मनोरंजन

अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर की थार 6 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी
Posted Date : 21-Apr-2022 3:31:38 am

अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर की थार 6 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी

दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। वह पिछले कुछ समय से अपने बेटे और अभिनेता हर्षवर्धन कपूर को इंडस्ट्री में स्थापित करने में लगे हैं। इस बाप-बेटे की जोड़ी नेटफ्लिक्स की आगामी फिल्म थार में नजर आएगी। अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है। थार 6 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। 
अनिल ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, इस बंजर जमीन के छुपे सारे राज हो जाएंगे जल्द कानून के हाथ बेनकाब! 6 मई को आने वाली थार के रहस्य को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखिए। शेयर किए गए पोस्टर में अनिल और हर्षवर्धन का लुक काफी इंटेंस नजर आ रहा है। फिल्म को बाप-बेटे की जोड़ी ने ही प्रोड्यूस किया है। 
फिल्म के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा, हमने थार के साथ जो हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है और कई कारणों से फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। स्क्रीन पर हम हर्षवर्धन और फातिमा सना शेख की फ्रेश जोड़ी को देख पाएंगे। एक अभिनेता और एक निर्माता के रूप में मैंने हमेशा नए कंटेंट के साथ आगे बढऩे और यथास्थिति को बदलने का प्रयास किया है। राज सिंह चौधरी फिल्म के निर्देशक हैं। 
फिल्म के लेखन का जिम्मा भी राज सिंह ने संभाला है। सतीश कौशिक भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। थार एक रिवेंज ड्रामा है, जिसमें अनिल पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। थार रेतीले पहाड़ों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह अस्सी के दशक की एक कहानी है, जो सिद्धार्थ नाम के शख्स पर केंद्रित है। सिद्धार्थ की भूमिका हर्षवर्धन निभाएंगे। इसकी कहानी हर्षवर्धन के किरदार के आसपास घूमती दिखेगी, जो बदले की आग में जल रहा है। 
पिछले साल 24 दिसंबर को अनिल की फिल्म  एके वर्सेज एके रिलीज हुई थी। विक्रमादित्य मोटवानी ने फिल्म का निर्देशन किया था। अनिल और अनुराग कश्यप ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। खास बात यह है कि इस फिल्म में हर्षवर्धन भी नजर आए थे, लेकिन उनकी भूमिका काफी छोटी रखी गई थी। हालांकि, फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था। इसमें हर्षवर्धन की बहन सोनम कपूर भी नजर आई थीं। 
अनिल और हर्षवर्धन ने भारत के जबरदस्त निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की बायोपिक के लिए हाथ मिलाया था, लेकिन यह अभी तक शुरू नहीं हुई है। हर्षवर्धन ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि इसके जरिए वह हिंदी सिने प्रेमियों तक अपनी पहुंच बना पाएंगे। 

आयुष्मान खुराना की अनेक होगी 27 मई को रिलीज
Posted Date : 20-Apr-2022 3:56:06 am

आयुष्मान खुराना की अनेक होगी 27 मई को रिलीज

आयुष्मान खुराना की अनेक के निर्माताओं ने वाईआरएफ की जयेशभाई जोरदार के साथ टकराव को टालने के लिए फिल्म की रिलीज की तारीख बदल दी है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।
अनुभव सिन्हा निर्देशित अनेक पहले 13 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आदित्य चोपड़ा और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी, भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा ने हाल ही में बात की और टकराव से बचने के लिए ये फैसला किया।
निर्देशक-निर्माता अनुभव सिन्हा आर्टिकल 15 के बाद फिल्म में दूसरी बार आयुष्मान के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने बयान में कहा, एक फिल्म बनाने के पीछे बहुत ज्यादा मेहनत और योजनाएं होती हैं। हमें अनेक की रिलीज को टालने में खुशी हुई ताकि दर्शक अब दोनों फिल्मों का आनंद उठा सकें।
यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, निर्माता भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा बहुत दयालु हैं। उन्होंने अनेक की रिलीज को 27 मई तक के लिए टाल दिया है। इस कदम के साथ जयेशभाई जोरदार और अनेक दोनों ने उनके दर्शकों का ध्यान खींचा है।
अनेक भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।

