मनोरंजन

ऋतिक और दीपिका की फिल्म फाइटर में हुई अनिल कपूर की एंट्री
Posted Date : 30-Dec-2021 5:03:46 am

ऋतिक और दीपिका की फिल्म फाइटर में हुई अनिल कपूर की एंट्री

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर काफी समय से चर्चा में है। अब फिर उनकी यह फिल्म सुर्खियों में है। दरअसल, इससे बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया अनिल कपूर भी जुड़ गए हैं। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया है। खास बात यह है कि फिल्म से अनिल का नाम उनके जन्मदिन के मौके पर सामने आया है। इस खबर से फैंस की सातवें आसमान पर हैं।
ऋतिक ने अनिल के फिल्म से जुडऩे की खबर ऐसे दिन बताई, जब फिल्म जगत में लंबी पारी खेल चुके अभिनेता अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऋतिक ने लिखा, आज उस व्यक्ति का जन्मदिन है, जो हर गुजरते दिन के साथ युवा होते जा रहे हैं। मेरी बधाई स्वीकार करें अनिल सर। सेट पर आपका सहयोग करते-करते मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिल ही गया है। मैं आपके साथ फाइटर में काम करने को उत्साहित हूं। 
ऋतिक के ट्वीट का जवाब देते हुए अनिल ने लिखा, थैंक्यू सो मच ऋतिक। मुझे भी फिल्म फाइटर का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है और मैं इसलिए भी खुश हूं कि आखिरकार मुझे पर्दे पर तुम्हारा साथ मिल गया है। अब अनिल की एंट्री से लग रहा है कि आने वाली यह फिल्म काफी शानदार होगी। फिल्म में उनके जुडऩे से प्रशंसकों की खुशी दोगुनी हो गई है और वे इसके लिए बेसब्र हो गए हैं। 
अनिल फिल्म जुग जुग जियो को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी नीतू कपूर के साथ बनी है। खास बात यह है कि इसके जरिए अनिल और नीतू पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इसके अलावा वेलकम 2 भी अनिल के खाते से जुड़ी है। वह करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। अनिल फिल्म एनिमल में भी नजर आएंगे। वह अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म आंखें 2 का भी हिस्सा हैं। 
फाइटर में ना सिर्फ ऋतिक और अनिल को पहली बार साथ देखा जाएगा, बल्कि ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म के जरिए पर्दे पर पहली बार साथ दिखेंगी। इस फिल्म में ऋतिक हाई वोल्टेज एक्शन और एरियल स्टंट करते नजर आएंगे, वहीं दीपिका का जबरदस्त एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा। इसमें ऋतिक का किरदार एयर फोर्स ऑफिसर का है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। यह 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। 
यह पहला मौका नहीं है, जब सिद्धार्थ आनंद और ऋतिक रोशन पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। फाइटर से पहले दोनों फिल्म बैंग बैंग और वॉर में काम कर चुके हैं। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं।

अभिषेक बच्चन को पहली फिल्म मिलने में लग गए थे दो साल
Posted Date : 30-Dec-2021 5:03:19 am

