मनोरंजन

ग्रेजिया इंडिया के लिए कवर गर्ल बनी तारा सुतारिया
Posted Date : 18-Dec-2021 8:35:01 pm

ग्रेजिया इंडिया के लिए कवर गर्ल बनी तारा सुतारिया

बॉलीवुड की हॉट ऐंड सेक्सी अभिनेत्री तारा सुतारिया जिन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म तड़प से लोगो के दिलों में जगह बना ली है, वे ग्रेजिया इंडिया के मैग्जीन कवर पर ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाते हुए नजर आईं हैं।
ग्रेजिया इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से तारा की मैग्जीन कवर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, तारा ने निरंतर सीखने और हमेशा ओपन माइंडेड रहना अपना सफलता का मूलमंत्र बताया है। वे कहती हैं कि, मैं प्रलक्षित आलोचना में विश्वास रखती हूं। मेरी परफॉर्मेंस, कपड़े पहना का तरीका या फिर मेरी गायकी पर कोई प्रलक्षित आलोचना करता है तो वह बिल्कुल सही है। प्रत्येक के अपने विचार होने चाहिए। और यह जरूरी नहीं कि सभी के विचार मुझसे मिलते हों।
तारा ने इस फोटोशूट के लिए कढ़ाई किया हुआ ब्रालेट, ट्राउजर और जो कैप पहना वे सब ऋतु कुमार द्वारा डिजाइन किया गया है। 18 कैरेट की गोल झुमकिया जिसमे हीरे जड़े हुए हैं, रिंग बैंड और हीरे की अंगूठी को महेश नोतनदास फाइन ज्वैलरी द्वारा डिजाइन किया गया है। पर्ल और 18 कैरेट का सोने का हॉलमार्क्ड हीरे का हार जेट जेम्स द्वारा डिजाइन किया गया है। इन सभी आभूषणों में तारा काफी खूबसूरत लग रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा हाल ही में अहान शेट्टी के साथ फिल्म तड़प में दिखाई दी थी, दर्शकों को उनकी यह फिल्म काफी पसंद आई थी। वे टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हिरोपंती 2 में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।

चिरु154 में एक अंडरकवर पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे चिरंजीवी
Posted Date : 16-Dec-2021 9:02:28 pm

चिरु154 में एक अंडरकवर पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे चिरंजीवी

तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी अपनी आगामी फिल्म आचार्य की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में बॉबी द्वारा निर्देशित फिल्म में उन्होंने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है। सूत्र इस प्रोजेक्ट से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां सामने ला रहे हैं।
अपनी 154 वीं फिल्म को चिह्न्ति करते हुए, चिरंजीवी फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे, जो एक तटीय शहर में खतरनाक अपराध की स्थिति को रोकने के मिशन पर रहता है। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि इस प्रोजेक्ट के लिए विचार किए जाने वाले शीर्षकों में वाल्टेयर वीरैया नाम भी शामिल है।
फिल्म की कहानी श्रीलंकाई पृष्ठभूमि में होगी, जबकि चिरंजीवी को एक रूपांतरित रूप में देखा जाएगा। फिल्म में एक अन्य लोकप्रिय अभिनेता रवि तेजा को एक महत्वपूर्ण कैमियो में भी देखा जा सकता है।
मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, इस फिल्म में देवी श्री प्रसाद ने संगीत दिया है, जबकि छायांकन को आर्थर ए विल्सन द्वारा नियंत्रित किया गया है।
इस फिल्म के अलावा, चिरंजीवी को भोला शंकर और गॉडफादर के लिए अनुबंधित किया गया है, जिनका निर्देशन क्रमश: मेहर रमेश और जयम मोहन राजा कर रहे हैं।

‘आकाशवाणी’ के फ्लॉप होने पर टूट गई थीं नुसरत भरूचा
Posted Date : 16-Dec-2021 9:02:15 pm

