मनोरंजन

फिल्म जी ले जरा से बाहर हो सकती हैं प्रियंका चोपड़ा
Posted Date : 28-Jan-2022 4:30:22 am

फिल्म जी ले जरा से बाहर हो सकती हैं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा काफी समय से फिल्म जी ले जरा को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड में अपनी वापसी करने वाली थीं। एक और खास बात यह थी कि इसके जरिए वह पहली बार कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ काम करने वाली थीं, लेकिन अब प्रियंका इस फिल्म को छोडऩे पर विचार कर रही हैं। उन्होंने निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर से इस बारे में बातचीत की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मां बनने के बाद प्रियंका ने अपनी आगामी योजनाओं में बदलाव किया है। जी ले जरा को लेकर उन्होंने फरहान अख्तर से बात की है। प्रियंका ने कहा कि वह फिल्म में उनकी जगह किसी दूसरी अभिनेत्री को साइन कर लें। प्रियंका फिल्म शुरू करने वाली थीं, लेकिन अब वह अपने बच्चे के साथ वक्त बिताना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने फिल्म से पीछे हटने का फैसला किया है। निर्माता उनकी जगह दूसरी हीरोइन तलाश रहे हैं।
प्रियंका ने दो दिन पहले ही अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी थी कि वह मां बन गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे का स्वागत किया है। उन्होंने आगे लिखा, इस खास मौके पर हम सम्मानपूर्वक आपसे निजता की मांग करते हैं, क्योंकि इस समय हम अपना ध्यान अपने परिवार पर केंद्रित करना चाहते हैं। सभी का धन्यवाद। 
इस फिल्म के निर्देशक भी फरहान हैं। इसके जरिए वह निर्देशन जगत में वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार फरहान ने 2011 में डॉन 2 के निर्देशन की कमान संभाली थी। उन्होंने पिछले साल अगस्त में फिल्म की घोषणा की थी। यह एक रोड ट्रिप पर आधारित होगी। इसकी कहानी फरहान की बहन जोया अख्तर ने लिखी है। पिछले दिनों खबर आई थी कि इस फिल्म में कैटरीना के अपोजिट उनके पति विक्की कौशल को कास्ट किया जा रहा है। 
फरहान-प्रियंका जी ले जरा के लिए भले ही साथ ना आएं, लेकिन इससे पहले दिल धडक़ने दो में उन्होंने साथ काम किया था। फरहान इस फिल्म के निर्माता थे। उन्होंने इसमें अभिनय भी किया था। स्काई इज पिंक में दोनों ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
प्रियंका पिछली बार हॉलीवुड फिल्म द मैट्रिक्स रीसरेक्शंस में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने सती की भूमिका निभाई और हमेशा की तरह उन्हें दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। प्रियंका जल्द ही एक अन्य हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म टेक्स्ट फॉर यू में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इसकी शूटिंग वह पहले ही पूरी कर चुकी हैं। वह अपनी पहली वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर भी सुर्खियों में हैं। एवेंजर्स एंडगेम के रूसो ब्रदर्स इस स्पाई थ्रिलर सीरीज को बना रहे हैं। 

भारत की ओर से ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुईं जय भीम और मरक्कर
Posted Date : 25-Jan-2022 9:32:42 pm

भारत की ओर से ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुईं जय भीम और मरक्कर

साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म जय भीम जब से रिलीज हुई है, यह नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। पिछले साल दर्शकों के बीच आई यह फिल्म लगातार सुर्खियों में है। फिल्म कई कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है और अब जो खबर आ रही है, उससे सुपरस्टार के फैंस फूले नहीं समाएंगे। दरअसल, जय भीम ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। अभिनेता मोहनलाल की मलयालम फिल्म मरक्कर ने भी बाजी मार ली है।
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह ऑस्कर में साउथ की फिल्में पहुंच गई हैं। दुनियाभर से आईं फिल्मों में से 276 फिल्मों को आस्कर के लिए चुना गया है, जिसमें दो भारतीय फिल्में हैं। इनमें सूर्या की जय भीम और मोहनलाल की मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी शामिल है। ये दोनों फिल्में 2021 की सबसे सफल और बेहतरीन फिल्मों में से हैं। 94वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा 8 फरवरी को होगी। ऑस्कर 27 मार्च को होंगे। 
ऑस्कर अवार्ड का असली नाम अकेडमी पुरस्कार है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अमेरिकी अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (्ररूक्क्रस्) द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों के बढिय़ा काम को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है।
बीते दिनों जय भीम ने ऑस्कर के यूट्यूब चैनल में अपनी जगह बनाई थी। इस फिल्म को ऑस्कर के यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया। इस उपलब्धि के साथ ही जय भीम पहली ऐसी तमिल फिल्म बन गई, जिसे यह मौका मिला। इससे पहले यह फिल्म गोल्डन ग्लोब्स 2022 में बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म कैटेगरी में ऑफिशियल एंट्री हासिल कर चुकी है।
जय भीम में सूर्या ने वकील चंद्रू का किरदार निभाया है, जबकि उनके साथ प्रकाश राज, राव रमेश, राजिशा विजयन और लिजो मोल जोस भी हैं। फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म मद्रास हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस चंद्रा के उस चर्चित मामले पर आधारित है, जो उन्होंने अपनी वकालत के दिनों में लड़ा। हालांकि, असल में यह मामला कुरवा जनजाति के लोगों के उत्पीडऩ का था। 
मलयालम एक्शन एडवेंचर फिल्म मरक्कर ने पिछले साल 67वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म सहित तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। प्रियदर्शन ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और इसके निर्देशक भी वो ही हैं। यह फिल्म जमोरिन के प्रसिद्ध नौसैनिक प्रमुख कुंजलि मरक्कर 4 पर आधारित है। इस दिलेर नौसैनिक की भूमिका मोहनलाल ने निभाई है। इस फिल्म में अर्जुन सरजा, सुनील शेट्टी, प्रभुदेवा, प्रभु, मंजू वारियर, कीर्ति सुरेश और कल्याणी प्रियदर्शन भी अहम किरदारों में हैं।

राजकुमार और भूमि की फिल्म ‘बधाई दो’ का पोस्टर हुआ रिलीज़
Posted Date : 25-Jan-2022 9:32:21 pm

राजकुमार और भूमि की फिल्म ‘बधाई दो’ का पोस्टर हुआ रिलीज़

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की मूवी ‘बधाई दो’ का पोस्टर शेयर कर दी है. इस पोस्टर के साथ ये भी कहा गया है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होने वाली है. इस मूवी के पोस्टर में राजकुमार राव एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं जो सर पर दूल्हे का सेहरा पहने हुए है और भूमि पेडनेकर उनकी पत्नी के किरदार में नजऱ आने वाली है. इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है. 
इसका ट्रेलर कल रिलीज किया जाने वाला है. इस मूवी के दोनों स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर बड़े ही मजेदार कैप्शन के साथ साझा किया है. राजकुमार राव में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘बधाई’ दो का पोस्टर साझा करके सूचना दी है कि इस फिल्म का ट्रेलर कल दर्शकों के मध्य आने वाला है और ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 
इस पोस्टर में दोनों कलाकार एक दूसरे का मुंह बंद कराते नजऱ आ रहे है. ये 2018 में आई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की बधाई हो की सीक्वल बताई जा रही है. उसमें इन दोनों के साथ साथ गजराज राव और नीना गुप्ता की सुपरहिट जोड़ी भी देखने को मिली थी. उस मूल्य को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया था. ये उस वर्ष की सबसे बड़ी हिट मूवी में से एक थी. इसे दर्शकों का खूब प्यार दिया गया था.

