मनोरंजन

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा अक्षय और भूमि की अपकमिंग मूवी का प्रचार
Posted Date : 03-Aug-2022 4:16:53 am

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा अक्षय और भूमि की अपकमिंग मूवी का प्रचार

निर्देशक आनंद एल राय की रक्षाबंधन ने ट्रेलर रिलीज होने के उपरांत से अपने सभी प्रशंसकों के मध्य एक चर्चा पैदा कर दी है। रक्षाबंधन अभिनीत अक्षय कुमार एक महान भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा है जो भाई-बहन के खूबसूरत बंधन को भी दर्शा रहा है और प्रशंसकों ने इसे लाइव देखने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर करने के लिए इसे पहले ही सोशल मीडिया की मदद ले रहे है। अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और मूवी के कलाकार मीडिया और उनके प्रशंसकों के साथ विभिन्न मौकों पर बातचीत करते हुए दिखाई आए और मूवी के प्रचार में सबसे आगे नजर आए। निर्देशक आनंद एल. राय को हाल ही में मूवी के कलाकारों के साथ मूवी के अंतर्राष्ट्रीय प्रचार के लिए हवाई अड्डे की ओर जाते हुए देखा जा चुका है ।
अक्षय कुमार की ऑन-स्क्रीन बहनों सादिया खतीब, स्मृति श्रीकांत और सहजमीन कौर के साथ निर्देशक को दुबई में मूवी के प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए हवाई अड्डे की ओर जाते हुए देखा जा चुका है। क्रू प्रमोशन के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहा था और उनके बेहतरीन अवतारों ने हमारा सारा ध्यान अपनी तरफ कर लिया। बहनें अपने पहनावे में खूबसूरत लग रही थीं और उनके चेहरे की मुस्कान यह सब बयां कर रही थी। एक्टर अक्षय कुमार के साथ उनकी पहली मूवी होने के नाते, अभिनेत्रियां एनर्जेटिक और दुबई में फिल्म के प्रचार के लिए तैयार नजर आई है।
मूवी का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है, जिसे आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने अलका हीरानंदानी और केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर बना रहे है, जिसे हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों के द्वारा लिखा गया है। रक्षाबंधन का संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है और गीत इरशाद कामिल के हैं। मूवी 11 अगस्त को रक्षा बंधन के उत्सव के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है ।

 

फिल्म उद्योग में 30 साल पूरे करने पर अजय देवगन ने काजोल के लिए लिखा नोट
Posted Date : 03-Aug-2022 4:16:35 am

फिल्म उद्योग में 30 साल पूरे करने पर अजय देवगन ने काजोल के लिए लिखा नोट

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने हिंदी सिनेमा में तीन दशक पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर, उनके पति, अभिनेता-निर्माता-निर्देशक अजय देवगन ने अपनी पत्नी के लिए एक विशेष संदेश साझा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को इजहार किया। रनवे 24 के अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर से एक तस्वीर साझा की, जहां उन्हें और काजोल को एक साथ महाराष्ट्रीयन लोक नृत्य में देखा जा सकता है। 
अजय ने कैप्शन में लिखा, सिनेमा में तीन दशक! और, आप सभी उत्साहित हैं! सच कहूं, तो आप अभी शुरूआत कर रही हैं। कई और मील के पत्थर, फिल्मों और यादों के लिए।1992 की फिल्म बेखुदी से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करने वाली काजोल ने अपने 30 साल के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें बाजीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, करण अर्जुन, गुप्त, प्यार तो होना ही था कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम शामिल हैं।
अभिनेत्री ने 2021 में अपनी स्ट्रीमिंग फिल्म त्रिभंगा के साथ डिजिटल शुरूआत की और अब अपनी आगामी वेबसीरीज के साथ लंबे प्रारूप वाली सामग्री की दुनिया में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।

 

झलक दिखला जा 10 में घायल शुभांगी अत्रे की जगह लेंगी शिल्पा शिंदे
Posted Date : 03-Aug-2022 4:16:03 am

