मनोरंजन

शाहिद कपूर की जर्सी भारत से पहले विदेशों में होगी रिलीज
Posted Date : 22-Dec-2021 8:45:48 pm

शाहिद कपूर की जर्सी भारत से पहले विदेशों में होगी रिलीज

शाहिद कपूर फिलहाल अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल में इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया था। भारतीय सिनेमाघरों में यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी। अब मेकर्स ने इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है। भारतीय सिनेमाघरों में आने से एक दिन पहले 30 दिसंबर को शाहिद की जर्सी विदेशों में दर्शकों के बीच आएगी। 
रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद की जर्सी 30 दिसंबर को विदेशों में रिलीज होने वाली है। यशराज फिल्म्स इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रिलीज करने के लिए तैयार है। मिडिल ईस्ट की दिग्गज कंपनी फार्स फिल्म्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म को बाजार में उतारने के अधिकार हासिल किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में जर्सी की रिलीज के लिए इस कंपनी ने यशराज फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है।
इस फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका में दिखने वाले हैं। फिल्म के लीड कलाकार शाहिद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, फिल्म जर्सी 31 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह क्रिकेट के मैदान में बल्ला थामे हुए नजर आए थे। 
इस फिल्म में एक प्रतिभाशाली, लेकिन असफल क्रिकेटर की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा। क्रिकेट पर आधारित इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक 30 साल से अधिक उम्र के क्रिकेटर में भारतीय क्रिकेट टीम को प्रतिनिधित्व करने की भावना जन्म लेती है। शाहिद ने पिछले साल की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। कोरोना वायरस की महामारी के कारण इस फिल्म का प्रोजेक्ट भी बाधित हुआ है। 
जर्सी नाम से बनी सुपरहिट तेलुगु फिल्म की यह हिन्दी रीमेक है। गौतम तिन्नुरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिन्होंने 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म बनाई थी। फिल्म में मृणाल ठाकुर भी दिखेंगी। फिल्म में शाहिद के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म में शाहिद अर्जुन का किरदार निभाएंगे, जो अपने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए अपने उम्र के तीसवें पड़ाव में वापसी करने और भारत के लिए खेलने का फैसला करते हैं। 
बता दें कि जर्सी शाहिद की पहली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म नहीं है। इससे पहले वह क्रिकेट पर आधारित फिल्म दिल बोले हडि़प्पा में नजर आए थे। 2009 में यह फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें शाहिद अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ देखे गए थे।

कंगना रनौत की तेजस अगले साल दशहरा पर 5 अक्टूबर को आएगी
Posted Date : 22-Dec-2021 4:38:14 am

कंगना रनौत की तेजस अगले साल दशहरा पर 5 अक्टूबर को आएगी

कंगना रनौत की एक से बढक़र एक कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। ऐसी है एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है तेजस, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। कंगना की तेजस अगले साल दशहरा के अवसर पर 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। त्योहार के मौके को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी। 
लीड कलाकार कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, आपके लिए एक ऐसी महिला की प्रेरक कहानी लेकर आई हूं, जिसने आसमान पर राज करने का फैसला किया। भारतीय वायु सेना के सम्मान में तेजस दशहरा के मौके पर 5 अक्टूबर, 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। साथ ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह मुस्कुराती हुई दिखी हैं। 
तेजस में कंगना एक भारतीय वायु सेना की पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं। कंगना ने इस साल अगस्त में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। उन्होंने सोशल पर तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी थी। यह फिल्म देशभक्ति से प्रेरित बताई जा रही है, जो दर्शकों को देशप्रेम से भर देगी। यह अपने आप में कंगना के लिए अनोखा किरदार होगा। 
कंगना की तेजस रॉनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी मूवीज के बैनर के तहत बन रही है। फिल्म की शूटिंग से पहले कंगना ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फिल्म बनाने की अनुमति ली थी। फिल्म तेजस का नाम भारत में बनने वाली हल्के लड़ाकू विमान तेजस के नाम पर रखा गया है। भारतीय वायु सेना ने 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल किया था। फिल्म इसी ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है। 
तेजस फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आरएसवीपी की भारतीय सशस्त्र बलों पर दूसरी फिल्म है। विक्की कौशल की इस फिल्म ने लोगों को देशप्रेम से सराबोर कर दिया था। 
कंगना मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लैजेंड ऑफ दिद्दा में नजर आने वाली हैं। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना की फिल्म इमर्जेंसी भी चर्चा में है। फिल्म की निर्देशक और प्रोड्यूसर कंगना ही हैं। एक्शन से लबरेज फिल्म धाकड़ कंगना के खाते से जुड़ी है। रजनीश घई ने उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। अलौकिक देसाई की फिल्म द इनकारनेशन सीता में भी कंगना अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। 

