पिछले लंबे समय से अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है।इसके अलावा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तडक़ा लगाती हुई नजर आएंगी।अब निर्माताओं ने भूल भुलैया 3 का मुख्य गाना जारी कर दिया है, जिसमें कार्तिक जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस गाने को पिटबुल, नीरज श्रीधर और दिलजीत दोसांझ ने साथ मिलकर तैयार किया है।भूल भुलैया 3 इस साल दीवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से होगा।भूल भुलैया 3 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया की तीसरी किस्त है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अनीस बज्मी ने संभाली है।
अभिनेता विनीत कुमार सिंह का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं की सूची में शामिल है, जिन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर प्रशंसकों के बीच खास जगह बनाई है।पिछली बार उन्हें वेब सीरीज रंगबाज: डर की राजनीति में देखा गया था, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया। यह जी5 पर उपलब्ध है।मौजूदा वक्त में विनीत अपनी आगामी फिल्म मैच फिक्सिंग को लेकर चर्चा में हैं। अब इस फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
राजनीतिक थ्रिलर फिल्म मैच फिक्सिंग 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म से विनीत की पहली झलक भी सामने आ गई है।मैच फिक्सिंग कंवर खताना की किताब द गेम बिहाइंड सैफरन टेरर से प्रेरित है। फिल्म की कहानी अनुज एस मेहता ने लिखी है।इस फिल्म में अनुजा साठे और मनोज जोशी जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। केदार गायकवाड़ ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर विजय वर्मा अब लीड हीरोज में गिने जाते हैं। विजय वर्मा ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों और सीरीज में काम किया है। विजय वर्मा हाल ही में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की नेटफ्लिक्स सीरीज ढ्ढष्ट-814 कंधार हाईजैक में अहम किरदार में नजर आए थे। अब विजय वर्मा बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड का भी सपना देख रहे हैं।
विजय वर्मा ने हाल ही में अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलासा किया है। विजय वर्मा ने वैराइटी मैग्जीन से बात करते हुए बताया, हॉलीवुड में जाने का ये सबसे बढिय़ा समय है। अब सिनेमा में कलरब्लाइंड कास्टिंग होने लगी है। इसके कारण मौके काफी बढ़ गए हैं। इंटरनेशन मेकर्स भी बॉलीवुड के कलाकारों को मौका दे रहे हैं। मेरी कुछ मेकर्स से बात चल रही है। अगले साल की शुरुआत में मैं उम्मीद कर रहा हूं कि कुछ काम का मौका बन सकता है। लेकिन अभी मैं अपने पुराने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हूं।
विजय वर्मा आज बॉलीवुड के लीड एक्टर्स में गिने जाते हैं और खूब पसंद भी किए जाते हैं। विजय वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे किरदारों से की थी। महज चंद सालों में विजय वर्मा ने बॉलीवुड में अपनी जमीन तलाशी है। साल 2010 में विजय वर्मा ने फ्लाइंग हाई नाम के प्रोजेक्ट्स से अपने करियर की शुरुआ की थी। इससे पहले कुछ यूट्यूब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुके थे। लेकिन रंगरेज फिल्म में विजय वर्मा ने अहम किरदार निभाया था। पिंक फिल्म में भी विजय वर्मा ने बड़ा रोल किया था।
साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म गली बॉय में भी विजय वर्मा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। यहीं से विजय वर्मा स्टार बने थे। अब विजय वर्मा अपने हॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में जुट गए हैं।
मुंबई। शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर ‘कुछ कुछ होता है’ ने 16 अक्टूबर, 2024 को अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए हैं। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए करण जौहर ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया है।
बुधवार को करण जौहर ने सेट से कुछ खास अनदेखे पलों वाल एक वीडियो मोंटाज शेयर किया। क्लिप के साथ फिल्म निर्माता ने लिखा ‘कूल नेक चेन, नियॉन शर्ट, पिंक हेड बैंड, केवल डांस के साथ समर कैंप, टूटे तारों की कामना, बास्केटबॉल में धोखा, दोस्ती जो प्यार में बदल जाती है और ऐसे किरदार जो समय और उससे आगे भी जीते हैं!!
