मनोरंजन

महिला पेसर झूलन की बायोपिक के लिए अनुष्का ने शुरू की कड़ी मेहनत
Posted Date : 02-Mar-2022 2:45:20 am

महिला पेसर झूलन की बायोपिक के लिए अनुष्का ने शुरू की कड़ी मेहनत


भारतीय महिला पेसर झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित फिल्म के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कड़ी मेहनत कर रही हैं। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर इसकी झलक दिखाई है, जिसमें वह झूलन की तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करती दिख रही हैं। झूलन गोस्वामी पर बनने वाली बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ के नाम से रिलीज होगी। फिल्म में पश्चिम बंगाल की रहने वालीं दिग्गज पेसर झूलन गोस्वामी के जीवन और क्रिकेट यात्रा के बारे में बताया जाएगा। ‘चकदा एक्सप्रेस’ नाम की यह फिल्म इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है। अनुष्का इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ‘पीके’ फेम अनुष्का ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें उन्होंने अपने फैंस को फिल्म से जुड़ी तैयारियों के बारे में जानकारी दी है।
अनुष्का ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-‘ग्रिप बाय ग्रिप। उन्होंने हैशटैग में ‘चकदा एक्सप्रेस’ यानी फिल्म का नाम लिखकर झूलन को टैग किया। इस पोस्ट को अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। अनुष्का शर्मा इस पोस्ट में गेंद के साथ-साथ गेंदबाजी एक्शन पर भी पूरी मेहनत करती दिख रही हैं। इंस्टाग्राम पोस्ट पर खुद झूलन गोस्वामी ने भी कमेंट किया है। झूलन ने लिखा बहुत अच्छा। झूलन गोस्वामी की गिनती दुनिया की सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। बंगाल के नादिया में जन्मीं झूलन ने टेस्ट में 44 और वनडे में कुल 245 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 2 और वनडे में 1 अर्धशतक लगाया है।

नवाजुद्दीन के साथ फिल्म अफवाह में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर
Posted Date : 02-Mar-2022 2:44:56 am

नवाजुद्दीन के साथ फिल्म अफवाह में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर आने वाले दिनों में कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। वह एक के बाद एक नई फिल्म का ऐलान कर रही हैं। भूमि शुरुआत से ही अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतती आ रही हैं। यही वजह है कि उनकी आगामी फिल्मों की भी दर्शक बेसब्री से राह देख रहे हैं। अब जल्द ही वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगी। उनकी नई फिल्म का नाम अफवाह है।
भूमि ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अफवाह की जानकारी दी। उन्होंने एक फोटो कोलाज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आधिकारिक तौर पर साल की सबसे बड़ी अफवाह का हिस्सा हूं। बता दें कि एक ओर जहां फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा करेंगे तो वहीं फिल्म को उनके खास दोस्त अनुभव सिन्हा प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के साथ मिलकर बनाएंगे। पिछले काफी समय से इस फिल्म पर काम चल रहा था, जिसकी घोषणा अब हुई है। 
नवाजुद्दीन ने फिल्म को लेकर कहा, सीरियस मैन में सुधीर संग काम करना मेरे करियर के सबसे सुखद अनुभवों में से एक था। एक बार फिर उनके साथ इतने अनोखे विषय पर काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि उनका सिनेमा बदलाव लाने वाला है। भूमि एक बेहतरीन अदाकारा हैं और उनके साथ की केमिस्ट्री देखने लायक होगी। टी-सीरीज के साथ यह मेरा पहला प्रोजेक्ट होगा और मैं इसके लिए उत्सुक हूं। 
सुधीर मिश्रा एक मशहूर निर्देशक और स्क्रीन राइटर हैं। फिल्म ये वो मंजिल तो नहीं से उन्होंने निर्देशन में डेब्यू किया। इस फिल्म ने बेस्ट फर्स्ट फिल्म ऑफ डायरेक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता। धारावी, चमेली और हजारों ख्वाइशें जैसी फिल्में भी उन्होंने निर्देशित कीं। 
भूमि ने इस पर बात करते हुए कहा, नवाजुद्दीन देश के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। जब आप इतने कुशल अभिनेता के साथ काम कर रहे होते हैं तो आप अपने प्रयास को दोगुना करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, सुधीर सर हमेशा मेरी विश लिस्ट में रहे हैं। यह और भी खास है, क्योंकि मैं भीड़ के बाद फिर से अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार संग काम कर रही हूं। इस फिल्म का हिस्सा बन मैं बेहद रोमांचित हूं। 
भूमि फिल्म बधाई दो में अभिनेता राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी। फिल्म गोविंदा नाम मेरा उनके खाते से जुड़ी है। वह राजकुमार राव के साथ फिल्म भीड़ में काम कर रही हैं। इसके अलावा भूमि, अर्जुन कपूर की फिल्म लेडी किलर में भी नजर आएंगी। दूसरी तरफ हाल ही में नवाजुद्दीन की फिल्म नूरानी चेहरा का ऐलान हुआ है। वह नो लैंड्स मैन, अद्भुत, टीकू वेड्स शेरू, हीरोपंती 2 और जोगिरा सारा रा रा जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं। 

