मनोरंजन

केजीएफ-2 ने हिन्दी बेल्ट में पहला दिन 40, दक्षिण में 90 करोड़ की आरोबार
Posted Date : 12-Apr-2022 7:54:04 pm

केजीएफ-2 ने हिन्दी बेल्ट में पहला दिन 40, दक्षिण में 90 करोड़ की आरोबार

केजीएफ-2 को लेकर दर्शकों का उन्माद सिर चढकऱ बोल रहा है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म उद्योग के लोगों की निगाहें भी इस फिल्म के पहले दिन कारोबार पर लगी हैं। एडवांस बुकिंग के जरिये लगभग 10 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो चुकी इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह हिन्दी बेल्ट में पहले दिन 35-40 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। अगर ये आंकड़े सही साबित होते हैं तो फिल्म आरआरआर पहले दिन ही केजीएफ 2 से बॉक्स ऑफिस रिकॉड्र्स में मात खा जाने वाली है। दरअसल, राम चरण-जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने रिलीज के पहले दिन अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिस से 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की थी। जबकि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी भी इस मामले में पीछे है। सूर्यवंशी ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की रकम हासिल की थी।
कन्नड़ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली है। इस फिल्म की रिलीज में अभी 4 दिन का वक्त बाकी है। बावजूद इसके फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़ों पर हर किसी की नजर है। दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित होने वाली है। खुद फिल्म मेकर्स भी इस दावे को हकीकत में बदलने की कोशिश में है। यही वजह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग करीब 1 हफ्ते पहले ही शुरू कर दी गई। इसी वजह से फिल्म धांसू एडवांस बुकिंग के आंकड़े पेश कर रही है। इस बीच रिपोट्र्स सामने आई है कि सुपरस्टार यश की ये फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही धमाका करेगी।
ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के एक ट्वीट की मानें तो फिल्म केजीएफ 2 पहले दिन ही 35 करोड़ रुपये की कमाई का बड़ा आंकड़ा पार करने वाली है। दिलचस्प बात ये है कि यश स्टारर फिल्म ये कमाई अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिस से ही हासिल करने वाली है। इतना ही नहीं, दावा किया गया है कि ये फिल्म पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी धांसू कमाई करेगी। सिर्फ साउथ इंडियन मार्केट से ही ये फिल्म पहले दिन 90 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर जाने वाली है।

 

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की बवाल की शूटिंग लखनऊ में हुई शुरू
Posted Date : 12-Apr-2022 5:06:22 am

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की बवाल की शूटिंग लखनऊ में हुई शुरू

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर ने हाल में अपनी फिल्म बवाल का ऐलान किया था। जब से फिल्म का ऐलान हुआ है, तभी से इसको लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ी हुई है। फैंस वरुण और जाह्नवी की जोड़ी को साथ देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। रविवार को लखनऊ में इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग शुरू की गई है। 
बवाल का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितेश तिवारी कर रहे हैं। नितेश की पत्नी अश्विनी अय्यर ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर भी शेयर की है। अश्विनी ने अपने पोस्ट में लिखा, खुशी शुरू होती है। साजिद नाडियाडवाला सर की जीवंत मुस्कान और वर्धा नाडियाडवाला की झप्पी को मिस कर रही हूं। वरुण और जाह्नवी समेत कुछ कलाकारों के साथ शूटिंग शुरू होती है। 
वरुण शूटिंग के लिए शनिवार को लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। वहीं, जाह्नवी ने 7 अप्रैल को नवाबों के शहर लखनऊ के लिए अपनी उड़ान भरी थी। भारत में तीन अलग-अलग स्थानों पर फिल्म को शूट किया जाना है। हालांकि, अभी उन स्थानों के बारे में नहीं बताया गया है, जहां इस प्रोजेक्ट के आगामी शेड्यूल पूरे होंगे। भारत के अलावा बवाल की शूटिंग पेरिस समेत चार यूरोपीय लोकेशंस पर भी होगी। 
फिल्ममेकर साजिद के कंधे पर फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह फिल्म अगले साल 7 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी। यह पहला मौका होगा, जब पर्दे पर वरुण-जाह्नवी की जोड़ी देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। जाह्नवी उम्र में वरुण से नौ साल छोटी हैं। वह 25 की हैं, जबकि वरुण की उम्र 34 साल है। 
वरुण फिल्म भेडिय़ा में भी नजर आएंगे। वह फिल्म जुग जुग जियो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म इक्कीस भी वरुण के खाते से जुड़ी है। सिटाडेल के हिंदी वर्जन में भी वरुण अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। दूसरी तरफ जाह्नवी फिल्म गुड लक जैरी और मलयालम फिल्म हेलन की हिंदी रीमेक मिली का हिस्सा हैं। वह करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2, तख्त, मिस्टर एंड मिसेज माही और विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म जन गण मन में भी दिखाई देंगी। 
नितेश पहली बार वरुण को लेकर फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं। दूसरी तरफ साजिद के साथ वरुण पहले भी जुड़वां 2 और ढिशुम में काम कर चुके हैं। दोनों बवाल के जरिए तीसरी बार साथ आ रहे हैं। 

