मनोरंजन

अमिताभ के बाद अब आमिर के साथ फिल्म लेकर आने वाले हैं नागराज मंजुले
Posted Date : 10-Mar-2022 2:27:14 pm

अमिताभ के बाद अब आमिर के साथ फिल्म लेकर आने वाले हैं नागराज मंजुले

निर्देशक नागराज मंजुले इन दिनों खूब चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में उनकी फिल्म झुंड रिलीज हुई है, जिसे चारों ओर से खूब सराहना मिली रही है। दूसरी तरफ फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन भी अपने अभिनय को लेकर मिली तारीफों से गदगद हैं। खैर, अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक मंजुले के प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, अब वह आमिर खान के साथ पारी खेलने वाले हैं।
नागराज मंजुले ने कहा, आमिर मेरी पहली ही फिल्म से मेरे काम को पसंद कर रहे हैं। वह शुरुआत से ही मेरे प्रशंसक रहे हैं। मेरी फिल्मों की तारीफ करते रहे हैं। आमिर ने मेरी फिल्म फैंड्री देखने की भी इच्छा जाहिर की थी। हमने साथ में यह फिल्म देखी थी। उन्होंने कहा, मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा था। उनका दिल बहुत बड़ा है। वह नए निर्देशकों को बुलाते हैं, उनकी फिल्में देखते हैं और उनकी सराहना करते हैं। 
मंजुले ने कहा, आमिर ने झुंड रिलीज से पहले ही देख ली थी। उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने इसके लिए निर्माताओं के साथ-साथ मेरे साथ भी वक्त बिताया। मैं जब भी कुछ नया बनाता हूं, सबसे पहले आमिर को ही फोन करता हूं। उन्होंने कहा, मैं आमिर से फिल्म के विषय पर चर्चा करता हूं। वह मुझे अपने सुझाव देते हैं। उनकी हर बात को मैं बड़ी गहराई से सुनता और समझता हूं। उनकी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण है। 
मंजुले ने कहा, आमिर ने झुंड में एक अहम भूमिका निभाई है। इसे बनाने के पीछे उनका बड़ा हाथ है। उन्होंने हमारी काफी मदद की। आमिर ने फिल्म में काम कर रहे बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, झुंड के लिए, उन्होंने बहुत समय निकाला, फिल्म को देखा, और पूरी रात इस पर हमारे साथ चर्चा की। मैं जिस तरह से फिल्में बनाता हूं, आमिर वो देखकर हैरान थे। हम दोनों ही एक-दूसरे के काम को पसंद करते हैं। 
मंजुले ने कहा, मैं फैंड्री के बाद से ही आमिर के साथ काम करने का मौका तलाश रहा हूं। हालांकि, मैं एक अच्छी कहानी की तलाश में हूं। मैं बस आमिर के साथ काम करने के लिए फिल्म नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा, उनके साथ मेरी कुछ विषयों को लेकर बातचीत चल रही है। आमिर खुद मेरे साथ काम करने को बेचैन हैं। वह मेरे पीछे पड़े हैं कि मैं उनके लिए फिल्म बनाऊं। जल्द ही हम कुछ लेकर आएंगे। 
नागराज की 2016 में आई मराठी फिल्म सैराट राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है। फिल्म पिस्तुल्या के लिए नागराज को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। 2013 में फिल्म फैंड्री के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड, इंदिरा गांधी अवॉर्ड और बेस्ट फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया था। 
आमिर पिछली बार 2018 में फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान में नजर आए थे। अब वह फिल्म लाल सिंह चड्ढा से रुपहले पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह और साउथ के स्टार नागा चैतन्य नजर आएंगे। नागा इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

सालार में हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री
Posted Date : 10-Mar-2022 2:26:50 pm

