मनोरंजन

जी ले जरा में विक्की कौशल की एंट्री, कैटरीना के साथ बन सकती है जोड़ी
Posted Date : 16-Jan-2022 4:48:57 am

जी ले जरा में विक्की कौशल की एंट्री, कैटरीना के साथ बन सकती है जोड़ी

फिल्म जी ले जरा पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। यह फिल्म इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि इसमें एक शानदार स्टारकास्ट नजर आने वाली है। फिल्म में एक या दो नहीं, बल्कि तीन हसीनाएं नजर आएंगी। प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट को फिल्म के लिए कास्ट किया गया है। अब इससे अभिनेता विक्की कौशल का नाम भी जुड़ गया है। वह फिल्म में कैटरीना के अपोजिट नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, जी ले जरा से अब एक अभिनेता का नाम भी जुड़ गया है और वह हैं विक्की कौशल। खास बात है कि फिल्म के निर्माता विक्की को उनकी पत्नी बन चुकीं कैटरीना कैफ के अपोजिट कास्ट करने वाले हैं। यह विक्की और कैटरीना की साथ में पहली फिल्म हो सकती है। सूत्रों ने कहा है कि विक्की हर हाल में इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे और निर्माता जल्द ही फिल्म में उनके नाम की पुष्टि करेंगे।
इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल अगस्त में फिल्म की घोषणा की थी। यह एक रोड ट्रिप पर आधारित होगी। ऐसा पहला मौका होगा, जब प्रियंका, कैटरीना और आलिया किसी फिल्म में साथ नजर आएंगी। जी ले जरा के जरिए फरहान निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार उन्होंने 2011 में फिल्म डॉन 2 के निर्देशन की कमान संभाली थी। फिल्म की कहानी फरहान की बहन जोया अख्तर ने लिखी है। 
फरहान और विक्की ने पहले कभी साथ काम नहीं किया। विक्की, फरहान की फिल्म भाग मिल्खा भाग में उनके दोस्त बनते, लेकिन वह ऑडिशन में फेल हो गए। यह खुलासा खुद विक्की ने किया था। पहली बार उन्होंने इसी फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था।
शादी से पहले भी विक्की-कैटरीना के साथ काम करने की खबरें आई थीं। खुद कैटरीना ने यह इच्छा जाहिर की थी कि वह विक्की के साथ फिल्म करना चाहती थीं, वहीं विक्की भी उनके साथ काम करने के लिए उतावले हो रहे हैं। शादी के बाद भी यह चर्चा तेज हो गई कि दोनों अपने किसी खास दोस्त के बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। हालांकि, इससे जुड़ा कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है। 
विक्की भारतीय क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे। वह निर्देशक शशांक खैतान की फिल्म मिस्टर लेले में मुख्य भूमिका निभाएंगे। विक्की भारत के महान युद्ध नायकों में से एक सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनने वाली फिल्म सैम बहादुर और फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का भी हिस्सा हैं। दूसरी तरफ कैटरीना फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगी। वह फिल्म फोन भूत में दिखेंगी। इसके अलावा फिल्म मैरी क्रिसमस भी उनके खाते से जुड़ी है। 

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने नई फिल्म सेल्फी का किया ऐलान
Posted Date : 16-Jan-2022 4:47:57 am

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने नई फिल्म सेल्फी का किया ऐलान

