मनोरंजन

भूल भुलैया-2 ने दिखाया दम, सुपर हिट की ओर बढ़ी फिल्म
Posted Date : 07-Jun-2022 4:54:41 am

भूल भुलैया-2 ने दिखाया दम, सुपर हिट की ओर बढ़ी फिल्म

अनीस बज्मी निर्देशित और कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन का सफर तय कर लिया है। इन 15 दिनों में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने हिट का तमगा हासिल कर लिया है और अब यह सुपर हिट की ओर बढ़ रही है। भूल भुलैया 2 ने 15वें दिन, यानी शुक्रवार को धीमी रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर जारी रखी लेकिन कमाई करने का सिलसिला जारी है। इसने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 2.75 करोड़ रुपये कमाए। इसकी कमाई के बीच अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज रोड़ा बन गई। 
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव जैसे कलाकारों से सजी अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बीते शुक्रवार (15वें दिन) 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 2 ने कुल 141.63 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए शानदार सफर तय किया है।
बीते शुक्रवार यानी 3 जून 2022 को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई। अदिवि शेष की पेन इंडिया फिल्म मेजर, कमल हासन की विक्रम और अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हुई। देश में करीब 3750 स्क्रीन्स पर केवल अक्षय कुमार की फिल्म चल रही है। ऐसे में कई कारणों की वजह से भूल भूलैया 2 की कमाई पर असर पड़ा होगा।

उर्वशी राय ग्रे में एक पत्रकार की भूमिका में आएंगी नजर
Posted Date : 07-Jun-2022 4:54:27 am

उर्वशी राय ग्रे में एक पत्रकार की भूमिका में आएंगी नजर

पंजाबी म्यूजिक वीडियो पायल से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस उर्वशी राय अपनी तेलुगु फिल्म ग्रे के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है, और फिल्म रोमांस, दर्द और स्पाई प्रेम के इर्द गिर्द बुनी हई है। यह एक स्पाई थ्रिलर है जो दर्शकों को रोलर कोस्टर राइड पर ले जाएगी।
उर्वशी अरुशी शर्मा का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो पेशे से पत्रकार हैं और एक प्रमुख समाचार चैनल के लिए काम करती हैं।
वह कहती है कि यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह मेरा पहला बड़ा ब्रेक है।
जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो यह मुझे अच्छी लगी। यह एक सामान्य पारिवारिक फिल्म की तरह नहीं है और मुझे यकीन है कि फिल्म से कई लोग जुड़ाव महसूस करेंगे।
अपने चरित्र के बारे में बात करते हुए, वह आगे कहती है कि अरुशी का जन्म दिल्ली में हुआ है, और उसका पालन-पोषण हैदराबाद में हुआ। वह बहुत ही आकर्षक, तेज दिमाग वाली और एक स्व-निर्मित लडक़ी है। वह जब भी बहुत खुश या उदास होती है, तो सैक्सोफोन बजाना पसंद करती है। अपने चरित्र के माध्यम से, वह बहुत कुछ बताती है। फिल्म में उन सभी महिलाओं के लिए कड़ा संदेश जो अपने लुक और व्यक्तित्व के लिए काफी कुछ सुनती हैं।

भावदेयुडु भगत सिंह से बाहर हुईं पूजा हेगड़े
Posted Date : 04-Jun-2022 5:05:11 am

भावदेयुडु भगत सिंह से बाहर हुईं पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े, जो अपनी आगामी फिल्म भावदेयुडु भगत सिंह में तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ मुख्य भूमिका निभाने की अफवाह थी, उस से बाहर हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, राधे श्याम की अभिनेत्री ने बड़ी फिल्म से बाहर होने का विकल्प चुना है, क्योंकि इसे स्थगित कर दिया गया है, और वह अस्पष्टता के साथ अपनी तारीखों की योजना नहीं बना पा रहीं थी। 
गब्बर सिंह फेम हरीश शंकर द्वारा निर्देशित भवदेयुडु भगत सिंह पवन कल्याण के लिए काम कर रही है, जिसे अभी अपनी अन्य लंबे समय से प्रतीक्षित परियोजनाओं को पूरा करना बाकी है। पूजा हेगड़े जैसी उभरती हुई स्टार के लिए अपने काम के शेड्यूल की पुष्टि किए बिना उसे डेट्स देना जोखिम भरा है, क्योंकि वह अन्य अवसरों से चूक सकती है। बीस्ट की अभिनेत्री वर्तमान में सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग कर रही है। पूजा को महेश बाबू की अगली फिल्म अला वैकुंठपुरमलो फेम त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में आने का प्रस्ताव भी मिला है।

कार्तिकेय 2 का मोशन पोस्टर रिलीज, द्वारका के रहस्यों से उठेगा पर्दा
Posted Date : 04-Jun-2022 5:04:37 am

कार्तिकेय 2 का मोशन पोस्टर रिलीज, द्वारका के रहस्यों से उठेगा पर्दा

मशहूर एक्टर निखिल सिद्धार्थ की फिल्म कार्तिकेय 2 का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है। पोस्टर द्वारका के रहस्यों को दर्शाता है। फिल्म का पोस्टर निखिल सिद्धार्थ के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया। इस फिल्म के जरिए अभिनेता निखिल, निर्देशक चंदू मोंडेती के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं। कार्तिकेय की पहला पार्ट साल 2014 में रिलीज हुआ था। निखिल सिद्धार्थ ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- हमारी फिल्म कार्तिकेय 2 तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम में 5 भाषाओं में रिलीज होगी।
यह 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आइए हमसे जुड़े इस महाकाव्य दिव्य यात्रा में। यह फिल्म द्वारका के रहस्यों पर आधारित है। फिल्म में निखिल, अनुपमा परमेस्वरन और अभिनेता श्रीनिवास रेड्डी मुख्य किरदार में हैं। तीनों रहस्य की खोज करने एक मिशन पर जुटते हैं। इस फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है। फिल्म 22 जुलाई को दुनिया भर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने वाली है।

