मनोरंजन

मार्च में शादी करने जा रहे हैं अली फजल और ऋचा चड्ढा
Posted Date : 09-Feb-2022 4:20:35 am

मार्च में शादी करने जा रहे हैं अली फजल और ऋचा चड्ढा

बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋ चा चड्ढा को लेकर हर दिन नयी-नयी खबरें आती हैं। आप सभी को बता दें कि यह कपल बीते 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जी हाँ और अब दोनों ही मार्च के महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आप सभी को बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी। जी हाँ और यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। बीते दिनों एक इंटरव्यू में ऋ चा चड्ढा ने बताया था कि अली के साथ वह अपने घर पर चैप्लिन फिल्म देख रही थीं, तभी उन्हें अली को आय लव यू कहा।
वहीँ अली ने तीन महीने लिए उन्हें आय लव यू टू बोलने में। उसी के बाद से दोनों साथ हैं। आपको हम यह भी जानकारी दे दें कि पिछले दो साल से दोनों शादी करने का प्लान कर रहे हैं, हालाँकि लॉकडाउन के कारण वह इसे पोस्टपोन करते आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स को मानें तो अली फजल और ऋ चा चड्ढा अब और इंतजार नहीं करेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ही फुकरे 3 के शूट के दौरान शादी के बंधन में बंधेंगे। आपको हम यह भी जानकारी दे दें कि फिल्म का शूट दिल्ली में होने वाला है।
आपको हम यह भी बता दें कि कपल शादी के लिए मुंबई जाएगा और इसके बाद शूट पूरा करने के लिए वह वापस दिल्ली आएगा। आपको हम यह भी बता दें कि अली और ऋचा दोनों ही साल 2020 में अप्रैल के महीने में शादी करने वाले थे, हालाँकि लॉकडाउन के कारण इन्होंने प्लान पोस्टपोन कर दिया। लेकिन अब दोनों मार्च के महीने में शादी करने वाले हैं।

नई फिल्म साइन करने की तैयारी में संजय दत्त
Posted Date : 09-Feb-2022 4:20:13 am

नई फिल्म साइन करने की तैयारी में संजय दत्त

अभिनेता संजय दत्त अपने लंबे फिल्मी करियर में कई बड़े निर्माताओं-निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं। आने वाले दिनों में वह एक से बढक़र एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। अब सुनने में आ रहा है कि संजय एक नई फिल्म साइन करने वाले हैं। वह इससे जुडक़र बेहद खुश और उत्साहित हैं। जल्द ही इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा होगी।
रिपोर्टों के मुताबिक, संजय जल्द ही मुल्क और शादी में जरूर आना जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके निर्माता दीपक मुकुट के साथ काम करेंगे। वे एक दिलचस्प फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। फिल्म की कहानी संजय को बेहद पसंद आई है। दोनों ने इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में मीटिंग भी की है। हालांकि, अभी किसी की भी तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। जल्द ही फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।
सूत्र ने कहा कि दीपक और संजय एक-दूसरे के काम के प्रशंसक हैं और साथ काम करने को बेहद उत्सुक हैं। संजय और दीपक की काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ काम करने की राह देख रहे थे। अब आखिरकार उन्हें साथ काम करने का अवसर मिल गया है। संजय पिछली बार अजय देवगन के साथ फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। 
दीपक मुकुट एक जाने-माने निर्माता हैं। वह जीनियस, झूठा कहीं का और तैश जैसी फिल्मों के निर्माता रहे हैं। दीपक अभिनेत्री कंगना रनौत की आगामी फिल्म धाकड़ और राधिका आप्टे की क्राइम थ्रिलर फिल्म फॉरेंसिक, कंजूस मक्खीचूस और अपने 2 से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं। 
90 के दशक में संजय दत्त और रवीना टंडन की जोड़ी हिट थी। दोनों काफी समय बाद पैन इंडिया फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में दिखेंगे। हालांकि, इस फिल्म में उनका साथ में कोई सीन नही है। पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि एक बड़ा स्टूडियो रवीना और संजय को लेकर एक कॉमेडी फिल्म बनाने की तैयारी में है। फिलहाल इसकी कहानी पर काम चल रहा है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी किसी नए निर्देशक को सौंपी जाएगी। 
संजय फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगे। वह फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में अधीरा नाम का एक नेगेटिव किरदार निभाने वाले हैं। संजय इसमें मेन विलेन की भूमिका में हैं। इस फिल्म में उनकी भूमिका एवेंजर्स: एंडगेम के सुपर विलेन थैनोस की तर्ज पर होगी। संजय फिल्म शमशेरा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी हैं। फिल्म द गुड महाराजा में भी संजय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। 