अभिषेक बच्चन को पहली फिल्म मिलने में लग गए थे दो साल

अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में अपने अभिनय से प्रभावित किया है। जैसे-जैसे इंडस्ट्री में अभिषेक पुराने होते गए, उनके अभिनय का रंग चढऩे लगा। आज अभिषेक जिस मुकाम पर हैं, इसके पीछे उनका लंबा संघर्ष रहा है। अब एक हालिया इंटरव्यू में अभिषेक ने खुलासा किया है कि एक सुपरस्टार के बेटे होने के बावजूद उन्हें पहली फिल्म मिलने में दो साल लग गए थे। 
अभिषेक ने कहा कि उन्हें अपनी पहली फिल्म मिलने में दो साल का समय लगा था। उन्होंने कहा, मुझे मेरी पहली फिल्म मिलने में दो साल लग गए। अधिकांश लोग सोचते हैं कि अमिताभ बच्चन का बेटा है, तो लोग 24 घंटे लाइन लगाकर खड़े रहते होंगे। नहीं, ऐसा नहीं था। डेब्यू करने से पहले मैंने हर एक डायरेक्टर के पास जाकर बात की थी।
अभिषेक ने बताया कि कई निर्देशकों ने उनके साथ काम करने का फैसला नहीं किया। अभिषेक को इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके 21 साल के एक्टिंग करियर में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनका मानना है कि उन्होंने एक अभिनेता के तौर पर अच्छे दिन भी देखे और बेरोजगारी का आलम भी झेला। उनकी नजर में फिल्म इंडस्ट्री बिजनेस पर चलती है। उन्होंने कहा कि फिल्में सफल होंगी, तो लोग आपको कास्ट करेंगे। 
अभिषेक को एक्टिंग और नेपोटिज्म को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। खैर उन्होंने अपनी हालिया फिल्में और वेब सीरीज से आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि किसी पर यूं ही सवाल उठा देना बहुत आसान काम है। उन्होंने बताया, हम लोग कुछ चीजें भूल गए हैं। बहुत मेहनत लगती है। इन 21 सालों में बहुत दिल टूटा, बहुत दर्द हुआ है। यह आसान नहीं रहा। 
अभिषेक के इस इंटरव्यू पर उनके पिता अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, बिना संघर्ष के जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं होता। गर्व है मुझे तुम्हारे संघर्ष पर। अत्यंत प्रसन्नता है मुझे तुम्हारे प्राप्त की। अभिषेक ने 2000 में जेपी दत्ता की रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म से करीना कपूर ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अभी तक के सफर में अभिषेक ने कई हिट फिल्में दी हैं। 
अभिषेक कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने वाले हैं। आर बाल्की की क्रिकेट पर आधारित फिल्म में वह नजर आ सकते हैं। इसमें वह बाएं हाथ के एक धाकड़ बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वह तुषार जलोटा की सोशल कॉमेडी फिल्म दसवीं में दिखने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं। तमिल फिल्म ओह माई कदवुले की हिन्दी रीमेक में भी अभिषेक अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

बॉलीवुड में हुआकोरोना ब्लास्ट
Posted Date : 30-Dec-2021 4:50:29 am

बॉलीवुड में हुआकोरोना ब्लास्ट

मुंबई । कपूर खानदान में कोरोना का बम फूटा है। बोनी कपूर के बेटे और एक्टर अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर और अनिल कपूर की बेटी रिया और दामाद करण बुलानी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी होम क्वारंटीन हैं। अर्जुन को साल भर में दूसरी बार कोरोना हुआ है। हाल ही में अर्जुन को मलाइका के साथ करिश्मा कपूर के क्रिसमस पार्टी में देखा गया था। अर्जुन ने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।ऐसे में मलाइका अरोड़ा का भी कोरोना टेस्ट होगा। इससे पहले मलाइका के बाद ही अर्जुन कोविड पॉजिटिव हुए थे। आपको बता दें, प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया और हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जान्हवी और खुशी कपूर का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा।जब करीना कपूर और अमृता के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी, तब रिया कपूर ने भी अपना टेस्ट कराया था हालांकि तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। हाल ही में ये सभी करिश्मा कपूर की क्रिसमस पार्टी में शामिल हुए थे। करीना तो ठीक होने के एक दिन बाद ही अपने बच्चों के साथ क्रिसमस पार्टी करती दिखाई दी थीं जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था।बीते रोज रणवीर शौरी ने अपने 10 साल के बेटे हारुन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी। रणवीर शौरी ने लिखा था- मैं और मेरा बेटा हारून हॉलिडे मनाने गोवा गए थे। वहां से लौटते समय मुंबई की फ्लाइट लेने से पहले हमारा आरटी पीसीआर हुआ, जिसमें हारुन कोरोना पॉजिटिव मिला। हम दोनों में कोई लक्षण नहीं हैं। यह असली वेव है। इनके अलावा एक्टर नकुल मेहता और अर्जुन बिजलानी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।ओमिक्रॉन केस की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में है. जहां कुल केस बढक़र 167 हो चुके हैं। मुंबई में ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते केस का असर शूटिंग पर पडऩे लगा है। कोरोना के मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का घोषित हो चुका है। फिल्मों की रिलीज भी टाल दी गई है।