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ड्राइविंग लाइसेंस की हिन्दी रीमेक को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि इस फिल्म की हिन्दी रीमेक का शीर्षक सेल्फी होगा। अब मेकर्स ने इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है। मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी करते हुए दिलचस्प अंदाज में फिल्म की घोषणा की है। फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं।
अक्षय ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। इसमें अक्षय का मस्तमौला अंदाज सामने आया है। वह पियानो बजाते हुए नजर आए हैं। काले लिबाज में ठुमका लगाते अक्षय क्या खूब जंच रहे हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे कुछ फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की बात कहते हैं। अक्षय ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, पेश है सेल्फी। एक ऐसा सफर जो आपको भरपूर मनोरंजन, हंसी और भावनाओं की ओर ले जाएगा। जल्द शुरू होगी शूटिंग। 
फिल्म के दूसरे अहम कलाकार इमरान ने भी टीजर शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, अक्षय के साथ ड्राइविंग सीट साझा करके बेहद विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अपना पोज दें क्योंकि सेल्फी जल्द ही आपके पास आ रही है। अक्षय और इमरान को पर्दे पर एक साथ देखना काफी रोचक होगा। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस फिल्म का निर्माण कर रही है। साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म को प्रोड्यूस करने में सहयोग करेंगे। 
ड्राइविंग लाइसेंस एक मलायलम फिल्म है, जिसमें पृथ्वीराज ने लीड रोल निभाया था। सूत्र ने बताया था, फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की अवधारणा एक पुलिस वाले और एक सुपरस्टार के इर्दगिर्द घूमती है। इसमें एक पुलिस वाला उस सुपरस्टार का बहुत बड़ा प्रशंसक होता है। संघर्ष तब बढ़ जाता है, जब सुपरस्टार पुलिस वाले के साथ दुर्व्यवहार करता है। वह उसे और उसके परिवार वालों को एक सेल्फी देने से मना कर देता है।
ड्राइविंग लाइसेंस 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ऑरिजनल फिल्म में पृथ्वीराज ने एक फिल्म सुपरस्टार की भूमिका निभाई, जबकि सूरज वेंजारामूडु ने एक मोटर इंस्पेक्टर का किरदार अदा किया था। एक गलतफहमी की वजह से दोनों एक-दूसरे के साथ भिड़ जाते हैं और दोनों एक-दूसरे के जीवन को तबाह करने की कोशिश करते हैं। अक्षय पृथ्वीराज द्वारा निभाई गई भूमिका में दिखेंगे। वहीं, इमरान सूरज की भूमिका में नजर आने वाले हैं। 
अक्षय फिल्म पृथ्वीराज में मुख्य भूमिका में हैं। उन्हें फिल्म राम सेतु में जैकलीन फर्नांडिस व नुसरत भरूचा के साथ देखा जाएगा। वह बच्चन पांडे और रक्षाबंधन में भी दिखने वाले हैं। फिल्म ओह माय गॉड 2 भी अक्षय के खाते से जुड़ी है। इमरान गंगूबाई काठियावाड़ी में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी। इमरान फादर्स डे में भी दिखेंगे। इसका निर्देशन शांतनु बागची करने वाली हैं।

भूल भुलैया 2 में फिर मंजुलिका बनेंगी विद्या बालन
Posted Date : 13-Jan-2022 4:43:12 am

भूल भुलैया 2 में फिर मंजुलिका बनेंगी विद्या बालन

भूल भुलैया बॉलीवुड की हिट फिल्मों में शामिल रही है। इस फिल्म में विद्या बालन ने अवनि का किरदार निभाया था, जो बाद में मंजुलिका के रूप में सामने आती हैं। काफी समय से फिल्म का सीच्ल भूल भुलैया 2 का इंतजार हो रहा है। फिल्म का निर्देशन अनीज बाज्मी कर रहे हैं। अब अनीस ने एक इंटरव्यू में बताया कि भूल भुलैया 2 में एक बार फिर विद्या मंजुलिका बनकर दर्शकों के बीच आएंगी। 
रिपोर्ट के मुताबिक, भूल भुलैया 2 में एक बार फिर विद्या मंजुलिका के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखेंगी। विद्या की मंजुलिका के रूप में वापसी की खबरों पर खुद अनीस ने अपनी मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि मंजुलिका उनका सबसे प्यारा कैरेक्टर है। अनीस ने बताया, अगर फिल्म भूल भुलैया है, तो विद्या को भूल भुलैया 2 में भी होना चाहिए। बाकी सभी को सरप्राइज होने दें।
सूत्र ने कहा, विद्या और अनीस का समीकरण 2011 का है, जब विद्या ने अनीस की फिल्म थैंक यू में एक कैमियो की भूमिका निभाई थी। उन्होंने एक डांसर के रूप में भूत मंजुलिका के किरदार को यादगार बना दिया था। यह स्पष्ट नहीं है कि विद्या फिर से आमी जे तोमार पर डांस करती नजर आएंगी या क्लाइमेक्स के बाद दिखाई देंगी। अब देखना है कि फिल्म के सीच्ल में मेकर्स विद्या के किरदार को कैसा रूप देते हैं। 
भूल भुलैया 2 2007 में आई कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया का सीच्ल है। इसमें अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन ने ली है। फिल्म में कियारा आडवाणी, तब्बू और अमर उपाध्याय भी एक खास भूमिका निभाएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान इस बार प्रियदर्शन की जगह अनीस बाज्मी संभाल रहे हैं। इसे भूषण कुमार और मुराद खेतानी मिलकर बना रहे हैं। फिल्म पिछले साल 20 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया। 
सीच्ल की शूटिंग अक्टूबर, 2019 में शुरू की गई थी। ऑरिजनल फिल्म में अक्षय और विद्या के अलावा अमीषा पटेल, परेश रावल और राजपाल यादव जैसे कलाकार दिखे थे। एक बार फिर फिल्म के सीच्ल में राजपाल अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाएंगे।
भूल भुलैया के पहले भाग में एक एनआरआई और उसकी पत्नी अपने पैतृक आवास में रहने आते हैं। वे इस बात पर ध्यान नहीं देते कि इस घर में रहने वालों के लिए भूतों के संबंध में चेतावनी लिखी हुई है। इसके बाद घर में अकल्पनीय घटनाएं होने लगती हैं। इसे सुलझाने में मदद करने के लिए मनोचिकित्सक को बुलाया जाता है। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म इसी गुत्थी को सुलझाने के इर्दगिर्द घूमती है। 
विद्या फिल्म जलसा को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ शेफाली शाह नजर आएंगी। फिल्म में नुसरत भरूचा भी दिख सकती हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी सुरेश त्रिवेणी संभाल रहे हैं, जिन्होंने तुम्हारी सुलु का निर्देशन किया था। दूसरी तरफ फिल्म के प्रोड्यूसर हैं विक्रम मल्होत्रा, जो विद्या अभिनीत शेरनी के प्रोडक्शन का जिम्मा उठा चुके हैं। विद्या साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ भी एक फिल्म में काम कर सकती हैं। 

हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहें हैं अल्लू अर्जुन
Posted Date : 13-Jan-2022 4:42:51 am

हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहें हैं अल्लू अर्जुन

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज देश में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म में उन्होंने पुष्पराज का मुख्य किरदार निभाया था और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने दूध बेचने वाली एक साधारण लडक़ी की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है। अब उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलासा किया है। अभिनेता ने कहा कि उन्हें एक हिंदी फिल्म में अभिनय करने का प्रस्ताव मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मेरे पास एक हिंदी फिल्म का ऑफर आया है लेकिन अभी तक कुछ भी दिलचस्प या रोमांचक नहीं निकला है. मैं जल्द ही हिंदी सिनेमा में एक फिल्म करने की उम्मीद करता हूं। जब आप किसी दूसरी इंडस्ट्री में काम करने आते हैं तो आपको उसमें रिस्क लेने के साथ-साथ हिम्मत की भी जरूरत होती है। उन्होंने आगे कहा, जब हम किसी इंडस्ट्री में हीरो की भूमिका में होते हैं, तो कोई हमारे पास फिल्म लेकर आता है। इसलिए, नायक की भूमिका निभाने के लिए केवल प्रस्ताव आते हैं।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें फिल्मों में मुख्य अभिनेता की भूमिका के अलावा किसी और चीज में दिलचस्पी नहीं है। अल्लू अर्जुन ने आगे कहा कि, इतने बड़े स्टार को दूसरी भूमिका निभाने के लिए कहने का कोई मतलब नहीं है। क्योंकि इससे फिल्म को नुकसान होता है। साउथ फिल्ममेकर अल्लू अरविंद के बेटे अल्लू अर्जुन बनी, आर्य, देसमुदुरु, आला वैकुंठपुरमुलु जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं आपको बता दें कि साल 2020 में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म आल्हा वैकुंठपुरमुलु का हिंदी रीमेक राजकुमार बनकर बनाया जा रहा है. फिल्म शहजादा में एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
अल्लू अर्जुन ने तेलुगु फिल्म आर्य में मुख्य नायक के रूप में शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने येवडु, सर्रेनोडु, दुव्वादा जगन्नाधम जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह पुष्पा 2: द रूल में काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.

