशल मीडिया और अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से पॉपुलर हैं. निहारिका ने सूर्यवंशी से पहले मसान और टोटल धमाल जैसी फिल्मों में काम करती नजर आ चुकी हैं. निहारिका एक मेडिकल साइंटिस्ट हैं जो उस क्षेत्र को छोड़ कर अभिनय के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की योजना बनाई है.
मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ओपी नायर की पोती निहारिका रायजादा रियल लाइफ में अपने ग्लैमरस अंदाज के चलते चर्चा में रहती हैं. यह अक्षय कुमार के साथ एंटी टेरि... निहारिका रायजादा यूरोप में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने लक्जमबर्ग में अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका से एक्टिंग कोर्स किया और मॉडलिंग में कद... 
इन्होंने साल 2013 से अपने करियर की शुरुआत की. पहली बार वह एक बंगाली फिल्म डामाडोल में नजर आईं. इस फिल्म में दर्शकों के सामने यह कुछ खास कमाल न दिखा ... इसके बाद यह बॉलीवुड और कई अन्य प्रोजेक्ट का हिस्सा रहीं. बाद में इन्हें पहचान मिली और फैन्स के बीच पॉपुलैरिटी मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यवंशी फिल्म के लिए निहारिकी ने करीब 3 महीने तक ट्रेनिंग ली और अपने किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत की. 

अक्षय कुमार की पृथ्वीराज में कवि चंद बरदाई की भूमिका में दिखेंगे सोनू सूद
Posted Date : 04-Nov-2021 4:03:00 am

अक्षय कुमार की पृथ्वीराज में कवि चंद बरदाई की भूमिका में दिखेंगे सोनू सूद

अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। इन्हीं में एक नाम पृथ्वीराज का है, जो भारत के महान ऐतिहासिक विरासत पर आधारित है। इस फिल्म में वह राजस्थान के शूरवीर योद्धा पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में चर्चित अभिनेता सोनू सूद भी नजर आने वाले हैं। अब उनके किरदार को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। फिल्म में सोनू हिन्दी साहित्य के महान कवि चंद बरदाई की भूमिका में नजर आएंगे। 
रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वीराज में सोनू कवि चंद बरदाई की भूमिका में दिखने वाले हैं। एक सूत्र ने कहा, फिल्म में सोनू का किरदार अक्षय के समानांतर होगा। सोनू कवि चंद बरदाई की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर महाकाव्य पृथ्वीराज रासो लिखी थी। चंद बरदाई पृथ्वीराज के बहुत करीब थे। ऐसे में सोनू के किरदार को फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है।
सूत्र का कहना है कि पिछले एक साल में सोनू को मिली लोकप्रियता के कारण इस किरदार का दायरा और अधिक बढ़ गया है। इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। पृथ्वीराज यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म के जरिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। वह इसमें राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं। अभिनेता संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 
यह फिल्म अगले साल 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी। खबरों की मानें तो फिल्म में महाराजा पृथ्वीराज और रानी संयोगिता के बीच की लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। एक सूत्र ने बताया था कि फिल्म में दर्शकों को पृथ्वीराज द्वारा लड़ी गईं लड़ाइयां और उनकी वीरगाथा भी देखने को मिलेंगी।
करणी सेना ने फिल्म के नाम को लेकर विरोध जताया था। उनका कहना था कि यह नाम राजा के सम्मान और उनकी प्रतिष्ठा के अनुसार ही रखा जाए। अपने पत्र में करणी सेना के प्रमुख दिलीप राजपूत ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को चि_ी लिखते हुए कहा था कि पृथ्वीराज की गरिमा के मामले में किसी बात से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान हमारी अस्मिता के प्रतीक हैं और एक राष्ट्र गौरव हैं।

बॉलीवुड में प्रतिभाशाली एक्टर्स की हो रही एंट्री:रानी मुखर्जी
Posted Date : 04-Nov-2021 4:02:35 am

बॉलीवुड में प्रतिभाशाली एक्टर्स की हो रही एंट्री:रानी मुखर्जी

अभिनेत्री रानी मुखर्जी जल्द ही बंटी और बबली 2 में धमाल मचाती नजर आने वाली है। रानी ने डेब्यूटेंट शरवरी की प्रशंसा की है और कहा कि प्रतिभाशाली न्यूकमर को उद्योग में आते देखना आश्चर्यजनक है क्योंकि वे उद्योग को आगे बढ़ाने और आकार देने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे।
रानी ने कहा कि शर्वरी बहुत प्रतिभाशाली है और वह स्क्रीन लुभावनी दिखती है। उसने वास्तव में मुझे अपने कौशल से आश्चर्यचकित किया है और मुझे लगता है कि उसका आगे बहुत उज्जवल भविष्य है।
शरवरी एक बहुत ही आत्मविश्वासी कलाकार हैं और उन्होंने फिल्म के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है।
प्रतिभाशाली नवागंतुकों को उद्योग में आते देखना आश्चर्यजनक है क्योंकि वे आने वाले वर्षों में उद्योग को आकार देने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे।
रानी का कहना है कि बंटी और बबली 2 शरवरी के लिए एकदम सही लॉन्चपैड है।
यह उन्हें बड़े पर्दे पर हिंदी फिल्म की नायिका के रूप में प्रस्तुत करती है। स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति शानदार है और वह स्क्रीन पर चमकती हैं।
यशराज फिल्म्स की बंटी और बबली 2 19 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म एक गुदगुदाने वाली कॉमेडी है, जो अलग-अलग पीढिय़ों के दो कलाकारों को एक-दूसरे के सामने खड़ा करेगी, क्योंकि वे अलग अलग भेष में अपनी महारत दिखाते हैं,और एक दूसरे को मात देते है।
रानी को लगता है कि शरवरी अपनी स्क्रीन उपस्थिति से दर्शकों को लुभाएगी।