हंसिका ने वेब सीरीज माई 3 की शूटिंग पूरी की
Posted Date : 20-Apr-2022 3:55:28 am

हंसिका ने वेब सीरीज माई 3 की शूटिंग पूरी की

हंसिका मोटवानी ने अपनी पहली वेब सीरीज माई 3 के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। शूटिंग के आखिरी दिन अपनी यूनिट में सभी को मिठाई बांटने वाली अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर श्रृंखला पर काम करने के बारे में एक पोस्ट लिखी।
उन्होंने लिखा, माई 3 में मेरे किरदार का रैप-अप हुआ। ये यात्रा यादगार थी। इतनी शानदार प्रतिभाशाली टीम को पाकर भावनात्मक रूप से खुशी हुई, जिसने मुझे हर पल सेट पर एक राजकुमारी की तरह महसूस कराया। ओरु कल ओरु कन्नड़ के बाद निर्देशक राजेश सर के साथ फिर से काम करने का मौका मिला। वह बहुत उदार हैं, उन्होंने मुझे अपने दोनों पात्रों के साथ स्वतंत्रता दी। मैं वास्तव में उनके साथ फिर से काम करने का अवसर पाकर बहुत खुश हूं।
पूरी कास्ट और क्रू कमाल का रहा है। मुगेन एक अद्भुत अभिनेता हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। शांतनु, जननी, शक्ति, अभिषेक और अन्य लोग सेट पर मिलनसार रहे हैं। उनके साथ काम करना एक प्यारा अनुभव था।
मेरी माँ को ढेर सारा प्यार, मुझे वह काम करने के लिए प्रोत्साहित करती है, जो मुझे हमेशा पसंद है। मैं अपनी टीम और माई 3 पर मेरी यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए सभी को धन्यवाद देती हूं।
एम राजेश द्वारा निर्देशित वेब सीरीज एक अनूठी रोबोट प्रेम कहानी है और इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाना है।
कार्तिक मुथुकुमार इस सीरीज के सिनेमैटोग्राफर हैं, जिसमें गणेशन का संगीत और आशीष का संपादन होगा।

एटली की फिल्म का शूट पूरा कर राजकुमार हिरानी की फिल्म में जुटे शाहरुख
Posted Date : 19-Apr-2022 3:10:45 am

एटली की फिल्म का शूट पूरा कर राजकुमार हिरानी की फिल्म में जुटे शाहरुख

शाहरुख खान पिछले काफी समय से साउथ के मशहूर निर्देशक एटली की फिल्म पर काम कर रहे थे। अब इसका शूट पूरा करने के बाद उन्होंने निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यह वही फिल्म है, जिसमें शाहरुख की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। वो बात अलग है कि अभी तक शाहरुख ने पठान के अलावा अपनी आगामी किसी भी फिल्म पर बात नहीं की है।
रिपोर्टों के मुताबिक, हिरानी ने तापसी के साथ 15 अप्रैल को फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और शाहरुख ने आज मुंबई स्टूडियो में फिल्म की टीम को जॉइन किया है। प्रोडक्शन टीम ने मुंबई में ही पंजाब के गांव का सेट बनाया है। पूरी कास्ट और क्रू अगले दो हफ्ते तक यहीं शूटिंग करने वाली है। हिरानी फिल्म के अलग- अलग हिस्सों को मुंबई में फिल्माएंगे। फिर वह लंदन और बुडापेस्ट में इसके अगले शेडयूल की शूटिंग करेंगे। 
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस फिल्म में शाहरुख और तापसी के अलावा कई नामचीन सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म में बोमन ईरानी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अन्य लोकप्रिय कलाकार इसमें छोटी, लेकिन अहम भूमिका निभाने वाले हैं। निर्माता अभी विक्की कौशल और जिम सरब जैसे अन्य कलाकारों के साथ मेहमान भूमिकाओं के लिए बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक फिल्म में उनकी कास्टिंग की पुष्टि नहीं हुई है। 
शाहरुख ने अपने करियर में कई बड़े निर्माताओं-निर्देशकों के साथ काम किया है, लेकिन यह पहला मौका है, जब वह राजकुमार हिरानी संग काम करने जा रहे हैं। उन्होंने हिरानी की फिल्म के लिए 100 दिन दिए हैं। अक्टूबर तक शूट पूरा होगा। हिरानी ने राइटर कनिका ढिल्लों ने फिल्म की कहानी तैयार की है। यह एक ऐसे पंजाबी शख्स की कहानी होगी, जो कनाडा में बसना चाहता है। फिल्म में उस शख्स की संघर्षपूर्ण यात्रा को दिखाया जाएगा। 
राजकुमार हिरानी बॉलीवुड का लोकप्रिय नाम हैं। हिरानी ने बहुतों को फिल्म निर्देशन की परिभाषा भी सिखाई। उनकी बनाई हर फिल्म ने नए रिकॉर्ड बनाए। मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, पीके, थ्री इडियट्स और संजू जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन हिरानी ने ही किया है। 
शाहरुख फिल्म पठान में नजर आएंगे। इसमें दीपिका पादुकोण उनकी जोड़ीदार बनी हैं। थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर राज एंड डीके की आगामी फिल्म में वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। लाल सिंह चड्ढा में शाहरुख मेहमान भूमिका निभाने वाले हैं। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी उनके साथ इजहार नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है। फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे और ब्रह्मास्त्र में उन्हें साइंटिस्ट की भूमिका में देखा जाएगा। 

