मनोरंजन

83 के बाद कबीर सिंह की एक और फिल्म में दिखेंगे रणवीर सिंह
Posted Date : 30-Nov-2021 4:14:23 am

83 के बाद कबीर सिंह की एक और फिल्म में दिखेंगे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 को लेकर लाइम लाइट में हैं। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। अभी यह फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है कि रणवीर के खाते में कबीर की एक और फिल्म जुड़ गई है। कहा जा रहा है कि 83 के निर्माण के दौरान कबीर और रणवीर के बीच बॉन्डिंग बढ़ गई थी। इस दौरान ही फिल्ममेकर ने अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट रणवीर को सुनाई थी। 
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 83 के बाद कबीर की एक और फिल्म में रणवीर अपने अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। रणवीर और कबीर ने इस संबंध में बातचीत शुरू कर दी है। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो उनकी इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की गर्मियों में शुरू हो जाएगी। सूत्र ने बताया कि अगले साल की शुरुआत में फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
खबरों की मानें तो कबीर लॉकडाउन के दौरान विचार कर रहे थे कि उन्हें आगे क्या करना है। इसी दरमियान उनके दिमाग में छोटे शहर के एक कमजोर तबके के लडक़े की कहानी ने जन्म लिया। इसके बाद उन्होंने इसे रणवीर को सुनाया, जिसे उन्होंने पसंद किया। कहा जा रहा है कि अभिनेता रणवीर को स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि वह इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 
सर्कस और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद रणवीर इस फिल्म से जुड़ेंगे। सर्कस का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं, जबकि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशन का जिम्मा करण जौहर के हाथ में है।
फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव के रोल में हैं, जबकि दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी देव की भूमिका में हैं। फिल्म में बोमन ईरानी और पंकज त्रिपाठी जैसे कई बेहतरीन कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में दिखेंगे। 83 हिन्दी के अलावा दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित होगी, जिसके केंद्र में कपिल देव होंगे। इस फिल्म का थ्रीडी वर्जन भी उपलब्ध होगा। 
रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आए हैं। इस फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस था। वह निर्देशक शंकर की फिल्म अन्नियन की हिन्दी रीमेक में काम कर रहे हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस के हीरो रणवीर ही हैं। वह जयेशभाई जोरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा रणवीर, करण जौहर की फिल्म तख्त में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 

मॉन्स्टर में मोहनलाल के साथ मलयालम डेब्यू करेंगी लक्ष्मी मांचू
Posted Date : 28-Nov-2021 1:59:34 pm

मॉन्स्टर में मोहनलाल के साथ मलयालम डेब्यू करेंगी लक्ष्मी मांचू

लक्ष्मी मांचू मलयालम फिल्मों में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह कहती हैं कि मॉलीवुड में कदम रखना बड़ी खबर नहीं है, लेकिन मोहनलाल के साथ स्क्रीन साझा करना सबसे बड़ी खबर है।
लक्ष्मी का मलयालम डेब्यू सुपरस्टार मोहनलाल के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित मॉन्स्टर से हो रहा है। लक्ष्मी, जो एक अभिनेत्री और एक निर्माता हैं, उन्होंने फिल्म के लिए अपना उत्साह साझा किया हैं।
वैशाख द्वारा अभिनीत, मॉन्स्टर में लक्ष्मी के किरदार की कई पर्ते दिखाई देंगी। गुंडेलो गोदरी की अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने इस भूमिका के लिए कैसे तैयारी की।
लक्ष्मी ने कहा कि मुझे पता था कि भूमिका क्या है। कुछ दिनों की शूटिंग के बाद ही मैंने किरदार को पकड़ लिया। मुझे मॉन्स्टर में निभाए जाने वाले भूमिका की गहराई और कई परतों को खोजने में थोड़ा समय जरूर लगा।
लक्ष्मी भाषा के साथ कैसे प्रबंधन करती है, इस बारे में पूछे जाने पर, वह आत्मविश्वास से जवाब देती है कि वह जिस भूमिका को निभाना चाहती है, उसके लिए वह कुछ भी करने के लिए ²ढ़ है।
लक्ष्मी ने कहा कि मैं एक कलाकार हूं। यदि आप मुझे एक कोरियाई फिल्म के लिए कहते हैं, तो मैं कोरियाई भाषा बोलूंगी। फिल्म को मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही हूं ।
लक्ष्मी एक तमिल फिल्म में भी काम करेंगी जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। एक्ट्रेस इन दिनों कोच्चि में मॉन्स्टर की शूटिंग कर रही हैं।

फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान की मां बनी हैं मोना सिंह
Posted Date : 28-Nov-2021 1:59:05 pm

फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान की मां बनी हैं मोना सिंह

फिल्म लाल सिंह चड्ढा की जब से घोषणा हुई है, यह लगातार सुर्खियों में है। कभी अपनी कहानी को लेकर तो कभी रिलीज डेट को लेकर। अब इस फिल्म से अभिनेत्री मोना सिंह की भूमिका सामने आई है। खबर है कि वह इसमें आमिर खान की मां की भूमिका निभाने वाली हैं। मोना उम्र में आमिर से 16 साल छोटी हैं। आमिर की उम्र जहां 56 साल है, वहीं, मोना 40 साल की हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, लाल सिंह चढ्ढा में मोना, आमिर खान की मां का किरदार निभा रही हैं। मोना ने फिल्म 3 इडियट्स में भी आमिर के साथ काम किया था। एक सूत्र ने बताया कि मोना और आमिर के बीच उम्र का फासला दोनों के किरदारों पर असर नहीं डालेगा। मोना फिल्म में फॉरेस्ट गंप में निभाए गए एक्ट्रेस सैली फील्ड का रोल निभाएंगी। अब देखना होगा कि वह इस किरदार के साथ कितना न्याय कर पाती हैं।
लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। फिल्म ने छह ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। रॉबर्ट जेमेकिस के निर्देशन में बनी यह अमेरिकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी।
लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। फिल्म एक ऐसे मानसिक रूप से परेशानी झेल रहे शख्स की कहानी है, जो कई ऐतिहासिक घटनाक्रमों का गवाह बनता है। इसमें देश में लगे आपातकाल, 1984 दंगे, ऑपरेशन ब्लू स्टार, 1983 वर्ल्ड कप की जीत, राम मंदिर आंदोलन समेत और भी कई सारे ऐसे घटनाक्रम दिखाए जाएंगे, जिन्होंने देश की दिशा और दशा दोनों बदलकर रख दी। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में दिखेंगी। 
कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट को बार-बार बदलना पड़ा है। अब यह फिल्म अगले साल 14 अप्रैल को बैसाखी के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। यह फिल्म मूल रूप से क्रिसमस, 2020 पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण प्रोडक्शन रुकने के चलते इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था। इसके बाद 11 फरवरी, 2022 को रिलीज तय हुई थी और अब इसे आगे बढ़ाकर 14 अप्रैल कर दिया गया है। 
मोना को ज्यादातर लोग टीवी की जस्सी के रूप में जानते हैं। 2003 से 2006 के बीच सोनी टीवी पर प्रसारित हुए शो जस्सी जैसी कोई नहीं से उन्होंने खूब लोकप्रियता बटोरी। राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी और क्या हुआ तेरा वादा में भी मोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। वह झलक दिखला जा के पहले सीजन की विजेता रह चुकी हैं। पिछले काफी समय से मोना टीवी क्राइम शो मौका-ए-वारदात को होस्ट करती दिख रही हैं। 

नंदिता दास की अगली फिल्म में नजर आएंगे कपिल शर्मा
Posted Date : 28-Nov-2021 4:41:24 am

