मनोरंजन

‘जन गण मन’ के लिए पूजा हेगड़े ने मेकर्स से ली मोटी रकम
Posted Date : 14-Jun-2022 4:03:16 am

‘जन गण मन’ के लिए पूजा हेगड़े ने मेकर्स से ली मोटी रकम

अभिनेत्री  राधे श्याम में अपने एक्टिंग से सभी के दिलों में अपनी जगह बना चुकी पूजा हेगड़े अब फिल्म ‘जन गण मन’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. खबर है कि इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आ सकती हैं। लेकिन जिस खबर ने सबका ध्यान खिंचा वे आपको हैरान कर देने वाली है। 
फिल्म राधे श्याम, बीस्ट और चिरंजीवी-राम चरण फिल्म आचार्य में अभिनय कर चुकी पूजा हेगड़े ने फिल्म ‘जन गण मन’ के लिए मोटी फीस चार्ज कर रही है. खबरों के मुताबिक, जानकारी सामने आई है कि पूजा हेगड़े ने कुल 5 करोड़ की फीस वसूली है जिसमें से 4 करोड़ रुपये उनकी फीस है और बाकी 1 करोड़ रुपये उनके स्टाफ को दिए जाएंगे।
इसके साथ आपको बता दें कि अपकमिंग जन गण मन में पूजा हेगड़े एक्शन करती हुईनजऱ आने वाली है. ये फि़ल्म ’एक पैन इंडिया फिल्म होगी जो हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। फि़लहाल जानकारी तो ये है कि पूजा ने फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अब तक इस मामले में किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। 
फिल्म की शूटिंग की बात करें तो फिल्म ‘जन गण मन’ अभी प्री-प्रोडक्शन चरण में है। 
कहा जा रहा है कि फिल्म में विजय देवरकोंडा आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे और इस फिल्म में उनका किरदार बेहद जोरदार होगा। अब देखना ये है की आखिरकार निर्माता फिल्म कि रिलीज़ डेट से लेकर या फि़ल्म से जुड़ी कोई अन्य जानकारी के बारे में खुलकर कब बात करते हैं।

चंडीगढ़ के फैशन इवेंट को लेकर सुर्खियों में आईं सोनम बाजवा
Posted Date : 11-Jun-2022 2:55:35 am

चंडीगढ़ के फैशन इवेंट को लेकर सुर्खियों में आईं सोनम बाजवा

चंडीगढ़ ने अपने पहले ब्लेंडर्स प्राइड फैशन नाइट्स की मेजबानी की, जिसमें एक्ट्रेस सोनम बाजवा शो स्टॉपर के रूप में रनवे पर चली। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और मलाइका अरोड़ा इस इवेंट से जुड़ चुकी हैं। सोनम बाजवा ने कहा, मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं इस अवसर के लिए सभी को धन्यवाद देती हूं। ब्लेंडर्स प्राइड फैशन नाइट्स एक अनूठी यात्रा है, जो फैशन और शैली के जरिए हर एक शहर की खासियत दर्शाती है।
बाजवा ने कहा, मुझे लगता है कि चंडीगढ़ एक अच्छा उदाहरण है, जो आधुनिक और पारंपरिक का एक आदर्श है। कभी-कभी जब मैं यहां मॉल में आती हूं, तो मैं महिलाओं और पुरुषों को पारंपरिक कपड़े पहने हुए देखती हूं। उनमें भरपूर आत्मविश्वास होता है। दूसरी ओर, कई लोग वेस्टर्न स्टाइल जैसे जींस और शर्ट को चुनते हैं।
एक्ट्रेस ने कहा कि वह चंडीगढ़ में पहली बार ऐसा कुछ करने के लिए ब्लेंडर्स प्राइड फैशन नाइट्स को बधाई देती है, यह पहली बार है और बेहद खास है।
बाजवा ने कहा कि चंडीगढ़ हमेशा देश में मेरे पसंदीदा शहरों में से एक रहा है। यह इतिहास और आधुनिक समय का एक सुंदर मेल है। आज, इसकी जीवंत संस्कृति और उदार विरासत को डिजाइनर सिद्धार्थ बंसल अपने डिजाइनों के जरिए प्रदर्शित कर रहे हैं।

द कश्मीर फाइल्स के बाद अब ज़ल्द ही आएगी कश्मीर फाइल्स 2
Posted Date : 10-Jun-2022 3:24:17 am