इस दीपावली सजाएं ये 7 प्रकार की पारंपरिक आकर्षक रंगोली, देवी लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
Posted Date : 04-Nov-2021 4:02:15 am

इस दीपावली सजाएं ये 7 प्रकार की पारंपरिक आकर्षक रंगोली, देवी लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

दीपावली के पर्व पर हर घर-आंगन में रंगोली सजाई जाती है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार किसी भी प्रकार के मंगल कार्य में रंगाली का बहुत महत्व है। दीपों के पर्व दिवाली की तो रंगोली के बिना इस त्योहार की कल्पना भी नहीं की जा सकती। समय के साथ-साथ रंगोली बनाने के तरीकों में बदलाव आया है, लेकिन इसे लेकर उत्साह बिल्कुल कम नहीं हुआ। यही कारण है कि पारंपरिक रंगोली का नयापन भी मन को मोहता है।
जानिए रंगोली के 7 प्रकार और तरीके-
रंगों की ओली- रंगों की सहायता से, कई लयबद्ध बिंदुओं को मिलाते हुए रंगोली की कई सुंदर-सुंदर आकृतियां बनाई जाती हैं, जो बेहद आसान और आकर्षक होती है। यह तरीका आसान होने के कारण युवतियों के साथ ही छोटी बालिकाएं भी आसानी से रंगोली को आकार दे सकती हैं। इसके बाद इसमें अपने अनुसार रंग भरकर इसे और भी आकर्षक बनाया जाता है। तब तैयार होती है, खूबसूरत रंगोली। अगर आपको रंगोली बनाना कठिन लगता है, तो आपके लिए सबसे बेहतर तरीका यही है। इसके लिए बाजार में किताब उपलब्ध है।
मांडना- वर्तमान में रंगोली का प्रचलन सबसे अधिक है, लेकिन पुरानी परंपरानुसार आज भी आंतरिक इलाकों में मांडने बनाए जाते हैं। यह घर के आंगन या फर्श पर प्राकृतिक रंगों का उपयोग कर आकर्षक ढंग से बनाए जाते हैं। आप अगर ही दिन रंगोली नहीं बनाना चाहते तो मांडना पारंपरिक और खूबसूरत तरीका है।मांडने की एक खासियत यह भी है, कि यह लंबे समय तक बने रहते हैं। इसे बनाने के लिए गीले रंगों का प्रयोग किया जाता है, जो सूखने के बाद लंबे समय तक उतने ही आकर्षक नजर आते हैं।
फूलों की रंगोली- रंगोली बनाने का एक बेहद खूबसूरत तरीका यह भी है। दुनिया में फूलों से ज्यादा सुंदर चीज और कुछ भी नहीं। इन्हीं रंगबिरंगे फूलों और पंखुडिय़ों का प्रयोग कर जब रंगोली बनाई जाती है, तो यह न केवल आंखों को खूबसूरत दिखाई देती है, बल्कि इसकी महक से आपका मन भी इस खूबसूरती को महसूस करने लगता है। दक्षिण भारत में खास तौर से इस तरह की रंगोली बनाई जाती है, और अब हर जगह यह प्रचलन है।
तैलीय रंगों की रंगोली- जी हां, तैलीय रंगों और सामान्य पक्के रंगों द्वारा भी रंगोली बनाई जाती है, जो लंबे समय तक बरकरार रहती है। इसे बार-बार बनाने की आवश्यकता नहीं होती। और आप इसके लिए जितने चाहें उतने रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे सीधे ब्रश की सहायता से मनचाही आकृतियों में घर के आंगन, फर्श या फिर आप जहां चाहें बना सकते हैं।
कृत्रिम सांचों से बनी रंगोली- यह रंगोली बाजार में उपलब्ध अलग-अलग आकृतियों और सांचों से बनाई जाती है, जिसके लिए आपको हाथ से मेहनत करने की जरूररत नहीं होती। बस सांचे में रंगोली भरकर अपने अनुसार आकृतियां उकेरी जा सकती हैं। इसमें पहले जमीन पर छन्नी से रंगों को समान रूप से फैलाया जाता है, उसके बाद सांचे या फिर छापों की सहायता से सफेद रंगोली का उपयोग कर आकृतियां बनाई जाती है। यह रंगोली आपके लिए बनाना आसान भी होगा और समय की बचत भी होगी।
प्राकृतिक रंगोली- अगर आप बाजार में मिलने वाली रंगोली का उपयोग नहीं करना चाहते, तो घर में प्राकृतिक रंगोली तैयार कर आकृतियां बना सकते हैं। इसके लिए आप घर पर ही सूजी व चावल के आटे को अलग-अलग रंगों में रंग सकते हैं। इसके अलावा हल्दी, मसूर की दाल व बेसन का उपयोग कर सकते हैं।
दीपों की रंगोली- घर के बरामदे या बड़े आंगन में कई दीपों और फूलों की पंखुडिय़ों को सजाकर बनाई गई यह रंगोली जगमगाती हुई बेहद आकर्षक लगती है। खास तौर से दीपावली की रात यह रंगोली बनाई जाती है, जो पूरे वातावरण को रौशन करने के साथ ही महका देती है। आप इसके लिए खुशबूदार दीपों का प्रयोग भी कर सकते हैं। इन सात तरीकों से आप अपने आंगन की रंगोली को सजा सकते हैं।