झलक दिखला जा 10 में घायल शुभांगी अत्रे की जगह लेंगी शिल्पा शिंदे

अभिनेत्री शुभांगी अत्रे, जो झलक दिखला जा के आगामी सीजन में भाग लेने के लिए तैयार थीं, ने अपनी चोट के कारण शो से बाहर हो गई हैं। अब शिल्पा शिंदे उनकी जगह लेने जा रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि शुभांगी ने लोकप्रिय सिटकॉम भाबीजी घर पर है में भाभीजी की मुख्य भूमिका के लिए शिल्पा शिंदे की जगह ली थी। 
अब शिल्पा शुभांगी की जगह डांस रियलिटी शो में शामिल हो गई हैं। शिल्पा इससे पहले 2018 में बिग बॉस 11 भी जीत चुकी हैं। संयोग से शुभांगी और शिल्पा कई बार एक-दूसरे को रिप्लेस कर चुके हैं। लोकप्रिय नाटक चिडिय़ा घर में भी शुभांगी ने कोयल की भूमिका के लिए शिल्पा की जगह ली थी। 
शुभांगी ने पहले मीडिया से कहा था, मुझे 2010 में एक गंभीर चोट लगी थी और अब भी, चोट मुझे परेशान करती है। मैंने एक डॉक्टर को दिखाया, जिसने तीन दिन के आराम की सलाह दी और दर्द निवारक और अन्य दवाएं दी हैं। उन्होंने मुझे बेहद सतर्क रहने और कभी न उठाने की सलाह दी।

 

इमरजेंसी में दिवंगत पूर्व पीएम वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे श्रेयस तलपड़े
Posted Date : 01-Aug-2022 3:49:30 am

इमरजेंसी में दिवंगत पूर्व पीएम वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे श्रेयस तलपड़े

अभिनेता श्रेयस तलपड़े, कंगना रनौत अभिनीत आगामी फिल्म इमरजेंसी में दिवंगत पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और अभिनेता अनुपम खेर, क्रांतिकारी नेता जेपी नारायण की भूमिका निभाएंगे।
निर्माताओं ने श्रेयस के लुक का खुलासा किया है, जो दिवंगत राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने देश के प्रधान मंत्री के रूप में तीन बार सेवा की है।
अभिनेता के फिल्म के कलाकारों में शामिल होने के बारे में बात करते हुए, कंगना कहती हैं, श्रेयस ने अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाई, जो उस वक्त एक युवा नेता थे, जब श्रीमती गांधी पहली बार प्रधानमंत्री बनी थीं।
वह आपातकाल के नायकों में से एक थे। हम भाग्यशाली हैं कि वह एक बहुमुखी अभिनेता हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में उनका प्रदर्शन सबसे यादगार रहेगा। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए उनके जैसा शक्तिशाली कलाकार मिला।
वहीं इसको लेकर श्रेयस ने कहा, अटल जी सबसे सम्मानित, बुद्धिमान, विद्वान, प्रभावशाली और भारत के साथ-साथ दुनिया भर के सबसे प्रिय नेताओं में से एक थे। 
उन्होंने साझा किया कि उन्हें पर्दे पर चित्रित करना न केवल एक बड़ी चुनौती है, बल्कि एक बड़ा सम्मान और निश्चित रूप से एक बड़ी जिम्मेदारी भी।
मणिकर्णिका फिल्म इमरजेंसी प्रस्तुत कर रही है जो कंगना रनौत द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म का निर्माण रेणु पिट्टी और कंगना रनौत ने किया है। पटकथा और संवाद रितेश शाह के हैं।

 

रिलीज हुआ तापसी की दोबारा का ट्रेलर, फिर दिखा अनुराग कश्यप का थ्रिल
Posted Date : 01-Aug-2022 3:48:56 am

