अभिनेत्री रवीना टंडन की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है, क्योंकि उनकी बेटी राशा टंडन अब कमाने लगी हैं। राशा ने अपनी पहली कमाई से अपनी मां को एक खूबसूरत तोहफा भी दिया है।दरअसल, रवीना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।इस वीडियो में रवीना के हाथ में एक भूरे रंग का पर्स दिखाई दे रहा है, जो उन्हें उनकी बेटी ने अपनी कमाई से उपहार में दिया है।
पैपराजी से बातचीत करते हुए रवीना ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "यह पर्स मुझे मेरी बेटी ने अपनी पहली कमाई से उपहार में दिया है।" इस दौरान रवीना के आंखों की चमक और खुशी देखने लायक थी।काम के मोर्चे पर बात करें तो रवीना जल्द ही फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, परेश रावल और दिशा पटानी भी नजर आएंगे।
करण जौहर ने इस साल के मध्य में 2018 में आई फिल्म धडक़ के सीक्वल का ऐलान किया था। इस फिल्म में पहली बार तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी नजर आएगी।यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म की रिलीज आगे खिसक गई है।दरअसल, फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग होना अभी बाकी है, जिसमें कुछ गाने भी शामिल हैं। अब धडक़ 2 को नई रिलीज तारीख मिल गई है।
एक सूत्र ने बताया कि धडक़ 2 अब 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।अगर धडक़ 2 अगले साल 21 फरवरी को रिलीज होती है तो यह तृप्ति के प्रशंसकों के लिए किसी उपहार से कम नहीं होगा। दरअसल, अभिनेत्री 23 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाती हैं।बॉक्स ऑफिस पर धडक़ 2 का सामना अजय देवगन और वाणी कपूर की रेड 2 से होगा।
करण ने 2018 में धडक़ का निर्माण किया था। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था।धडक़ ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया था। 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110.11 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।यह मराठी फिल्म सैराट पर आधारित थी और उसकी कहानी को बेहद पसंद किया गया था। लगभग 5 वर्षों के बाद करण ने इसके सीक्वल का ऐलान किया है।
०
पिछले लंबे वक्त से राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए संघर्ष कर रही है।अब विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के तीसरे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.65 करोड़ रुपये हो गया है।बता दें कि विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने 5.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 6.9 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की कहानी विक्की (राजकुमार) और विद्या (तृप्ति ) पर आधारित है, जो अपनी शादी के बाद पहली रात को यादगार बनाने के लिए वीडियो बनाते हैं, लेकिन वह वीडियो खो जाता है और विक्की, विद्या से सच छिपाता है, जिसके बाद विद्या सोचती है कि उसके पति का अफेयर चल रहा है।इस फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत और शहनाज गिल जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं।
आलिया भट्ट एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग के साथ पर्दे पर लौट आई हैं. वेदांग रैना के साथ उनकी फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन अब जिगरा के कलेक्शन में इजाफा होता दिखाई दिया है. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और वेट्टैयन के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म ने दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
सैकनिल्क की मानें तो जिगरा ने पहले दिन 4.55 करोड़ के कलेक्शन के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म की रफ्तार थोड़ी बढ़ी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ की दमदार कमाई कर ली. ऐसे में भारत में जिगरा ने अब दो दिन में कुल 11.05 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
जिगरा का सामना बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से हुआ था. जिगरा का कलेक्शन फिलहाल राजकुमार राव की फिल्म से कम है. जहां जिगरा ने दो दिन में 11.05 करोड़ रुपए कमाए हैं तो वहीं विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के दो दिन का कलेक्शन 12 करोड़ रुपए है. इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन भी 10 अक्टूबर से सिनेमाघरों में है. ये फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है और सिर्फ शनिवार को ही इसने 26.1 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
जिगरा में आलिया भट्ट और वेदांग रैना लीड रोल्स में हैं. फिल्म को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है. रिलीज के बाद फिल्म पर दिव्या खोसला की फिल्म सवी की कॉपी करने का आरोप लगाया जा रहा है. दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए जिगरा के मेकर्स को इनडायरेक्टली निशाने पर लिया है.
अभिनेत्री शहनाज गिल इन दिनों ‘सजना वे सजना’ गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में शहनाज का छोटा सा कैमियो है।
शहनाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें वह अपने कोरियोग्राफर शाजिया सामजी और पीयूष भगत के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री इस गाने का हुकस्टेप करती नजर आ रही हैं, जो मूल रूप से करीना कपूर खान और राहुल बोस अभिनीत 2003 की फिल्म "चमेली" का है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ले तेरी होगी यार, सजना वे सजना।"
इस गाने के नए वर्जन में शहनाज और राजकुमार राव हैं। इसे सुनिधि चौहान और दिव्या कुमार ने गाया है।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में तृप्ति डिमरी, मल्लिका शेरावत, राकेश बेदी और विजय राज भी हैं। फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो अपनी पहली रात को यादगार के तौर पर फिल्माने का फैसला करते हैं। उन्हें सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन जब तक वह सीडी, जिसमें उन्होंने अपना वीडियो स्टोर किया था, सीडी प्लेयर के साथ चोरी नहीं हो जाती।
शहनाज के करियर पर प्रकाश डाले तो उन्होंने 2015 के म्यूजिक वीडियो शिव दी किताब से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। 2017 में, उन्होंने पंजाबी फिल्म सत श्री अकाल इंग्लैंड से अपनी शुरुआत की।
वह काला शाह काला, डाका, होन्सला रख, किसी का भाई किसी की जान और हाल ही में थैंक यू फॉर कमिंग जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
शहनाज कई संगीत वीडियो में दिखाई दी हैं - मार कर गई, पिंडन दियां कुडिय़ां, जे हां नी करनी, पुत्त सरदारन दे, लख लांहटा, विया दा चा, जट्ट जान वरदा, गुस्से हो के नहियो सरना, जट्टी हद सेखड़ी, गुंडे इक वार फेर, पेग पौन वेले। गेडी रूट, शोना शोना, और आदत। उनके पास पाइपलाइन में सब फर्स्ट क्लास भी है।
अभिनेत्री को "बिग बॉस 13" के बाद स्टारडम मिला। शो के विजेता और दिवंगत स्टार सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों ने खूब पसंद की और उन्हें प्यार से "सिडनाज़" कहा जाने लगा।