दक्षिण की चार भाषाओं में ब्रह्मास्त्र पेश करेंगे एस एस राजामौली
Posted Date : 20-Dec-2021 8:31:10 pm

दक्षिण की चार भाषाओं में ब्रह्मास्त्र पेश करेंगे एस एस राजामौली

प्रसिद्ध फिल्ममेकर-निर्माता एस.एस. राजामौली दुनिया भर में अयान मुखर्जी की महाकाव्य फंतासी ब्रह्मास्त्र को चार दक्षिणी भाषाओं-तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में पेश करेंगे।
इससे पहले, करण जौहर ने राजामौली की बाहुबली को देशभर के व्यापक बाजारों में प्रस्तुत किया था। इस इशारे पर प्रतिक्रिया देते हुए कि राजामौली ने दक्षिणी क्षेत्र में फिल्म तक पहुंचने में मदद करने की जिम्मेदारी ली है।
राजामौली ने कहा, मैं वास्तव में चार दक्षिण भाषाओं में दुनिया भर के दर्शकों के लिए ब्रह्मास्त्र पेश करने के लिए खुश हूं। ब्रह्मास्त्र की कहानी अच्छी है, जो इसकी कहानी और प्रस्तुति में परिलक्षित होती है। कई मायनों में यह मुझे बाहुबली की याद दिलाती है, जिसमें प्यार और जुनून का मेहनत शामिल हैं। मैंने अयान को ब्रह्मास्त्र बनाने में समय लगाते देखा है। ठीक ऐसा ही मैंने बाहुबली के लिए किया था।
उन्होंने आगे कहा, फिल्म पूरी तरह से आधुनिक तकनीक के साथ प्राचीन भारतीय संस्कृति के विषयों से मेल खाती है ।
नागार्जुन अक्किनेनी ने कहा, अयान और ब्रह्मास्त्र की बेहद प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा है।
उन्होंने कहा, प्राचीन और आधुनिक भारत के इस संयोजन ने मुझे रोमाचिंत किया। श्री राजामौली को बोर्ड पर रखना सभी के लिए एक बड़ा सम्मान है। हम 2022 में अपने प्रशंसकों के लिए फिल्म पेश करने के लिए उत्सुक हैं।
ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा, ब्रह्मास्त्र एक सपना है जिसे मैंने कई सालों से संजो कर रखा था। मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। मैं इसे हमेशा याद रखूंगा। 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर, 2022 को दुनिया भर में रिलीज की जाएगी।

‘कुंडली भाग्य’ की ऐक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव करने वाली हैं शादी
Posted Date : 20-Dec-2021 8:30:57 pm

‘कुंडली भाग्य’ की ऐक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव करने वाली हैं शादी

टीवी ऐक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव पिछले काफी समय से फूड ऐंड ट्रैवल फटॉग्रफर कपिल तेजवानी को डेट कर रही हैं। अब यह कपल अगले महीने शादी करने की तैयारी कर रहा है। पहले कहा जा रहा था कि यह कपल 2022 की जनवरी के बीच में कभी शादी के बंधन में बंध सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इनकी शादी 22 जनवरी को होने जा रही है।
‘कुंडली भाग्य‘ ऐक्ट्रेस मानसी के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि उनकी शादी की रस्में 21 जनवरी से शुरू हो जाएगी। मानसी ने पहले ही शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मानसी और कपिल की यह शादी मुंबई में ही होगी। इससे पहले नवबंर के महीने में सूत्रों ने मानसी की शादी और उनकी पूरी लव स्टोरी के बारे में बताया था।
एक सूत्र ने बताया था, ‘मानसी और कपिल की मुलाकात सालों पहले एक कमर्शल शूट के दौरान हुई थी लेकिन दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं रहा। 7 साल बाद दोनों फिर से मिले और 2019 से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। यह पहली नजर का प्यार नहीं था बल्कि दोनों ने काफी समय में एक-दूसरे को समझा है। अभी यह कपल शादी के लिए वेन्यू फाइनल करने और बाकी की तैयारियों में लगा हुआ है।’
मानसी इस समय टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में नजर आ रही हैं। हाल में इस सीरियल के दो अन्य ऐक्टर श्रद्धा आर्या और संजय गगनानी ने भी शादी की है। दोनों की शादी नवंबर के महीने में दिल्ली में हुई थी।