स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज ‘स्पाइक’ में आएंगी नजर रसिका दुग्गल
Posted Date : 29-Dec-2021 4:38:27 am

स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज ‘स्पाइक’ में आएंगी नजर रसिका दुग्गल

अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री रसिका दुग्गल बहुत ही जल्द एक और धमाकेदार प्रोजेक्ट से दर्शकों का दिल जितने के लिए तैयार है. रसिका ‘मिर्जापुर’ सीरीज से लोगों के दिलों घर कर चुकी है. जी हां, निष्ठा शैलाजन और धवल शाह की सीरीज़ ‘स्पाइक’ में वर्सटाइल अभिनेत्री रसिका दिखाई देंगी और पहली बार वो स्पोर्ट्स से जुड़े किसी सीरीज में अपने अभिनय का प्रदर्शन करेंगी. अब तक दर्शकों ने रसिका को कई रूप में अभिनय करते हुए देखा है मगर अब वो खेल के मैदान में वॉलीबॉल कोच की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. अपने आप को पूरी तरह से किरदार में ढालने के लिए इन्होने मुंबई में 3 महीने वॉलीबॉल को सीखा हैं.
रसिका एक मंजी हुई कलाकार है. इन्होंने अपना प्रशिक्षण पूरा करने के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में पहला शूटिंग शेड्यूल भी पूरा कर लिया हैं. अपने करियर के दौरान ये कई तरह की भूमिका निभा चुकी है और हर प्लेटफार्म पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. रसिका इस स्पोर्ट्स ड्रामा ‘स्पाइक’ सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रही है और इस तरह के जॉनर में वो पहली बार दिखाई देगी.
अपने इस नए जॉनर को लेकर उत्साहित रसिका का कहना है कि मुझे स्पोर्ट्स ड्रामा देखना बहुत पसंद है. यह एक ऐसा जॉनर है जो सूत्रित के बावजूद भी मुझे काफी उत्साहित करता हैं. मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मुझे यह रोल ऑफर किया गया. जहां मुझे कुछ नया सीखने को मिलता है मैं स्वाभाविक रूप से उन सभी भूमिकाओं के लिए तैयार रहती हूं. वॉलीबॉल एक कठिन खेल है और इसके लिए प्रशिक्षण और खेल सीखने की कोशिश करना मेरे लिए बेतहाशा रोमांचक रहा. शो में मेरा किरदार मेरे अब तक के निभाए हुए सभी किरदारों से बिलकुल अलग हैं.
रसिका दुग्गल बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो ओटीटी पर अपनी पहचान बना रही हैं. रश्मिक ने अपने काम से सिर्फ ओटीटी ही नहीं बड़े पर्दे पर भी अपने जलवे बिखेर चुकी हैं. उनके पास कई और प्रोजेक्ट्स लाइन्स में लगी हुई हैं. सीरीज के अगले शेड्यूल के लिए जनवरी 2022 में रसिका हिमाचल प्रदेश जाएंगी. उनकी आने वाले प्रोजेक्ट ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ और ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ हैं.