मेरे देश की धरती 6 मई को होगी रिलीज
Posted Date : 12-Apr-2022 5:05:50 am

मेरे देश की धरती 6 मई को होगी रिलीज

करीब दो साल की देरी के बाद, सोशल ड्रामा मेरे देश की धरती 6 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में हमारे देश में प्रचलित समकालीन परिस्थितियां दिखाई गई हैं, जो ग्रामीण और शहरी विभाजन को दर्शाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि शहरी युवा कैसे ग्रामीण वास्तविकता और अर्थशास्त्र का एक निश्चित हिस्सा बन सकते हैं। फिल्म अपने नायक के माध्यम से दो दुनिया को एक साथ लाने का मार्ग प्रशस्त करती है।
फराज हैदर द्वारा निर्देशित मेरे देश की धरती में मिर्जापुर फेम दिव्येंदु, वॉर की अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका, सुल्तान अभिनेता अनंत विधात और राजेश शर्मा हैं।
फिल्म को लेकर दिव्येंदु ने कहा कि यह देखना आकर्षक है कि हमारे दर्शक उन फिल्मों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं जो प्रेरणादायक हैं और एक शक्तिशाली और सम्मोहक संदेश देती हैं। मैं बहुत खुश हूं कि यह 6 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
उन्होंने आगे कहा कि विषय और कहानी पर, हमें फिल्म समारोहों से कुछ हार्दिक प्रतिक्रिया मिली है। मेरे देश की धरती एक शानदार कृषि नाटक है जिसमें बहुत सारी कॉमेडी है। मैं दर्शकों के फिल्म देखने और प्रतिक्रिया साझा करने का इंतजार नहीं कर सकता।
निर्देशक फराज हैदर ने इसे खेती उद्योग में एक नए साहसिक कार्य पर जाने वाले दो इंजीनियरिंग मित्रों की यात्रा का एक यथार्थवादी और मनोरंजक चित्रण कहा है। उनके लिए कहानी में एक मजबूत सापेक्षता कारक है।
उन्होंने कहा, फिल्म हम सभी के लिए अविश्वसनीय रूप से व्यक्तिगत है, और प्रत्येक चरित्र की एक अनूठी यात्रा और भावना है। हम वास्तव में उत्साहित और खुश हैं कि यह 6 मई, 2022 को रिलीज हो रही है।
निर्माता वैशाली सरवणकर ने कहा कि हम फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह एक पारिवारिक मनोरंजन है जो खेती के संवेदनशील विषय के साथ आपके दिल को छूती है। हमारे पास एक अच्छी टीम और शानदार कलाकार थे जिन्होंने फिल्म को इतनी खूबसूरती बनाने में मदद की।

आरआरआर की सफलता से खुश राम चरण ने क्रू मेंबर्स को बांटे सोने के सिक्के
Posted Date : 11-Apr-2022 3:00:00 am