बॉयफ्रेंड विक्की जैन से दिसंबर में शादी कर सकती हैं अंकिता लोखंडे
Posted Date : 03-Nov-2021 2:34:33 am

बॉयफ्रेंड विक्की जैन से दिसंबर में शादी कर सकती हैं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे मनोरंजन जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी अंकिता चर्चा में रही थीं। हालांकि उनके निधन से बहुत पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया था और वह पिछले कुछ समय से बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि अंकिता विक्की से दिसंबर में शादी कर सकती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की से दिसंबर में शादी रचाने वाली हैं। सूत्र ने बताया कि अंकिता और विक्की ने आखिरकार शादी के बंधन में बंधने के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है। खबरों की मानें तो यह कपल 12, 13 या 14 दिसंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंध सकता है। इस संबंध में उनके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है।
कहा जा रहा है कि जल्द ही लोगों को शादी के निमंत्रण भेजे जाएंगे। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि अंकिता और विक्की साढ़े तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। विक्की पेशे से बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। सोशल मीडिया पर भी कपल की बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
विक्की से पहले अंकिता दिवंगत सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों के प्यार के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर होते थे। लेकिन अचानक इन दोनों का रिश्ता टूट गया। इसके बाद अंकिता टूट सी गई थीं। दोनों 2016 में अलग हो गए थे। एक इंटरव्यू में अंकिता ने बताया कि सुशांत से ब्रेकअप होने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं। इस दौरान उन्हें एक साथी के रूप में विक्की का साथ मिला। 
टीवी जगत में शोहरत हासिल करने के बाद अंकिता ने बॉलीवुड में भी कदम रख दिया है। उन्होंने फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी और इसमें कंगना रनौत को मुख्य भूमिका में देखा गया था। इसके अलावा उन्हें टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 में भी देखा गया है। भविष्य में वह विवेक ओबेरॉय की फिल्म इति में लीड रोल में नजर आ सकती हैं। 

अगर तुम न होते में नजर आएंगी सिमरन कौर
Posted Date : 03-Nov-2021 2:34:12 am

अगर तुम न होते में नजर आएंगी सिमरन कौर

टीवी सीरियल अघोरी में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सिमरन कौर नए शो अगर तुम न होते के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शो में वह एक बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। शो में उनके किरदार का नाम नियति है। सिमरन का कहना है कि वह एक रोमांटिक शो का हिस्सा बनकर खुश हैं क्योंकि उन्हें रोमांटिक भूमिकाएं पसंद हैं और इसका एक कारण बॉलीवुड फिल्मों में उनकी रुचि है। इसके अलावा, उनके माता-पिता ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल से इम्प्रेस होकर मेरा नाम सिमरन रखा था।
सिमरन ने बताया कि मैं हमेशा से बॉलीवुड की दीवानी रही हूं। मैंने हमेशा से एंटरटेंमेंट इंड्रस्ट्रीज से एक कनेक्शन महसूस किया है, और मैं अब भी करती हूं, यही वजह है कि मुझे बॉलीवुड रोमांस से जुड़ी चीजें काफी पसंद आती है।
सिमरन बॉलीवुड के लिए अपने प्यार और बातचीत के दौरान फिल्म संवादों का उपयोग करने की शौकीन हैं।
सिमरन आगे कहती हैं कि यह तब स्पष्ट होता है जब कोई मुझे करीब से जानता है, क्योंकि मैं वह व्यक्ति हूं जो हमेशा फिल्मों से संवाद बोलती रहती हूं। कभी-कभी मेरे दोस्त भी मेरे द्वारा बोली जाने वाली पंक्तियों के बारे में अनजान होते हैं। मेरा मानना है कि यह मेरी प्रेरणा और फिल्मों और थिएटरों के जुनून के कारण है कि मैं यहां तक पहुंच पाई हूं। मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मुझे एक रोमांटिक शो का हिस्सा बनने का यह खूबसूरत मौका मिला।
अगर तुम ना होते जल्द ही जी टीवी पर प्रसारित होगा।