‘आकाशवाणी’ के फ्लॉप होने पर टूट गई थीं नुसरत भरूचा

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं. हाल ही में उनकी फिल्म छोरी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में नुसरत की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. नुसरत ने बड़ी मेहनत करके इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है. नुसरत ने अपनी फिल्म ‘आकाशवाणी’ के फ्लॉप होने को लेकर बात की है.
नुसरत ने हाल ही में बताया है कि उनकी फिल्म आकाशवाणी उनके दिल के बहुत करीब थी. मगर इसके फ्लॉप होने के बाद वह बुरी तरह से टूट गई थीं. इस फिल्म में नुसरत के साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद वह प्रोड्यूसर के ऑफिस में ही रो पड़ी थीं.
नुसरत ने बताया था कि उनकी फिल्म आकाशवाणी ने जब एक हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं किया था तो उसे थिएटर से हटा दिया गया था क्योंकि ऑडियन्स का खराब रिस्पॉन्स मिला था. उन्होंने कहा ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है और इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की थी. नुसरत ने बताया कि उस किरदार में रहने के लिए उन्होंने अपने परिवार से एक महीने तक बात नहीं की थी.
नुसरत ने आगे कहा कि फिल्म ने अच्छा काम नहीं किया. मुझे याद है मैं कुमार जी के ऑफिस गई थी और रोई थी. हम सभी बैठे हुए थे और बातचीत कर रहे थे कि फिल्म नहीं चली. इतना नुकसान. जहां एक तरफ प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने फिल्म के फ्लॉप होने पर इतना परेशान नहीं हुए वहीं नुसरत टूट गई थीं. उन्होंने नुसरत से कहा अरे, कोई बात नहीं होता है, पिक्टर फ्लॉप होती हैं. इस पर नुसरत ने कहा था कि मेरी पिक्चर फ्लॉप हुई है, आपको इतना नुकसान हो गया. कार्तिक, लव रंजन और अभिषेक मेरे साथ ही वहां बैठे थे और मुझे समझा रहे थे क्योंकि मैं बहुत रो रही थी.
आपको बता दें नुसरत ने कार्तिक के साथ प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी में काम किया है. ये तीनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं. अब वह जल्द ही राम सेतु, जनहित में जारी और हुड़दंग में नजर आने वाली हैं.

कलर्स के शो हुनरबाज से टीवी पर डेब्यू करेंगी परिणीति चोपड़ा
Posted Date : 16-Dec-2021 2:38:42 am

कलर्स के शो हुनरबाज से टीवी पर डेब्यू करेंगी परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा ने मेहनत के बदौलत बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल किया है। वह आए दिन अपनी प्रतिभा में निखार लाती रही हैं। संदीप और पिंकी फरार, साइना और द गर्ल ऑन द ट्रेन जैसी फिल्मों से इस साल भी उन्होंने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। अब उनके प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी आई है। परिणीति कलर्स के शो हुनरबाज से छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू करेंगी। दर्शकों को उनका एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा। 
इस शो का शीर्षक हुनरबाज- देश की शान रखा गया है। हाल में खबर आई थी कि दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और फिल्ममेकर करण जौहर इस रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाएंगे। अब परिणीति इन दोनों कलाकारों को साथ देने के लिए टीम में शामिल हो गई हैं। खुद फिल्ममेकर करण ने इस संबंध में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी दी है। उन्होंने मिथुन और परिणीति के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। 
करण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, नई शुरुआत हमेशा खास होती है। महान मिथुन दा और बिल्कुल प्यारी परिणीति के साथ हुनरबाज- देश की शान नामक एक रियलिटी शो की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं। उन्होंने आगे बताया कि इस शो का प्रसारण कलर्स चैनल पर होगा। वूट पर भी दर्शक इस शो का आनंद ले पाएंगे। करण को इस नई शुरुआत के लिए सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिल रही हैं। 
इस शो का हिस्सा बनने पर परिणीति बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, मुझे हमेशा मंच पर रहना और लाइव दर्शकों के साथ बातचीत करना पसंद है। मुझे पता था कि रियलिटी टेलीविजन शो मुझे भारत के अलग-अलग हिस्सों के लोगों से मिलने का मौका देगा, जिनसे हम आसानी से बातचीत नहीं कर पाते और उनकी कहानियां सुनने का मौका नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि इस शो के जरिए उन्हें अलग-अलग लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। 
रिपोर्ट के मुताबिक, शो का ऑडिशन चल रहा है। यह शो देश के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करेगा। इस शो में कई प्रकार के कलाकारों को अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। शो में गायकों, नृत्यकारों, स्टंटमैन, हास्य कलाकारों और जादूगरों की जादूगरी हमें देखने को मिल सकती है। यह शो ऐसे कलाकारों को एक पैन इंडिया मंच मुहैया कराएगा। यह निश्चत रूप से नई प्रतिभाओं के लिए अच्छा मौका है।
परिणीति निर्देशक सूरज बडज़ात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म में परिणीति एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में दिखने वाली हैं। इसके अलावा वह एनिमल में भी दिखेंगी। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के अपोजिट भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म में अनिल कपूर भी अभिनय करते नजर आएंगे। 

रणवीर सिंह की फिल्म 83 आईमेक्स वर्जन में नहीं होगी रिलीज
Posted Date : 16-Dec-2021 2:38:27 am

