मनोरंजन

हिंदी भाषा विवाद पर सोनू सूद ने दी दिल जीत लेने वाली प्रतिक्रिया
Posted Date : 30-Apr-2022 3:51:54 am

हिंदी भाषा विवाद पर सोनू सूद ने दी दिल जीत लेने वाली प्रतिक्रिया

सुपरस्टार किच्चा सुदीप इन दिनों अपने एक बयान के लिए सुखिऱ्यों में हैं। जी दरअसल उनके एक बयान ने साउथ और नॉर्थ फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया है। आपको बता दें कि हिंदी को राष्ट्रीय भाषा ना मानने वाले किच्चा सुदीप के इस बयान पर फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में बंट गई है। जी हाँ और किच्चा सुदीप के इस बयान को तब सबसे ज्यादा सुर्खिया मिली जब सुपरस्टार अजय देवगन ने इस पर रिएक्ट किया। जी दरअसल इन दोनों के बीच बुधवार को ट्विटर वॉर चली। वहीं अब इस मामले पर सोनू सूद का रिएक्शन सामने आया है।
जी दरअसल सोनू सूद बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडियन फिल्मों में भी एक्टिव हैं। जी हाँ और वह पिछले कई सालों से साउथ इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। अब आज हिंदी विवाद पर सोनू सूद ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा- मुझे नहीं लगता हिंदी को बस राष्ट्रीय भाषा कहा जा सकता है। भारत की एक भाषा है, जो है एंटरटेनमेंट। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सी इंडस्ट्री से आते हैं। अगर आप लोगों को एंटरटेन करते हैं तो वे आपसे प्यार करेंगे। आपका सम्मान करेंगे और आपको स्वीकार करेंगे। इसी के साथ सोनू सूद ने साउथ फिल्मों की सक्सेस पर भी बात की।
उन्होंने कहा- साउथ फिल्मों की सफलता हिंदी मूवीज के बनने का तरीका चेंज करेगी। इसके अलावा सोनू सूद का कहना है कि, अब फिल्ममेकर्स को दर्शकों की सेंसिबिलिटी को समझने की जरूरत है। वो दिन चले गए जब लोग कहते थे कि अपना दिमाग छोडक़र मूवी देखने आओ। अब लोग अपना दिमाग पीछे नहीं छोड़ते और एक एवरेज फिल्म पर अपने हजारों रुपये खर्च नहीं करते। केवल अच्छे सिनेमा को स्वीकारा जाएगा। काम के बारे में बात करें तो जल्द ही सोनू सूद एक तेलुगू मूवी आचार्य में नजर आएंगे। वहीं इसके बाद वे तमिल फिल्म थमिलारसन में दिखेंगे।

रोहित शेट्टी के फोर्स में हुई विवेक ओबेरॉय की एंट्री
Posted Date : 28-Apr-2022 2:46:27 am

रोहित शेट्टी के फोर्स में हुई विवेक ओबेरॉय की एंट्री

अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के बाद अब रोहित शेट्टी एक नए स्टार को पुलिस के किरदार में पेश करने वाले हैं। जी हाँ और इस लिस्ट में शामिल हुए हैं विवेक ओबेरॉय। जी दरअसल रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स से 2 और नए किरदार रिवील किए थे जिनको शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा प्ले करेंगे। अब इसके बाद एक और खबर आई है। जी दरअसल शिल्पा और सिद्धार्थ के बाद अब रोहित शेट्टी ने अपनी कॉप गैंग का एक सबसे बड़ा पत्ता खोला है।
जी दरअसल रोहित शेट्टी ने आज यानी मंगलवार को अपनी अपकमिंग वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से विवेक ओबेरॉय का लुक रिवील किया है। वहीँ विवेक का लुक देखकर उनके फैंस क्रेजी हो गए हैं। वैसे आप सभी जानते ही होंगे विवेक ओबेरॉय सबसे अनुभवी अभिनेता है और इसी के चलते फिल्म में वह सबसे सीनियर ऑफिसर का रोल प्ले करते दिखाई पड़ेंगे। आप सभी देख सकते हैं रोहित शेट्टी ने विवेक ओबेरॉय का लुक रिवील करते हुए लिखा- आपका स्वागत है विवेक।
वैसे अब ये देखना ये होगा कि क्या सीरीज में विवेक के किरदार का नाम विवेक ही होगा या फिर उन्हें कोई और नाम दिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित ने अभी तक उनका नाम रिवील नहीं किया है। वैसे फर्स्ट लुक पोस्टर में विवेक ओबेरॉय हाथ में गन थामे काफी एग्रेसिव लुक में नजर आ रहे हैं। आप सभी को बता दें कि विवेक ओबेरॉय एक्शन फिल्में करने के लिए मशहूर रहे हैं। जी हाँ और एक दौर में उनकी तुलना सलमान खान के साथ की जाती थी, हालाँकि फिर दबंग खान के साथ झगड़े के बाद उनके करियर में अचानक से नुकसान देखने को मिला।

ओटीटी प्लेटफार्म पर 6 मई को रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’
Posted Date : 24-Apr-2022 2:39:57 am

ओटीटी प्लेटफार्म पर 6 मई को रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ ओटीटी प्लेटफार्म पर 06 मई को रिलीज होगी। बिग बी की फिल्म झुंड इस साल प्रदर्शित हुयी है। नागराज मंजुले निर्देशित यह फिल्म विजय बरसे के जीवन पर आधारित एक आत्मकथा है, जो एक रियल लाइफ हीरो और स्लम सॉकर के फाउंडर हैं।
यह एक ऐसा संगठन है, जो फुटबॉल खेल के जरिए वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों की भलाई और विकास के लिए काम करता है। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में विजय बरसे की भूमिका निभायी है।
फिल्म झुंड ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 6 मई को स्ट्रीम कर दी जाएगी।
निर्देशक नागराज मंजुले का मानना है, झुंड में एक मजबूत नैरेटिव है, जो दर्शकों को आकर्षित करने के लिए काफी है। बच्चों के साथ अमित जी ने सचमुच किरदारों में जान डाल दी है। दर्शकों से बहुत सारा प्यार मिलने के बाद मुझे खुशी है कि अब लोगों को इसे जी5 पर डिजिटल रिलीज के साथ बार-बार देखने को मिलेगा।