द कश्मीर फाइल्स के बाद अब ज़ल्द ही आएगी कश्मीर फाइल्स 2

फि़ल्म द कश्मीर फाइल्स इतने विवादों से और तारीफों से गुजरी है की अब फि़ल्म डॉयरेक्टर विवेक अग्निहोत्री कश्मीर फ़ाइल 2 को बनाने की योजना बना रहे हैं। इस कहानी में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उनकी दर्द भरी कहानी की एक सच्ची घटना से लोगों को रूबरू करवाया था। लेकिन अब सवाल ये कि कश्मीर फाइल 2 में निर्माता क्या दिखाने वाले हैं?
अपनी नई फिल्म को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म द दिल्ली फाइल्स, 1984 के ब्लैक चैप्टर पर आधारित होगी। इस फिल्म में तमिलनाडु के बारे में भी बहुत कुछ दिखाया जाएगा. विवेक अग्निहोत्री ने कहा, भारत के इतिहास में साल 1984 एक काले अध्याय की तरह है। पंजाब में जिस तरह आतंकवाद की स्थिति को हैंडल किया गया था, वो अमानवीय था. ये पूरी तरह से वोट बैंक की पॉलिटिक्स के लिए था और इसीलिए पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने आतंकवाद की खेती की।’
आगे उन्होंने कहा कि यह फिल्म दिल्ली के बारे में नहीं है, बल्कि कैसे दिल्ली इतने सालों से भारत को बर्बाद कर रही है, इसके बारे में है। किसने दिल्ली पर राज किया, कैसे मुगल राजाओं से लेकर ब्रिटिश और मॉडर्न समय के लोगों ने इसे बर्बाद किया।, कैसे मुगल राजाओं से लेकर ब्रिटिश और मॉडर्न समय के लोगों ने इसे बर्बाद किया. इतिहास सबूत और तथ्यों पर आधारित होता है। भारत में दिक्कत यह है कि लोग इतिहास को दूसरों की बातों या पॉलिटिकल एजेंडा के हिसाब से लिखते हैं। 
इसके आलावा फि़ल्म द कश्मीर फाइल्स की बात करें तो इसने अपने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था कम बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सभी को चौंका दिया था। अब दर्शकों को विवेक अग्निहोत्री कि नई फिल्म का इंतजार है।

श्रिया पिलगांवकर ने अपने द ब्रोकन न्यूज चरित्र पर प्रकाश डाला
Posted Date : 10-Jun-2022 3:23:40 am

श्रिया पिलगांवकर ने अपने द ब्रोकन न्यूज चरित्र पर प्रकाश डाला

अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर जल्द ही वेब सीरीज द ब्रोकन न्यूज में सोनाली बेंद्रे और जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। उन्होंने हाल इस शो में अपने चरित्र को लेकर बातें साझा की हैं।
अभिनेत्री ने कहा, मैं राधा भार्गव की भू्मिका निभा रही हूं जो कि काफी दिलचस्प और जटिल है। मेरे लिए वह दर्शकों का दिमाग है, मुझे ऐसे पात्र पसंद हैं जो कभी कभी स्टैड ले सके, वह एक समाचार निर्माता, समाचार एंकर और एक खोजी पत्रकार भी है।
आगे अभिनेत्री ने कहा, जब वह उन कहानियों को सामने लाना चाहती हैं, जिनके बारे में वह ²ढ़ता से महसूस करती हैं, तो वह यह भी जानती हैं कि उन्हें दर्शकों तक पहुंचने के लिए एक शक्तिशाली तरीके की आवश्यकता है। वह विद्रोही, बहादुर और इच्छाशक्ति वाली हैं। काम पूरा करने के लिए जो भी करना पड़े वह करती है।
मिजार्पुर में अपने शानदार अभिनय से र्दशकों को दिल जीतने वाली अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर सोनाली बेंद्रे और जयदीप अहलावत के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।
अभिनेत्री ने आगे कहा है, जयदीप आज हमारे पास बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मेरे मन में उन दोनों के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। पहले मैं सिर्फ एक प्रशंसक थी और अब मैं एक दोस्त हूं।
सीरीज द ब्रोकन न्यूज दो प्रतिद्वंद्वी न्यूज नेटवर्क के इर्द गिर्द घूमती है और पत्रकारों के एक गतिशील समूह के जीवन, झूठ, प्यार और संघर्ष को उजागर करती है।
टीआरपी के हिसाब से भारत का नंबर 1 न्यूज चैनल है लेकिन सनसनीखेज और आक्रामक पत्रकारिता में विश्वास रखता है।
इस सीरीज का प्रीमियर जी5 पर 10 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होगा।