सलमान की कभी ईद कभी दीवाली का हिस्सा नहीं हैं आयुष शर्मा
Posted Date : 11-Jan-2022 9:17:26 pm

सलमान की कभी ईद कभी दीवाली का हिस्सा नहीं हैं आयुष शर्मा

हाल में आई सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। खासतौर पर आयुष के अभिनय को फिल्म में सराहा गया। उन्हें जबरदस्त एक्शन में देखा गया था। इससे आयुष की मार्केट वैल्यू भी बढ़ गई है। पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी कि वह सलमान अभिनीत साजिद नाडियाडवाला की कभी ईद कभी दिवाली में दिखेंगे। अब खबर है कि आयुष इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। 
रिपोर्ट की मानें तो आयुष कभी ईद कभी दीवाली का हिस्सा नहीं हैं। एक सूत्र ने बताया, फिल्म अंतिम में सराहना मिलने के बाद आयुष ने बड़ी फिल्मों में कैरेक्टर रोल नहीं करने का फैसला लिया है। सलमान भी ऐसा ही महसूस करते हैं, क्योंकि कभी ईद कभी दीवाली में आयुष का ट्रैक महत्वपूर्ण नहीं था। उन्हें सलमान के छोटे भाई की भूमिका निभानी थी। पूरी फिल्म सलमान के किरदार के इर्दगिर्द घूमती है।
खबरों की मानें तो इस फिल्म में अभिनेता जहीर इकबाल बने रहेंगे। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे। उनकी इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में दो और कलाकारों को शामिल किया जाएगा। फिलहाल कास्टिंग का काम जोरों पर चल रहा है। इस साल फरवरी के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। साउथ सुपरस्टार वेंकटेश भी फिल्म में सलमान के समानांतर भूमिका निभाने के लिए साथ आए हैं। 
ऐसी चर्चा है कि साउथ की कोई दिग्गज अभिनेत्री वेंकटेश के अपोजिट नजर आएंगी। फिलहाल वेंकटेश के किरदार के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। वह इस फिल्म के साथ 25 साल बाद बॉलीवुड की फिल्मों में वापसी करेंगे। उन्होंने फिल्म अनाड़ी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सुपरहिट फिल्म किक के बाद एक बार फिर सलमान ने फिल्म के लिए साजिद के साथ हाथ मिलाया है। उम्मीद है कि यह फिल्म भी हिट साबित होगी। 
इस फिल्म में 56 वर्षीय सलमान पहली बार 31 वर्षीय अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म में सलमान की प्रेमिका (पूजा) एक छोटे से कस्बे में रहने वाली लडक़ी है, जिसका स्वभाव सलमान से बिल्कुल विपरीत है। इस फिल्म की कहानी काफी हद तक सलमान के परिवार से प्रेरित होगी। इसमें एक ऐसे परिवार की कहानी होगी, जिसमें ईद और दिवाली दोनों त्योहार मनाए जाते हैं। यह लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश देगी। 
आयुष ने लवयात्री के साथ अपना डेब्यू किया है। सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म में वरीना हुसैन नजर आई थीं। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए। उम्मीद है कि धीरे-धीरे वह बॉलीवुड में अपनी धाक जमाएंगे।

विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन
Posted Date : 11-Jan-2022 9:17:08 pm

विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन मौजूदा दौर के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में शामिल हैं। एक से बढक़र एक उनकी कई फिल्में लाइन में लगी हैं। यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी है कि मनोरंजन जगत के साथ-साथ खेल प्रेमियों की निगाहें भी उनपर टिक गई हैं। कार्तिक ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वह भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहते हैं। 
कार्तिक ने कहा कि वह विराट की बायोपिक में काम करना चाहते हैं। जब कार्तिक से पूछा गया कि अगर उन्हें कभी मौका मिला तो वह किसकी बायोपिक करना चाहेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने क्रिकेटर विराट का नाम लिया। इससे साफ जाहिर होता है कि अगर कार्तिक क्रिकेट पर आधारित बायोपिक में काम करेंगे, तो विराट उनकी पहली पसंद होंगे। वाकई विराट के रोल में उन्हें देखना अलग अनुभव होगा।
हाल में कार्तिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, जल्द आ रहा हूं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कयास लगाने लगे थे कि वह अपनी अगली फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। कुछ महीने पहले खबरें आई थीं कि कार्तिक निर्देशक शरण शर्मा की फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका में दिखेंगे। 
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साजिद नाडियाडवाला की फिल्म लुका छुपी 2 में नजर आएंगे। वह फिल्म शहजादा में भी नजर आएंगे। हंसल मेहता की फिल्म कैप्टन इंडिया में कार्तिक मुख्य भूमिका निभाएंगे। वह एकता कपूर की फिल्म फ्रेडी से जुड़े हैं। वह निर्देशक अनीस बाज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में काम कर रहे हैं। अनीस बाज्मी की एक अन्य रोमांटिक फिल्म को लेकर भी कार्तिक सुर्खियों में हैं।