सालार में हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री

बाहुबली और साहो सरीखी फिल्में देने वाले अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी आगामी प्रदर्शित होने वाली फिल्म राधेश्याम के प्रमोशन में व्यस्त हैं। राधाकृष्ण कुमार के निर्देशन में बनी उनकी यह फिल्म आगामी शुक्रवार 11 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। यह उनकी 4थी पैन इंडिया फिल्म है इससे पहले वे बाहुबली, बाहुबली-2 और साहो में नजर आ चुके हैं। राधेश्याम के साथ-साथ प्रभास इन दिनों केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील की सालार को लेकर भी चर्चाओं में है। इस फिल्म के बारे में अभी से कहा जा रहा है कि यह निर्देशक प्रशांत नील की एक और केजीएफ साबित होगी। 
सालार को लेकर गलियारों में बहती हवाओं ने एक और समाचार दिया है। बहती हवाओं का कहना है कि प्रशांत नील ने अपनी इस मेगा बजट फिल्म में मलयालय फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन को भी शामिल कर लिया है। पृथ्वीराज दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता और वितरक के तौर पर भी ख्यातनाम हैं। उन्होंने ब्रो डैडी, लुसिफर और अय्यपनम कोशियम जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है। गौरतलब है कि पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशक प्रशांत नील की बहुचर्चित और बहुप्रशंसित फिल्म केजीएफ के दक्षिण भारतीय संस्करण के वितरक भी हैं। पिछले दिनों पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस फिल्म को देखने के बाद इसकी तारीफों में कशीदे पढ़े थे। उन्होंने कहा था कि फिल्म देखने के बाद उनका दिमाग ही घूम गया था।
हालांकि अभी तक इन रिपोट्र्स की आधिकारिक जानकारी नहीं है। मगर चर्चाओं का बाजार गरम है जिसके अनुसार फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन का प्रवेश हो चुका है। प्रभास के अपोजिट इस फिल्म में नायिका के तौर पर श्रुति हासन नजर आएंगी। श्रुति हासन पिछले दिनों अपनी फिल्मों क्रैक और वकील साब को लेकर खासी चर्चाओं में रह चुकी हैं। इन दिनों श्रुति हासन की चर्चा पवन कल्याण की अगली फिल्म गब्बर सिंह-3 को लेकर भी हो रही है। कहा जा रहा है कि पवन कल्याण भीमला नायक की सफलता से प्रेरित होकर अब अपनी इस सीरीज का 3रा भाग बनाने जा रहे हैं। इधर, सालार में खलनायक के किरदार में दक्षिण के जाने माने सितारे जगपति बाबू दिखने वाले हैं। जिनका जबरदस्त फस्र्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने पहले ही जारी कर दिया है। जगपति बाबू के इस लुक की सोशल मीडिया पर खासा चर्चा हुई थी।

13 मई को रिलीज होगी रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार
Posted Date : 09-Mar-2022 1:25:26 pm

13 मई को रिलीज होगी रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की अगली फिल्म जयेशभाई जोरदार 13 मई को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। यह फिल्म पहले फरवरी में रिलीज होने वाली थी। हालाँकि, ओमिक्रॉन के प्रकोप के कारण रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया था। रणवीर बताते हैं कि लोग जयेशभाई के किरदार से क्या उम्मीद कर सकते हैं।
वे कहते हैं कि जयेश बड़ा नायक नहीं है, लेकिन कहानी के दौरान वह साहसिक काम करता है। यही वह चीज है जिससे मैं आकर्षित हुआ। वह एक नायक के रूप में विकसित होता है। वह बहुत ही अपरंपरागत टाइप का सुपरहीरो हैं।
रणवीर जयेशभाई जोरदार के निर्देशक दिव्यांग ठक्कर की तारीफ करते है। उन्हें लगता है कि यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे प्यारी फिल्मों में से एक होगी।
रणवीर कहते हैं कि मेरे गुरु आदित्य चोपड़ा ने एक दिन मुझे फोन किया और उन्होंने कहा कि मुझे एक चमत्कारिक स्क्रिप्ट मिली है और मैं चाहूंगा कि आप इसे सुनें। मैं नरेशन के लिए गया। दिव्यांग ठक्कर जिन्होंने पहले कभी कुछ निर्देशित नहीं किया, उन्होंने मुझे कहानी सुनाई। मैं एक ही समय में हंस और रो रहा था। मेरे पास टेबल पर एक टिशू बॉक्स रखा था जो कि कथन के अंत तक खत्म हो गया था।
मैंने इस फिल्म के लिए तुरंत हां कह दिया। इस फिल्म का दिल लेखक-निर्देशक दिव्यांग ठक्कर हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जयेश एक ऐसा चरित्र है जिसे मैंने पहले कभी नहीं आजमाया है और इसलिए यह मेरे लिए पूरी तरह से नया था। मैंने अपने लिए कुछ अनोखा और मूल बनाने की संभावना देखी है और एक कलाकार के रूप में, यह एक बहुत ही संतोषजनक प्रक्रिया रही है।

