मनोरंजन

रसिका दुग्गल ने पूरी की लॉर्ड कर्जन की हवेली की शूटिंग
Posted Date : 27-Mar-2022 11:56:40 am

रसिका दुग्गल ने पूरी की लॉर्ड कर्जन की हवेली की शूटिंग

मिजार्पुर, दिल्ली क्राइम और मंटो में अपने काम के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने हाल ही में यूके में अपनी अपकमिंग फिल्म लॉर्ड कर्जन की हवेली की शूटिंग पूरी की है।
वह फिल्म की शूटिंग के लिए 15 दिनों के लिए यूके में थीं, जिसमें उनके साथ अभिनेता अर्जुन माथुर मुख्य भूमिका में हैं।
हालाँकि, लॉर्ड कर्जन की हवेली में उनकी भूमिका के बारे में अभी बहुत कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन फिल्म की शूटिंग से उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जो वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं, उन्होंने दर्शकों की रुचि को बढ़ा दिया है।
रसिका ने टिप्पणी करते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग के माध्यम से, उन्हें अपने छात्रावास के दिनों को फिर से जीने का मौका मिला।
उन्होंने साझा किया कि यह फिल्म प्रदर्शन पर बहुत अधिक निर्भर करती है और उस तरह की चुनौती एक अभिनेता के लिए एक खुशी की बात है। फिल्म में मेरे चरित्र की इतनी परतें है कि मुझे कभी-कभी लगता है कि मैंने एक ही फिल्म के भीतर कई शैलियों का पता लगाया है।
इसके अलावा, रसिका स्पाइक नामक एक सीरीज में भी दिखाई देंगी, जिसके लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में शूटिंग की थी। वह दिल्ली क्राइम सीजन 2 की रिलीज का भी इंतजार कर रही हैं।

दसवीं का गाना मचा मचा हुआ रिलीज
Posted Date : 27-Mar-2022 4:02:34 am

दसवीं का गाना मचा मचा हुआ रिलीज

आगामी फिल्म दसवीं का नया गीत मचा मचा रिलीज किया गया। मचा मचा में अभिषेक काफी मसाला मूड में दिखाई दे रहे है। यह गीत पूरी तरह से फिल्म के मनोरंजक वाइब को कैप्चर करता है, जिसमें अभिनेता अपनी सिग्नेचर मूंछों को शाही स्वैग में घुमाते भी दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म एक अनपढ़, भ्रष्ट (भ्रष्ट) और बॉम्बबास्टिक नेता (नेता) की कहानी बताती है, जो जेल में कैद रहते हुए शिक्षा के जादू की खोज करता है।
जो चीज मचा मचा को और भी मजेदार बनाती है, वह है अनोखे देसी स्वाद वाला फंकी रैप।
सचिन-जिगर द्वारा रचित इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
मेलो डी के रैप के साथ मीका सिंह, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने गाने को अपनी आवाज दी है।
जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन दसवीं पेश करते हैं।
दिनेश विजान और बेक माई केक फिल्म्स द्वारा निर्मित अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर अभिनीत, तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित एक मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन, 7 अप्रैल से जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी।

 

कृष 4 के लिए तैयार ऋतिक और राकेश रोशन
Posted Date : 26-Mar-2022 2:50:54 am

कृष 4 के लिए तैयार ऋतिक और राकेश रोशन

ऋतिक रोशन ने अपने एक्टिंग करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। कृष सीरीज ने उन्हें देशभर में एक सुपरहीरो के रूप में पहचान दिलाई है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्में सुपरहिट रही हैं और अब चौथे पार्ट को लेकर भी दर्शकों के बीच गजब की उत्सुकता है। फिल्म से जुड़ी नई जानकारी के मुताबिक, ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन अगले पार्ट की शूटिंग के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कृष 4 की तैयारियां और फिल्म की कास्टिंग इसी साल जून में शुरू कर दी जाएंगी। हालांकि, राकेश रोशन ने अभी यह तय नहीं किया है कि फीमेल लीड के लिए किस एक्ट्रेस को लिया गया है। जल्द ही निर्माता-निर्देशक हीरोइन का नाम भी फाइनल करेंगे। ऋतिक सबसे पहले फिल्म विक्रम वेधा का शूट पूरा करेंगे। इसके बाद उन्हें 100 दिन लगातार फिल्म फाइटर की शूटिंग करनी है। फिर वह कृष 4 का काम शुरू करेंगे।
इससे पहले राकेश रोशन ने कहा था कि कृष 4 एक बहुत बड़ी फिल्म होगी। इसे तभी बनाया और रिलीज किया जाएगा, जब कोरोना वायरस पूरी तरह से दुनिया से चला जाएगा। इस सुपरहीरो फिल्म में बड़े एक्शन और स्पेशल इफेक्ट वाले सीन होंगे, जिनके लिए काफी तैयारी भी करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा था, मुझे कोरोना महामारी के खत्म होने का इंतजार है। इसके बाद कृष 4 की शूटिंग शुरू होगी, क्योंकि मैं इसकी शूटिंग आधी-अधूरी नहीं छोडऩा चाहता। 
बहुमुखी प्रतिभा के धनी राकेश रोशन भले ही एक्टिंग में ज्यादा सफल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्मों से दर्शकों को जरूर आकर्षित किया। फिल्म खुदगर्ज के साथ उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। उन्होंने किशन कन्हैया और करण-अर्जुन जैसी फिल्में भी बनाईं। 
कई लोगों के मन में यह सवाल हो सकता है कि कृष की शुरुआत हुई कहां से? 2003 में राकेश रोशन के निर्देशन में साइंस फिक्शन फिल्म कोई.... मिल गया रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉलीवुड को एक नया सुपरहीरो दिया। कोई मिल गया के बाद पैदा हुआ कृष, जिसका कमाल हमें फिल्म कृष में देखने को मिला। राकेश रोशन ने कृष 3 के लिए लंबा इंतजार करवाया। 2006 में कृष की सफलता के बाद कृष 3 2013 में आई। 
ऋतिक निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म फाइटर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं। ऋतिक साउथ की फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं। इसमें उनके साथ सैफ अली खान नजर आएंगे। यह इसी नाम से बनी सुपरहिट तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। ऋतिक अपनी सुपरहिट फिल्म वॉर के सीच्ल वॉर 2 में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 

