मनोरंजन

हिन्दी सहित कई भाषाओं में 25 मार्च को रिलीज होगी आरआरआर
Posted Date : 04-Feb-2022 4:18:00 am

हिन्दी सहित कई भाषाओं में 25 मार्च को रिलीज होगी आरआरआर

एसएस राजामौली  आरआरआर को लेकर लाइम लाइट में हैं। कोरोना महामारी के कारण कई बार फिल्म की रिलीज डेट टल चुकी है। हाल में मेकर्स ने ऐलान किया था कि फिल्म इस साल 18 मार्च या 28 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी। अब एक बार फिर निर्माताओं ने नई रिलीज डेट जारी की है। फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे कलाकार दिखेंगे।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ना 18 मार्च और ना ही 28 अप्रैल; राजामौली और उनकी टीम ने पूरी तरह से  आरआरआर की नई रिलीज डेट तय की है। फिल्म 25 मार्च, 2022 को रिलीज होगी। महामारी की स्थिति को देखते हुए मेकर्स ने दो नई रिलीज डेट जारी की थी। कहा गया था कि फिल्म 18 मार्च या 28 अप्रैल को रिलीज होगी। 
राजामौली के निर्देशन की  आरआरआर की रिलीज का इंतजार काफी समय से हो रहा है।  आरआरआर की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। पहले यह फिल्म पिछले साल 8 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद 13 अक्टूबर को रिलीज डेट फाइनल हुई, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे और आगे बढ़ा दिया गया। मौजूदा हालातों में फिल्ममेकिंग से लेकर रिलीज तक मेकर्स को फूंक-फूंक कर पांव रखने पड़ रहे हैं। 
 आरआरआर का बॉलीवुड की फिल्म भूल भुलैया 2 से जबरदस्त क्लैश होने वाला है। भूल भुलैया 2 भी 25 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में हिन्दी पट्टी में  आरआरआर की कमाई पर असर पड़ सकता है। भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं।  आरआरआर की टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे से भी होगी। फिल्म 18 मार्च को रिलीज होगी। 18 मार्च को ही रणबीर कपूर की शमशेरा भी आ रही है। 
इस फिल्म में 1920 के दशक की कहानी को फिल्माया जाएगा। फिल्म में राम और एनटीआर भाई की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। इन्होंने अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम से भी आजादी की लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में अजय और आलिया कैमियो की भूमिका में हैं। फिल्म को करीब 450 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया गया है। 
नेटफ्लिक्स और जी5 ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं। थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में जी5 पर रिलीज होगी। वहीं, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिन्दी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश भाषाओं में प्रसारित होगी। 

अक्षय कुमार ने पूरी की राम सेतु की शूटिंग, दिवाली पर आएगी फिल्म
Posted Date : 04-Feb-2022 4:17:41 am

