रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म सिंघम अगेन का पहला गाना जय बजरंगबली रिलीज हो गया है. यह गाना हनुमान चालीसा से प्रेरित है. 1 नवंबर, 2024 को फिल्म की रिलीज से पहले जय बजरंग बली सॉन्ग को रिलीज करते हुए मेकर्स ने सिंघम अगेन को लेकर उत्सुकता जगा दी है. यह गाना शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की परंपरा को जारी रखते हुए, फिल्म के एक्शन सीन के लिए टोन सेट करता है.
जय बजरंग बली सॉन्ग हनुमान चालीसा से प्रेरित है जो इस ट्रैक में चार चांद लगा रही है. इस ट्रैक में रणवीर सिंह को हनुमान की तरह दिखाया गया है जो अजय देवगन से मिलते हैं और सीता के रूप में करीना को वापस लाने में उनकी मदद करते हैं. ट्रैक रिलीज होते ही फैंस कमेंट सेक्शन में खूब तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- वाव सुपर डुपर हिट. एक ने लिखा- राम और हनुमान जी की जोड़ी का हम इंतजार कर रहे हैं. एक ने कमेंट किया- ब्लॉकबस्टर मूवी.
हाल ही में सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे फैंस ने बहुत प्यार दिया. मेकर्स ने सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज किया. ट्रेलर में कलयुग के रामायण और मराठा साम्राज्य का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला है. ट्रेलर में अजय देवगन जहां राम, करीना कपूर मॉर्डन सीता (आनवी), टाइगर श्रॉफ - लक्ष्मण, रणवीर सिंह- बजरंगबली, अक्षय कुमार- जटायु को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. वहीं, अर्जुन कपूर को रावण का रोल अदा कर रहे है. दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के अवतार में नजर आई है. ट्रेलर देशभक्ति और गहन ड्रामा से भरपूर है. फिल्म के ट्रेलर को महज 24 घंटे के अंदर 138 मिलियन व्यूज मिले हैं और ये अब तक का सबसे बड़ा ट्रेलर भी है इसका रनटाइम 4 मिनट 58 सेकंड लंबा है.
सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया से क्लैश करेगी.
साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले प्रभास की फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग को 10 जुलाई, 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसकी सफलता के बाद 2017 में इस फिल्म की सीक्वल बाहुबली 2: द कन्क्लूजन आया और इसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। इन दोनों फिल्मों का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था।अब खबर आ रही है कि बाहुबली की तीसरी कड़ी बाहुबली 3 पर जल्द काम शुरू होने वाला है।
बाहुबली 3 के लिए प्रभास एक बार फिर राजामौली के साथ हाथ मिलाने वाले हैं।इस बात का खुलासा जाने-माने फिल्म निर्माता केई ज्ञानवेल राजा ने किया है, जो इस वक्त सूर्या, दिशा पाटनी और बॉबी देओल जैसे सितारों से सजी फिल्म कंगुवा को लेकर चर्चा में हैं।हाल ही में एक साक्षात्कार में ज्ञानवेल ने बाहुबली 3 पर मुहर लगाई। इसके साथ उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म की कहानी पर काम जल्द शुरू हो जाएगा।
ज्ञानवेल ने कहा, फिल्म बाहुबली 3 बन रही है। पिछले हफ्ते मैंने फिल्म के निर्माताओं के साथ बातचीत की है। उन्होंने बाहुबली और बाहुबली 2 को एक के बाद एक बनाया, लेकिन अब निर्माता कुछ अंतराल के बाद बाहुबली 3 की योजना बना रहे हैं।बता दें कि बाहुबली ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 118.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं बाहुबली 2 510.99 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
अभिनेता शाहरुख खान पिछली बार फिल्म डंकी में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया।85 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 212.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।पिछले कुछ समय से शाहरुख अपनी आगामी फिल्म किंग को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान सुजॉय घोष ने संभाली है।अब इस फिल्म में शाहरुख के किरदार से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, किंग में शाहरुख एक हत्यारे की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे।किंग खान को एक बार फिर खलनायक के किरदार में देखने के लिए प्रशंसक उत्साहित हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने बाजीगर, अंजाम और डर जैसी फिल्म में नकारात्मक किरदार निभाया है।इस फिल्म की कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है।
शाहरुख की किंग इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए वह पहली बार अपनी बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान के साथ काम करने वाले हैं।इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभय वर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं।किंग की कहानी लिखी जा चुकी है और अगले साल की शुरुआत में यानी जनवरी, 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।यह फिल्म ईद, 2026 के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल को प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। इस फिल्म में पुष्पराज की भूमिका में अल्लू अर्जुन को प्रशंसकों का प्यार मिला है। फिल्म का नया पोस्टर भी मेकर्स ने हाल ही में पोस्ट किया है। ये फिल्म छह दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने प्री कलेक्शन का शानदार रिकॉर्ड बना लिया है।
सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स के साथ फिल्म ने पुष्पा 2: द रूल रिलीज से पहले ही कमाई कर ली है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अब तक कभी नहीं बना। रश्मिका मंदाना के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 900 करोड रुपये का प्री-रिलीज बिजनेस किया है, जो एक चौंकाने वाला आंकड़ा है। हालांकि, इसके बारे में पुख्ता जानकारी अभी आनी बाकी है। खबरों की मानें तो मेकर्स ने फिल्म की डिजिटल राइट्स डील फिल्म ने 900 करोड़ की प्री-थियेट्रिकल रिलीज के बाद की कमाई की है।
पुष्पा 2: द रूल का नया पोस्टर अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। पोस्टर में अल्लू अर्जुन के अवतार को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। इस पोस्ट में अल्लू अर्जुन का स्वैग अवतार नजर आ रहा है।
फिल्म को सुकुमार बी ने निर्देशित किया है। इसे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट पुष्पा: द राइज ने जबरदस्त सफलता देखी थी। एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को फिल्म के जरिए दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। पुष्पा 2 की स्टारकास्ट में अल्लू अर्जुन, फहद फासिल, रश्मिका मंदना, धनंजय, राव रमेश, सुनील, अनसूया भारद्वाज, अजय घोष शामिल हैं। जगपति बाबू को अप्रैल 2023 में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना गया था।
यह फिल्म छह दिसंबर 2024 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में रिलीज होने वाली है। पहले, फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के साथ 15 अगस्त 2024 को रिलीज करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अधूरी शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य के कारण रिलीज को टाल दिया गया। बता दें कि यह बंगाली भाषा में रिलीज होने वाली पहली पैन-इंडियन फिल्म है।
अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3 साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म निर्माता सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट साझा कर रहे हैं। इस बीच विद्या बालन ने माधुरी दीक्षित के साथ धमाकेदार मुकाबले की एक रोमांचक क्लिप जारी की है।
फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कई टीजर और ट्रेलर जारी करने के बाद शुक्रवार को टी-सीरीज ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया टीजर जारी किया, जिस पर लिखा है ‘इस दिवाली, रूह बाबा बनाम मंजुलिका देखने के लिए तैयार हो जाइए! ‘भूल भुलैया-3’ का ट्रेलर आउट।‘
वीडियो की शुरुआत कार्तिक आर्यन की कमेंट्री से होती है, जिसमें वो कहते हैं कि केवल मूर्ख ही भूतों से डरते हैं। उसी समय माधुरी दीक्षित मंजुलिका के रूप में चिल्लाती सामने आती हैं और कहती हैं ‘आप तो डर गए’। इसके बाद कार्तिक का किरदार रूह बाबा विद्या से कहता है ‘मंजू, मैं तुम्हारे लिए आ रहा हूं’।
इस बीच कार्तिक और विद्या लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 पर फिल्म का प्रचार करते नजर आएंगे। उनका एपिसोड आज (शुक्रवार) प्रसारित होगा। एपिसोड के कई प्रोमो पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिसे लेकर प्रशंसक उत्साहित हैं और बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
अनीस बज्मी की आगामी फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव, संजय मिश्रा समेत अन्य कलाकार अहम रोल में हैं।
फिल्म का ट्रेलर 17 अक्टूबर को जयपुर में लॉन्च किया गया था। यह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।
कंगना रनौत की इमरजेंसी की रिलीज के बीच कई उतार चढ़ाव आए लेकिन अब फिल्म की मुश्किलें खत्म होती हुई दिख रही हैं. फाइनली इसे सेंसर बोर्ड ने इमरजेंसी को सर्टिफिकेट दे दिया है. कंगना ने हाल ही में अनाउंस किया कि वे जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगी. कंगना ने इतना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया.
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उनकी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिल गया है और वे जल्द ही रिलीज डेट अनाउंस करेंगी. उन्होंने एक्स पर लिखा- हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. हम जल्दी ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगे. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद.
सेंसर बोर्ड ने फिल्म में लगभग 13 कट्स और बदलाव करने को कहा था जिसके लिए मेकर्स राजी हो गए और फिल्म को यूए सर्टिफिकेट के साथ पास किया. हाल ही में खबर आई थी कि इमरजेंसी को पंजाब इलेक्शन के बाद रिलीज किया जा सकता है जो कि 14 नवंबर को होंगे. दरअसल इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सिख कम्यूनिटी इसके विरोध में खड़ी है. इसीलिए इसकी रिलीज डेट 14 नवंबर के बाद रखी जा सकती है.
बता दें इमरजेंसी को कंगना ने खुद ही डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. फिल्म 1975 में देश में लगे आपातकाल के बारे में हैं. पहले इमरजेंसी 14 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इसकी डेट 6 सितंबर को पोस्टपोन कर दी गई थी. जिसके बाद इसके खिलाफ विवाद खड़ा हो गया और फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. लेकिन अब फिल्म से मुसीबत के बादल हट चुके हैं और इसे सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया है. कंगना और मेकर्स जल्द ही रिलीज डेट का एलान करेंगे.