बेटी राशा खुद चुनेंगी अपना करियर:रवीना टंडन
Posted Date : 28-Dec-2021 6:43:05 am

बेटी राशा खुद चुनेंगी अपना करियर:रवीना टंडन

रवीना टंडन को बॉलीवुड में किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने ग्लैमर और अंदाज से अपनी खुद की अलग छवि बनाई है। शादी करने के बाद रवीना की सक्रियता फिल्मों में कम हो गई। रवीना के कुल चार बच्चे हैं और फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि उनके बच्चे कब बॉलीवुड में कदम रखेंगे। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सगी बेटी राशा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अहम बात कही है।
रवीना ने कहा कि उनकी 16 वर्षीया बेटी राशा बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी या नहीं, यह उनका खुद का फैसला होगा। उन्होंने आगे कहा कि करियर चुनने के लिए वह राशा को पूरी आजादी देती हैं। रवीना ने बताया, अपने करियर के बारे में फैसला करना पूरी तरह से उनका निर्णय होगा। मैंने हमेशा उन्हें आजादी दी है और अपने बच्चों को आजादी दूंगी।
रवीना ने कहा, मेरी पहली बेटियों के साथ-साथ मेरी बड़ी बेटी राशा और बेटे रणबीर वर्धन को अपना करियर चुनने के लिए पूरी आजादी है। बता दें कि कुल चार बच्चों में राशा और रणबीर ही रवीना के अपने बच्चे हैं। उन्होंने अपनी शादी से पहले 21 साल की उम्र में पूजा और छाया दोनों अन्य बेटियों को गोद लिया था। ये दोनों रवीना के कजिन की बेटियां हैं, जिनका निधन हो चुका है। 
2004 में रवीना ने बिजनसमैन अनिल थडानी से शादी की थी। इसके बाद राशा का जन्म 2005 में हुआ, जबकि बेटे रणबीर वर्धन 2008 में पैदा लिए थे। उनकी बेटी छाया एयरहोस्टेस हैं, जबकि पूजा एक इवेंट मैनेजर के रूप में काम कर रही हैं।
रवीना ने कहा कि वह अपने बच्चों को सही राह दिखाने के लिए गाइड करेंगी। उनका मानना है कि सही और गलत में निर्णय लेने में वह बच्चों की मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि अगर उनके बच्चे गलत करते हैं, तो उन्हें अपनी गलतियों से सीख मिलेगी। रवीना को कई मौकों पर अपनी बेटी राशा के साथ देखा गया है। मां-बेटी की केमिस्ट्री को फैंस भी पसंद करते हैं। वह अपनी मां की तरह ही खूबसूरत हैं। 
रवीना की पहली वेब सीरीज अरण्यक 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसमें उन्हें एक पुलिस वाले की भूमिका में देखा गया है। सीरीज का निर्देशन विनय वैकुल ने किया है। रवीना के फिल्मी करियर की बात करें तो वह 90 के दशक की सदाबहार अदाकारा रही हैं। मोहरा, दिलवाले, लाडला, जिद्दी, अंदाज अपना अपना, शूल, दमन और सत्ता जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। 

दिव्या दत्ता की फिल्म माँ की शूटिंग हुई पूरी
Posted Date : 28-Dec-2021 6:42:49 am

दिव्या दत्ता की फिल्म माँ की शूटिंग हुई पूरी

बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने इसी साल अगस्त महीने में अपनी फिल्म माँ की अनाउंसमेंट की थी, और अब उन्होंने फिल्म को लेकर जानकारी दी है कि इसकी शूटिंग पूरी कर ली गई है।
दिव्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के रैपअप की कुछ तस्वीरें शेयर की है और साथ ही कैप्शन लिखती है, और यह माँ का रैपअप हुआ। बहुत ही शानदार जर्नी रही। हमेशा ध्यान देने के लिए गिप्पी ग्रेवाल आपका शुक्रिया। साथ ही हमारे होनहार डायरेक्टर बलजीत सिंह और पूरी टीम को भी बहुत-बहुत धन्यवाद।
बता दें कि अगस्त महीने में फिल्म की अनाउंसमेंट करने के साथ ही दिव्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्स्ट पोस्टर भी रिवील किया था।
माँ फिल्म को बलजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी राणा रणबीर ने लिखीं है। और इसे गिप्पी ग्रेवाल प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म अगले साल मदर्स डे यानी कि 6 मई को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी
आपको बताते चलें कि इन दिनों दिव्या के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। जहां कंगना रनौत की एक्शन थ्रिलर फिल्म धाकड़ में उनका एक नया अवतार देखने को मिलने वाला है वहीं दूसरी ओर उन्होंने ताहिरा कश्यप के साथ अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट की थी जिसका टाइटल शर्माजी की बेटी है।