अक्षय कुमार ने पूरी की राम सेतु की शूटिंग, दिवाली पर आएगी फिल्म

अक्षय कुमार की फिल्मों का इंतजार दर्शकों को बहुत बेसब्री से रहता है। एक के बाद एक कई फिल्में उनके खाते से जुड़ी हैं। लंबे समय से वह अपनी फिल्म राम सेतु को लेकर चर्चा में हैं। अब अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की शूटिंग समाप्त करने की जानकारी दी है। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
अक्षय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, आज मेरी फिल्म राम सेतु का आखिरी दिन है। राम सेतु को बनाने में वानर सेना लगी और मेरी फिल्म राम सेतु को बनाने के लिए मेरी सेना ये है। इसके बाद उन्होंने फिल्म की टीम की झलक दिखाई, जिसमें सभी कलाकार मस्ती करते हुए नजर आए। फिल्म की अहम कलाकार जैकलीन फर्नांडिस भी इस मौके पर दिखीं। 
अक्षय ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, यहां एक और अद्भुत प्रोजेक्ट राम सेतु की शूटिंग को मैंने पूरा कर लिया। इस फिल्म के निर्माण के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा। यह फिर से स्कूल जाने जैसा अनुभव था। बड़ी मेहनत की है हम सबने, अब बस आपका प्यार चाहिए। शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल मार्च में शुरू हुई थी। फिल्म में नुसरत भरूचा को भी मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। नुसरत पहली बार अक्षय के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। अक्षय फिल्म में एक पुरातत्वविद की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म से अक्षय के लुक को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। जैकलीन और नुसरत एक मजबूत और स्वतंत्र महिला की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म के 80 फीसदी हिस्सों की शूटिंग मुंबई में पूरी हुई है। 
फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। उन्होंने इससे पहले परमाणु और तेरे बिन लादेन जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया है। केप ऑफ गुड फिल्म्स, अबुदंतिया एंटरटेनमेंट, लाइका प्रोडक्शंस और अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है। 
अक्षय फिल्म पृथ्वीराज में मुख्य भूमिका में हैं। वह फिल्म रक्षाबंधन में भी दिखने वाले हैं। यह फिल्म भाई-बहने के रिश्तों पर आधारित है। फिल्म ओह माय गॉड 2 भी अक्षय के खाते से जुड़ी है। वह बेल बॉटम के निर्माता जैकी भागनानी की दूसरी फिल्म सिंड्रेला का भी हिस्सा हैं। वह जल्द ही प्रियदर्शन की एक फिल्म में भी नजर आ सकते हैं। अक्षय की बच्चन पांडे भी होली के मौके पर दर्शकों के बीच आएगी। 

किच्चा सुदीप और जैकलीन की विक्रांत रोणा की रिलीज टली
Posted Date : 03-Feb-2022 5:30:15 am

किच्चा सुदीप और जैकलीन की विक्रांत रोणा की रिलीज टली

कोरोना वायरस की महामारी का असर कई फिल्मों की रिलीज पर पड़ा है। हाल में कई फिल्मों की रिलीज डेट स्थगित हो चुकी है। अब इस महामारी के कारण साउथ स्टार किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म विक्रांत रोणा की रिलीज डेट टल गई है। फिल्म इस साल 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए फिल्म की रिलीज को टालने का निर्णय लिया है। 
फिल्म के अहम कलाकार निरुप भंडारी ने मेकर्स का आधिकारिक बयान शेयर किया है। निरुप ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, नई रिलीज डेट के साथ विक्रांत रोणा आप सभी के बीच आएगी। आप सुरक्षित रहें। हाल में मेकर्स ने टीजर वीडियो जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। अनाउंसमेंट वीडियो में सुदीप का लुक हॉलीवुड के किसी कलाकार की तरह उभरकर सामने आया था। फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर बनाया गया है। 
मेकर्स ने अपने बयान में कहा, 24 फरवरी को सिनेमाघरों में आप सभी से मिलने की हमारी इच्छा के बावजूद वर्तमान कोरोना के हालातों और प्रतिबंधों के कारण दुनियाभर में एक भव्य रिलीज के लिए माहौल अनुकूल नहीं हैं। हम समझते हैं कि प्रतीक्षा करना आपके लिए बोरिंग अनुभव हो सकता है, लेकिन हम वादा करते हैं कि फिल्म का अनुभव आपके धैर्य के योग्य होगा। जल्द फिल्म की नई रिलीज डेट घोषित होगी। 
विक्रांत रोणा को पिछले साल 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण रिलीज टल गई। फिल्म को 3डी में तमिल और तेलुगू जैसी कई भाषाओं में भी रिलीज किया जाना था। यह बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सुदीप एक शिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। अब फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिन्दी में रिलीज होगी। 
सुदीप की हालिया रिलीज हुई फिल्म कोटिगोब्बा 3 को प्रशंसकों और दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इससे पहले सुदीप को 2019 में सलमान खान की दबंग 3 में देखा गया था। यह फिल्म भी हिट साबित हुई थी।
यह फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। इस थ्रिलर फिल्म में निरुप, नीता अशोक, रविशंकर गौड़ा, मधुसूदन राव, वासुकी वैभव और जैकलीन जैसे दिग्गज कलाकार अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। सुदीप ने मार्च, 2020 में हैदराबाद में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। हालांकि, इस फिल्म का नाम पहले फैंटम था, जिसे निर्माताओं ने बदलकर विक्रांत रोणा करने का फैसला किया। अब देखना है कि पैन इंडिया लेवल पर बनी यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है। 