रिलीज़ हुआ सलमान का नया वीडियो सांग मैं चला
Posted Date : 24-Jan-2022 4:04:30 am

रिलीज़ हुआ सलमान का नया वीडियो सांग मैं चला

सलमान खान पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक गमछा लपेटे हुए फोटोज  साझा करके लोगों में जिज्ञासा पैदा करने का प्रयास किया था. उन्होंने उस वक़्त इस पोस्ट में ये कहा था कि वो जल्द की कुछ नया लेकर आने वाले हैं. उन्होंने टीजर रिलीज का एलान करके लोगों में नई मूवी की चर्चा शुरू करा दी लेकिन सबकी सोच से अलग सलमान खान एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो के साथ दर्शकों के मध्य आ चुके है. गुरु रंधावा का गाया हुआ गाना ‘मैं चला’ जिसमें सलमान खान, एक्ट्रेस-सिंगर यूलिया वंतूर ने भी आवाज दी है जिसपर सलमान रोमांस  करते हुए दिखाई दे रहे है. उस गाने को रिलीज़ कर दिया गया है इस गाने में सलमान पंजाबी लडक़े की भूमिका में दिखाई दे रहे है. गुरु रंधावा ने इस गाने को बहुत प्यार से गाया है. सलमान के फैंस एक बार फिर उन्हें रोमांटिक अंदाज में देखकर बहुत उत्सुक दिखाई दे रहे है.
सलमान खान जहां एक तरफ अपने एक्शन अवतार के लिए जाने जाते है वहीं दूसरे तरफ उनके रोमांस अवतार का भी कोई भी तोड़ नहीं है. सलमान खान का ये नया लुक उनकी लास्ट मूवी ‘अंतिम : द फाइनल ट्रूथ’ से मिलता जुलता लग रहा है क्योंकि उस मूवी में भी वो पंजाबी अवतार में दिखाई दिए थे लेकिन उस फि़ल्म में वह एक्शन करते नजऱ आए थे और इस म्यूजिक वीडियो में पूरी तरह से वो रोमांस करते नजऱ आ रहे है. इस गाने में उनकी दोस्त यूलिया वंतूर ने वॉइस दी है. यूलिया और गुरु की आवाज ने इस गाने की खूबसूरती को बढ़ा दिया है.
इस गाने में सलमान के साथ प्रज्ञा जायसवाल दिखाई दे रही है. दोनों की जोड़ी बहुत सुंदर लग रही है. इस गाने को टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है. इस गाने में शब्बीर अहमद की कंपोजिशन है और इस गाने को निर्देशित कर चुके है शबीना खान ने. इस गाने को सलमा खान ने प्रोड्यूस किया है. इए गाने की चर्चा इसलिए भी बहुत है क्योंकि सबको पता है सलमान और यूलिया वंतूर के बीच बहुत अच्छी मित्रता है. एक तरह से सलमान इस गाने के जरिए यूलिया को प्रमोट कर रहे हैं.

लंबे वक्त बाद फिल्म चुप से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही पूजा भट्ट
Posted Date : 24-Jan-2022 4:04:04 am

लंबे वक्त बाद फिल्म चुप से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही पूजा भट्ट

एक समय में अपनी अदाओं से सभी को मदहोश करने वाली मशहूर एक्ट्रेस पूजा भट्ट एक बार फिर से अपना दमदार अंदाज दिखाने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म निर्माता आर बल्कि की फिल्म चुप से लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। जी हाँ, आपको हम यह भी बता दें कि इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर अभिनेत्री बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं और उन्हें इस फिल्म को लेकर उत्सुकता भी है। मिली जानकारी के तहत इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में पूजा भट्ट, सनी देओल, सलमान और श्रेया धनवंतरी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट को माने तो एक्ट्रेस का कहना है कि, मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैं इस युवा जुनूनी दुनिया और उद्योग में स्क्रीन पर अपनी वापसी कर रही हूं। वर्ना 49 साल की उम्र में किसको इतना दमदार किरदार निभाने को मिल सकता है। मुझे लगता है कि वक्त बदल रहा है और आज 90 के दशक की तुलना में कहीं ज्यादा अवसर हैं। हम डिजिटल के माध्यम से एक नई भाषा बोलते है और बॉलीवुड के इसे पकडऩे की जरूरत है। वहीं आगे पूजा ने इस फिल्म के निर्माता आर बाल्की की तारीफ करते हुए कहा वो अपने शानदार निर्देशन के लिए जाने जाते हैं और उनकी एक अलग तरह की निगाहें है। इसलिए जब ये प्रोजेक्ट मेरे पास आया, तो मैंने इसके लिए हां कर दिया।
बता दें कि फिल्म निर्माताओं ने पिछले साल लेजेंड फिल्म निर्माता गुरू दत्त की पुण्यतिथि के मौके पर इस फिल्म साइकोलोजिकल थ्रिलर फिल्म का मोशन पोस्ट शेयर कर फिल्म के नाम का खुलासा किया था। आप सभी को हम यह भी बता दें कि फिल्म चुप आर बाल्की की पहली एक्शन थ्रिलर स्टाइल की फिल्म है। जी हाँ और आर बाल्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण होप प्रोडक्शंस और राकेश झुनझुनवाला प्रणब कपाडिय़ा द्वारा किया जा रहा है। वहीं अमित त्रिवेदी ने इस फिल्म का म्यूजिक दिया है। आपको हम यह भी बता दें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट को खुद आर बाल्की ने लिखी है और फिल्म के स्क्रिन प्ले और डायलॉग को आर बाल्की, राजा सेन औऱ ऋषि विरमानी द्वारा लिखा गया है।

