मनोरंजन

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित होगी सनी और अमीषा की गदर 2
Posted Date : 10-Jan-2022 8:44:14 pm

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित होगी सनी और अमीषा की गदर 2

2001 में रिलीज हुई गदर: एक प्रेम कथा की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इस फिल्म ने सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर में चार चांद लगाए हैं। आज भी दर्शक दोनों कलाकारों को इस फिल्म से जोडक़र देखते हैं। हाल में मेकर्स ने इस फिल्म का सीक्वल गदर 2 की शूटिंग शुरू की है। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। 
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गदर 2 की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर केंद्रित होगी। एक करीबी सूत्र ने बताया, फिल्म गदर विभाजन युग के दौरान तारा सिंह और सकीना की एक प्रेम कहानी थी। अब सीक्वल के साथ निर्माता 24 साल की छलांग लगा रहे हैं, क्योंकि इसकी कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध के समय में सामने आती है।
सूत्र ने आगे बताया कि गदर में तारा (सनी), साकीना (अमीषा) को वापस लाने के लिए पाकिस्तान गए थे। इस बार फिल्म के सीक्वल में वह अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। वह अपने बेटे को वापस लाने की जद्दोजहद में दिखेंगे। उत्कर्ष शर्मा ने ऑरिजनल फिल्म में सनी के बेटे का किरदार निभाया था। सीक्वल फिल्म में पिता और बेटे के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। 
सूत्र ने यह भी बताया, एक पिता अपने बेटे के लिए किस हद तक जा सकता है? वह वास्तव में अपने बेटे की खुशी के लिए युद्ध के बीच में सीमा पार कर सकता है। यही गदर 2 की भावनात्मक कहानी है। उत्कर्ष अब जवान हो चुके हैं और फिल्म में अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। ऑरिजनल फिल्म के मुख्य कलाकार अपने-अपने किरदारों के साथ दर्शकों के बीच आने वाले हैं। 
गदर: एक प्रेम कथा एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। फिल्म में सनी, अमीषा और अमरीश पूरी मुख्य भूमिका में दिखे थे। यह फिल्म 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मुस्लिम लडक़ी और एक पंजाबी लडक़े का प्यार सरहदों से परे जाकर अपनी मंजिल चुनता है। फिल्म में अमीषा मुस्लिम लडक़ी की भूमिका में थीं, जबकि सनी सरदार के किरदार में दिखे थे।
अमीषा गदर 2 से काफी समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म भैया जी सुपरहिट में देखा गया था। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। पिछली बार अमीषा बिग बॉस 13 में स्पेशल गेस्ट बनकर आई थीं।

बॉलीवुड में काम करने को तैयार हैं साउथ की स्टार साई पल्लवी
Posted Date : 05-Jan-2022 4:51:07 am

बॉलीवुड में काम करने को तैयार हैं साउथ की स्टार साई पल्लवी

साउथ से कई अभिनेत्रियां बॉलीवुड की ओर रुख कर चुकी हैं और अब इस फेहरिस्त में दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री साई पल्लवी भी शामिल होने वाली हैं। साई को ना सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी खूब पसंद किया जाता है और उन्हें अब तक कई हिंदी फिल्मों के प्रस्ताव भी मिल चुके हैं। हाल ही में जब साई से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने क्या जवाब दिया, आइए जानते हैं। 
साई से पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, मैं बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं, बशर्ते फिल्म की कहानी अच्छी होनी चाहिए और मेरा रोल ऐसा हो, जो मुझ पर सूट करे। मेरे लिए फिल्म की कहानी बहुत मायने रखती है। अच्छी कहानी मिल गई तो मैं बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लूंगी। साई की बातों से लगता है कि वह खुद को साउथ तक सीमित नहीं रखना चाहतीं। 
साई आजकल फिल्म श्याम सिंघा रॉय को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें उनके साथ साउथ के सुपरस्टार नानी नजर आए हैं। फिल्म में ना सिर्फ नानी, बल्कि साई की भी खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर तो यूजर्स का कहना है कि यह अभिनेत्री की अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस है। फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। राहुल सांकृत्यायन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हुई है। 
साई की अगली पीरियड ड्रामा फिल्म विराट पर्वम का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें उनकी जोड़ी बाहुबली में भल्लादेव बनकर मशहूर हुए अभिनेता राणा दग्गुबाती के साथ बनी है। खास बात यह है कि दोनों को पहले कभी पर्दे पर साथ नहीं देखा गया था। फिल्म 1990 के दशक की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें राणा ने कॉमरेड रावण की भूमिका निभाई है। फिल्म राणा और साई की यात्रा और युद्ध में उनकी प्रेम कहानी को दर्शाएगी। 
अपनी पहली ही फिल्म फिदा के साथ तेलगु अभिनेत्री साई पल्लवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। वह अपने अलग किरदारों के लिए जानी जाती हैं। एक्टर होने के साथ-साथ साई एक ट्रेंड डांसर भी हैं। उनकी खासियत पर्दे पर कम मेकअप और अपने चेहरे को जस का तस पेश करना है। साई कहती हैं कि वह सुंदर दिखने के लिए कभी मेकअप का इस्तेमाल नहीं करतीं। इस वजह से साई सिने प्रेमियों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हैं। 
साउथ के बाद श्रीदेवी ने बॉलीवुड में कदम रखा था और कई सुपरहिट फिल्में दीं। श्रुति हासन ने लक से तो तापसी पन्नू ने चश्मेबद्दूर से बॉलीवुड में एंट्री की। काजल अग्रवाल ने सिंघम, वहीं इलियाना डिक्रूज ने बर्फी से बॉलीवुड में आगाज किया था।