कई परियोजनाओं को लेकर काफी व्यस्त है नागा चैतन्य
Posted Date : 26-Feb-2022 3:43:43 am

कई परियोजनाओं को लेकर काफी व्यस्त है नागा चैतन्य

अभिनेता नागा चैतन्य, विक्रम कुमार के निर्देशन में थैंक यू नामक एक फिल्म प्रोजेक्ट पर काम करने में व्यस्त हैं।
अभिनेता अपने करियर के सुनहरे दिनों का आनंद ले रहे है।
सूत्रों के मुताबिक नागा चैतन्य जल्द ही एक प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं, जो एक वेब सीरीज है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबर है कि चैतन्य जल्द ही प्राइम वीडियो सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगे।
वेब सीरीज के अलावा चर्चा है कि नागा चैतन्य की पांच से ज्यादा डायरेक्टर्स से बातचीत चल रही है। अभिनेत्री नंदिनी रेड्डी, जो अपनी फिल्मों आला मोडलैंडी और ओह बेबी के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने जाहिर तौर पर चैतन्य को एक कहानी सुनाई है।
सूत्रों के मुताबिक नेनु शैलजा फेम किशोर तिरुमाला, श्याम सिंघा रॉय के डायरेक्टर राहुल सांकृत्यान और वेंकट प्रभु की बातचीत चैतन्य से हो रही है।
उपरोक्त परियोजनाओं के अलावा निर्देशक विजय कनकमेडला ने जाहिर तौर पर लव स्टोरी के नायक के लिए एक पटकथा तैयार की है। खैर, इनमें से कौन सा प्रोजेक्ट शुरू होगा, यह अभी भी ज्ञात नहीं है।
नागा चैतन्य की हालिया फिल्मों मजिली, लव स्टोरी और बंगाराजू ने उन्हें हर तरफ से प्रशंसा दिलाई।

थलाइवार 169 में ऐश्वर्या की एंट्री, रजनीकांत के साथ फिर बन सकती है जोड़ी
Posted Date : 26-Feb-2022 3:42:58 am