कश्मीर फाइल्स ने छुआ 200 करोड़ का आंकड़ा, आरआरआर पर भी होगा असर
Posted Date : 26-Mar-2022 2:49:30 am

कश्मीर फाइल्स ने छुआ 200 करोड़ का आंकड़ा, आरआरआर पर भी होगा असर

पिछले दो सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला रही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया। बुधवार को इस फिल्म ने 10.03 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। इस आंकड़े के साथ ही इस फिल्म ने कोविड-19 के दौर में प्रदर्शित हुई अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के लाइफ टाइम कारोबार को पीछे छोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली। आने वाले दिनों में उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रचेगी। फिल्म की लगातार बढ़ती कमाई निर्माताओं कि झोली भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आने वाले दिनों में भी सभी की निगाहें फिल्म की कमाई पर टिकी रहेंगी। हालांकि आज बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की स्क्रीन्स संख्या में जबरदस्त कटौती होगी, क्योंकि आज देश भर में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है।
अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कमाई में सोमवार के दिन 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। इसके बाद भी फिल्म ने सोमवार के दिन 12.40 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने मंगलवार के दिन 10.25 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं फिल्म के बुधवार के आंकड़े भी चौंकाने रहे। बीते दिन फिल्म 10.03 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 दिनों के अंदर 200.13 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
ट्रेड एक्सपट्र्स के मुताबिक पहले तीसरे वीकेंड तक खत्म होते-होते 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। इस फिल्म के प्रदर्शन के एक सप्ताह बाद अक्षय कुमार की बच्चन पांडे प्रदर्शित हुई थी लेकिन द कश्मीर फाइल्स के सामने वह पानी भी न मांग सकी। 150 करोड़ की लागत में बनी बच्चन पांडे ने एक सप्ताह में सिर्फ 50 करोड़ का कारोबार किया, जबकि अपने दूसरे सप्ताह 18 से 24 मार्च के दौरान कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। अपने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को इस फिल्म ने 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड़, सोमवार को 12.40 करोड़, मंगलवार को 10.25 करोड़, बुधवार को 10.03 करोड़ का कारोबार करते हुए छह दिन में कुल मिला कर 102.83 करोड़ रुपये एकत्रित किए।
हालांकि अक्षय कुमार स्टारर द कश्मीर फाइल्स के आगे पानी मांग गई। फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन इसकी कमाई ने निर्माताओं को काफी निराश किया। रिपोट्र्स में यह भी सामने आया है कि हिंदी बेल्ट पर द कश्मीर फाइल्स से एसएस राजामौली की आरआरआर भी प्रभावित हो सकती है।

हुमा कुरैशी ने महारानी 2 की शूटिंग खत्म की
Posted Date : 23-Mar-2022 3:42:07 am

हुमा कुरैशी ने महारानी 2 की शूटिंग खत्म की

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने वेब सीरीज महारानी के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। सीरीज की शूटिंग भोपाल, होशंगाबाद और जम्मू-कश्मीर में की गई।
हुमा ने कहा, जम्मू में एक छोटा शेड्यूल था, लेकिन फिर भी कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह शूटिंग के लिए बहुत खूबसूरत जगह थी। सीजन 2 में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न नजर आएंगे।
वेब सीरीज एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसे सुभाष कपूर ने बनाया और लिखा है। इसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है।
पिछले साल 28 मई को रिलीज हुए शो के पहले सीजन में अभिनेता सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरती और इनामुलहक भी थे।
हुमा ने रानी भारती शो की नायिका की भूमिका निभाई। उन्हें फिल्मफेयर ओटीटी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।
शो का पहला सीजन सानीलिव पर स्ट्रीम कर रहा है।

एक्शन से भरपूर है हीरोपंती 2 का ट्रेलर
Posted Date : 23-Mar-2022 3:41:44 am

एक्शन से भरपूर है हीरोपंती 2 का ट्रेलर

टाइगर श्रॉफ अभिनीत हीरोपंती 2 का ट्रेलर जारी किया गया। यह एक्शन और रोमांस की एक उच्च वोल्टेज कहानी और बबलू के रूप में टाइगर के प्रभावशाली अवतार, इनाया के रूप में तारा सुतारिया और लैला के नवाजुद्दीन सिद्दीकी के चरित्र को प्रस्तुत करता है।
ट्रेलर में लोकप्रिय फिल्मों के कई संदर्भ हैं, जो हीथ लेजर की प्रसिद्ध पेंसिल ट्रिक ऑफ द जोकर (द डार्क नाइट), टाइगर इन द जॉन विक-एस्क अवतार, हैरी पॉटर के शतरंज बोर्ड अनुक्रम और 1982 की फिल्म शाओलिन टेम्पल से शुरू होते हैं।
फिल्म को रजत अरोड़ा ने लिखा है और संगीत ए.आर. रहमान दिया है, जबकि निर्देशक अहमद खान हैं। हीरोपंती 2 2014 की फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है। इस फिल्म से ही टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
हीरोपंती 2 हीरोपंती, बाघी, बागी 2 और बागी 3 के बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला और टाइगर श्रॉफ की साथ में पांचवी फिल्म है। फिल्म ईद के मौके पर 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली है।