केजीएफ चैप्टर 2 में इंदिरा गांधी का किरदार नहीं निभा रहीं रवीना
Posted Date : 23-Jan-2022 5:16:13 am

केजीएफ चैप्टर 2 में इंदिरा गांधी का किरदार नहीं निभा रहीं रवीना

जब से रवीना टंडन का नाम फिल्म  केजीएफ चैप्टर 2 से जुड़ा है, खबर थी कि वह इसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं। उनके इस किरदार को लेकर फैंस भी सोशल मीडिया पर खूब कयास लगा रहे थे।
अब आखिरकार रवीना ने इस फिल्म में अपनी भूमिका पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह इसमें इंदिरा गांधी नहीं बनी हैं।
रवीना ने कहा, इस फिल्म में इंदिरा गांधी जी के बारे में कुछ भी नहीं है। ना तो मेरा लुक उनके जैसा है और ना ही मेरा किरदार उनसे प्रेरित है। ना ही हमने ऐसा कोई संदर्भ लिया है। उन्होंने कहा, यह फिल्म 80 के दशक पर आधारित है। मैं फिल्म में एक प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रही हूं, इसलिए अटकलें लगाई जाने लगीं कि मैं फिल्म में इंदिरा गांधी जी की भूमिका निभा रही हूं।
रवीना ने कहा, मैं फिल्म की रिलीज का ब्रेसब्री से इंतजार कर रही हूं। हम एक अनिश्चित माहौल में रह रहे हैं। सिनेमाघर फिर खुल गए थे। दर्शक भी फिल्में देखने जा रहे थे, लेकिन नई लहर ने चीजों को फिर से धीमा कर दिया है। उन्होंने कहा, मैं  केजीएफ चैप्टर 2 के लिए भी बहुत उत्साहित हूं। निर्देशक प्रशांत नील के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा, वहीं फिल्म के हीरो यश बहुत विनम्र और जेंटलमैन हैं। 
इस फिल्म में ना सिर्फ रवीना, बल्कि संजय दत्त भी नजर आएंगे। रवीना ने कहा, संजय और मैंने सोचा था कि हम पहले की तरह सेट पर धमाका करेंगे, लेकिन दुर्भाग्यवश हम इस फिल्म में कहीं साथ नहीं दिखेंगे। उन्हेंने कहा, हमें सेट पर एक-दूसरे से नहीं टकरे, क्योंकि हमारे शूटिंग शेड्यूल अलग-अलग होते थे। हमने प्रशांत से अनुरोध भी किया कि क्या किसी सीन में हमारे साथ आने की कोई गुंजाइश है, लेकिन स्क्रिप्ट की डिमांड कुछ और थी। 
रवीना और संजय की असल में काफी अच्छी दोस्ती है। रवीना तो शुरुआत से ही संजय की फैन रही हैं। दोनों अब तक विजेता से लेकर, आतिश, जंग और जीना मरना तेरे संग जैसी दर्जन भर फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल 14 अप्रैल रखी गई है। इसकी रिलीज का इंतजार पिछले एक साल से चल रहा है। फिलहाल सब कोरोना के हालात पर निर्भर है।  केजीएफ: चैप्टर 2 तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी। तमिल, तेलुगु और हिंदी में आई  केजीएफ चैप्टर 1 पहली कन्नड़ फिल्म थी, जिसने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। यह चौथी हिंदी में डब की गई फिल्म थी, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की थी।