कोरोना के चलते फिर टली शाहरुख की फिल्म पठान की शूटिंग
Posted Date : 03-Jan-2022 9:05:11 pm

कोरोना के चलते फिर टली शाहरुख की फिल्म पठान की शूटिंग

एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। इसको देखते हुए विभिन्न राज्यों की सरकारों ने पाबंदियां लगाई हैं। इसका मनोरंजन जगत पर भी व्यापक असर पड़ा है। इससे कई फिल्मों की शूटिंग रद्द हो सकती है। अब सुनने में आ रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान की शूटिंग एक बार फिर टल गई है। कोरोना के खतरे को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग को टालने का निर्णय लिया है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण शाहरुख की फिल्म पठान की शूटिंग टल गई है। एक सूत्र ने कहा, फिल्म की शूटिंग पहले अक्टूबर में स्पेन में होनी वाली थी, जहां कुछ एक्शन दृश्यों के अलावा दो गाने फिल्माए जाने थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि आर्यन खान के खिलाफ दर्ज हुए केस की वजह से शाहरुख को ब्रेक लेना पड़ा था।
सूत्र ने बताया कि अब जब जनवरी में उन्होंने डेट्स दी, तो स्पेन में कोरोना के मामले अपने उच्चतम स्तर पर हैं। स्पेन में एक दिन में 1.6 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए। कई दिनों से वहां एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। भले ही 80 प्रतिशत स्पेन का टीकाकरण पूरा हो गया हो और अधिकांश लोगों ने बूस्टर शॉट लिया हो, लेकिन वहां के हालात ठीक नहीं हैं। इसलिए शूटिंग टाली गई। 
फिल्म की अहम कलाकार दीपिका पादुकोण और शाहरुख से सलाह लेने के बाद मेकर्स स्पेन शेड्यूल को फरवरी तक टाल सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। नवंबर, 2020 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। फिल्म में डिंपल कपाडिय़ा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्लाइमैक्स सीन दिखाई देगा। दरअसल, इसे दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर शूट किया गया है। 
फिल्म पठान में जॉन अब्राहम खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। इसमें शाहरुख और जॉन के बीच जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिलेंगे। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।
शाहरुख की आखिरी फिल्म जीरो थी, जो 2018 में आई थी। इस फिल्म ने कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा था। वह साउथ निर्देशक एटली की अगली फिल्म को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है। संजय लीला भंसाली ने भी शाहरुख के साथ इजहार नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख छोटी, लेकिन एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। 

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने भारत में कमाए 250 करोड़ रुपये
Posted Date : 03-Jan-2022 9:04:47 pm

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने भारत में कमाए 250 करोड़ रुपये

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म पुष्पा: द राइज से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। आए दिन यह फिल्म नया कीर्तिमान बना रही है। अब इस फिल्म ने भारत में 250 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। भला नए साल में अल्लू के प्रशंसकों के लिए इससे बड़ी खबर क्या हो सकती है। इस फिल्म ने अल्लू को पैन इंडिया लेवल पर स्थापित किया है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा ने नए साल के पहले दिन शनिवार को 250 करोड़ रुपये के क्लब में एट्री कर ली है। फिल्म ने शनिवार तक 255.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 178.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 56.75 करोड़ रुपये कमाए। रिलीज के तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 6 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े। तीसरे शनिवार को फिल्म 14 करोड़ रुपये कमा पाई।
हिन्दी पट्टी में भी इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने उत्तर भारत में अबतक 72 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यदि अगले तीन सप्ताह तक सिनेमाघर खुले रहते हैं, तो फिल्म 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू सकती है। साउथ ही नहीं, बल्कि इस फिल्म ने देशभर के दर्शकों को प्रभावित किया है। अल्लू ने फिल्म के जरिए देशभर में लोकप्रियता हासिल की है। 
पुष्पा 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही वह कीर्तिमान बना लिया, जो 2021 में कोई फिल्म नहीं कर पाई। अल्लू की पुष्पा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2021 का सबसे बड़ा ओपनिंग डे अपने नाम किया था। यहां तक कि फिल्म ने मास्टर और स्पाइडर मैन को भी पछाड़ दिया था। पुष्पा का ओपनिंग डे का कलेक्शन 52.50 करोड़ रुपये है। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। 
पुष्पा में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना ने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। फिल्म में रश्मिका के किरदार का नाम श्रीवल्ली है। फिल्म के जरिए अल्लू और रश्मिका पहली बार साथ आए हैं। रश्मिका की यह पहली फिल्म है, जो सीधे हिन्दी दर्शकों के बीच आई। फिल्म की कहानी चंदन की लकडिय़ों की तस्करी से जुड़ा है। फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी सहित पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई है। 
अभी फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए हैं कि दर्शकों की उत्सुकता इसके दूसरे भाग पुष्पा: द रूल को लेकर बढ़ गई है। इसका सीक्वल अगले साल 17 दिसंबर को आएगा। सुकुमार ने खुद एक इंटरव्यू में इस संबंध में जानकारी दी थी।
मुख्य अभिनेता के रूप में अल्लू ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म गंगोत्री से की थी। 2004 में वह फिल्म आर्या में दिखे, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिर अल्लू ने पीछे मुडक़र नहीं देखा। पुष्पा उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म है।