विश्वासम की हिन्दी रीमेक के ऑफर को अजय और अक्षय ने ठुकराया
Posted Date : 08-Feb-2022 3:43:56 am

विश्वासम की हिन्दी रीमेक के ऑफर को अजय और अक्षय ने ठुकराया

मनीष शाह एक भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर और गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के मालिक हैं। गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के सौजन्य से वह कई साउथ फिल्मों को हिन्दी में डब कर चुके हैं। ऐसी चर्चा है कि उन्होंने तमिल फिल्म विश्वासम की हिन्दी रीमेक के राइट्स खरीद लिए हैं। सुनने में आ रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अजय देवगन और अक्षय कुमार को अप्रोच किया था। हालांकि, दोनों ही कलाकारों ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। 
रिपोर्ट के मुताबिक, अजय और अक्षय ने तमिल फिल्म विश्वासम की हिन्दी रीमेक के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। एक सूत्र ने बताया, मनीष सालों से टीवी और अपने यूट्यूब चैनल पर डब फिल्में रिलीज कर रहे हैं और सफल भी हुए हैं। अब वह हिन्दी फिल्मों का निर्माण करना चाहते हैं। उन्होंने साउथ अभिनेता अजित कुमार की 2019 में आई फिल्म विश्वासम की रीमेक के अधिकार खरीदे हैं।
एक सूत्र की मानें तो मनीष ने चार करोड़ रुपये में फिल्म की हिन्दी रीमेक के अधिकार हासिल किए हैं। अभी तक इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो पाया है। सूत्र ने कहा, मनीष ने ऑरिजनल फिल्म में अजित द्वारा निभाई गई भूमिका को फिर से पर्दे पर उतारने के लिए अजय को अप्रोच किया था। हालांकि, उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया। अक्षय ने भी फिल्म के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। 
खबरों की मानें तो अक्षय और अजय दोनों को लगा कि यह फिल्म हिन्दी दर्शकों की भावनाओं के अनुकूल नहीं होगी। बालाजी टेलीफिल्म्स को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल होने का ऑफर दिया गया था। इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करने के लिए बालाजी टेलीफिल्म्स को अप्रोच किया गया था। ऐसी चर्चा है कोई भी बड़े अभिनेता ने इस फिल्म के लिए अपनी हामी नहीं भरी। यही वजह है कि बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने पांव पीछे खींच लिए। 
रिपोर्ट की मानें तो अप्रैल, 2019 में अभिनेता शाहरुख खान को ऑरिजनल फिल्म विश्वासम के निर्देशक शिवा ने अप्रोच किया था। हालांकि, किसी वजह से बात नहीं बन पाई और शाहरुख ने भी इस प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया था।
विश्वासम का निर्देशन शिवा ने किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म का कुल बजट करीब 100 करोड़ रुपये था। फिल्म में अजित के अलावा जगपति बाबू और नयनतारा को भी देखा गया है। फिल्म 10 जनवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक गांव के बदमाश की कहानी है जिसकी जिंदगी में तब मोड़ आता है, जब वह कई सालों बाद अपनी बिछड़ी हुई पत्नी से मिलता है। 
अजय स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान में दिखेंगे। इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे।उन्हें आरआरआर में भी देखा जा सकता है। वह गंगूबाई काठियावाड़ी और रेड 2 में भी नजर आएंगे। अक्षय फिल्म पृथ्वीराज में मुख्य भूमिका में हैं। उन्हें फिल्म राम सेतु में जैकलीन फर्नांडिस व नुसरत भरूचा के साथ देखा जाएगा। वह फिल्म रक्षाबंधन में भी दिखने वाले हैं। फिल्म ओह माय गॉड 2 भी अक्षय के खाते से जुड़ी है। 

 

21 फरवरी को होगी फरहान-शिबानी की शादी,जावेद अख्तर ने की पुष्टि
Posted Date : 08-Feb-2022 3:43:24 am