ऋतिक और करीना को पर्दे पर फिर साथ लाने की तैयारी
Posted Date : 03-Feb-2022 5:29:57 am

ऋतिक और करीना को पर्दे पर फिर साथ लाने की तैयारी

ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान को आपने पर्दे पर कई बार देखा होगा। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब सुहाती थी। हालांकि, पिछले काफी समय से करीना और ऋतिक पर्दे पर साथ नजर नहीं आए हैं। अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक इस जोड़ी के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, सुनने में आ रहा है कि दोनों से एक बड़ी फिल्म के लिए संपर्क किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, करीना और ऋतिक से एक जाने-माने फिल्मकार ने अपनी फिल्म के लिए संपर्क किया है। फिल्म को प्रोडक्शन हाउस जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जाएगा। फिल्म का नाम उलज बताया जा रहा है। निर्माता कुछ ही दिन में करीना को फिल्म की कहानी सुनाने वाले हैं। इसके बाद ही कुछ फाइनल होगा। अभी बातचीत शुरुआती स्तर पर है। ऋतिक से बात हो चुकी है, लेकिन उन्होंने अभी इसके लिए हामी नहीं भरी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि करीना-ऋतिक की रजामंदी के बाद ही निर्माता फिल्म के बजट पर काम शुरू करेंगे। सूत्र के मुताबिक, यह एक बहुत बड़े बजट की फिल्म होने वाली है।इसकी शूटिंग मुंबई से बाहर होगी। अब अगर बात बन जाती है तो ऋतिक और करीना का साथ आना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, क्योंकि वे लंबे समय से इस हिट जोड़ी को किसी फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे हैं।
ऋतिक और करीना को आखिरी बार 2003 में फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं में देखा गया था। 2001 में रिलीज हुई फिल्म कभी खुशी कभी गम से उनकी जोड़ी हिट हुई थी। उसी साल उन्हें फिल्म यादें में देखा गया था। 2002 में करीना और ऋतिक फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे के लिए साथ आए थे। 2009 में आई ऋतिक अभिनीत फिल्म लक बाय चांस में भी करीना नजर आई थीं, लेकिन इसमें वह मेहमान भूमिका में थीं। 
ऋतिक निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में नजर आने वाले हैं। वह वॉर के सीक्वल वॉर 2 में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा उनके खाते से कृष 4 भी जुड़ी है। दूसरी तरफ करीना फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ नजर आएंगे। वह फिल्म तख्त में दिखाई देंगी। करीना निर्माता एकता कपूर के साथ मिलकर एक फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभाल रही हैं। 
करीना, ऋतिक के साथ फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थीं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन अपनी मां बबीता की जिद पर उन्हें फिल्म छोडऩी पड़ी। लिहाजा रिफ्यूजी से करीना ने बॉलीवुड में एंट्री की।

टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने जीता बिग बॉस 15 का खिताब
Posted Date : 02-Feb-2022 4:07:59 am

टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने जीता बिग बॉस 15 का खिताब