सलमान खान के साथ फिर काम करने को तैयार संजय लीला भंसाली
Posted Date : 09-Mar-2022 1:24:58 pm

सलमान खान के साथ फिर काम करने को तैयार संजय लीला भंसाली

बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी देने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली एक बार फिर से सलमान खान के साथ काम करने को तैयार हैं। निर्देशक और अभिनेता के बीच कथित तौर पर तब विवाद हुआ जब वे फिल्म इंशाअल्लाह के लिए एक साथ आए थे, जो अंतत: ठंडे बस्ते में चली गयी। फिल्म निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेता सलमान खान ने मिलकर दो हिट फिल्में खामोशी और हम दिल दे चुके सनम दी हैं। दोनों ने इंशाअल्लाह नाम की फिल्म के लिए तीसरी बार साथ आने का फैसला किया था। हालांकि, कुछ मुद्दों पर दोनों के बीच कथित तौर पर असहमति के बाद फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। भंसाली का कहना है कि अगर अभिनेता इच्छुक हैं, तो वे फिर से साथ काम कर सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अपनी नवीनतम फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रचार के दौरान, एक प्रशंसक ने भंसाली से खान के साथ काम करने की उनकी योजनाओं और उन दोनों के बीच क्या तालमेल है के बारे में पूछा। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे बात करने की शर्तों पर हैं। हमने बीच में भी बात की है और यह भी कहा, ऐसा नहीं है कि हम अजनबी हैं या हम एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं या हम एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं। फिल्म निर्माता ने कहा कि यह खान पर निर्भर है कि वह उनके साथ दोबारा काम करना चाहते हैं या नहीं।
मेरे लिए खामोशी करने वाले, मेरे लिए हम दिल दे चुके सनम करने वाले और सांवरिया के दौरान मेरे साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति के लिए मेरा अत्यंत सम्मान और सम्मान। वह आज मैं जो हूं उसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और मैं इसके लिए हमेशा उनका सम्मान करूंगा। गेंद उनके पाले में है कि वह तय करें कि वह मेरे साथ काम करना चाहते हैं या नहीं।