इसके साथ ही करण ने 1998 की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के 26 साल पूरे होने पर एक भावुक नोट भी शेयर किया है। करण ने कहा ‘एक निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म, जो सेट पर सबसे बेहतरीन कास्ट और क्रू के साथ, आपके पहले दिन के उस एहसास को जीवित रखता है...26 साल बाद भी! करण जौहर की पोस्ट पर फैंस के साथ ही मशहूर हस्तियां भी जमकर प्यार दे रही हैं।
कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे। वहीं, सलमान खान गेस्ट रोल में नजर आए थे। कुछ-कुछ होता है फिल्म ने कई पुरस्कार जीते, जिसमें सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल था।
इसके साथ ही फिल्म ने आठ फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते, जिसमें करण जौहर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, शाहरुख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और काजोल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला। वहीं रानी मुखर्जी इस फिल्म में टीना के किरदार के जरिए दर्शकों के दिलों पर छाप छोडऩे में कामयाब रही थीं, जिसने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था।
फिल्म में शाहरुख और काजोल की केमिस्ट्री वास्तव में मुख्य आकर्षण का केंद्र थी। कुछ कुछ होता है के 26 साल पूरे होने पर दुनिया भर के प्रशंसक इस फिल्म को फिर से देख रहे हैं।
‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा जोनस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर शानदार झलकियां फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इस बीच प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आल्प्स की बर्फ से ढकी पहाडिय़ों में घूमती नजर आ रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक लंबी जैकेट के साथ नीले रंग की बॉडी हगिंग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।
साझा किए गए वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘क्रेन्स मोंटाना, आल्प्स, स्विट्जरलैंड में अपने बॉलीवुड सपने को जी रही हूं’। वीडियो क्लिप में प्रियंका ने ‘चांदनी ओ मेरी चांदनी’ गाना भी जोड़ा है। यह गाना फिल्म चांदनी का है, जो साल 1989 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में श्रीदेवी और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में थे।
इसके अलावा प्रियंका ने स्विस आल्प्स में अपने विज्ञापन शूट की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह नीले रंग की बॉडी हगिंग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह अपनी खिडक़ी के पास बैठकर बर्फीले नजारे का आनंद ले रही हैं। एक और वीडियो है, जिसमें वह अपने विज्ञापन की शूटिंग करते हुए बर्फीले तूफानों के बीच नजर आ रही हैं।
अपनी तस्वीरों और वीडियो के साथ उन्होंने एक टेक्स्ट नोट भी जोड़ा, जिसमें लिखा है ‘स्विट्जरलैंड में मेरे कैंपेन शूट से बस एक छोटा सा बीटीएस, असली बर्फीले तूफान के बीच, लेकिन हमने जो मजा किया वो बहुत मजेदार था।‘
इस बीच प्रियंका ने फ्रैंक फ्लॉवर द्वारा निर्देशित ‘द ब्लफ’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके अलावा वह ‘सिटाडेल सीजन-2’ पर भी काम कर रही हैं। प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन वेंचर पानी को भी बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह पर्यावरण के मुद्दों पर आधारित एक मराठी फिल्म है।
प्रियंका चोपड़ा कुछ महीने पहले अपनी फिल्म ‘पानी’ का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए भारत आई थीं। प्रियंका ने तमिल फिल्म तमिजान से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने द हीरो-लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म अंदाज से अपने अभिनय कौशल को साबित किया, जिसमें वह लारा दत्ता, अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में थीं। इसके साथ ही वह एतराज में अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ निगेटिव रोल में नजर आई थीं। फिल्म में प्रियंका की एक्टिंग को काफी सराहा गया था।
अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता वेदांग रैना की फिल्म जिगरा से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह टिकट खिडक़ी पर अपना जादू चलाने में नाकाम साबित हुई है।हर गुजरते दिन के साथ इस फिल्म की दैनिक कमाई लगातार घटती जा रही है।अब जिगरा की कमाई के चौथे दिन का आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें भारी गिरावट दर्ज की गई है और यह अब तक का सबसे कम कारोबार भी है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, जिगरा ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.10 करोड़ रुपये हो गया हैइस फिल्म ने 4.55 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 6.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं तीसरे दिन यह फिल्म 5.5 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
जिगरा का निर्देशन वासन बाला ने किया है, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं। आलिया इस फिल्म की सह-निर्माता भी हैं।जिगरा में आलिया ने वेदांग की बड़ी बहन का किरदार निभाया है, जो अपने भाई को हर मुसीबत से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।जिगरा को 11 अक्टूबर को हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर जिगरा का सामना विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से हो रहा है।