नंदिता दास की अगली फिल्म में नजर आएंगे कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर हैं। एक तरफ वह अपने कॉमेडी शो को लेकर चर्चा में हैं तो दूसरी तरफ अब एक फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। सुनने में आ रहा है कि कपिल ने जानी-मानी अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास से एक फिल्म के लिए हाथ मिला लिए हैं। दोनों के बीच बातचीत जारी है और जल्द ही इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नंदिता दास अब एक नई फिल्म पर काम कर रही हैं, जिसमें वह लीड रोल के लिए कपिल शर्मा को साइन करने वाली हैं। नंदिता ना सिर्फ इस फिल्म का निर्देशन करेंगी, बल्कि समीर नायर के साथ फिल्म के को-प्रोडक्शन का काम भी संभालेंगी। कपिल के साथ उनकी बातचीत अंतिम चरण पर है। दोनों साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि कपिल की यह फिल्म कॉमेडी नहीं होगी।
कपिल शर्मा ने कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अब्बास मस्तान ने उनकी इस फिल्म का निर्देशन किया था। इसमें कपिल के साथ अरबाज खान, एली अवराम और वरुण शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आए थे। हालांकि, 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की। इसके बाद कपिल को फिरंगी और इट्स माय लाइफ जैसी फिल्मों में भी अभिनय करते देखा गया।
काफी समय से कपिल अपने लोकप्रिय शो को लेकर सुर्खियों में हैं। वह आजकल इसी में व्यस्त हैं। द कपिल शर्मा शो में अक्सर सेलेब्स अपनी फिल्में प्रमोट करने आते हैं। शो में अपने बिंदास अंदाज और मशहूर हस्तियों से गुफ्तगू के कारण कपिल हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में दिव्या खोसला कुमार और जॉन अब्राहम फिल्म सत्यमेव जयते 2 को प्रमोट करने पहुंचे थे। द कपिल शर्मा शो का नया सीजन 21 अगस्त से शुरू हुआ था। 
नंदिता दास हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज कॉल माय एजेंट: बॉलीवुड में मेहमान भूमिका निभाई दिखी थीं। यह सीरीज बॉलीवुड का नया चेहरा दिखाती है, जहां 99 फीसदी लोग नाकाम होते हैं और पूरी जिंदगी रोते हैं। नंदिता जल्द ही राणा दग्गुबाती के साथ तेलुगु ड्रामा फिल्म विराटा परवम में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने फिल्म द क्यूबर का निर्देशन किया। इसमें नंदिता ने अभिनय भी किया और इसकी राइटर भी खुद नंदिता ही हैं। 
नंदिता ने अपने करियर में 10 भाषाओं की लगभग 40 से अधिक फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के अलावा नंदिता दास निर्देशन के क्षेत्र में भी एक बड़ा नाम हैं। उनके निर्देशन में बनी बायोपिक मंटो को कई फिल्म समारोहों में सराहा गया था।

वरुण धवन दिखे ‘भेडिय़ा’ के अवतार में, डरावना है उनका फर्स्ट लुक
Posted Date : 26-Nov-2021 9:15:25 pm

वरुण धवन दिखे ‘भेडिय़ा’ के अवतार में, डरावना है उनका फर्स्ट लुक

बहुत दिनों से वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेडिय़ा को लेकर बज बना हुआ था. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म में वरुण धवन के किरदार का फर्स्ट लुक पोस्टर अब सामने आ गया है. इस पोस्टर में वरुण धवन बहुत डरावने नजर आ रहे हैं. उनका ये पोस्टर आने के बाद से चारों तरफ उनके इस किरदार की चर्चा शुरू हो गई है.
वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भेडिय़ा का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया. जिसमें वरुण खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं. उनका लुक बहुत डरावना है. आंखें बिल्कुल भेडिय़ा के जैसे चमक रही हैं. पोस्टर देख कर लग रहा है वो इस फि़ल्म में भेडिय़ा के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के पोस्टर पर जिस अंदाज में भेडिय़ा लिखा गया है और उसपर पंजों के निशान बने हैं. वो इस फिल्म के प्रति दर्शकों को रुचि बढ़ा सकता है.
इस फिल्म को बनाने के पीछे राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की आई ‘स्त्री’ के मेकर्स हैं. इसे वही निर्देशक अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने ‘स्त्री’ को डायरेक्ट किया था. स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. अब दिनेश विजान और अमर कौशिक ‘भेडिय़ा’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. हॉरर कॉमेडी जॉनर की ये फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म के पोस्टर से हॉरर की आहट तो मिल गई अब जब इसका टीजर आएगा तो पता चल पाएगा कि कॉमेडी का कितना तडक़ा है इस फिल्म में. बाकी इस फिल्म के पोस्टर पर सेलेब्स के भर-भर कर कमैंट्स आ रहे है.
वरुण धवन के इस पोस्टर पर आलिया भट्ट में आग वाली इमोजी कमेंट में शेयर की है. वहीं जूनियर बच्चन ने तालियों वाली इमोजी शेयर करके तारीफ की है. हुमा कुरैशी ने लिखा है ‘वॉल्फ विसल’ इसके साथ शुभकामनाएं दी हैं. तुसार शेट्टी में हार्ट वाली इमोजी शेयर की है. आपको बता दें, इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट लीड एक्ट्रेस में कृति सेनन नजर आने वाली हैं. इन दोनों के साथ अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी दिखाई देंगे. जब इतनी शानदार स्टारकास्ट है तो कॉमेडी का तडक़ा लगना तय है. 

फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग के दौरान 105 किलो के हो गए थे अभिषेक बच्चन
Posted Date : 26-Nov-2021 9:15:13 pm

फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग के दौरान 105 किलो के हो गए थे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन की फिल्में हिट रही हों या फ्लॉप, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने की कोशिश की है। आजकल अभिषेक फिल्म बॉब बिस्वास को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है। हाल ही में अभिषेक ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका वजन 100 किलो से ऊपर हो गया था। आइए जानते हैं अभिषेक ने क्या कुछ कहा। 
अभिषेक ने कहा, सर्दियों में कोलकाता में शूटिंग के दौरान कोलकाता के सभी अद्भुत मिठाइयां खाकर वजन बढ़ाना मजेदार था, लेकिन मानसिक रूप से मैं फंस गया था। उन्होंने कहा, हमें लॉकडाउन के कारण आधी शूटिंग पूरी करने के बाद काम बंद करना पड़ा था। हमने लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया था। हमारे पास 10-15 दिन और काम बचा था। लॉकडाउन के दौरान मुझे वह वजन बनाए रखना था, जो बहुत कठिन था। 
अभिषेक को निर्देशक दीया घोष ने प्रोस्थेटिक्स का उपयोग करने का सुझाव दिया था, लेकिन अभिषेक इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा, जब आप चेहरे पर प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो वह प्रोस्थेटिक जैसा ही दिखता है और पेट अलग लगता है। उन्होंने कहा, शूटिंग के दौरान मेरा वजन 100-105 किलो हो गया था। अगर आप बॉब का चेहरा देखते हैं तो गोल-मटोल दिखता है। गाल भरे हुए हैं। प्रोस्थेटिक मेकअप से यह उतना वास्तविक नहीं लगता। 
प्रोस्थेटिक मेकअप कमाल की चीज होती है, क्योंकि इस मेकअप के हो जाने के बाद हम तो क्या, सितारे भी खुद को पहचान नहीं पाते। प्रोस्थेटिक मेकअप एक तकनीक है, जिसके सहारे कॉस्मेटिक अफेक्ट दिए जाते हैं। इसमें सिलिकॉन रबर का काफी इस्तेमाल होता है। 
दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद ली। तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने फिल्म सांड की आंख के लिए प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया। पा में अमिताभ बच्चन ने और राब्ता में राजकुमार राव ने प्रोस्थेटिक तकनीक का इस्तेमाल किया था। 
पिछले दिनों ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसकी कहानी बॉब बिस्वास की जिंदगी पर आधारित है। एक ऐसा शख्स, जो कई सालों तक कोमा में रहने के बाद अपनी पुरानी जिंदगी में वापसी करता है। समस्या यह है कि बॉब बिस्वास को नई लाइफ तो मिल गई, लेकिन उसकी याददाश्त जा चुकी है। ट्रेलर में अभिषेक ने अपने दमदार अभिनय की झलक दी। शाहरुख खान के प्रोडक्शन की यह फिल्म 3 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी।
अभिषेक निर्देशक तुषार जलोटा की सोशल कॉमेडी फिल्म दसवीं में दिखने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं। इसमेें अभिषेक के अलावा यामी गौतम और निमरत कौर हैं। तमिल फिल्म ओह माई कदवुले के हिंदी रीमेक में भी अभिषेक अहम भूमिका निभा रहे हैं। लोकप्रिय तमिल फिल्म ओथा सेरप्पु साइज 7 के हिंदी रीमेक में भी अभिषेक अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। निर्देशक आर बाल्की की एक क्रिकेट पर आधारित फिल्म को लेकर भी अभिषेक सुर्खियों में हैं।