मजेदार ट्विस्ट और मसालेदार कंटेंट वाले शो बिग बॉस के 15वें सीजन का अंत हो गया है। इसी के साथ बिग बॉस 15 का खिताब टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने जीत लिया है। इस शो के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी को विजेता घोषित किया गया है। उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ इनाम के तौर पर 40 लाख रुपये भी मिले हैं। फिनाले में टॉप-2 में तेजस्वी और प्रतीक सहजपाल ने जगह बनाई थी। 
टॉप-5 में तेजस्वी, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के बीच बिग बॉस 15 की ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा हुई। टॉप-3 में तेजस्वी, करण और प्रतीक बचे थे। जीत के बाद सोशल मीडिया पर तेजस्वी के फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी मिल रही हैं। यकीनन यह उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले शनिवार के एपिसोड में रश्मि देसाई शो से बाहर हो गई थीं। 
निशांत बिग बॉस 15 की ट्रॉफी को ठुकराते हुए रुपये से भरे ब्रीफकेस को लेकर शो से बाहर हो गए। शो से बाहर होने के एवज में उन्हें 10 लाख रुपये की राशि दी गई है। सलमान ने निशांत के फैसले की तारीफ की है।
तेजस्वी टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने स्वरागिनी, पहरेदार पिया की, कर्ण संगिनी, और सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे टीवी शोज में काम किया है। वह स्टंट पर आधारित शो खतरों के खिलाड़ी 10 में नजर आई थीं। इस शो को मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने होस्ट किया था। तेजस्वी ने टीवी शो संस्कार में भी काम किया था। उन्हें सबसे अधिक शोहरत पहरेदार पिया की से मिली थी। 
मेकर्स ने बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में शो के पूर्व विजेताओं को भी आमंत्रित किया था। गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान जैसे पूर्व विजेताओं ने सलमान खान द्वारा आयोजित शो के फिनाले में अपनी भागीदारी निभाई है। इस शो के फिनाले का आयोजन काफी भव्य तरीके से किया गया। सलमान ने एक बार फिर होस्ट के रूप में दर्शकों का दिल जीता है। 
बिग बॉस 15 8 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हुआ था। बिग बॉस 15 को पहले वूट पर छह हफ्ते के लिए प्रसारित किया गया। इसके बाद कलर्स टीवी पर शो की शुरुआत हुई। जहां बिग बॉस ओटीटी  को करण जौहर ने होस्ट किया था, वहीं टीवी पर शो की मेजबानी सलमान ने की। दिव्या अग्रवाल बिग बॉस 15 ओटीटी  की विजेता बनी थीं। निशांत भट्ट फर्स्ट रनरअप रहे। शमिता शेट्टी तीसरे नंबर पर रही थीं। 
बिग बॉस का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो बिग ब्रदर के प्रारूप का अनुसरण करता है। घर के मालिक को बिग बॉस के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है। बिग बॉस का यह 15वां सीजन था, जिससे दर्शकों का काफी उम्मीदें थीं। बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। बिग बॉस का पहला सीजन 2006 में आया था। 

9 फरवरी को जारी होगा बच्चन पांडे का ट्रेलर
Posted Date : 31-Jan-2022 4:21:23 am

9 फरवरी को जारी होगा बच्चन पांडे का ट्रेलर

अक्षय कुमार अभिनीत बच्चन पांडे का रश प्रिंट देखने के बाद इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर देने के स्थान पर उसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया और आधिकारिक तौर पर अक्षय कुमार ने बयान जारी करके कहा कि उनकी फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स के साथ दर्शकों को भी उम्मीद है कि यह उनकी पसन्दीदा फिल्मों में शामिल होगी। पिछले कई दिनों से दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, आज इस फिल्म के ट्रेलर जारी होने की तारीख लीक हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर 9 फरवरी 2022 के दिन जारी होगा। फिल्म से जुड़े सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है, ‘बच्चन पांडे की टीम ने अक्षय कुमार के फैंस को 9 फरवरी 2022 के दिन सरप्राइज देने का प्लान बनाया है। मेकर्स चाहते हैं कि बच्चन पांडे की रिलीज डेट से एक महीना पहले दर्शकों के सामने ट्रेलर रिलीज किया जाए। फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, और ड्रामा का मिक्सचर होगा। बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनॉन, अरशद वारसी, स्नेहल डाबी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे। बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है जो इससे पहले साजिद नाडियाडवाला के लिए हाउसफुल-4 का निर्देशन कर चुके हैं।
ज्ञातव्य है कि 18 मार्च 2022 के दिन ही बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म शमशेरा का प्रदर्शन भी होने जा रहा है। इस फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार दोहरी भूमिका के साथ-साथ एक डकैत के रूप में दिखाई देंगे। यशराज बैनर की इस फिल्म में संजय दत्त और वाणी कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। शमशेरा और बच्चन पांडे के क्लैश को साल 2022 के सबसे बड़े क्लैशेज में से एक माना जा रहा है। इस टकराव को लेकर बॉक्स ऑफिस थोड़ा चिंतित है।