दीपिका सिंह फि़ल्म टीटू अंबानी से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
Posted Date : 09-Jun-2022 4:38:31 am

दीपिका सिंह फि़ल्म टीटू अंबानी से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

दिया और बाती फेम ऐक्ट्रेस दीपिका सिंह अपनी पहली फि़ल्म टीटू अंबानी के साथ बड़े पर्दे पर नजऱ आयेंगी। एक संस्कारी बहु और एक स्ट्रॉंग वूमेन की इमेज वाली दीपिका अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। छोटे पर्दे पर दीपिका सिंह एक स्ट्रोंग वुमेन के कैरेक्टर में नजऱ आयी हैं अब अपनी पहली फि़ल्म टीटू अंबानी में भी दीपिका  मौसमी के किरदार में नजऱ आएंगी जो आज की लड़बेदाग़-की हैं जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती हैं । मौसमी को ऐसा लगता है कि टीटू और वह एक-दूसरे के लिए ही बने हैं लेकिन मुश्किल तब पैदा होती है जब टीटू के फैसलों से उनके बीच प्यार के रिश्ते पर खतरा पैदा हो जाता है।
दीपिका सिंह फि़ल्म में अपने किरदार के बारे में बताती हैं मौसमी का किरदार मेरे दिल के बहुत कऱीब हैं यह एक ऐसी लडक़ी हैं जिसने अपने लाइफ़ के कुछ रूल्स बनाए हैं और वह अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं कर सकती । यह एक  स्लाइस  ऑफ़  लाइफ फि़ल्म हैं मिडिल क्लास फैमिली की यह एक सिंपल सी प्रेम कहानी लाइफ के बड़े संदेश को बहुत ही एंटरटेनिंग तरीके से कहती हैं।फिल्म में दीपिका सिंह के साथ आश्रम वेब सीरीज से लोकप्रिय हुए अभिनेता तुषार पांडे मुख्य भूमिका में नजऱ आएँगे ।  फिल्म में अन्य प्रमुख भूमिकाओं में रघुबीर यादव , सपना सैंड , वीरेंद्र सक्सेना,समता सागर, और बृजेंद्र काला नजऱ आएँगे।सबल प्रॉडक्शन्स के बैनर तले निर्मित फि़ल्म टीटू अंबानी  निर्देशक रोहित गोयल , निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश  कुमार हैं। फिल्म की शूटिंग उदयपुर के विभिन्न लोकेशन पर की गयी हैं । फि़ल्म 8 जुलाई को सिनेमागृह  में रिलीज़ हो रही हैं

बैंक डकैती थ्रिलर सीरीज 9 ऑवर्स को लेकर चर्चाएं जोरो पर
Posted Date : 09-Jun-2022 4:38:02 am

बैंक डकैती थ्रिलर सीरीज 9 ऑवर्स को लेकर चर्चाएं जोरो पर

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 ऑवर्स सीरीज 1980 के दशक में मल्लादी वेंकट कृष्ण मूर्ति द्वारा लिखित एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है। सीरीज की कहानी भी 80 के दशक के रुप में सेट की गई है।
ये कहानी एक जेल ब्रेकआउट की शुरूआत के साथ शुरू होती है। इसमें हैदराबाद की सेंट्रल जेल के तीन कैदी न केवल जेल से बाहर निकलते हैं बल्कि बैंक शाखा से बड़ी रकम लूटने की कोशिश भी करते हैं।
जब पुलिस द्वारा इन कैदियों को निशाना बनाया जाता है, तो कोई अन्य विकल्प नहीं होने पर लुटेरे पुलिस द्वारा कार्रवाई में संलग्न होने पर बैंक के बंधकों को मारने की धमकी देकर स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।
9 ऑवर्स में रोल्स और परफॉर्मेंस की बात करें तो हर कोई काफी इंट्रेस्टेड नजर आता है।
कुल मिलाकर 9 ऑवर्स कुछ तनावपूर्ण लम्हों के साथ एक सस्पेंस से भरी ड्रामा है। दर्शकों के लिए देखने का अनुभव बेहतर होता है क्योंकि जाने-माने अभिनेता प्रमुख भूमिका निभाते हैं।