आदित्य चोपड़ा ने सम्राट पृथ्वीराज बनाने के लिए किया बड़ा निवेश
Posted Date : 02-Jun-2022 4:17:15 am

आदित्य चोपड़ा ने सम्राट पृथ्वीराज बनाने के लिए किया बड़ा निवेश

हिंदी फिल्म जगत के जाने माने निर्माता आदित्य चोपड़ा ने अपनी नई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के लिए बहुत खर्च किया है, जहां तक की एक सीन को अद्भुत बनाने के लिए आदित्य ने दो साल का इंनवेस्टमेंट लगा दिया। अक्षय कुमार इसको लेकर कहते हैं, सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन को बड़े पर्दे पर फिर से दिखाना किसी भी निर्माता, निर्देशक या मेरे जैसे अभिनेता के लिए बहुत बड़ा काम है।आगे अभिनेता कहते हैं, हमें यकीन था कि हम उनके जीवन की कहानी को पूरी महिमा के साथ बताएंगे क्योंकि हम उस शक्तिशाली राजा के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं। जो राजा हमारे देश की रक्षा के लिए घोर के बेरहम आक्रमणकारी मोहम्मद के खिलाफ खड़ा हुआ था।
उन्होंने आगे कहा, विस्तृत युद्ध ²श्यों को इस बात को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था कि दर्शकों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन को अपनी आंखों के सामने प्रकट होते देखने के लिए सबसे बड़ा और सबसे अच्छा नाटकीय अनुभव होना चाहिए।अपनी बात को कहते हुए एक्टर ने आगे कहा, विस्तृत सेट बनाए गए और हमने अधिक से अधिक ²श्य अपील जोडऩे के लिए राजसी स्थानों पर शूटिंग की। हम चाहते हैं कि यह फिल्म निडर राजा को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि हो।अक्षय ने साझा किया कि, वीएफएक्स फिल्म देखने के अनुभव में जादू जोड़ता है और निर्माताओं को बहुत ही अच्छे से पता होता है कि फिल्म में आगे क्या करना हैं।
फिल्म को लेकर अक्षय ने बताया, महामारी के परिणामस्वरूप इस टीम को फुटेज पर काम करने के लिए लगभग 2 साल मिल गए। इसलिए आप केवल उस पैमाने की कल्पना कर सकते हैं जो वीएफएक्स के माध्यम से हासिल किया गया है। मैं लोगों द्वारा फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि यह वास्तव में एक ²श्य असाधारण है। दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए!आपको बता दे फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है।

3 जून को अमेजन प्राइम पर आएगी यश की केजीएफ: 2
Posted Date : 02-Jun-2022 4:16:51 am

3 जून को अमेजन प्राइम पर आएगी यश की केजीएफ: 2

दक्षिण भारतीय सिनेमा की फिल्म केजीएफ  चैप्टर: 2 ने कई कीर्तिमान बनाए हैं। साउथ स्टार यश की इस फिल्म पर दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार बरसाया। फिल्म को हिंदी पट्टी में भी उम्मीद से बढक़र प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म 14 अप्रैल को रूपहले पर्दे पर आई थी। काफी समय से इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार हो रहा था। अब यह फिल्म 3 जून को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म केजीएफ: 2 की ओटीटी रिलीज की घोषणा की है। अमेजन प्राइम ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, दुनिया पर राज करने की रॉकी की यात्रा में शामिल हों। केजीएफ: 2 3 जून से अमेजन प्राइम पर प्रसारित हो रही है। यह फिल्म पांच भाषाओं कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में अमेजन प्राइम पर उपलब्ध होगी। 
आजकल थिएट्रिकल रिलीज के एक महीने के अंदर फिल्में ओटीटी पर आ जाती हैं। केजीएफ: 2 थिएट्रिकल रिलीज के करीब डेढ़ महीने बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, इसलिए इसकी ओटीटी रिलीज में देरी की गई। फिल्म की सफलता को भुनाने के लिए मेकर्स ने इसे ओटीटी पर लाने में सुस्ती दिखाई। जो दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाए, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। 
केजीएफ: 2 2018 में आई केजीएफ  चैप्टर 1 का सीक्वल है। इस फिल्म को कन्नड़ में बनाया गया था, जबकि यह तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में डब हुई थी। यह ऑरिजनल फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
केजीएफ: 2 ने दुनियाभर में 1,238 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली चौथी भारतीय फिल्म है। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर बाहुबली 2 के ग्लोबल कलेक्शन को मात दी थी। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 552 करोड़ रुपये कमाए, जबकि बाहुबली 2 ने 526 करोड़ रुपये ही कमाई की थी। हाल में फिल्म के हिंदी वर्जन ने 400 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की है। 
केजीएफ  चैप्टर 2 में यश ने लोगों का दिल जीत लिया है। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म का लेखन भी उन्होंने ही किया है। इसमें संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आए हैं। दो दशक बाद यह जोड़ी साथ दिखी। इसमें मालविका अविनाश और श्रीनिधि शेट्टी दिखी हैं। फिल्म को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया गया था। अब देखना है कि ओटीटी पर फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
जून का महीना ओटीटी के दर्शकों के लिए खास होने वाला है। आश्रम 3 का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं। सीरीज 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। द ब्रोकन न्यूज 10 जून को जी5 पर आएगी। इस सीरीज से अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी। शी 2 एक बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज है, जो 17 जून को नेटफ्लिक्स पर आएगी। अर्ध और जंगल क्राई भी जून में ओटीटी पर आएगी।