थलाइवार 169 में ऐश्वर्या की एंट्री, रजनीकांत के साथ फिर बन सकती है जोड़ी

ऐश्वर्या राय बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी आपने बड़े पर्दे पर देखी ही होगी और अगर नहीं देखी तो एक बार फिर यह जोड़ी आपको सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दे सकती है। दरअसल, चर्चा है कि रजनीकांत अपनी अगली बहुचर्चित फिल्म थलाइवार 169 में ऐश्वर्या के साथ रोमांस करते नजर आ सकते हैं। यह वही फिल्म है, जिसकी घोषणा पिछले हफ्ते हुई है। रिपोर्टों के मुताबिक, साउथ के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत की अगली फिल्म थलाइवार 169 में ऐशवर्या लीड हीरोइन की भूमिका निभा सकती हैं। कहा जा रहा है कि निर्माता रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या को लेने के पूरे मूड में हैं। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म की कहानी के हिसाब से रजनीकांत और ऐश्वर्या की जोड़ी बिल्कुल फिट बैठेगी। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। 
बीती 10 फरवरी को निर्माताओं ने एक वीडियो रिलीज कर इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी थी। वीडियो में रजनीकांत और नेल्सन दिलीप कुमार के साथ म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर भी नजर आए। अनिरुद्ध फिल्म के गाने कंपोज कर रहे हैं और नेल्सन फिल्म के निर्देशक हैं, जिन्हें बीस्ट और डॉक्टर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता हैं। इस फिल्म को सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। यह सुपरस्टार रजनीकांत के करियर की 169वीं फिल्म है। 
रजनीकांत आखिरी बार फिल्म अन्नाथे में नजर आए थे। यह पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई थी। इसमें रजनीकांत के साथ नयनतारा और कीर्थि सुरेश भी मुख्य भूमिका में थीं। उनकी इस फिल्म को भी सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया था। 
इससे पहले रजनीकांत और ऐश्वर्या की जोड़ी फिल्म रोबोट में दिखाई दी थी। यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऐश्वर्या और रजनीकांत की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। उस समय ऐश्वर्या बॉलीवुड में कमबैक का मौका तलाश रही थीं। जब उन्हें रजनीकांत की फिल्म का ऑफर मिला तो उन्होंने इसे स्वीकार करने में देर नहीं लगाई। अगर थलाइवार 169 में ऐश्वर्या नजर आती हैं तो वह 12 साल बाद रजनीकांत के साथ फिर दिखाई देंगी। 
ऐश्वर्या जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन में दिखेंगी। यह फिल्म अगले साल दो भागों में रिलीज होगी। ऐश्वर्या इसमें नंदिनि और उनकी मां मंधाकिनी यानी डबल रोल में नजर आएंगी। यह 1995 में आई कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पोन्नियन सेल्वन पर आधारित है। इसके अलावा वह इंटरनेशनल फिल्म द लेटर में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। यह रवींद्रनाथ टैगोर की किताब थ्री वूमेन पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन फ्यूजन सिंगर और थिएटर राइटर निर्देशक इशिता गांगुली करेंगी। 

प्रकाश पादुकोण पर बायोपिक बनाने जा रही हैं दीपिका पादुकोण
Posted Date : 25-Feb-2022 5:12:50 am

प्रकाश पादुकोण पर बायोपिक बनाने जा रही हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण आजकल फिल्म गहराइयां को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों ने नकार दिया है। सोशल मीडिया पर भी दीपिका की इस फिल्म को खूब ट्रोल किया गया है। बहरहाल, दीपिका अब अपने अगले प्रोजेक्ट में व्यस्त हो गई हैं। वह अपने पिता और मशहूर बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण के जीवन पर बनने वाली फिल्म पर काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा, मेरे पिता ने एक मैरिज हॉल में ट्रेनिंग की। वह उनका बैडमिंटन कोर्ट हुआ करता था। उन्होंने अपने शॉट को सटीक बनाने के लिए बीम जैसी चीजों का इस्तेमाल किया। अगर उनके पास वो सुविधाएं होतीं, जो आज भारत के एथलीटों के पास हैं तो वह कहीं ज्यादा बेहतर होते। 
दीपिका ने आगे कहा, मैं अपने पिता की फिल्म पर ही काम कर रही हूं। जहां तक भारतीय खेल का संबंध है, 1983 का वर्ल्ड कप होने से पहले ही वह (प्रकाश पादुकोण) भारत को वर्ल्ड मैप पर रखने वाले पहले भारतीय एथलीटों में से एक थे। उन्होंने कहा, मेरे पिता ने 1981 में विश्व चैम्पियनशिप जीती और भारत को दुनियाभर में प्रसिद्धि व सम्मान दिलाया। दीपिका अपने पिता के बेहद करीब हैं। वह उन्हें अपनी प्रेरणा मानती हैं। 
दीपिका अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। पिछले साल आई क्रिकेट पर आधारित फिल्म 83 को उन्होंने को-प्रोड्यूस भी किया था। इससे पहले रिलीज हुई फिल्म छपाक की भी दीपिका को-प्रोड्यूसर थीं। वह अपनी नई हॉलीवुड फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभाल रही हैं। 
प्रकाश पादुकोण ने सात साल की उम्र में 1962 में जूनियर टूर्नामेंट में भाग लिया था। 1964 में उन्होंने स्टेट जूनियर टाइटल जीतकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। 1972 में प्रकाश नेशनल जूनियर चैंपियन बने। वह लगातार सात बार नेशनल चैंपियन बने। 1980 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतते ही प्रकाश पहली रैंक हासिल करते ही दुनिया के नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर बन गए। उन्होंने 1991 में बैडमिंटन से सन्यास ले लिया और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन बन गए। 
दीपिका की फिल्म गहराइयां दर्शकों को कतई पसंद आई और ना ही इसमें उनका बोल्ड अंदाज लोगों को रास आया। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोग दीपिका को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगे। पहले बॉयकॉट दीपिका ट्रेंड हुआ और उसके बाद बॉयकॉट गहराइयां दीपिका के बोल्ड सीन दर्शकों को कतई रास नहीं आए। ट्रोलर्स ने फिल्म को अश्लीलता से भरा हुआ बताया। जब फिल्म असफल हुई तो ट्रोलर्स ने कमेंट कर अपनी खुशी भी जाहिर की। 