रिलीज हुआ तापसी की दोबारा का ट्रेलर, फिर दिखा अनुराग कश्यप का थ्रिल

दो दिन पहले अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा का टीजर जारी कर फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की गई थी। अब तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। करीब 2 मिनट 10 सेकेंड का यह ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिल से भरा है। ट्रेलर से साफ है एक बार फिर अनुराग के अंदाज में सस्पेंस थ्रिलर देखने को मिलने वाला है। आइए, बताते हैं कैसा है ट्रेलर। 
दोबारा में तापसी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। अनुराग की फिल्म का यह ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है। यह एक हॉरर ड्रामा, मर्डर मिस्ट्री और साइको ड्रामा का मिश्रण नजर आ रहा है। ट्रेलर एक जियोमैगनेटिक स्टॉर्म की खबर के साथ शुरू होता है। ऐसा ही एक स्टॉर्म 26 साल पहले आया था। इसी के साथ कहानी 26 साल पहले हुए एक मर्डर से जुड़ जाती है और तापसी का किरदार उसकी गुत्थियों में उलझ जाता है। 
अनुराग कश्यप की दोबारा स्पैनिश ड्रामा मिराज से प्रेरित है। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। हालांकि, निर्माताओं फिल्म का मिराज से किसी संबंध पर आधिकारिक बात नहीं कही है। 
इससे पहले अनुराग, तापसी के साथ गेम ओवर और मनमर्जियां बना चुके हैं। दोबारा में भी गेम ओवर जैसे तत्व नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी निहित भावे ने लिखी है। निहित इससे पहले वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स की स्क्रिप्ट पर भी काम कर चुके हैं। तापसी के साथ फिल्म में पवेल गुलाटी नजर आ रहे हैं। तापसी और पवेल थप्पड़ में एक-दूसरे के ऑपोजिट काम कर चुके हैं। लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म दिखाई जा चुकी है। 
बीते दिनों तापसी की फिल्म शाबाश मि_ू रिलीज हुई थी। यह भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित थी। आने वाले समय में दोबारा के अलावा तापसी वो लडक़ी है कहां में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ प्रतीक गांधी हैं। शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी तापसी की झोली में है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। तापसी की प्रोडक्शन कंपनी आउटसाइडर फिल्म्स एक महिला केंद्रित फिल्म धक धक का ऐलान कर चुकी है। 

 

अक्षय कुमार और इमरान की सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी
Posted Date : 29-Jul-2022 5:06:30 am

अक्षय कुमार और इमरान की सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी

दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार एक साथ कई फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम करते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी फिल्म सेल्फी का ऐलान किया था। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। यह मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है। इसके निर्देशन का जिम्मा राज मेहता ने संभाला है। अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। अक्षय की सेल्फी अगले साल 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच आएगी। 
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। जाने-माने समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट से संबंधित जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, अक्षय और इमरान अभिनीत फिल्म सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक रीमेक है और यह 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नुसरत भरूचा और डायना पेंटी फिल्म की को-स्टार होंगी। बता दें कि ऑरिजनल फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
सेल्फी को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस प्रोड्यूसर कर रही है। साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म को प्रोड्यूस करने में सहयोग करेंगे। ड्राइविंग लाइसेंस की अवधारणा एक पुलिस वाले और एक सुपरस्टार के इर्दगिर्द घूमती है। इसमें एक पुलिस वाला उस सुपरस्टार का बहुत बड़ा प्रशंसक होता है। संघर्ष तब बढ़ जाता है, जब सुपरस्टार पुलिस वाले के साथ दुर्व्यवहार करता है। इसी के इर्दगिर्द फिल्म की कहानी घूमती है। 
यह अक्षय के साथ नुसरत की दूसरी फिल्म होगी। अक्षय और नुसरत पहली बार फिल्म राम सेतु में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अभिषेक शर्मा को सौंपा गया है। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अक्षय फिल्म में एक पुरातत्वविद की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में नुसरत, अक्षय की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। 
ड्राइविंग लाइसेंस 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें पृथ्वीराज ने एक फिल्म सुपरस्टार की भूमिका निभाई, जबकि सूरज वेंजारामूडु ने एक मोटर इंस्पेक्टर का किरदार अदा किया था। एक गलतफहमी की वजह से दोनों एक-दूसरे के जीवन को तबाह करने की कोशिश करते हैं। 
अगले साल फरवरी में कई फिल्में दस्तक देने वाली हैं। 10 फरवरी को ही कार्तिक आर्यन की शहजादा रिलीज होगी। यह तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है। करण जौहर के निर्देशन की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट भी 10 फरवरी को निर्धारित की गई है। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रोमांस करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन होने की खबरें भी सामने आई हैं।