चार भाषाओं में रिलीज होगी कंगना की धाकड़
Posted Date : 06-Mar-2022 3:29:08 am

चार भाषाओं में रिलीज होगी कंगना की धाकड़

कंगना रनौत-स्टारर धाकड़ चार भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी। जयललिता के जीवन पर आधारित थलाइवी के बाद कंगना की यह दूसरी अखिल भारतीय फिल्म है।
कंगना कहती हैं कि फिल्म को एक निश्चित पैमाने पर बनाया जाना था। भारत ने कभी भी इस पैमाने की महिला एक्शन एंटरटेनर नहीं देखी है। कहानी जितनी सर्वोपरि होती है, उसे अधिकतम लोगों तक पहुंचना चाहिए और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि धाकड़ कई भाषाओं में रिलीज हो रही है।
मैं एजेंट अग्नि की रिलीज का भी इंतजार नहीं कर सकती हूं। वह अपने रोष और शक्ति से सबका होश उड़ा देगी।
धाकड़ एक महिला कलाकार के नेतृत्व वाली एक हाई ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है, यह फिल्म एक भव्य बजट पर बनाई गई है। अपील के मामले में, यह फिल्म देश की पहली बड़े पैमाने की बहुभाषी परियोजना है, जिसे किसी महिला सुपरस्टार द्वारा सुर्खियों में रखा गया है। कंगना के नेतृत्व वाली इस एक्शन फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्त और शाश्वत चटर्जी के साथ-साथ पावर पैक्ड कलाकारों की टुकड़ी है।
निर्माता दीपक मुकुट कहते हैं कि हमें एक महिला सुपरस्टार मिली, जिसने एक नया मानदंड बनाया। थलाइवी की सफलता के बाद, कंगना दक्षिण बाजार के की एक बड़ी पसंदीदा कलाकार बन चुकी है। हम फिल्म को कई क्षेत्रीय भाषाओं में रिलीज करेंगे।
धाकड़ रजनीश रजी घई द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट और सोहेल मक्लई द्वारा निर्मित और हुनर मुकुट द्वारा सह-निर्मित है।
सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कमल मुकुट, सोहेल मक्लई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्मों के सहयोग से प्रस्तुत धाकड़ 27 मई को रिलीज होगी।

संजय दत्त की फिल्म घुड़चढ़ी से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे पार्थ समथान
Posted Date : 06-Mar-2022 3:28:43 am

संजय दत्त की फिल्म घुड़चढ़ी से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे पार्थ समथान

संजय दत्त ने मंगलवार को अपनी नई फिल्म घुड़चढ़ी का ऐलान किया है। इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर संजय को बधाइयां दे रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए टीवी अभिनेता पार्थ समथान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। पार्थ ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुडऩे को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। 
अभिनेता पार्थ ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, घोषणा बड़ी होनी ही थी। हां, सपने सच होते हैं। टी-सीरीज फिल्म्स और कीपड्रीमिंग पिक्चर्स द्वारा घुड़चढ़ी को प्रस्तुत किया जाता है। फिल्म की घोषणा होते ही पार्थ को शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो गई थीं। एक यूजर ने उनके पोस्ट पर लिखा, आपको ढेर सारी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं भेज रहा हूं। 
पार्थ कसौटी जिंदगी की 2 में नजर आए थे। इस शो के जरिए वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे। उनके किरदार अनुराग पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था। वहीं, शो में प्रेरणा बनीं अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस के साथ उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब लुभाती थी। यूं तो पार्थ ने ये है आशिकी और प्यार तूने क्या किया जैसे कई धारावाहिकों में काम किया, लेकिन असल पहचान उन्हें कसौटी.. से मिली। 
इस फिल्म का निर्देशन बिनॉय गांधी करने वाले हैं। भूषण कुमार के कंधे पर फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी दी गई है। फिल्म में मशहूर अभिनेत्री अरुणा ईरानी, संजय की मां का किरदार निभाने वाली हैं। मां-बेटे की इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है और अब एक बार फिर दोनों पर्दे पर साथ में वापसी कर रहे हैं। 41 साल बाद संजय इस फिल्म में अरुणा के बेटे का किरदार निभाने वाले हैं। 
संजय की घुड़चढ़ी को एक फैमिली ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है। निर्देशक बिनॉय ने आमिर खान अभिनीत फना और गायब जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई है। 
संजय जल्द ही फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगे। इस फिल्म से पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। वह फिल्म शमशेरा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी हैं। इसके अलावा फिल्म द गुड महाराजा में संजय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वह फिल्म  केजीएफ: चैप्टर 2 में विलेन के रोल में दिखेंगे।