आरआरआर की सफलता से खुश राम चरण ने क्रू मेंबर्स को बांटे सोने के सिक्के

साउथ के सुपरस्टार राम चरण तेजा इन दिनों हर कहीं चर्चा में हैं और उनका चर्चा में होना भी बनता है, क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म  आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को मिली इस कामयाबी से राम चरण सातवें आसमान पर हैं। अब फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए उन्होंने इसके क्रू मेंबर्स को एक सरप्राइज दिया है। उनकी दरियादिली की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं।
राम चरण ने कैमरा असिस्टेंट, प्रोडक्शन मैनेजर, अकाउंटेंट, स्टिल फोटोग्राफर्स, डायरेक्शन डिपार्टमेंट के अलावा दूसरे डिपार्टमेंट के लगभग 35 क्रू मेंबर्स को सोने के सिक्के बांटे हैं। हैदराबाद में अपने घर पर उन्होंने सबको नाश्ते पर बुलाया और फिर मिठाई के साथ सिक्के गिफ्ट किए। सिक्कों पर एक तरफ अभिनेता का नाम है तो दूसरी तरफ  आरआरआर का साइन बना हुआ है। हर एक सिक्का करीब 11.6 ग्राम का है। हर सिक्के की कीमत 55,000 से 60,000 रुपये तक है। 
आरआरआर से पहले फिल्म पुष्पा ने भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंदार कमाई की थी। फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने भी क्रू मेंबर्स को तोहफा दिया था। उन्होंने कहा था, मेरी प्रोडक्शन टीम के हर सदस्य ने बहुत मेहनत की है और उनके काम की सराहना करना जरूरी है। मैं टीम के हर सदस्य को उपहार के रूप में 1 लाख रुपये देना चाहूंगा। उन्होंने कहा, वो सभी, जिन्होंने पुष्पा के लिए दिन रात एक कर काम किया, उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। 
आरआरआर ने 10 दिन के अंदर दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में आमिर खान की फिल्म  पीके को भी इसने धूल चटा दी है। निर्देशक एसएस राजामौली की इस फिल्म को लेकर पहले से ही धमाकेदार कमाई का अनुमान लगाया जा रहा था, क्योंकि उनकी फिल्म बाहुबली ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे।  आरआरआर हिंदी में भी कई रिकॉर्ड बना रही है। 
आरआरआर 25 मार्च को सिनेमाघरों में आई थी। इसे दर्शकों के साथ समीक्षकों से भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के किरदारों, सिनेमेटोग्राफी, स्पेशल इफेक्ट्स, भव्य सेट और किरदारों की काफी तारीफ हो रही है। इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। यूएस प्रीमियर शो में 22 करोड़ रुपये कमाने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन चुकी है। 
आरआरआर के बाद अब राम चरण की तेलुगु फिल्म आचार्य का दर्शकों को इंतजार है। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें पहली बार राम चरण अपने सुपरस्टार पिता चिरंजीवी के साथ नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। 

कुछ अलग करने में मुझे जोश मिलता है:यामी गौतम
Posted Date : 11-Apr-2022 2:59:43 am

कुछ अलग करने में मुझे जोश मिलता है:यामी गौतम

दसवी और ए थर्सडे जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से धमाल मचाने वाली अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की है और एक अभिनेत्री के रूप में ऐसा करने से उन्हें जोश मिलता है। उसी के बारे में बात करते हुए यामी ने कहा, फिल्म (दसवी) में एक हरियाणवी पुलिस वाले की भूमिका निभाने में मुझे बहुत मजा आया और मैं अपने काम को लेकर मिली शुरूआती प्रतिक्रिया से खुश हूं। मेरा परिवार, मेरी टीम और कुछ दोस्त, जिन्होंने कुछ दिन पहले मेरे साथ अपनी राय के बारे में हमेशा ईमानदार रहते हैं और मुझे खुशी है कि वे पूरी फिल्म में मेरे किरदार से मजबूती से जुड़े रहे।
अब, मैं यह सुनने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शकों का इसके बारे में क्या कहना है। मैंने कुछ बहुत अलग करने का प्रयास किया है और एक अभिनेत्री के रूप में, मुझे ऐसा करने से मेरी एड्रेनालाईन रश (जोश) मिलता है।
यामी के पास ओएमजी 2, धूम धाम और कुछ और अघोषित परियोजनाएं हैं।

दसवीं के लिए निम्रत कौर ने बढ़ाया वजन
Posted Date : 10-Apr-2022 3:50:51 am

दसवीं के लिए निम्रत कौर ने बढ़ाया वजन

अभिनेत्री निम्रत कौर ने द कपिल शर्मा शो बताया कि कैसे उन्होंने अपनी नई फिल्म दसवीं के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था।
एक बातचीत के दौरान, जब कपिल शर्मा ने निम्रत से अपने वजन बढ़ाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से पूछा, तो निम्रत ने जवाब दिया मेरे पास छह महीने का समय था, इसलिए मैंने आराम से वजन बढ़ाया लिया। इस दौरान मैंने अपने पसंद की हर की चीज खाई।
फिल्म में निम्रत अभिषेक बच्चन की पत्नी बिम्मो के किरदार में नजर आ रही हैं।
वहीं अर्चना पूरन सिंह ने भी उनसे वजन बढऩे का कारण पूछा, जिस पर निम्रत ने बताया कि यह एक रचनात्मक निर्णय था। तुषार, जो फिल्म के निर्देशक हैं, चाहते थे कि मैं स्क्रीन पर अपने पिछले सभी पात्रों से अलग दिखूं। फिल्म के बाद वजन कम करना भी एक लंबी प्रक्रिया थी।
अभिषेक बच्चन ने तब खुलासा किया कि उनकी फिल्म बॉब बिस्वास के बाद दसवीं के लिए वजन कम करने के लिए उनके पास लगभग 6 सप्ताह थे।
द कपिल शर्मा शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।