तापसी पन्नू ने पूरी की फिल्म वो लडक़ी है कहां की शूटिंग
Posted Date : 24-Feb-2022 3:52:52 am

तापसी पन्नू ने पूरी की फिल्म वो लडक़ी है कहां की शूटिंग

तापसी पन्नू मौजूदा दौर की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। एक के बाद एक उनकी कई फिल्में लाइन में लगी रहती हैं। पिछले कुछ समय से वह फिल्म वो लडक़ी है कहां की शूटिंग कर रही थीं। अब जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। तापसी के साथ फिल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी भी नजर आएंगे। दोनों को पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। 
तापसी ने आज इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने वो लडक़ी है कहां की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, अब एक और प्रोजेक्ट का रैप हो गया। मैं यह बता नहीं सकती कि यह फिल्म मेरे और मेरी फिल्मोग्राफी के लिए कितनी महत्वपूर्ण थी। साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्देशक और लेखक अरशद सैयद को टैग करते हुए लिखा, मुझे हमारी मीटिंग के दौरान आपसे मिला एकमात्र स्थायी निर्देश हमेशा याद रहेगा। 
इस फिल्म में तापसी पहली बार पुलिस अवतार में नजर आएंगी। उनके किरदार का नाम एसीपी कोमल शर्मा है। प्रतीक एक पारंपरिक कट्टरवादी सोच के व्यक्ति का रोल करेंगे। तापसी ने खुद बताया कि यह एक कॉमेडी फिल्म है। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, सालों तक शारीरिक या मानसिक रूप से थका देने वाली फिल्में करने के बाद मैं वो लडक़ी है कहां की टीम के साथ आपको हंसाने के लिए उत्सुक हूं। 
प्रतीक के साथ काम करने को लेकर भी तापसी ने अपना अनुभव साझा किया है। तापसी ने अपने किरदार को लेकर कहा था, मैं हमेशा से महिला पुलिस की भूमिका निभाना चाहती थी। इस फिल्म से मेरी यह इच्छा पूरी होने जा रही है। अरशद ने कमाल की कहानी लिखी है। इस फिल्म का निर्माण रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। तापसी के लिए कॉमेडी फिल्म में खुद को ढालना आसान काम नहीं होगा। 
तापसी आगामी फिल्म शाबाश मिठू में नजर आने वाली हैं। राहुल ढोलकिया की इस फिल्म में वह भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के किरदार को पर्दे पर निभाएंगी। वह फिल्म ब्लर से बतौर निर्माता भी जुड़ी हुई हैं। तमिल फिल्म जन गण मन में भी तापसी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। वह निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा का भी हिस्सा हैं। इस अभिनेत्री को हाल में लूप लपेटा में देखा गया है। 
प्रतीक को स्कैम 1992 में शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। तापसी हाल में हसीन दिलरुबा और रश्मि राकेट जैसी फिल्मों में अभिनय का जौहर दिखा चुकी हैं। वो लडक़ी है कहां बिल्कुल अलग शैली की फिल्म है।