21 फरवरी को होगी फरहान-शिबानी की शादी,जावेद अख्तर ने की पुष्टि

पिछले काफी समय से फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की खबरों से गपशप गली गुलजार है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर कुछ नहीं कहा है। अब फरहान के पिता और जाने-माने लेखक जावेद अख्तर ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। उन्होंने हाल ही में पहली बार फरहान और शिबानी की शादी को लेकर बातचीत की और साथ ही कुछ खुलासे भी किए।
खबरें थीं कि फरहान-शिबानी 21 फरवरी को शादी करने वाले हैं। जावेद ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, हां शादी हो रही है। कोरोना की स्थिति देखते हुए हम शादी बड़े स्तर पर नहीं कर सकते। यह एक साधारण समारोह होगा। खैर, अभी तो इंविटेशन भी नहीं भेजे गए हैं। उन्होंने कहा, शिबानी बहुत प्यारी बच्ची है। हमारा परिवार उन्हें बहुत पसंद करता है। अच्छी बात यह है कि फरहान और शिबानी की बहुत जमती है।
एक सूत्र ने बताया कि फरवरी में शादी करने के बाद फरहान और शिबानी अप्रैल में एक बड़ी पार्टी रखेंगे, जहां दोनों इंडस्ट्री के दोस्तों को बुलाएंगे। फरहान और शिबानी मुंबई में भव्य शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे और कई बॉलीवुड सितारों को कोरोना की चपेट में आता देखकर दोनों ने करीबी रिश्तेदारों और परिवार की मौजूदगी के बीच शादी करने का फैसला किया है।
शिबानी से यह फरहान की यह दूसरी शादी होगी। उन्होंने सेलेब्रिटी हेयर स्टालिस्ट अधुना भबानी को तीन साल तक डेट करने के बाद 2000 में उनसे शादी की थी। शादी के 16 साल बाद 2017 में उनका तलाक हुआ। फरहान और अधुना की दो बेटियां हैं शाक्या और अकीरा। अब जहां फरहान, शिबानी के साथ हैं, वहीं अधुना, डीनो मोरिया के भाई निकोलो मोरियो के साथ रिलेशनशिप में हैं। अधुना अपनी दोनों बेटियों को भी निकोलो से मिलवा चुकी हैं। 
शिबानी और फरहान सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करने से कतराते नहीं हैं। दोनों अक्सर इंस्टाग्राम पर मस्ती भरी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। फरहान-शिबानी की पहली मुलाकात एक रियलिटी टीवी शो में हुई थी। इस शो को फरहान ने होस्ट किया था, वहीं शिबानी इस शो का हिस्सा बनी थीं। इस शो के बाद से ही दोनों सुर्खियों का हिस्सा बन गए थे और दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगी थीं। 
एक्ट्रेस, मॉडल और होस्ट शिबानी ने कई फिल्मों में आइटम नंबर किए हैं। वह फिल्म रॉय में जोया की भूमिका में नजर आई थीं। वह सुल्तान, शानदार, नूर, नाम शबाना और भावेश जोशी सुपर हीरो जैसी फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाओं में दिख चुकी हैं।

 

आलिया साउथ के फिल्म मेकर्स की भी चहेती स्टार बनी
Posted Date : 05-Feb-2022 5:02:27 am

आलिया साउथ के फिल्म मेकर्स की भी चहेती स्टार बनी

बालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब साउथ के फिल्म मेकर्स की भी चहेती स्टार बन चुकी है। एक्ट्रेस को एक दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए चुना गया है। बता दें कि आलिया भट्ट बॉलीवुड की मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं। अब आलिया भट्ट को आचार्य के डायरेक्टर कोराताला शिवा की अपकमिंग फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है।
वे इसमें साउथ इंडियन सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी। हालांकि, अभी तक फिल्म की टीम की ओर से इसे लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सोशल मीडिया पर भी जूनियर एनटीआर प्त एनटीआर 30 काफी ट्रेंड में रहा है और फैंस कयास लगा रहे हैं कि आरआरआर की स्टार आलिया भट्ट इस फिल्म का हिस्सा होंगी। कोराताला शिवा के निर्देशन में बनने वाली अपकमिंग फिल्म में अनिरुद्ध रविंचदर का म्यूजिक होगा और उनके साथ आलिया भी इस प्रोजेक्ट में अपना योगदान दे सकती हैं। फिल्म के एक करीबी सूत्र का कहना है कि ज्यादातर फिल्म के प्री-प्रोडक्शन के साथ ऐसा लग रहा है कि पेन इंडिया की फिल्म के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट और संगीतकार के साथ बातचीत जारी है।
बताया जा रहा है कि एनटीआर30 में अभिनेता एक छात्र संघ नेता की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, फिर भी मेकर्स की ओर से ही इसकी पूरी कहानी के बारे में पता चलेगा जिसके लिए हमें इंतजार करना होगा। इसी बीच ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एनटीआर 30 फिल्म अगले महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च की जाएगी।
तमाम प्रशंसकों ने जूनियर एनटीआर को टैग किया और उनसे अपडेट देने की अपील की है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अगर कोविड -19 का असर कम होता है तो फिल्म की शूटिंग मार्च से फिर से शुरू हो सकती है। फिलहाल जूनियर एनटीआर और आलिया एसएस राजामौली के 400 करोड़ रुपए के बड़े बजट वाले एक्शन ड्रामा आरआरआर की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें राम चरण भी मुख्य भूमिका में हैं।