मेगा बजट मूवी नागा में नजर आएंगी बिंदू माधवी
Posted Date : 24-Apr-2022 2:39:32 am

मेगा बजट मूवी नागा में नजर आएंगी बिंदू माधवी

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर चार्ल्स अपनी अगली फिल्म नागा को लेकर काफी चर्चाओं में है। इस फिल्म में बिंदु माधवी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के निर्माण से पहले पूजा की गई। जिसमें चार्ल्स और कास्टिंग टीम शामिल रही। बड़े बजट पर बन रही इस फिल्म में बिंदु माधवी मनसा देवी नागा अम्मन की भक्त की भूमिका निभाएंगी, जो एक देवी है और महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए जानी जाती है। 
इस फिल्म का निर्माण एम एस मूवीज के बैनर तले किया जाएगा। इस फिल्म को प्रोड्यूस के मुरुगन कर रहे है। मुरुगन आदिथडी, कुश्ती और भास्कर द रास्कल जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस बिंदू माधवी तेलुगु रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी है। बिग बॉस हाउस से बाहर निकलने के बाद उन्हें नागा फिल्म ऑफर हुई। इस फिल्म में बिंदु माधवी के अलावा, अभिनेत्री रायजा विल्सन और अभिनेता श्रीकांत भी लीड रोल में नजर आएंगे। श्रीकांत पुरातत्वविद् के किरदार में दिखाई देंगे।
सूत्रों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग 27 अप्रैल से पुडुचेरी में शुरू होगी। इसके बाद 55 दिनों तक हम्पी और केरल के समुद्री लोकेशन पर फिल्म को शूट किया जाएगा।
फिल्म की यूनिट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह फिल्म इस बारे में है कि कैसे एक देवी धरती पर उतरती है और एक दुष्ट पुरुष का वध करती है, जिसने हजारों महिलाओं का जीवन बर्बाद कर दिया है।
नंजुपुरम और अलगु कुट्टी चेल्लम जैसी शानदार फिल्मों के निर्देशक चार्ल्स ने इस फिल्म के लिए भारी बजट तैयार किया है। सूत्र बताते हैं कि सिर्फ ग्राफिक्स के लिए तीन करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।
फिल्म में म्यूजिक विशाल चंद्रशेखर का होगा और सिनेमाटोग्राफी एस.आर. सतीशकुमार करेंगे।

फिल्म शकुंतलम के लिए अभिनेत्री सामंथा को किया गया प्रशिक्षित
Posted Date : 23-Apr-2022 3:33:13 am

फिल्म शकुंतलम के लिए अभिनेत्री सामंथा को किया गया प्रशिक्षित

अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने अपनी आगामी फिल्म शकुंतलम की शुरुआत से कुछ महीने पहले फिल्म में शकुंतला की भूमिका निभाने के लिए ट्रेनिंग ली है। कहा जाता है कि अभिनेता गुणशेखर द्वारा फिल्म में शकुंतला की भूमिका में फिट होने के लिए उन्हें तीन महीने तक प्रशिक्षित किया गया है।
गुणशेखर की फिल्म शकुंतलम का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। निर्माता साल के अंत तक फिल्म को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं।
शकुंतलम को निर्देशक गुणशेखर का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जा रहा है, जो महाभारत में आदि पर्व से प्रेरित है और कालिदास के अभिज्ञान शकुंतलम पर आधारित है।
फिल्म में, सामंथा ने शकुंतला की भूमिका निभाई है और देव मोहन ने राजा दुष्यंत की भूमिका निभाई है, जबकि अभिनेता कबीर सिंह एक असुर की भूमिका में नजर आएंगे।
पुष्पा अभिनेता अल्लू अर्जुन की सबसे छोटी बेटी अल्लू अरहा शकुंतलम में राजकुमार भरत के रूप में नजर आएंगी।
दूसरी ओर, सामंथा जल्द ही एक और फिल्म में नजर आएंगी, जिसका नाम यशोदा है।

प्रियंका-निक की बेटी के नाम का हुआ खुलासा
Posted Date : 23-Apr-2022 3:32:55 am

प्रियंका-निक की बेटी के नाम का हुआ खुलासा

इस साल जनवरी में सरोगेसी के जरिए अपनी बच्ची का स्वागत करने वाली प्रियंका चोपड़ा जोनास और निक जोनास ने अपनी नन्ही सी बच्ची को लेकर चुप्पी साध रखी है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास रखा गया है।
टीएमजेड ने दंपति के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र देखा है और बच्ची का नाम बताया है। टीएमजेड ने उसकी डिलीवरी का समय 15 जनवरी, रात 8 बजे (पैसिफिक स्टैंडर्ड टाइम) बताया।
जबकि मालती संस्कृत मूल का एक भारतीय नाम है, मैरी एक ईसाई नाम है।
2018 में शादी के बंधन में बंधने वाले प्रियंका और निक ने सोशल मीडिया पर बच्ची के बारे में खबर साझा की थी।
जनवरी में अपने इंस्टाग्राम पर, प्रियंका ने एक नोट साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, हमें यह पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है। हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। धन्यवाद।