रणवीर सिंह की फिल्म 83 आईमेक्स वर्जन में नहीं होगी रिलीज

खेल प्रेमियों से लेकर मनोरंजन जगत के दर्शकों को स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 का इंतजार है। रणवीर सिंह फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसी चर्चा थी कि फिल्म को आईमेक्स वर्जन में रिलीज किया जाएगा। अब जानकारी सामने आ रही है कि यह फिल्म आईमेक्स वर्जन में रिलीज नहीं होगी। 
रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर की 83 अब आईमेक्स वर्जन में रिलीज नहीं हो पाएगी। एक सूत्र ने बताया, निर्माताओं का इरादा फिल्म को आईमेक्स वर्जन में भी रिलीज करने का था। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होने के चलते इसकी भव्यता और बड़े स्केल को देखते हुए दर्शक इसे आईमेक्स पर देखने के लिए उत्साहित होंगे। सूत्र की मानें तो मेकर्स अपनी इस योजना को पूरा नहीं कर पाए।
सूत्र ने बताया, जब मेकर्स ने उत्तरी अमेरिका स्थिति आईमेक्स के अधिकारियों से उनकी मंजूरी के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि 83 बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म स्पाइडर मैन: नो वे होम की रिलीज के एक सप्ताह बाद 24 दिसंबर, 2021 को रिलीज हो रही है। बता दें कि स्पाइडर मैन: नो वे होम 16 और 17 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
द मैट्रिक्स सीरीज का चौथा भाग द मैट्रिक्स रीसरेक्शंस भी 22 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी। ये दोनों फिल्में आईमेक्स वर्जन में रिलीज होगी। सूत्र ने कहा कि यही वजह है कि 83 को आईमेक्स वर्जन पर रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली। कहा जा रहा है कि आईमेक्स प्रबंधन एक समय में बहुत अधिक फिल्मों को आईमेक्स पर रिलीज करने के पक्ष में नहीं है। इसलिए उन्होंने 83 के निर्माताओं को मंजूरी नहीं दी। 
सामान्य थिएटर्स की तुलना में आईमेक्स थिएटर्स की स्क्रीन छह गुना बड़ी होती है। इसमें पूरे सिनेमाघर को कवर किया जाता है, जिससे दर्शकों को लगता है जैसे कि वे भी फिल्म का हिस्सा हैं। यह बिल्कुल अलग और अनोखा अनुभव होता है। इसमें ऑडियो-विजुअल क्वालिटी अच्छी होती है। रेगुलर थिएटर्स के मुकाबले इसका टिकट का मूल्य भी अधिक होता है। 1971 में इसकी शुरुआत हुई थी, लेकिन इसे लोकप्रियता 2000 के बाद मिली। 
83 भारतीय क्रिकेट के 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित होगी, जिसके केंद्र में कपिल होंगे। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। इसमें दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलकाार नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका कपिल की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं। इसमें ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, हार्डी संधु और ऐमी विर्क भी दिखेंगे। फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। 

एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग चाहती हैं उनकी बायोपिक में आयुष्मान खुराना निभाए उनका किरदार
Posted Date : 14-Dec-2021 9:12:59 pm

एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग चाहती हैं उनकी बायोपिक में आयुष्मान खुराना निभाए उनका किरदार

आयुष्मान खुराना आजकल अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की वजह से चर्चा में हैं. इस फिल्म का विषय बहुत ही अलग और बोल्ड है जिसपर बहुत ही कम फिल्में बनी हैं. एलजीबीटीओ कम्युनिटी के ऊपर बनी इस फि़ल्म के रिलीज के बाद से ही आयुष्मान की बहुत तारीफ हो रही है. आयुष्मान हमेशा अपने किरदार में नया प्रयोग करते नजर आते हैं. इसी वजह से भारत की पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग चाहती हैं कि उनकी बायोपिक फिल्म में उनका किरदार आयुष्मान खुराना निभाएं.
बॉबी डार्लिंग का असली नाम पंकज शर्मा है लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम पाखी शर्मा रख लिया. बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें बॉबी डार्लिंग के नाम से ही जानते हैं. बॉबी के बारे में एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखते हुए वायरलभयानी  ने ये सारी बातें लिखी हैं. ये कहा गया है कि वायरल भयानी की बॉबी से बातचीत हुई. जिस दौरान उन्होने अपने स्ट्रगल की कहानी हो उनसे साझा किया और कहा कि उनकी बायोपिक के लिए आयुष्मान परफेक्ट होंगे.
बॉबी ने कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं और कल की तरह वो बिल्कुल काम के लिए तैयार हैं. इस पोस्ट के अनुसार, पिछले 7 सालों से बॉबी अपने सेहत की वजह से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं थीं. इस दौरान वो लकवाग्रस्त भी हुई थीं. उनकी जि़ंदगी मे बहुत उतार-चढ़ाव आए. वो इस दौरान कोई काम नहीं कर पाईं अब वो काम पर वापस जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वो अब पूरी तरह से वापसी के लिए तैयार हैं.
बॉबी की कहानी बहुत दिलचस्प है. उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन करा कर खुद को पुरुष से महिला बना लिया.उन्होंने एक पुरूष से शादी भी की. हालांकि उन्ही शादी मुश्किलों में है. वो महिलाओं के कानून के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा रही हैं. पहली ट्रांसजेंडर कलाकार बॉबी डार्लिंग चाहती हैं कि कोई अच्छा प्रोडक्शन हाउस उनकी निजी जिंदगी पर एक फिल्म बनाए. बॉलीवुड में उनके संघर्षों को पर्दे पर दिखाया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि वो खुश होंगी अगर उनका किरदार आयुष्मान खुराना निभाए. वो उनके किरदार के साथ पूरी तरह न्याय कर सकते हैं.