वेब सीरीज बेस्टसेलर से अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे मिथुन चक्रवर्ती, रिलीज डेट जारी
Posted Date : 04-Feb-2022 4:18:12 am

वेब सीरीज बेस्टसेलर से अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे मिथुन चक्रवर्ती, रिलीज डेट जारी

बॉलीवुड में डिस्को डांसर के रूप में अपनी पहचान बना चुके मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर चर्चा में हैं। फिल्मी दुनिया में अपनी धाक जमाने के बाद छोटे पर्दे पर भी मिथुन दा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अब फिल्मों और टीवी के बाद मिथुन दा  ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर रहे हैं। वह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज बेस्टसेलर से अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं।
प्राइम ने सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान पोस्टर के साथ किया। पोस्टर पर सीरीज की मुख्य स्टारकास्ट को दिखाया गया है। मिथुन कुर्सी पर अपने चिर-परिचित अंदाज में बैठे हैं। सिर पर काले बालों का विग और सफेद दाढ़ी-मूंछ उनके लुक को अतरंगी बना रही है। अभिनेत्री श्रुति हासन आगे खड़ी हैं। सत्यजीत दुबे और गौहर खान पीछे खड़े हैं, वहीं सबसे दिलचस्प अंदाज में अर्जन बाजवा दिख रहे हैं, जो किताबों के ढेर पर बैठे हुए हैं। 
मिथुन को 1976 में आई अपनी पहली ही फिल्म मृगया के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें दो फिल्मफेयर अवार्ड और तीन नेशनल फिल्म अवार्ड मिल चुके हैं। मिथुन टीवी शो डांस इंडिया डांस के ग्रैंडमास्टर रह चुके हैं।
सीरीज का पोस्टर काफी दिलचस्प है और इसे लेकर उत्सुकता जगाता है। किताबों का यह ढेर इस सीरीज के नाम बेस्टसेलर के साथ न्याय कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, बेस्टसेलर एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है। अन्विता दत्त और अल्थिया कौशल ने इसकी कहानी लिखी है। सोनाली कुलकर्णी भी इस सीरीज में एक अहम भूमिका में दिखेंगी। आठ एपिसोड की सीरीज बेस्टसेलर 18 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। 
सीरीज के निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, मेरे लिए बेस्टसेलर एक ऐसा सपना है, जिसे मैंने पिछले कई सालों से देखा है। मैंने इस दिलचस्प कहानी को एक सीरीज के रूप में ढालने, संवारने और बदलने के लिए अपनी टीम के साथ बहुत लंबी-लंबी चर्चाएं की हैं। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि यह एक जॉनर के तौर पर मनोवैज्ञानिक थ्रिलर का पूरा मतलब ही बदल देगी। निर्देशक मुकुल अभ्यंकर ने कहानी को बहुत ही बढिय़ा से पिरोया है। 
बेस्टसेलर एक रोमांचकारी और नए जमाने की सस्पेंस थ्रिलर है। यह एक ऐसी दुनिया का ताना-बाना है, जहां हर काम के कई मतलब होते हैं। जब दो अजनबियों की जिंदगियों का एक-दूसरे से सामना होता है तो उनकी दबी हुईं हसरतें उभरकर सामने आ जाती हैं। अमेजन प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स हेड अपर्णा पुरोहित ने बताया, बेस्टसेलर दर्शकों को गलतियों से भरे इंसानी स्वभाव के भंवर में गहराई तक खींचकर ले जाएगी और उन्हें बांधे रखेगी।