कार्तिक आर्यन और कृति सैनन ने शहजादा के मॉरीशस शेडयूल को पूरा किया
Posted Date : 19-Apr-2022 3:10:27 am

कार्तिक आर्यन और कृति सैनन ने शहजादा के मॉरीशस शेडयूल को पूरा किया

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और कृति सैनन ने अपनी आने वाली फिल्म शहजादा के मॉरीशस के शेड्यूल को पूरा कर लिया है।
कार्तिक आर्यन और कृति सैनन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट साझा करते रहते हैं। कार्तिक और कृति ने शहजादा के मॉरीशस शेडयूल को पूरा कर लिया है। शहजादा के मॉरीशस शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने की जानकारी कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा कर दी है। इस तस्वीर में कृति सैनन के साथ कार्तिक आर्यन और फिल्म की टीम के लोग भी नजर आ रहें हैं। फोटो में कृति ने बताया कि वह जल्द ही अपनी टीम के साथ स्वदेश लौटने वाली हैं।
गौरतलब है कि फिल्म शहजादार दक्षिण भारतीय अभिनेता अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की तेलुगु फिल्म आल्हा वैकुंठपूर्मुलु का रीमेक है। यह फिल्म 4 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी केजीएफ-2, 3 दिन 140 करोड़
Posted Date : 17-Apr-2022 3:23:39 am

हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी केजीएफ-2, 3 दिन 140 करोड़

दक्षिण भारत के पैन स्टार बने अभिनेता यश की कल गुरुवार को प्रदर्शित हुई फिल्म केजीएफ-2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका करने में सफलता प्राप्त कर ली है। साउथ सुपरस्टार यश की नई फिल्म केजीएफ 2 से ट्रेड एक्सपट्र्स को बम्पर ओपनिंग की उम्मीद थी। इन उम्मीदों को पूरी करने में केजीएफ 2 सफल रही है। ट्रेड से सामने आई खबरों के अनुसार केजीएफ 2 (हिन्दी) ने अपने ओपनिंग डे पर 53.95 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ केजीएफ 2 हिन्दी की सबसे बड़ी ओपनर्स की लिस्ट में शामिल हो गई है। इसने कई बड़े हिन्दी अभिनेताओं की फिल्मों को धूल चटा दी है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की वॉर और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पहले दिन के कारोबार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म अपने पहले सप्ताहांत तक कई कीर्तिमानों को तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।
फिल्म ने हिन्दी की हाईएस्ट ओपनर्स में जगह बनाने के साथ-साथ केजीएफ-1 का लाइफटाइम कलेक्शन भी पार कर लिया है। केजीएफ-1 हिन्दी ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 44.09 करोड़ रुपये कमाए थे। केजीएफ 2 ने पहले दिन ही 53 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके बता दिया है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कई और भी रिकॉर्ड तोडऩे में सफल रहेगी।
यश की फिल्म केजीएफ 2 को संजय दत्त और रवीना टंडन की लोकप्रियता का भी जबरदस्त फायदा मिल रहा है। इन दोनों हिन्दी स्टार्स की वजह से हिन्दी भाषी दर्शक केजीएफ 2 को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म केजीएफ 2 ने हिन्दी क्षेत्रों में भी रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग दर्ज कराई थी। फिल्म केजीएफ 2 के अंत में मेकर्स ने यह इशारा दिया है कि इसका तीसरा पार्ट भी जल्द बनेगा।
निर्देशक प्रशांत नील की केजीएफ चैप्टर 2 ने 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी। कोरोन वायरस महामारी के कारण फिल्म को कई बार स्थगित किया गया था। केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर प्रशंसकों को सूचित किया कि केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी संस्करण ने वॉर और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के पहले दिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
उनके ट्वीट में लिखा था, केजीएफ2 ने इतिहास रचा, सबसे बड़ा पहला दिन केजीएफ-2 53.95 करोड़ रुपये वॉर : 51.60 करोड़ रुपये ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान : 50.75 करोड़ रुपये नेट।
केजीएफ-2 प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स के विजय किरागंदूर ने किया है। फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज और मालविका अविनाश मुख्य भूमिका में हैं। संपादक उज्जवल कुलकर्णी, छायाकार भुवन गौड़ा और संगीत निर्देशक रवि बसरूर का है।