भारतीयों के लिए दूसरी सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बनी सूर्यवंशी
Posted Date : 20-Dec-2021 4:06:40 am

भारतीयों के लिए दूसरी सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बनी सूर्यवंशी

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। थिएटर में जलवा दिखाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म 3 दिसंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि सूर्यवंशी भारतीयों के लिए दूसरी सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। इस कॉप ड्रामा फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यवंशी भारतीयों के लिए दूसरी सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बनी है। यह फिल्म 3 दिसंबर (शुक्रवार) को नेटफ्लिक्स पर आई है, इसलिए इसमें तीन दिनों का व्यूअरशिप ही शामिल है। वहीं, वेनम: लेट देयर बी कार्नेज ने इस सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। टॉम हार्डी अभिनीत इस सुपरहीरो फिल्म ने 29 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
वेनम: लेट देयर बी कार्नेज अभी तक किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई है। आप इसे यूट्यूब और गूगल प्ले स्टोर पर खरीद सकते हैं। टिमोथी चालमेट अभिनीत ड्यून ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया है। इसके बाद चौथे स्थान पर द ग्रिंच और पांचवें स्थान पर एल्फ ने जगह बनाई है। स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स को छठा स्थान मिला। स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम को सातवां और स्पाइडर मैन को आठवां रैंक मिला है। 
फास्ट एंड फ्यूरियस 9 को नौवें स्थान पर जगह मिली। सूर्यवंशी के अलावा एकमात्र भारतीय फिल्म ने इस सूची में जगह बनाई है। वह फिल्म है साउथ अभिनेता किच्चा सुदीप की कोटिगोब्बा 3, जिसे दसवां स्थान मिला है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर भी 7 रेटिंग्स मिली है। यह फिल्म कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था। 
सूर्यवंशी में अक्षय के अलावा कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आए हैं। अजय और रणवीर ने अपने कैमियो के किरदार से फिल्म में जान डाल दी है। इस कॉप ड्रामा फिल्म में अक्षय, रणवीर और अजय तीनों पुलिस वाले की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म में गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं। फिल्म ने अबतक 193 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 

राजमौली की सोच सिनेमा के मामले में औरों से बिलकुल अलग है:अजय देवगन
Posted Date : 18-Dec-2021 8:35:15 pm

राजमौली की सोच सिनेमा के मामले में औरों से बिलकुल अलग है:अजय देवगन

एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर का ट्रेलर गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया। इस फिल्म को लेकर दर्शक बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि इसे बाहुबली डायरेक्टर राजमौली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे बहुत ही धमाकेदार रिस्पांस मिल रहा है। 
ट्रेलर लॉन्च के दौरान बातचीत करते हुए अजय देवगन ने डायरेक्टर राजमौली की तारीफ की। उनका कहना है कि राजमौली की सोच सिनेमा के मामले में औरों से बहुत बड़ी और बिलकुल अलग है। 
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही एक डायरेक्टर भी है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब उनसे पूछा गया कि राजमौली का सिनेमा सबसे अलग है, तो बतौर डायरेक्टर आपको उनकी सबसे अच्छी चीज क्या लगी? तो उन्होंने कहा, राजमौली जी का सिनेमा अलग नहीं है, बल्कि वो सिर्फ उनका ही सिनेमा हैं। कोई अगर उनकी तरह सिनेमा बनाने की कोशिश करता भी होगा तो उसके लिए बहुत ही मुश्किल होगा।
राजमौली जी की सोच बहुत ही बड़ी है और साथ ही सबसे बिलकुल अलग है। मुझे याद है राजमौली जी ने मुझे बताया था कि उन्होंने कैरेक्टर की स्टडी कहा से की है। हर रोज वे नए वर्जन की महाभारत पढ़ते हैं, और महाभारत ऐसा है कि दुनिया का ऐसा कोई भी कैरेक्टर नहीं बचा है जो उसमें ना हो। मुझे लगता है कि राजमौली जो कैरेक्टराइजेशन करते हैं और जिस तरह से वे सोचते हैं, वह बहुत ही शानदार है।