दिशा पाटनी ने अपनी आगामी फिल्म योद्धा की शूटिंग की पूरी
Posted Date : 03-Jan-2022 9:04:24 pm

दिशा पाटनी ने अपनी आगामी फिल्म योद्धा की शूटिंग की पूरी

बॉलीवुड की हॉट ऐंड सेक्सी अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी आगामी फिल्म योद्धा की शूटिंग पूरी कर ली हैं। इस बात की जानकारी स्वयं अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक फनी वीडियो साझा करके दी हैं।
दिशा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से सिद्धार्थ के साथ एक फनी वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, और फिल्म की शूटिंग पूरी हुईप्तयोसिद्धार्थमल्होत्रा।
साझा किए गए वीडियो में दोनो एक्टर्स आपस में काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, इस फिल्म में सिद्धार्थ एक पैरा कमांडो का किरदार निभा रहे हैं जोकि एक प्लेन को हाईजैक होने से बचाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। जिसमे में दिशा पाटनी भी उनकी मदद करते हुए नजर आयेंगी। यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है। इस फिल्म के मेकर्स को फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, जिसके बाद दिशा को इस फिल्म के लिए चुना गया था।
इस फिल्म को सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 11 नवंबर 2022 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज  होगी।
वर्कफ्रंट की बात करे तो दिशा आखिरी बार फिल्म राधे में सलमान खान के साथ नजर आई थीं। वे योद्धा के अलावा एक विलेन रिटर्न्स, केटीना और एक बड़ी अनटाइटल्ड एक्शन फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।

ओमिक्रॉन के चलते टल सकती है अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज
Posted Date : 02-Jan-2022 8:38:44 pm

ओमिक्रॉन के चलते टल सकती है अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज

अक्षय कुमार और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की पीरियड ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। कोरोना महामारी के चलते पहले ही इस फिल्म की रिलीज में देरी हुई है। अब जबकि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने देश में अपने पांव पसार लिए हैं तो इसका खौफ देख पृथ्वीराज की रिलीज डेट को एक बार फिर आगे बढ़ाया जा सकता है।
पृथ्वीराज के ट्रेलर की भी दर्शक बेसब्री से राह देख रहे हैं। 27 दिसंबर को ट्रेलर रिलीज होने वाला था, लेकिन यह तय तारीख पर रिलीज नहीं हुआ, जिसके बाद फैंस निराश हुए।
रिपोर्ट की मानें तो यह फैसला ओमिक्रॉन की वजह से बने हालात को देखते हुए लिया गया। यशराज फिल्म्स कोविड से उपजे तीसरी लहर के हालात पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल ट्रेलर को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पृथ्वीराज यूं तो 21 जनवरी को आएगी, लेकिन अगर चीजें पक्ष में नहीं दिखीं तो इस बात की काफी आशंका है कि इसकी रिलीज टल जाए। अगर सिनेमाघर नहीं बंद होते हैं तो फिल्म आने की संभावना रहेगी, लेकिन हालात बिगड़े और सिनेमाघर बंद करने पड़े तो शायद पृथ्वीराज की रिलीज टाल दी जाए। हालांकि, अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। निर्माता फिलहाल हालात का मुआयना कर रहे हैं। 
वैसे हालात तो सिनेमाघरों के पक्ष में नहीं हैं। यशराज पहले भी बंटी और बबली 2 से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा नुकसान उठा चुका है। बैनर नहीं चाहता कि पृथ्वीराज जैसी बड़ी फिल्म से टिकट खिडक़ी पर लगातार दूसरा झटका मिले। यशराज फिल्म्स ने अपने इतिहास में पहली बार पीरियड ड्रामा बनाई है। फिल्म में अक्षय ने पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई है, जबकि मानुषी, संयोगिता के किरदार में हैं। संजय दत्त और सोनू सूद भी फिल्म का हिस्सा हैं। 
जनवरी में पृथ्वीराज ही नहीं, दूसरी फिल्मों भी रिलीज होने वाली हैं। जनवरी के पहले हफ्ते में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर, और 14 जनवरी को प्रभास की राधे श्याम रिलीज होने जा रही है। जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक 28 जनवरी को रिलीज होगी।